एएईईई एंट्रेंस एग्जाम (AAEEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम जानेंगे एएईईई एंट्रेंस एग्जाम (AAEEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। आज के समय में लड़कियाँ किसी भी मामले में लड़को से कम नहीं है। चाहे कोई भी सेक्टर हो लड़कियाँ दिखाई देती है। वैसे तो, लड़कियाँ देश के किसी भी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी कर सकती है। लेकिन, कुछ लड़कियों वीमेन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना पसंद करती है। इसलिए, वह सभी लड़कियाँ एएईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते है।

जो मिहिलाए Avinashilingam University से अपना करियर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते है, वह इस यूनिवर्सिटी द्वारा लिए जाने वाले एएईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते है। 

अविनाशीलिंगम यूनिवर्सिटी एक महिला यूनिवर्सिटी है। यहाँ से, बी.टेक  इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद आप किसी भी कंपनी में नौकरी कर सकते है। या किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।  

एएईईई एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is AAEEE Entrance Exam in Hindi)

एएईईई एंट्रेंस एग्जाम का पूरा नाम All India Avinashiligam Engineering Entrance Examination है। जो इंजीनियरिंग क्षेत्र में विभिन्न UG और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आजोजित करवाया जाता है। 

यह एक यूनिवर्सिटी लेवल परीक्षा है। और इस परीक्षा को बी.ई /बी.टेक कोर्स के लिए संचालित किया जाता है। 

योग्यता (Eligibility)

जो उम्मीदवार एएईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है, वह इस परीक्षा के लिए नीचे दिए गए निम्लिखित पात्रता मापदंड को जरूर देखे:

  • उम्मीदवार के पास भारतीय नागरिकता होना चाहिए। 
  • परीक्षा के लिए उम्मीदवार 12वी कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स, चेमिस्टरी, और मैथमेटिक्स विषय पढ़े होने चाहिए। 

पाट्यक्रम (Syllabus)

उम्मीदवार को एएईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए इसके सिलेबस को जानना बेहद जरुरी होता है। जिससे कि, आप परीक्षा की तैयारी ठीक तरह से कर सके। नीचे दिए गए परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम की डिटेल्स जानकारी देखे:

Physics:

Centre of Mass, Momentum, and Collision,
Rotational Dynamics,
Simple Harmonic Motion,
Fluid Mechanics
Wave Motion and String Waves,
Magnetism,
Heat and Thermodynamics
Nuclear Physics
Modern Physics

Chemistry

Atomic Structure
Gaseous State
Hydrocarbons
Aldehydes and Ketones
D and F Block Elements
General Organic Chemistry

Mathematics

3 D Geometry,
Probability and statistics
Vector Algebra
Integration
Complex Numbers
Parabola
Trigonometric Ratios

एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

एएईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा पैटर्न के बारे में डिटेल्स जानकारी होने चाहिए। क्योंकि, परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए पेपर पैटर्न के डिटेल्स में जानकारी आपको मदद करेगा। नीचे दिए गए निम्लिखित डिटेल्स देखे:

  • परीक्षा उम्मीदवार से ऑनलाइन या  ऑफलाइन मोड से लिया जाएगा। 
  • उम्मीदवार से परीक्षा में प्रश्न पत्र इंग्लिश भाषा में पूछा जाएगा। 
  • परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। 
  • उम्मीदवार को परीक्षा में MCQs पूछा जाएगा। 
  • कुल 90 प्रश्नों का जवाब उम्मीदवार से परीक्षा में पूछा जाएगा। 
  • प्रत्येक सही जवाब के लिए उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाएगा। 
  • गलत जवाब देने पर उम्मीदवार के 0. 25 अंक काट लिया जाएगा। 
  • परीक्षा के प्रश्न पत्र में 3 सेक्शन होगा, जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथमेटिक्स विषय से प्रश्न पूछा जाएगा। तीनों विषयों से 30 30 अंक का प्रश्न पूछा जाएगा। 

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

एएईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए उम्मीदवार को कोई अच्छे कोचिंग सेण्टर का सहारा लेना चाहिए। जहाँ से, आप परीक्षा की तैयारी सफलतापूर्वक कर सके। परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम सुझाए गए है, नीचे देखे:

  1. Career Launcher
  2. T.I.M.E Pvt. Ltd
  3. Vibrant Academy
  4. Resonance Institute
  5. Bansal Classes
  6. Narayana Coaching Centre
  7. Kota Vidyamandir Classes Pvt. Ltd
  8. Aakash Institute
  9. Brilliant Tutorials
  10. Royal IAS Academy
  11. Indian IAS Academy
  12. Chanakya IAS Institute
  13. Elite Academy
  14. Sriram Law Academy
  15. FIITJEE
  16. Super 30
  17. Kota Paradise Institute

एएईईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for AAEEE Entrance Exam)

जो उम्मीदवार एएईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अच्छे किताबों से परीक्षा की तैयारी करने चाहिए। जो किताब परीक्षा में सफलता दिला सके, केवल उसी किताब को परीक्षा की तैयारी के लिए खरीदे। नीचे दिए गए निम्लिखित किताब के नाम इस प्रकार है:

  • Arihant Series by D.C Pandey
  • Concept Of Physics by H.C Verma
  • Problems in Physics by I.E Irodov
  • Fundamentals of Physics by Resnik Halliday
  • Arihant Series by Amit M Agarwal, S.K Goyal, S.L.Loney
  • Higher Algebra by Hall & Knight
  • Problems of Calculus in One Variable by I.A Maron
  • Organic Chemistry by Morrison Boyd & Bhattacharjee
  • Inorganic Chemistry by J.D Lee
  • Physical Chemistry by P. Bahadur or by Peter Atkins

एएईईई एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for AAEEE Entrance Exam Preparation)

दोस्तों, किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए मेहनत की आवश्यकता होती है। और परीक्षा को पास करने के लिए आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी आने चाहिए। नीचे दिए गए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स है देखे:

  • एएईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले उम्मीदवार परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न को अच्छी तरह से जानें। 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए आप एक योजना बना सकते है। योजना बना के पढ़ाई करने से आप परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते है। 
  • आप परीक्षा की तैयारी के लिए कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दें। ऐसा करने से, वह विषय आसान हो जाएगा। 
  • उम्मीदावर को सीमित किताबों से परीक्षा की तैयारी करने चाहिए। इसलिए, शिक्षक द्वारा बताए गए नाम से ही किताब खरीदें।
  • परीक्षा में प्रश्न समझ नहीं आने पर उसे दुबारा पढ़ें। उसके बाद ही, प्रश्न का जवाब दें।
  • एएईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए प्रत्येक विषय के नोट्स बनाए। और उसे दुबारा पढ़ें। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।