एनीमेशन डिजाइन कोर्स कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एनीमेशन डिजाइन कोर्स (Animation Design Course) कैसे करें। यहां आपको पहले बता दें कि एनिमेशन कोर्स का क्रेज़ आज के समय में अधिकतर युवाओं के बीच काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। 

अगर आप थोड़े से क्रिएटिव है और आपको एनिमेशन में रुचि है तो आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं क्योंकि आने वाले समय में एनिमेशन में नौकरी के और भी ज्यादा अवसर मिलेंगे। तो अगर आप बारहवीं के बाद एनीमेशन कोर्स करके नौकरी करना चाहते हैं तो हमारे आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको इस कोर्स से संबंधित सारी अनिवार्य बातों की जानकारी हो जाए। 

एनीमेशन डिजाइन कोर्स क्या है? (What is Animation Design Course  in Hindi) 

यहां सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनिमेशन डिजाइन कोर्स क्या होता है क्योंकि अकसर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि एनिमेशन होता क्या है। तो दोस्तों यह पेंटिंग या फिर ड्राइंग की एक ऐसी मिली जुली प्रक्रिया है जिसमें चाल और मोशन का आभास प्रतीत होता है। ‌

जो कैंडिडेट एनिमेशन कोर्स करते हैं उन्हें इस कोर्स में विभिन्न प्रकार के एनिमेशन बनाना सिखाया जाता है जैसे कि ट्रेडिशनल एनिमेशन, 2D वेक्टर बेस्ड एनीमेशन, 3D कंप्यूटर एनीमेशन, ग्राफिक्स और स्टॉप मोशन। बता दें कि एनिमेशन में आप डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 साल की होती है जबकि एनिमेशन में डिग्री कोर्स 3 साल तक का होता है।‌

योग्यता (eligibility) 

अगर आप एनीमेशन डिजाइन कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको बहुत ज्यादा क्रिएटिव होने की आवश्यकता है और इसके साथ-साथ जो योग्यताएं इस कोर्स को करने के लिए आप में होनी चाहिए उनकी जानकारी निम्नलिखित है- 

  • छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की हो। 
  • छात्र के 12वीं कक्षा में कम से कम 45% मार्क्स होना अनिवार्य है। 
  • बेसिक कंप्यूटर की जानकारी।
  • उम्मीदवार को इंग्लिश का ज्ञान भी होना चाहिए। 

भारत में एनीमेशन डिजाइन कोर्स की संस्थान ( Animation Design Course Institute in India)

अगर आप एनिमेशन डिजाइन कोर्स के संस्थान ढूंढ रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप एनिमेशन कोर्स करने के लिए एक अच्छे संस्थान का चुनाव करें और इसके अलावा यह कोशिश भी करें कि जिस संस्थान से आप कोर्स करें वह आपको जॉब दिलाने में भी आपकी सहायता करें। निम्नलिखित हमको कुछ संस्थानों के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं- 

  • एरीना मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन, दिल्ली (Arena multimedia and animation, Delhi)
  • पिकासो एनीमेशन कॉलेज, नोएडा (Picasso animation college Noida)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद (National Institute of Design, Ahmedabad)
  • फ्रेमबॉक्स एनिमेशन एंड विजुअल इफैक्ट्स, मुंबई (Frameboxx animation and visual effects, Mumbai)
  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन हरियाणा (World University of design Haryana)
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स, कोलकाता (National Institute of film and fine arts, Kolkata) 
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर (Birla Institute of Technology, Jaipur)
  • फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे (film and television Institute of India, Pune)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद (National Institute of Design, Ahmedabad)

एनीमेशन डिजाइन कोर्स पाठ्यक्रम (Animation Design Course Syllabus)

जब भी किसी कोर्स में दाखिला लिया जाता है तो उससे पहले यह जान लेना बहुत ही जरूरी होता है कि हम जिस कोर्स में दाखिला ले रहे हैं उसमें क्या क्या सिखाया जाएगा। 

इसलिए जब आप एनिमेशन डिजाइन कोर्स में एडमिशन ले तो उससे पहले आपके लिए भी यह जान लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि जिस संस्थान में आप एडमिशन ले रहे हैं वहां पर आपको क्या क्या सिखाया जाएगा। यहां हम आपको animation design course के बारे में जानकारी दे रहे हैं‌ जो कि आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा – 

  • हिस्ट्री ऑफ एनिमेशन (History of animation)
  • मीडिया इनकोडर (Media encoder)
  • कैरक्टर मॉडलिंग एंड रिगिंग (Character modelling and rigging)
  • किंइग (Keying)
  • वीडियो एडिटिंग एंड कंपोजिटिंग (Video editing and compositing)
  • कलर सेन्सिंग (Colour sensing) 
  • इंट्रोडक्शन टू 2D एनीमेशन (Introduction to 2D animation)
  • डिजिटल मेथाडोलॉजिस साउंड एंड ऑडियो (Digital methodologies sounds and audio)
  • पोर्टफोलियो डेवलपमेंट्स (Portfolio developments)
  • रेंडर लेयर (Render Layer)
  • डिजिटल मेथाडोलॉजी लाइटिंग एंड टेक्सचरिंग (Digital methodologies lighting and texturing) 
  • एप्पल फाइनल कट प्रो (Apple final cut Pro)
  • 3D एनीमेशन (3D animation) 

फीस (fees)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनिमेशन डिजाइन कोर्स की फीस इस बात के ऊपर डिपेंड करती है कि आप प्राइवेट संस्थान से कोर्स कर रहे हैं या फिर सरकारी संस्थान से। अगर आप किसी अच्छे प्राइवेट इंस्टीट्यूट से एनिमेशन डिजाइन कोर्स करेंगे तो उसके लिए आपको लगभग 40,000 रुपए से लेकर 80,000 हजार रुपए तक की फीस का भुगतान करना होगा। 

इसके अलावा अगर आप डिग्री कोर्स करेंगे तो उसके लिए आपको और अधिक फीस देनी होती है। यहां आपको यह भी बता दें कि अगर आप किसी फेमस संस्थान से एनिमेशन डिजाइन कोर्स करेंगे तो तब आपको और भी ज्यादा फीस का भुगतान करना पड़ सकता है। 

वेतन (Salary) 

अगर आप एनीमेशन डिजाइन कोर्स करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोर्स को पूरा करने के बाद आपको विज्ञापन, वेब डिजाइनिंग, एनिमेशन वीडियो, एनिमेशन टीवी सीरियल, कार्टून चैनल और गेम बनाने जैसे कामों में नौकरी करने के अवसर मिल सकते हैं।

इसके लिए आपको शुरुआत में 15,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक की सैलरी पैकेज मिल जाती है। उसके बाद जब आप इस क्षेत्र में अनुभव हासिल कर लेंगे तो एक अनुभवी एनिमेटर के तौर पर आप हर महीने एक लाख रुपए तक भी आराम से कमा सकते हैं।  

निष्कर्ष 

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आप को जानकारी दी एनीमेशन डिजाइन कोर्स (Animation Design Course) कैसे करें। इस कोर्स के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी कि आप किस प्रकार से एनिमेशन डिजाइन का कोर्स कर सकते हैं हमने आपको यह भी बताया कि भारत में कौन-कौन से प्रतिष्ठित और नामी संस्थान हैं जहां पर आप एनिमेशन डिजाइनिंग सीख सकते हैं।

इसके अलावा हमने आपको यह जानकारी भी दी कि animation design course को करने के लिए आपको कितनी फीस का भुगतान करना होता है और जब आप इस क्षेत्र में नौकरी हासिल कर लेंगे तो उसके बाद आपको हर माह कितनी वेतन मिलेगी। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी अगर आपके लिए यह लेख उपयोगी रही हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद एनीमेशन डिजाइन कोर्स करना चाहते हैं। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply