नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बीएड कॉमर्स कोर्स (B.Ed Commerce Course) कैसे करें पूरी जानकारी। यहां बता दें कि इस कोर्स को वह छात्र कर सकते हैं जिन्होंने स्नातक में कॉमर्स विषय की पढ़ाई की हो क्योंकि यह कोर्स कॉमर्स स्ट्रीम वालो के लिए बेहद अच्छा है।
परंतु बहुत से छात्र ऐसे हैं जो टीचर बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं होती कि वह किस प्रकार से कोर्स में दाखिला लें। इसी वजह से वह कोर्स को नहीं कर पाते हैं। यदि आपने भी कॉमर्स विषय में पढ़ाई की है और आप शिक्षक बनने का सोच रहे हैं तो आज के हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको सारी जानकारी देंगे।
बीएड कॉमर्स कोर्स क्या है? (What is B.Ed Commerce Course in Hindi)
यह एक ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद कैंडिडेट प्रोफेशनल टीचर बन जाता है और जानकारी के लिए बता दें कि बीएड कॉमर्स (B.Ed Commerce) का पूरा नाम बैचलर ऑफ एजुकेशन इन कॉमर्स (bachelor of education in commerce) है। जब कैंडिडेट इस कोर्स को पूरा कर लेता है तो तब उसे किसी भी स्कूल में बच्चों को कॉमर्स की शिक्षा देने के लिए नौकरी मिल जाती है।
बीएड कॉमर्स कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance test for B.Ed commerce course)
बीएड कॉमर्स कोर्स करने के लिए कैंडिडेट अगर यह चाहता है कि उसका दाखिला किसी सरकारी और टॉप के कॉलेज में हो तो तब उसे राज्य स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा। यहां आपको बता दें कि इसके लिए हमारे देश में एक परीक्षा नहीं है बल्कि बहुत सारी परीक्षाएं हैं जिनमें से आप किसी एक में भाग ले सकते हैं। जो परीक्षाएं b.ed कॉमर्स कोर्स के लिए रखी गई है उनके नाम हम निम्नलिखित बता रहे हैं-
- आरआईई सीईई (RIE CEE)
- महाराष्ट्र बीएड सीईटी (Maharashtra B.Ed CET)
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ केरला बीएड एडमिशन टेस्ट (University Of Kerala B.Ed admission test)
- यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम (Up B.Ed entrance exam)
- वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी बीएड एंट्रेंस टेस्ट (Vardhman mahaveer Open University B.Ed entrance test)
- जादवपुर यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Jadavpur University entrance test)
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Allahabad University entrance test)
- कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Karnataka common entrance test)
बीएड कॉमर्स कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है (What is the admission process for B.Ed commerce course)
बीएड कॉमर्स कोर्स करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट का कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है और उसके बाद उसे राज्य स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में से किसी एक में शामिल होना होगा। इस प्रकार यदि कैंडिडेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो तब उन्हें टीचर बनने के लिए बीएड कॉमर्स में दाखिला मिल जाएगा। इसके साथ-साथ बता दें कि भारत में कुछ ऐसे कॉलेज भी है जहां पर कैंडिडेट को एडमिशन उनके अंकों के आधार पर और उनकी योग्यता को देखते हुए दे दिया जाता है। तो इसलिए आपको जिस कॉलेज में एडमिशन लेना है आपको सबसे पहले वहां की सारी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानना होगा।
योग्यता (What should be the qualification for B.Ed commerce course)
- कैंडिडेट ने कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
- ग्रेजुएशन में कैंडिडेट के 50% मार्क्स होने चाहिए।
- जो कैंडिडेट एससी और एसटी कैटेगरी के हैं उनको अंकों में 5% छूट दी गई है।
फीस (fees)
बीएड कॉमर्स कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आपने कौन से कॉलेज में एडमिशन लिया है और वह कॉलेज किस लोकेशन में है क्योंकि किसी भी कॉलेज की फीस इस बात के ऊपर सबसे अधिक निर्भर करती है और इसी वजह से हर कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है। लेकिन अगर एवरेज फीस की बात की जाए तो इसके लिए तकरीबन 20 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की फीस का भुगतान करना पड़ता है।
भारत में बीएड कॉमर्स कोर्स करने के लिए कॉलेज (College to do B.Ed commerce course in India)
- लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन दिल्ली (Lady Shri Ram College for women Delhi)
- दयानंद दीनानाथ कॉलेज कानपुर (Dayanand dinanath College Kanpur)
- दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)
- जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia university)
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University)
- विनज्ञा कॉलेज ऑफ एजुकेशन चेन्नई (Vinayaga College of Education Chennai)
- सोहन लाल डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन अंबाला (Sohan Lal DAV College of Education Ambala)
- नेशनल कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन कोचीन (National college for teacher education Cochin)
- महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी (Mahatma Gandhi University)
बीएड कॉमर्स कोर्स का पाठ्यक्रम/ सब्जेक्ट्स क्या-क्या है (What are the syllabus / subjects of B.Ed commerce course)
- कंटेंपरेरी एजुकेशन इन इंडिया (contemporary education in India)
- चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप (Childhood and growing up)
- आईसीटी एंड इट्स अंडरस्टैंडिंग (ICT and its understanding)
- आईसीटी एंड इट्स एप्लीकेशन (ICT and its application)
- स्कूल मैनेजमेंट (School management)
- कॉमर्स पेडागोजी (Commerce pedagogy)
- लर्निंग एंड टीचिंग (Learning and teaching)
- इंक्लूसिव स्कूल क्रिएशन (Inclusive school creation)
- फाइन आर्ट्स एंड थियेटर (Fine arts and theatre)
- कम्युनिकेशन स्किल्स (Communication skills)
- एक्शन रिसर्च प्रैक्टिकल (Action research practical)
- नॉलेज एंड करिकुलम (Knowledge and curriculum)
- नेशनल एजुकेशन एंड कंसर्न (National education and concern)
बीएड कॉमर्स कोर्स के बाद कैरियर संभावनाएँ क्या है (What are the career prospects after B.Ed commerce course)
बीएड कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को नौकरी की कई संभावनाएं मिल जाती हैं जैसे कि एडमिनिस्ट्रेटर, टीचर, ट्यूटर, करियर काउंसलर, क्रिएटिव राइटर, रिसर्चर इत्यादि। इसके साथ-साथ कैंडिडेट अपना एजुकेशनल संस्थान भी खोल सकता है।
वेतन (salary)
बीएड कॉमर्स कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को शुरुआत में 20,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए तक की सैलरी हर महीने मिल जाती है और जब कुछ एक्सपीरियंस हो जाता है तो उसके बाद और भी अधिक सैलरी मिल जाती है।
प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स (Jobs in private sector after)
बीएड कॉमर्स कोर्स करने के बाद कैंडिडेट कॉमर्स विषय को पढ़ाने में सक्षम हो जाता है जहां पर वह प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के लिए आवेदन दे सकता है जैसे कि वह किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकता है या फिर वह अपना स्वयं का शिक्षा संस्थान या कोचिंग सेंटर भी खोल सकता है।
इसके साथ साथ अगर वह चाहे तो अपनी खुद की वेबसाइट भी शुरू कर सकता है और यूट्यूब चैनल पर भी एजुकेशन से संबंधित वीडियो डालकर पैसे कमा सकता है।
गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब्स (Jobs in government sector)
बीएड कॉमर्स कोर्स करने कैंडिडेट को गवर्नमेंट सेक्टर में भी जॉब करने के बहुत सारे मौके मिलते हैं जहां कैंडिडेट कॉमर्स टीचर, असिस्टेंट टीचर, एडमिनिस्ट्रेटर, कैरियर काउंसलर, एसोसिएट डीन जैसे पदों पर काम कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया बीएड कॉमर्स कोर्स (B.Ed Commerce Course) कैसे करें पूरी जानकारी। इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी दे कि b.ed commerce कोर्स करने के लिए कितनी योग्यता की आवश्यकता होती है और इसके साथ साथ हमने आपको यह भी बताया कि भारत में कौन-कौन से कॉलेज है जहां से यह कोर्स किया जा सकता है और हमने प्रवेश प्रक्रिया और प्रवेश परीक्षा के बारे में भी जानकारी दी।
इसके साथ साथ हम ने यह भी बताया कि जब कोई कैंडिडेट बीएड कॉमर्स कोर्स पूरा करने के बाद टीचर बन जाता है तो उसे नौकरी करने के अवसर कहां कहां पर मिलते हैं और हर महीने कितने रुपए तक का वेतन मिल सकता है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो बीएड कॉमर्स कोर्स करना चाहते हैं।