दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बीएफए कोर्स (BFA Course) कैसे करें पूरी जानकारी। बहुत से छात्र 12वीं के बाद कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिसकी मदद से उन्हें एक अच्छी नौकरी मिल जाए। ऐसे में अगर कोई छात्र क्रिएटिव है तो उसके लिए बीएफए कोर्स बेस्ट होता है। इस प्रकार से विद्यार्थियों को फिर कैरियर के बहुत अच्छे विकल्प मिल जाते हैं।
लेकिन प्रॉब्लम यह है कि बहुत से स्टूडेंट्स बीएफए करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में सारी जानकारी नहीं होती। परंतु अगर उन्हें सही समय पर कोई मार्गदर्शक मिल जाता है तो वह अपने मनचाहे क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं। अगर आप भी 12वीं के बाद बीएफए करना चाहते हैं तो इसकी सारी डिटेल्स के लिए हमारे आज के इस पोस्ट को सारा पढ़ें।
बीएफए कोर्स क्या है? (what is BFA course in Hindi)
सबसे पहले हम आपको यहां बता दें कि बीएफए कोर्स का पूरा नाम बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (Bachelor of fine Arts) है। हिंदी में इसको ललित कला स्नातक कहते हैं। बताते चलें कि यह एक अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है। यहां आपको हम यह भी बता दें कि इस पाठ्यक्रम को बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है।
ऐसे स्टूडेंट्स जो अपनी इमैजिनेशन से कुछ नया क्रिएट करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेस्ट कोर्स है। इस तरह से विद्यार्थियों को एक बेहतरीन प्रोफेशनल ट्रेनिंग इस पाठ्यक्रम में दी जाती है। इसमें छात्रों को निम्नलिखित क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन डिग्री दी जाती है –
- पेंटिंग (Painting)
- एक्टिंग (Acting)
- अप्लाइड आर्ट्स (Applied Arts)
- एनिमेशन (Animation)
- पोएट्री एंड सेरेमिक्स (Poetry and Ceramics)
- डिजिटल आर्ट्स (Digital Arts)
- फैशन डिजाइन (Fashion design)
- टेक्सटाइल डिजाइन (Textile design)
अवधि (duration)
बीएफए कोर्स की अवधि 3 साल से लेकर 4 साल तक की होती है। बता दें कि इस अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम की सभी परीक्षाओं में जब छात्र पास हो जाते हैं तो उन्हें कॉलेज की तरफ से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स में डिग्री दे दी जाती है।
बीएफए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा (entrance test for BFA course)
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स करने के लिए हमारे देश में बहुत से कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है। लेकिन इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए जो सबसे पॉपुलर एग्जाम्स हैं उनके बारे में जानकारी इस प्रकार से है –
- दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम- डीयूईटी (Delhi University Entrance Exam- DUET)
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल एलिजिबिलिटी एंड स्कॉलरशिप टेस्ट– एलपीयूएनईएसटी (Lovely professional University National Eligibility and Scholarship test- LPUNEST)
- एनआईएमएस एंट्रेंस एग्जाम (NIMS Entrance Exam)
- बीएचयू यूईटी (BHU UET)
बीएफए कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है (what is the admission process for BFA course)
जो स्टूडेंट्स बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें हम बता दें कि इसके लिए जो प्रवेश प्रक्रिया है वो हर कॉलेज की अलग अलग होती है।
बताते चलें कि कुछ कॉलेजों में छात्रों को बारहवीं कक्षा के अंकों के बेस पर एडमिशन मिल जाता है तो वहीं बहुत से कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के बाद ही दाखिला देते हैं। इसलिए यह पूरी तरह से विद्यार्थियों के ऊपर डिपेंड है कि वह अपना कोर्स निजी संस्थान से करना चाहते हैं या फिर गवर्नमेंट कॉलेज से।
बीएफए कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (what should be the qualification for BFA course)
बीएफए कोर्स करने के लिए किसी भी कैंडिडेट में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास की हो।
- विद्यार्थी के 12वीं में 50% से लेकर 60% तक अंक होने चाहिए।
- छात्र में क्रिएटिविटी होनी चाहिए। इसके साथ साथ उसकी विजुलाइजेशन भी स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए।
- कंप्यूटर की जानकारी होनी जरूरी है।
- विद्यार्थी के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए और इसके साथ साथ उसमें प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटीज भी होनी जरूरी है।
फीस (Fees)
जो कैंडिडेट बीएसए करना चाहते हैं उन्हें हम बता दें कि इसके लिए उनको जो फीस देनी होती है वह हर कॉलेज में अलग अलग है। यहां आपको बताते चलें कि छात्रों को इस पाठ्यक्रम के लिए हर साल 30 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए से ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है। आपको बताते चलें कि प्राइवेट संस्थानों में छात्रों से ज्यादा शुल्क लिया जाता है।
भारत में बीएफए कोर्स करने के लिए कॉलेज (college to do BFA course in India)
अब यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश में ऐसे बहुत सारे अच्छे संस्थान हैं जहां से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स किया जा सकता है। अगर आपको उनके बारे में मालूम नहीं है तो उसके बारे में हम निम्नलिखित बता रहे हैं –
- निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान (NIMS University Jaipur Rajasthan)
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब (Chandigarh University Punjab)
- एमिटी यूनिवर्सिटी गुड़गांव (Amity University Gurgaon Haryana)
- डॉक्टर एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट चेन्नई तमिल नाडु (Dr M.G.R. educational and Research Institute Chennai Tamil Nadu)
- केएल यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश (KL University Andhra Pradesh)
- मंगलायातन यूनिवर्सिटी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश (Mangalayatan University Aligarh Uttar Pradesh)
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी (Banaras Hindu University Varanasi)
- दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली (Delhi University Delhi)
- जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली (Jamia Millia Islamia University New Delhi)
- मेवाड़ यूनिवर्सिटी चितौड़गढ़ (Mewar University Chittorgarh)
- मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (Manipal University Jaipur)
बीएफए कोर्स का पाठ्यक्रम/सब्जेक्ट क्या क्या है (what are the syllabus/subjects of BFA course)
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स जो छात्र करना चाहते हैं उन्हें हम यहां बता दें कि इसके अंतर्गत उन्हें कॉलेजों में क्या सिलेबस पढ़ाया जाता है –
फर्स्ट ईयर सिलेबस
- एसथेटिक्स (aesthetics)
- हिस्ट्री एंड एप्रिसिएशन ऑफ आर्ट (History and appreciation of art)
- मेथड्स एंड मटेरियल्स (Methods and materials)
- पोट्रेट पेंटिंग (Portrait painting)
- पेंटिंग फ्रॉम फुल फिगर (Painting from full figure)
- कंपोजिशन पेंटिंग (Composition painting)
- इलस्ट्रेशन (Illustration)
- पोस्टर डिजाइन (Poster design)
- प्रेस एडवरटाइजमेंट (Press advertisement)
सेकंड ईयर सिलेबस
- स्पेशलाइजेशन कोर्सेज (Specialisation courses)
- एनवायरमेंटल एजुकेशन (Environmental education)
- मेथड एंड मैटेरियल्स 2 (Methods and materials 2)
- ग्राफिक प्रिंट मेकिंग (Graphics printmaking)
- कंपोजिशन ए (Composition A)
- सेरेमिक्स एंड मोल्ड्स (Ceramics and moulds)
- मैगजीन एडवरटाइजमेंट (Magazine advertisement)
- पोस्टर डिजाइन (Poster design)
- कंपोजिशन बी, डाइमेंशनल, स्टोन एंड वुड कार्विंग (Composition B, dimensional, stone and wood carving)
- एसथेटिक्स 2 (Aesthetics 2)
थर्ड एंड फोर्थ ईयर सिलेबस
- स्पेशलाइजेशन कोर्सेज 2 (Specialisation courses 2)
- मेथड एंड मैटेरियल 2 (Method and materials 2)
- एसथेटिक्स 2 (Aesthetics 2)
- हिस्ट्री एंड एप्रिसिएशन (History and appreciation)
- लाइफ स्टडी (Life study)
- प्रिंट मेकिंग (Printmaking)
- कंपोजिशन पेंटिंग (Composition painting 3)
- ड्राइंग 3 (Drawing 3)
- इंडियन एसथेटिक्स पोट्रेट पेंटिंग (Indian aesthetics portrait painting)
बीएफए कोर्स के बाद कैरियर संभावनाएं क्या है (what are the career prospects after BFA course)
जो विद्यार्थी बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स पूरा कर लेते हैं उन्हें प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में काफी अच्छी नौकरियों के मौके मिलते हैं। यहां बता दें कि कैंडिडेट को उसकी योग्यता के आधार पर निम्नलिखित जगहों पर काम करने का मौका मिलता है –
- एडवरटाइजिंग कंपनीज (Advertising companies)
- बुटीक्स (Boutiques)
- आर्ट स्टूडियोज (Art studios)
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (Educational institutions)
- फैशन हाउसेज (Fashion houses)
- थियेटर्स (Theatres)
- टेलीविजन इंडस्ट्री (Television industry)
- एनिमेशन (Animation)
- टेक्सटाइल फर्म्स (Textile firms)
वेतन (salary)
अब यहां आपको बता दें कि जो कैंडिडेट बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स करते हैं उन्हें हर महीने काफी अच्छी सैलरी मिल जाती है। लेकिन उनका वेतन उनकी जॉब लोकेशन और योग्यता के ऊपर सबसे ज्यादा निर्भर करता है।
वैसे अगर देखा जाए तो इस क्षेत्र में कैंडिडेट को जो शुरुआती सैलरी मिलती है वह 25,000 से लेकर 35,000 तक हो सकती है। इस तरह से जब व्यक्ति का एक्सपीरियंस बढ़ जाता है तो तब उसे और भी ज्यादा वेतन मिलता है।
प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स (Jobs in private sector)
बीएफए करने के बाद कैंडिडेट को प्राइवेट सेक्टर में काफी अच्छी नौकरियां मिल जाती हैं। यहां बता दें कि इस इंडस्ट्री में काबिल लोगों की जरूरत तेजी के साथ बढ़ रही है। इस प्रकार से कैंडिडेट निम्नलिखित पद पर काम कर सकते हैं –
- फैशन स्टाइलिस्ट (Fashion stylist)
- टैक्सटाइल डिजाइनर (Textile designer)
- विजुअल मर्चेंडाइजर (Visual merchandiser)
- फोटोग्राफर (Photographer)
- कार्टूनिस्ट (Cartoonist)
- फाइन आर्टिस्ट (Fine artist)
- मल्टीमीडिया आर्टिस्ट (Multimedia artist)
- आर्ट डायरेक्टर (Art Director)
- क्वालिटी कंट्रोल पर्सनेल (Quality control personnel)
- फैशन डिजाइनर (Fashion designer)
गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब्स (Jobs in government sector)
बीएफए कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को जिस प्रकार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के अवसर मिल जाते हैं ठीक इसी तरह से उन्हें गवर्नमेंट सेक्टर में भी नौकरी के बहुत से मौके मिल जाते हैं।
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को चाहिए कि वह गवर्नमेंट विभागों के द्वारा निकाली गई नौकरियों के बारे में जानकारी रखें। बता दें कि संबंधित विभागों में बहुत सी सरकारी नौकरियां साल भर निकलती रहती हैं। इसलिए अभ्यर्थी जॉब निकलने पर अप्लाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल बीएफए कोर्स (BFA Course) कैसे करें पूरी जानकारी। इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि बीएफए कोर्स क्या होता है और इसकी अवधि कितनी होती है। इसके साथ ही साथ हमने आपको यह जानकारी भी दी कि इस पाठ्यक्रम को करने के लिए प्रवेश परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया क्या होती है।
इसके अलावा हमने आपको यह डिटेल्स भी दी कि बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के लिए किसी भी छात्र में कितनी योग्यता होनी चाहिए और उसे इसके लिए कितने रुपए तक की फीस देनी पड़ती है। इस लेख में हमने आपको भारत के बीएफए कोर्स करवाने वाले कॉलेजों के बारे में भी बताया और वहां पर स्टूडेंट्स को जो सिलेबस पढ़ाया जाता है उसके बारे में भी डीटेल्स दीं।
साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि बीएफए कोर्स करने के बाद प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी की क्या-क्या संभावनाएं होती हैं और कैंडिडेट को वहां कितना वेतन मिल सकता है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह लेख आपको जरूर उपयोगी लगा होगा। इसलिए अंत में हमारी आपसे रिक्वेस्ट है कि हमारे इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद बीएफए कोर्स करना चाहते हैं।