सीटेट की तैयारी कैसे करें?

नमस्कार! दोस्तों आज का इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सीटेट की तैयारी कैसे करें। हर इंसान आज यही चाहता है कि उसे कोई अच्छी नौकरी मिल जाए। खासतौर से सरकारी नौकरी। इस श्रेणी में शिक्षक की नौकरी लोगों की बहुत फेवरेट है। इसीलिए कैंडिडेट सरकारी टीचर बनने के लिए सीटेट एग्जाम में भाग लेते हैं। 

लेकिन हर कोई अध्यापक बनने की अपनी मंजिल को हासिल नहीं कर पाता। इस वजह से कुछ कैंडिडेट बीच रास्ते में ही घुटने टेक देते हैं और हार मान लेते हैं। लेकिन छात्रों को कभी भी यह भूलना नहीं चाहिए कि जो इंसान लगातार कोशिश करता है सफल भी वही होता है। बस जरूरत है कि उचित रणनीति और सही मार्गदर्शन की। 

अगर आप एक ऐसे कैंडिडेट हैं जो सीटेट एग्जाम को पास करके सरकारी टीचर बनना चाहते हैं। तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको सीटेट के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। 

सीटेट क्या है?

यहां सबसे पहले हम आपको बता दें कि सीटेट प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए एक परीक्षा है। इसका पूरा नाम सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Central Teacher Eligibility Test) है। हिंदी में इसे केंद्रीय पात्रता परीक्षा कहा जाता है। यह परीक्षा पूरे देश में सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से कंडक्ट करवाई जाती है। बताते चलें कि हमारे देश के हर राज्य में इस परीक्षा का आयोजन होता है। 

यहां यह भी बता दें कि जो कैंडिडेट इस एग्जाम को पास कर लेते हैं वे किसी भी प्राइवेट या फिर सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक छात्रों को पढ़ा सकते हैं। तो अगर कोई कैंडिडेट इस नेशनल लेवल की परीक्षा को पास करना चाहता है तो उसे काफी मेहनत करनी पड़ती है। उम्मीदवार को यह बातें ठीक से पता होनी चाहिए कि सीटेट की तैयारी कैसे करें। जिससे कि वो उसमें सफल हो सकें।

सीटेट में भर्ती कैसे होती है?

जो कैंडिडेट सीटेट के टीचर बनना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि सीटेट की तैयारी कैसे करें। तो इसके लिए प्रत्येक साल सीबीएसई (CBSE) बोर्ड नोटिफिकेशन जारी करता है। इसलिए जो कैंडिडेट इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उन्हें चाहिए कि वह सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। यहां बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट को अपनी कुछ डीटेल्स ऑनलाइन आवेदन में भरनी होती हैं। 

बता दें कि जो कैंडिडेट सफलतापूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं उन्हें फिर परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। यहां पर आपको हम बता दें कि इस परीक्षा के अंतर्गत कैंडिडेट के दो एग्जाम होते हैं। पहला तो उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। 

दूसरा पेपर उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 6 से लेकर 8 तक के छात्रों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं। इसलिए अगर आप इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो पहले यह डिसाइड कर लें कि आप कौन से लेवल के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। 

सीटेट के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

जैसा कि हमने उपरोक्त बताया कि सीटेट के लिए 2 पेपर होते हैं और इसीलिए दोनों के लिए ही अलग-अलग योग्यता कैंडिडेट से मांगी जाती है –

पेपर-1 के लिए योग्यता 

  • कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास की हो।
  • कैंडिडेट ने एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा लिया हो या फिर अंतिम साल में हो। 
  • या फिर एप्लीकेंट ने  बारहवीं कक्षा 45% अंकों के साथ पास की हो और 4 साल का बीएलएड कोर्स किया हो। 
  • या उम्मीदवार ने 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की हो और साथ में 2 साल का डिप्लोमा स्पेशल एजुकेशन में लिया हो। 
  • या कैंडिडेट ने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हो और साथ में एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा किया हो। 

पेपर-2 के लिए योग्यता 

  • कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। 
  • कैंडिडेट ने एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो या एप्लीकेंट फाइनल ईयर में होना चाहिए। 
  • या फिर कैंडिडेट ने 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया हो और साथ में एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का कोर्स किया हो या उसके फाइनल ईयर में हो। 
  • या कैंडिडेट ने ग्रेजुएशन के साथ साथ बीएड का 1 साल पूरा किया हो। 
  • या फिर कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष पास किया हो और साथ में उसने 4 साल का बीएलएड कोर्स किया हो। 
  • या फिर कैंडिडेट ने 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया हो और स्पेशल एजुकेशन में b.ed फर्स्ट ईयर किया हो। 

सीटेट का परीक्षा पैटर्न 

तो यदि आप सीटेट की तैयारी कैसे करें से रिलेटेड जानकारी चाहते हैं। इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप इसके परीक्षा पैटर्न को समझें। क्योंकि इससे आपको काफी हेल्प मिलेगी परीक्षा की तैयारी करने में। यहां निम्नलिखित हम आपको दोनों पेपरों के एग्जाम पैटर्न के बारे में बता रहे हैं। सारी जानकारी इस प्रकार से है – 

पेपर-1 प्राइमरी स्टेज

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि पेपर-1 में वो कैंडिडेट भाग लेते हैं जो पहली से लेकर पांचवी तक की क्लास के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। यहां बता दें कि इसका जो पेपर होता है वह 150 अंको का होता है जिसमें कैंडिडेट से 150 एमसीक्यूज क्वेश्चन पूछे जाते हैं। बताते चलें कि इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी, लैंग्वेज, मैथमेटिक्स और एनवायरमेंटल स्टडीज के ऊपर आधारित प्रश्न उम्मीदवारों को हल करने होते हैं। 

साथ ही साथ बता दें कि यह परीक्षा 2.5 घंटे की होती है। बता दें कि गलत जवाब के लिए किसी भी तरह की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। इसलिए परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे सभी सवालों को हल करने की कोशिश करें। 

पेपर-2 एलिमेंट्री स्टेज 

जो लोग कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक होते हैं उन्हें पेपर 2 में भाग लेना होता है। बताते चलें कि इस पेपर की अवधि ढाई घंटे की होती है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 150 मार्क्स की होती है और इसमें 150 एमसीक्यूज क्वेश्चंस परीक्षार्थियों से हल करवाए जाते हैं। 

जानकारी दे दें कि इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी, लैंग्वेज मैथमेटिक्स एंड साइंस और सोशल साइंस/सोशल स्टडीज जैसे विषयों पर आधारित सवाल परीक्षार्थियों को करने होते हैं। अगर कैंडिडेट किसी सवाल का गलत उत्तर देते हैं तो इसके लिए किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। 

सीटेट एग्जाम प्रिपरेशन कोचिंग सेंटर्स के नाम

कुछ छात्र तो अपनी परीक्षा की तैयारी स्वयं कर लेते हैं। लेकिन बहुत से कैंडिडेट सीटेट की तैयारी कैसे करें के बारे में ज्यादा नहीं जानते। खास तौर से वह स्टूडेंट जो पहली बार इस परीक्षा में भाग लेने वाले होते हैं। तो उनके लिए सबसे बेस्ट तरीका यही है कि वे किसी अच्छे से कोचिंग सेंटर को ज्वाइन कर लें।  निम्नलिखित हम आपको कुछ अच्छे कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे हैं – 

  • लीजेंड डिफेंस अकैडमी लखनऊ (Legend Defence Academy Lucknow) 
  • वी शाइन अकैडमी चेन्नई (We shine Academy Chennai)
  • जूपिटर क्लासेस ग्रेटर नोएडा (Jupiter classes Greater Noida)
  • स्टडी केंपस मुंबई (Study campus Mumbai)
  • ज्ञानम एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ (Gyanam Education and Training Institute Pvt ltd Chandigarh) 
  • एग्जाम सेंटर न्यू दिल्ली (Exam centre New Delhi)
  • कैरियर गुरु दिल्ली (Career guru Delhi)
  • डिजायर कैरियर इंस्टिट्यूट गुवाहाटी (Desire career Institute Guwahati) 
  • चोपड़ा एजुकेशनल्स लुधियाना (Chopra educationals Ludhiana) 
  • लर्निंग प्लस कोलकाता (Learning plus Kolkata)

सीटेट परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री

अब हम आपको बता दें कि सीटेट की तैयारी कैसे करें के लिए कौन सी किताबें बेस्ट है। यहां हम बता दें कि बिना अच्छी किताबों और स्टडी मटेरियल के आप सफलता हासिल नहीं कर सकते। कई बार स्टूडेंट्स गलत किताबें खरीद लेते हैं जिसकी वजह से उनका टाइम और पैसे दोनों ही व्यर्थ जाते हैं। इसलिए यहां आपको जानकारी देने के लिए हम कुछ बेहतरीन किताबें बता रहे हैं जैसे कि –

बुक्स फॉर सीटेट पेपर-1 

जो परीक्षार्थी पेपर-1 में भाग लेना चाहते हैं उन्हें परीक्षा के लिए जिन किताबों की जरूरत होगी उनके बारे में जानकारी इस प्रकार से है – 

  • चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी फॉर सीटेट एंड टीईटीज पेपर-1 एंड पेपर-2 बाय अरिहंत पब्लिकेशन  (Child development and pedagogy for  CTET and TETs paper 1 and paper 2 by Arihant Publication) 
  • सक्सेस मास्टर सीटेट पेपर-1 क्लास 1-5 बाय अरिहंत पब्लिकेशन   (Success master CTET paper 1 class 1-5 buy Arihant Publication) 
  • सीटेट एंड टीईटीज भाषा हिंदी पेपर-1 एंड 2 बाय अरिहंत पब्लिकेशन (CTET and TETs bhasha Hindi paper 1 and 2 by Arihant Publication) 
  •  सीटेट एंड टीईटीज इंग्लिश लैंग्वेज एंड पेडागोजी पेपर-1 एंड पेपर-2 बाय अरिहंत पब्लिकेशन (CTET and TETs English language and pedagogy paper 1 and 2 by Arihant Publication)
  • ए कंपलीट रिसोर्स फॉर सीटेट (लैंग्वेज ।): इंग्लिश एंड पेडगॉजी बाय गीता साहनी पियरसन पब्लिकेशन (A complete resource for CTET (language ।): English and pedagogy by Geeta Sahni Pearson Publication) 
  • क्वानटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन एडिशन 7th बाय आरएस अग्रवाल (Quantitative aptitude for competitive examination edition 7 by RS Aggarwal) 
  • मैथमेटिक्स एग्जाम गोलपोस्ट फॉर सीटेट टीईटीज बाय विले पब्लिकेशन (Mathematics Exam goalpost for CTET and TETs by Wiley Publication) 
  • एनवायरमेंटल स्टडीज (ईवीएस) एग्जाम गोलपोस्ट फॉर सीटेट एंड टीईटीज क्लास 1-5 बाय विले पब्लिकेशन (Environmental studies (EVS) exam goalpost for CTET and TETs class 1-5 by Wiley Publication) 

बुक्स फॉर सीटेट पेपर-2 (Books for CTET Paper-2)

जो परीक्षार्थी पेपर 2 की परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उसके लिए निम्नलिखित किताबें उनके काफी काम आएंगी। सभी बुक्स के बारे में जानकारी इस प्रकार से है – 

  • चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी फॉर सीटेट एंड टीईटीज पेपर-1 एंड पेपर-2 बाय अरिहंत पब्लिकेशन  (Child development and pedagogy for CTET and TETs paper 1 and 2 by Arihant Publication) 
  • स्टडी गाइड फॉर सीटेट पेपर-2 (क्लास 6-8 टीचर्स) सोशल स्टडीज/सोशल साइंस विद पास्ट क्वेश्चंस 4th एडिशन बाय दिशा पब्लिकेशन (Study guide for CTET paper 2 (class 6-8 teachers) social studies/social Science with past questions 4th edition by Disha Publication) 
  • सीटेट एंड टीईटीज भाषा हिंदी पेपर-1 एंड पेपर-2 बाय अरिहंत पब्लिकेशन (CTET and TETs Bhasha Hindi paper 1 and 2 by Arihant Publication)
  • सीटेट एंड टीईटीज इंग्लिश लैंग्वेज एंड पेडागोजी पेपर-1 एंड पेपर-2 बाय अरिहंत पब्लिकेशन (CTET and TETs English language and pedagogy paper 1 and 2 by Arihant Publication)
  • सक्सेस मास्टर सीटेट (सोशल साइंस/स्टडीज) पेपर-2 फॉर क्लास 6-8 बाय अरिहंत पब्लिकेशन (Success master CTET (social science/studies) paper 2 for class 6-8 by Arihant Publication) 

वेतन

अब हम आपको बता दें कि जो कैंडिडेट सीटेट एग्जाम को पास कर लेते हैं उन्हें हर महीने कितना वेतन मिलता है। तो यहां आपको हम बता दें कि जो प्राइमरी टीचर होते हैं उन्हें हर महीने 35,000 से लेकर 37,000 रुपए तक का वेतन मिलता है। इसमें उनको बेसिक पे, ग्रेड पे के अलावा कुछ अन्य सरकारी भत्ते भी मिलते हैं। 

इसी तरह से जो टीचर कक्षा 6-8 तक के छात्रों को पढ़ाते हैं। उनको हर महीने 43,000-46,000 रुपए तक की सैलरी मिलती है। इसमें उनकी ग्रेड पे और बेसिक पे के साथ-साथ सरकार कुछ अन्य भत्ते भी देती है। 

सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि सीटेट की तैयारी कैसे करें। तो यहां हम आपकी जानकारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स आपको बताएंगे। उनकी मदद से आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकेंगे बल्कि उसमें सफलता भी हासिल कर सकेंगे। उन बेहतरीन टिप्स के बारे में जानकारी इस प्रकार से है  

  • फर्स्ट ऑफ ऑल आप यह देखें कि आप का सिलेबस क्या है और परीक्षा का पैटर्न क्या है। 
  • हर चैप्टर को ध्यान से पढ़ें और उसके नोट्स बनाएं।
  • जो विषय आपको बहुत मुश्किल लग रहे हैं उन्हें अलग लिस्ट कर लें और पढ़ाई के लिए उन्हें ज्यादा समय दें।
  • एक निर्धारित टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करें। इससे आपका समय भी बचेगा और पढ़ाई भी ठीक तरह से होगी। 
  • अपने दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी करें।
  • अगर सेल्फ स्टडी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो कोचिंग सेंटर ज्वाइन करें।
  • जब सारा सिलेबस पूरा हो जाए तो पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करने की कोशिश करें। 
  • जो क्वेश्चंस हर साल रिपीट होते हैं उन्हें अलग से लिख लें।
  • जितना हो सके मॉक टेस्ट सॉल्व करने की कोशिश करें। 
  • इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है तो आप सारे प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें।  

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल सीटेट की तैयारी कैसे करें। इसमें हमने आपको बताया कि सीटेट क्या है और इसमें कैसे भर्ती होती है। साथ ही हमने आपको यह भी जानकारी दी कि इस एग्जाम में शामिल होने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए। 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह भी बताया कि सीटेट परीक्षा पैटर्न कैसा होता है। साथ ही साथ हमने आपको कुछ उपयोगी किताबों और स्टडी मैटेरियल के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए कौन से कोचिंग सेंटर आप ज्वाइन कर सकते हैं। 

इस आर्टिकल में हमने आपको यह जानकारी भी दी कि जब आप परीक्षा में सफल हो जाते हैं, तो आपको प्राइमरी और एलिमेंट्री टीचर के तौर पर हर महीने कितनी सैलरी मिलती है। आप एग्जाम में सक्सेस हासिल कर सकें इसलिए हमने आपको कुछ बेस्ट टिप्स भी बताई। 

अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारे द्वारा दी गई ये सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो सीटेट की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply