नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ड्राइंग एंड पेंटिंग में डिप्लोमा कोर्स (diploma in drawing and painting) कैसे करें पूरी जानकारी। आज के समय में ऐसे बहुत सारे छात्र हैं जिनको बचपन से ही ड्राइंग का शौक होता है। उनमें से कुछ छात्र अपनी इस हॉबी को कैरियर के रूप में अपना लेते हैं।
यहां आपको बता दें कि 12वीं के बाद ड्राइंग एंड पेंटिंग में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद कोई भी छात्र अपना अच्छा भविष्य बना सकता है। लेकिन इस इंडस्ट्री में आप तभी सफलता हासिल कर सकते हैं जब आपको इस कोर्स से संबंधित सभी बातों के बारे में सारी जानकारी होगी।
इसलिए बेहतर यही होगा कि इस कोर्स को करने से पहले इससे जुड़ी हुई सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण बातें आप मालूम कर लें। अगर आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें कि आप किस प्रकार से 12वीं बाद इस फील्ड में जा सकते हैं।
ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स क्या है? (What is diploma in drawing and painting in hindi)
ड्राइंग एंड पेंटिंग का डिप्लोमा कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें कैंडिडेट को पेंटिंग और ड्राइंग के सभी महत्वपूर्ण पार्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है। यहां आपको बता दें कि आर्ट और डिजाइन में ऐसे बहुत सारे टेक्सचर होते हैं जिनको छात्रों के लिए समझना बहुत जरूरी होता है।
इसीलिए यह डिप्लोमा कोर्स कैंडिडेट की बहुत ज्यादा मदद कर सकता है। बताते चलें की ड्राइंग के अंतर्गत कैंडिडेट को स्केच, फोटोग्राफ, ऑब्जेक्ट लाइन ड्रॉइंग सिखाने के साथ-साथ यह भी सिखाया जाता है कि किसी ऑब्जेक्ट या किसी व्यक्ति की आकृति को किस प्रकार से बनाया जा जाता है। इसी प्रकार से पेंटिंग के अंतर्गत छात्रों को ड्राइंग में रंग और डिजाइन भरना सिखाया जाता है। इस तरह से कोर्स करने के बाद कैंडिडेट कैनवास पेंटिंग, ऑयल पेंटिंग, वाटर कलर पेंटिंग, एक्रेलिक पेंटिंग इत्यादि बहुत अच्छे से सीख जाता है।
अवधि (Duration)
अब यहां आपको जानकारी दे दें कि ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। जब कैंडिडेट का पाठ्यक्रम पूरा हो जाता है तो तब उसे एग्जाम में भाग लेना होता है और परीक्षा में पास होने के बाद उसे संस्थान की तरफ से डिप्लोमा दे दिया जाता है।
ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance test for diploma in drawing and painting course)
कुछ छात्रों को ऐसा लगता है कि ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स के लिए उन्हें काफी कठिन परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा जो कि सच नहीं है। यहां आपको हम बता दें कि इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं रखा गया है। लेकिन कुछ संस्थानों ने अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा रखी गई है जो कि एक बहुत बेसिक सा टेस्ट होता है जिसमें कैंडिडेट के स्किल्स को आंका जाता है। वैसे अधिकतर संस्थानों में बिना एंट्रेंस टेस्ट के ही दाखिला मिल जाता है।
प्रवेश प्रक्रिया
जो कैंडिडेट इस कोर्स को करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपनी 12वीं कक्षा को पास करना होगा। उसके बाद फिर जिस संस्थान में वह दाखिला लेना चाहते हैं वहां जाकर एडमिशन प्रोसेस के बारे में पता करें और अपना रजिस्ट्रेशन करवा दें। यहां ध्यान रखें कि एडमिशन के समय कैंडिडेट को अपने सारे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स भी कॉलेज में दिखाने होते हैं। तो इस प्रकार से कैंडिडेट ड्राइंग एंड पेंटिंग में डिप्लोमा कोर्स कर सकता है।
योग्यता
जो कैंडिडेट ड्राइंग एंड पेंटिंग के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनके अंदर कुछ योग्यताएं होना जरूरी है जैसे कि –
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा जरूर पास की हो।
- छात्र ने 12वीं में कम से कम 45% तक अंक हासिल किए हों।
- कैंडिडेट में रचनात्मकता होनी चाहिए।
- छात्र को अंग्रेजी और कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।
फीस (fees)
ड्राइंग एंड पेंटिंग में 1 साल का डिप्लोमा करने के लिए कैंडिडेट को जो फीस देनी होती है वह संस्थान या कॉलेज के अनुसार होती है। यहां बता दें कि हमारे देश में बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट संस्थान हैं जहां से कैंडिडेट इस कोर्स को कर सकता है। इसी वजह से हर इंस्टिट्यूट की फीस अलग-अलग हो सकती है। वैसे आपको एक अनुमान देने के लिए हम बता दें कि इसके लिए आपको 20 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है।
भारत में ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स करने के लिए कॉलेज (College to do drawing and painting course in India)
जो स्टूडेंट्स भारत में ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स करने के इच्छुक हैं उन्हें जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए हमारे देश में बहुत सारे कॉलेज हैं जैसे कि –
- ज्योति विद्यापीठ वुमन्स यूनिवर्सिटी जयपुर (Jyoti vidyapeeth women’s University Jaipur)
- संतराम कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स वल्लभ विद्यानगर (Ipcowala- santram College of fine arts vallabh vidyanagar)
- कॉस्मिक इंस्टिट्यूशन ऑफ नियो एंड एंटरटेनमेंट मीडिया एंड आर्ट्स न्यू दिल्ली (Cosmic institution of Neo entertainment media and arts New Delhi)
- हिमांशु आर्ट इंस्टीट्यूट दिल्ली (Himanshu Art Institute Delhi)
- स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ (Swami Vivekanand Subharti University Meerut)
- भव्य शिला स्कूल ऑफ डिजाइन (Bhavy Shila School of design)
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स गाजियाबाद (International Institute of fine arts Ghaziabad)
- वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन सोनीपत (World University of design Sonipat)
- निर्मला निकेतन कॉलेज आफ होम साइंस मुंबई (Nirmala niketan college of home science Mumbai)
- नटराज अकैडमी ऑफ फाइन आर्ट एंड एनीमेशन पुणे (Natraj academy of fine art and animation Pune)
ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स का पाठ्यक्रम/ सब्जेक्ट्स क्या-क्या है (What are the syllabus / subjects of drawing and painting course)
अब यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स में डिप्लोमा करने वाले छात्रों को निम्नलिखित सिलेबस पढ़ाया जाता है जो कि इस प्रकार से है –
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ ड्राइंग (Principles of drawing)
- पेंसिल ड्राइंग (Pencil drawing)
- कार्टूंस (Cartoons)
- ऑब्जेक्ट्स (Objects)
- ड्राई एंड वेट पेंटिंग (Dry and wet painting)
- स्केचिंग (Sketching)
- मेमोरी ड्रॉइंग (Memory drawing)
- पोट्रेट (Portrait)
- कैनवास (Canvas)
- ग्लास पेंटिंग (Glass painting)
- ऑयल पेंटिंग (Oil painting)
ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स के बाद कैरियर संभावनाएँ क्या है (What are the career prospects after drawing and painting course)
जो छात्र ड्राइंग एंड पेंटिंग के इस डिप्लोमा कोर्स को कर लेते हैं उसके बाद उनके सामने कैरियर की अनेकों संभावनाएं उपलब्ध होती हैं जहां पर वह काम कर सकते हैं जैसे कि –
- फ्रीलांसिंग (Freelancing)
- कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीज़ (College and universities)
- आर्ट गैलरीज (Art galleries)
- न्यूज़पेपर्स (Newspapers)
- मैगजींस या पीरियोडिकल्स (Magazines or periodicals)
- बुक पब्लिशिंग हाउस (Book publishing house)
- वीडियो इंडस्ट्री (Video industry)
- म्यूजियम्स (Museums)
- थियेटर्स (Theatres)
- पेंटिंग शॉप्स (Painting shops)
- इवेंट एंड एग्जिबीशंस (Event and exhibitions)
वेतन (salary)
जो कैंडिडेट ड्राइंग एंड पेंटिंग में डिप्लोमा कोर्स कर लेते हैं उनको नौकरी करने पर जो सैलरी पैकेज मिलता है वह उनकी योग्यता के ऊपर निर्भर करता है। इसलिए अगर कैंडिडेट में क्रिएटिविटी बहुत ज्यादा है तो उसे अधिक वेतन मिल सकता है। यहां एक एवरेज सैलेरी की अगर बात करें तो कैंडिडेट को नौकरी की शुरुआत में हर महीने 20,000 से लेकर 25,000 तक का वेतन मिल सकता है। इसके अलावा अगर उसे किसी और रेपुटेड कंपनी में काम करने का मौका मिल जाता है तो वहां उसका वेतनमान और भी ज्यादा होता है।
प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स (Jobs in private sector after)
ड्राइंग एंड पेंटिंग में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद कैंडिडेट को प्राइवेट सेक्टर में उसकी योग्यता के आधार पर अनेकों प्रकार की नौकरियां मिल जाती हैं जैसे कि –
- ड्राइंग टीचर (drawing teacher)
- पेंटिंग इंस्पेक्टर (Painting inspector)
- डिजाइन मैनेजर (Design manager)
- ड्राइंग मैनेजर (Drawing manager)
- ग्राफिक डिजाइनर (Graphic designer)
- ड्राफ्ट्समैन (Draughtsman)
- स्प्रे पेंटर टेक्नीशियन (Spray painter technician)
- डेकोरेटिव पेंटर (Decorative painter)
गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब्स (Jobs in government sector)
एक अच्छे आर्टिस्ट को गवर्नमेंट सेक्टर में भी नौकरी करने के बहुत सारे मौके आसानी के साथ मिल जाते हैं जहां पर वह काम कर सकता है। यहां बता दें कि हर साल हमारे देश में ड्राइंग एंड पेंटिंग से संबंधित नौकरियां गवर्नमेंट सेक्टर में भी अनेकों प्रकार की निकलती है जहां पर कैंडिडेट आवेदन दे सकते हैं जैसे कि कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्कूल, म्यूजियम इत्यादि।
निष्कर्ष
तो दोस्तो यह था हमारा आज का आर्टिकल ड्राइंग एंड पेंटिंग में डिप्लोमा कोर्स (diploma in drawing and painting) कैसे करें पूरी जानकारी। इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया कि ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स क्या है और इसकी अवधि कितनी होती है। साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा क्या है और प्रवेश प्रक्रिया क्या है।
इस पोस्ट में हमने आपको यह भी जानकारी दी कि ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स करने के लिए कैंडिडेट में कितनी योग्यता का होना अनिवार्य है और इस कोर्स की फीस के बारे में भी हमने जानकारी दी। इसके साथ ही हमने यह भी बताया कि हमारे देश भारत में इस पाठ्यक्रम को करने के लिए कौन कौन से कॉलेज अच्छे हैं और इस कोर्स के दौरान कैंडिडेट को जो सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं उनके बारे में भी हमने आपको बताया।
इसके अलावा हमने आपको यह जानकारी भी दी कि जो कैंडिडेट इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं उनके सामने प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में कैरियर की क्या-क्या संभावनाएं होती हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आप के लिए यह आर्टिकल जरूर हेल्पफुल रहा होगा। इसलिए अंत में हमारा आपसे बस यही निवेदन है कि अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद ड्राइंग एंड पेंटिंग में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं।