एमईआरआई एंट्रेंस एग्जाम (MERI Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में जानेंगे एमईआरआई एंट्रेंस एग्जाम (MERI Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। हमारे देश में बहुत से ऐसे युवा है, जो अपना करियर भारतीय जल सेना में बनाना चाहते है। क्योंकि, जल सेना में नौकरी करना देश के एक प्रतिष्ठित नौकरियों में गिना जाता है। इसलिए, जो युवा नौ सेना के क्षेत्र में मरीन इंजीनियर, या पॉलीवालेन्ट अफसर बनाना चाहते है, वह एमईआरआई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकता है। 

इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए विधार्थी कक्षा 9वीं से ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर देते है।  यह परीक्षा एमईआरआई यानि इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए करवाया जाता है। जिससे कि, भारतीय नौ सेना के लिए उम्मीदवार को भर्ती किया जा सके।

मरीन इंजीनियर वह होता है, जो समुंद्री जहाज के बारे में पढ़ाई करता है। और समुंद्री जहाज के सभी मशीनी उपकरण को रिपेयर करता है या ऑपरेट करता है । और पॉलीवालेन्ट ऑफिसर वह होता है, जो दोनों शाखाओं मरीन इंजीनियरिंग और नॉटिकल का ज्ञान रखता है। 

एमईआरआई एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is MERI Entrance Exam in Hindi)

एमईआरआई का पूरा नाम मरीन इंजीनियरिंग & रिसर्च इंस्टिट्यूट है। अब इसका नाम बदल कर इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी कर दिया गया है। इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश जेईई एडवांस्ड परीक्षा के आधारित की जाती है।    

इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए JEE Advanced परीक्षा में सफलता हासिल करना होता है। जो उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा एक तय स्कोर से पास कर लेते है, उसे काउन्सलिंग के लिए बुलाया जाता है। उसके बाद, उन्हें इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश दे दिया जाता है। और पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद उम्मीदवार को भारतीय नौ सेना में मरीन इंजीनियरिंग या पॉलीवालेन्ट ऑफिसर पदों पर नियुक्त किया जाता है।

नीचे इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम दिए गए है:

  • 3-year course leading to B.Sc. (Nautical Sciences)
  • 4-year Marine Engineering Degree
  • 3-year Polyvalent B.Sc. (Maritime Sciences)

योग्यता (Eligibility)

उम्मीदवार को इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए नीचे दिए गए निम्लिखित योग्यता होने चाहिए। 

  • परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 12वी कक्षा में फिजिक्स, चेमिस्टरी, मैथमेटिक्स, और इंग्लिश विषय पढ़े होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अविवाहित होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। 
  • परीक्षा के लिए उम्मीदवार के न्यूनतक आयु 17 वर्ष होने चाहिए। और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है। 
  • इस परीक्षा को उम्मीदवार लगातार 2 साल में और केवल 2 प्रयास में पास कर सकता है। 

एमईआरआई एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (MERI Entrance Exam Syllabus)

जो उम्मीदवार इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में प्रवेश करना चाहते है, वह उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी कर सकता है । क्योंकि, इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता हासिल करना होता है। नीचे दिए गए जेईई एडवांस्ड परीक्षा पाठ्यक्रम देखे:

CHEMISTRY:

Atomic structure and chemical bonding
Chemical equilibrium:
Chemical kinetics
Energetics:
Gaseous and liquid states
Nuclear chemistry
Physical chemistry
Solid state
Solutions
Surface chemistry
Inorganic chemistry
Boron
Extractive metallurgy
Isolation/preparation and properties of the following non-metals
Ores and minerals
Preparation and properties of the following compounds
Principles of qualitative analysis
Silicon
Transition elements (3d series)
Organic chemistry
Amino acids and peptides
Carbohydrates
Characteristic reactions of the following (including those mentioned above)
Concepts
Ethers
Phenols
Practical organic chemistry
Preparation, properties and reactions of alkanes
Preparation, properties and reactions of alkenes and alkynes
Properties and uses of some important polymers
Reactions of benzene

MATHEMATICS:

Algebra
Analytical geometry
Differential calculus
Integral calculus
Trigonometry
Vectors

Physics:

Electricity and magnetism
Electromagnetic induction
General
Mechanics
Modern physics
Optics
Thermal physics
Architecture Aptitude Test
Architectural awareness
Freehand drawing
Geometrical drawing
Imagination and aesthetic sensitivity
Three-dimensional perception

एमईआरआई एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (MERI Entrance Exam Pattern)

एमईआरआई का कोई अलग से परीक्षा नहीं होता है। जो उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पते है, उसी के हिसाब से इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चुना जाता है। नीचे जेईई एडवांस्ड परीक्षा पैटर्न के डिटेल्स दिए गए है देखे:

  1. जेईई एडवांस्ड के दो पेपर होते है। पेपर 1, और पेपर 2 . 
  2. पेपर 1 तीन घंटे के और पेपर 2 भी तीन घंटे के होते है। 
  3. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार Jee (Mains) परीक्षा पास होने चाहिए।  
  4. उम्मीदवार से परीक्षा LAN based CBT लिया जायेगा। 

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

उम्मीदवार को इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी की तैयारी करने के लिए किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर का मदद लेने चाहिए। क्योंकि, जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी करना बहुत कठिन होता है। इसलिए, हम नीचे कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे है जो आईआईटियन द्वारा सुझाए गए है:

  1. FIITJEE
  2. Vibrant Academy
  3. Resonance
  4. Bansal
  5. Vidyamandir
  6. IITians Pace
  7. MotionIIT JEE
  8. Allen
  9. Aakash Institute
  10. Sri Chaitanya IIT Academy and Narayana 
  11. JEE Coaching Classes
  12. Super 30 (PATNA)
  13. Brilliant Tutorials
  14. Toppr

एमईआरआई एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for MERI Entrance Exam)

जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको अच्छे किताबों की मदद लेनी चाहिए। जो कि, आईआईटियन द्वारा बताए गए है, नीचे कुछ पॉपुलर किताबों के नाम इस प्रकार है:

PHYSICS:

  • NCERT Textbooks
  • Concepts of Physics Vol I and II by H.C. Verma (Highly Recommended)
  • Fundamentals of Physics by Halliday, Resnick & Walker
  • Problems in General Physics by I.E. Irodov
  • IIT Physics by D.C. Pandey
  • Problems in Physics by S.S. Krotov

CHEMISTRY:

  • NCERT Textbooks
  • Organic Chemistry – O. P. Tandon
  • Organic Chemistry – Peter Sykes
  • Organic Chemistry – M. S. Chauhan
  • Organic Chemistry – Morrison and Boyd (This book covers a lot of topics with extensive detail. Make sure you highlight what is important before you proceed if you have a time constraint)
  • Physical Chemistry – O. P. Tandon
  • Concise Inorganic Chemistry – J. D. Lee
  • Modern Approach to Chemical Calculations – R. C. Mukherjee (for practice)

MATHEMATICS:

  • Maths XI & XII by R.D. Sharma
  • Objective Mathematics for JEE Main & Advanced and Other Engineering Entrance Examinations by R.D. Sharma
  • Trigonometry & Geometry: – Plane Trigonometry Part 1 by S.L. Loney
  • Co-ordinate Geometry: – Plane Co-ordinate Geometry by S.L. Loney
  • Algebra: – Higher Algebra by Hall and Knight
  • Calculus: – Problems in Calculus of One Variable by I.A. Maron
  • Differential Calculus by A. Das Gupta.
  • Course in Mathematics for IIT-JEE by Tata McGraw-Hill publications. [practice]

एमईआरआई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for MERI Entrance Exam Preparation)

दोस्तों, जेईई एडवांस्ड परीक्षा में एक अच्छा स्कोर करना बहुत ही मुश्किल होता है। इसके लिए, आपको कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता हासिल कर सके, इसके लिए, आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी आने चाहिए। नीचे कुछ टिप्स और ट्रिक्स दिए गए है देखे:

  • उम्मीदवार पाठ्यक्रम या टॉपिक्स को पढ़ते समय, साथ साथ, नोट्स भी तैयार कर लें। ताकि, टॉपिक्स को दुबारा पढ़ने की जरुरत ना पड़े।
  •  किताबों में दिए बहुत सारे मॉक टेस्ट को सोल्वे करें। और बहुत सारे पिछले साल के सैंपल पेपर को सोल्वे करें। इससे, आपको जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी। 
  • उम्मीदवार परीक्षा के तैयारी के लिए कमजोर पाठ्यक्रम/टॉपिक्स को अपने दोस्तों/टीचर्स के साथ डिसकस करें। और विषय में अपनी ताकत और कमजोरी को जानें। 
  • आप परीक्षा की तैयारी के लिए शॉर्टकट्स का भी प्रैक्टिस कर सकते है। इससे, परीक्षा के दिन आपका टाइम बचने में काम आएगा। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।