दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे एसएलआईईटी एंट्रेंस टेस्ट (SLIET Entrance Test) की तैयारी कैसे करें। इंजीनियर बनाने का सपना लाखों छात्र का होता है। इसलिए, छात्र कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के बाद इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना चाहते है। लेकिन, इसके लिए छात्र को इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में सफलता प्राप्त करना होता है। जो छात्र संत लोंगोवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते है, वह एसएलआईईटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर सकते है।
एसएलआईईटी एंट्रेंस टेस्ट में सफलता हासिल करने के बाद उम्मीदवार को Sant Longowal Institute of Engineering and Technology में इंजीनियरिंग कोर्स के लिए प्रवेश दे दिया जाता है।
इस इंस्टिट्यूट से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार किसी कंपनी में इंजीनियरिंग के पद पर काम कर सकता है। या किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।
एसएलआईईटी एंट्रेंस टेस्ट क्या है (What is SLIET Entrance Test in Hindi)
एसएलआईईटी एंट्रेंस टेस्ट का पूरा नाम संत लोंगोवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एंट्रेंस टेस्ट है। यह एक यूनिवर्सिटी लेवल परीक्षा है। जो कि कई सेट में विभिन्न पाठ्यक्रम – हुमानिटीज़, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, एंड मैनेजमेंट के लिए आयोजित करवाया जाता है।
इस इंस्टिट्यूट की स्थापना 1989 में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी।
योग्यता (Eligibility)
एसएलआईईटी सेट एंट्रेंस टेस्ट के लिए उम्मीदवार के पास नीचे दिए गए निम्लिखित पात्रता मापदंड होने चाहिए।
- उम्मीदवार के विभन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अलग-अलग एसएलआईईटी सेट एंट्रेंस टेस्ट तैयार किये गए है – SET I, SET IA, SET III, SET IV, and SET V. जिसकी पात्रता मापदंड अलग है।
- इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स के लिए उम्मीदवार दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके लिए उपस्थित होना चाहिए।
- बीईं कोर्स के लिए जेईई (मेन) पात्रता मानदंड लागू है।
एसएलआईईटी एंट्रेंस टेस्ट पाट्यक्रम (SLIET Entrance Test Syllabus)
उम्मीदवार को एसएलआईईटी सेट एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी के लिए इसके सिलेबस मालूम होने चाहिए। क्योंकि, परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इन्हीं पाठ्यक्रम से पूछा जाता है। प्रत्येक पाठ्यक्रम के सिलेबस इस प्रकार है: –
- Integrated Certificate Diploma (ICD): इंग्लिश, जनरल नॉलेज, मेन्टल एप्टीटुड, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री।
- B.E (4 year degree course): बीई के लिए प्रवेश जेईई (मेन) के माध्यम से होता है और सिलेबस जेईई (मेन) दिशानिर्देशों का पालन करेगा।
- B.E (Lateral entry): जनरल नॉलेज, मेन्टल एप्टीटुड, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बेसिक ऑफ़ इंजीनियरिंग।
- M. Tech Programme: एम.टेक के लिए प्रवेश GATE के माध्यम से होता है और सिलेबस GATE दिशानिर्देशों का पालन करता है।
- MBA Programme: कैट/सीमैट स्कोर वाले छात्रों को एमबीए में प्रवेश दिया जाता है।
- M. Sc Programme: एमएससी के लिए प्रवेश CCMN के माध्यम से होता है और सिलेबस CCMN दिशानिर्देशों का पालन करता है।
- Ph.D Programme: सिलेबस उस स्ट्रीम के आधार पर भिन्न होता है जिसमें उम्मीदवार पीएचडी पाठ्यक्रम का चयन कर रहा है।
एसएलआईईटी एंट्रेंस टेस्ट पैटर्न (SLIET Entrance Test Pattern)
एसएलआईईटी सेट एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करने के लिए इसके आपको परीक्षा पैटर्न मालूम होने चाहिए। जिससे कि परीक्षा की तैयारी सफलतापूर्वक किया जा सके। नीचे सभी एसएलआईईटी सेट परीक्षाऐं की पैटर्न डिटेल्स दिए गए है:-
- परीक्षा पेन-पेपर मोड लिया जाएगा।
- परीक्षा में MCQs पूछा जाएगा।
- गलत जवाब देने पर ¼ th अंक काटे जाएंगे।
- उम्मीदवार को परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा। जिसमें 150 प्रश्न पूछा जाएगा।
- परीक्षा इंग्लिश भाषा में लिया जाएगा।
- पीएच्.डी पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा पैटर्न अलग होते है।
टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)
उम्मीदवार एसएलआईईटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर से कर सकते है। क्योंकि, कोचिंग सेण्टर के बिना इस परीक्षा की तैयारी करना थोड़ा कठिन है। नीचे कुछ पॉपुलर कोचिंग सेंटर्स के नाम दिए गए है, जहाँ से, आप परीक्षा की तैयारी कर सकते है, देखे:-
- FIIT JEE
- Aakash IIT JEE
- GIIT JEE
- Lakshya
- i Quest
- Ignited Mind Tutorials
- His Excellent Coaching Center
- Vikram’s Cota Academy IIT JEE
एसएलआईईटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for SLIET Entrance Test)
एसएलआईईटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी के लिए अच्छे किताबों की सहायता लें। जो किताब शिक्षकों द्वारा बताएं गए है, केवल उसी किताब को खरीदें। नीचे कुछ अच्छे किताब के नाम बताए गए है, देखे:-
Physics:
- Arihant Series by D.C Pandey
- Concept Of Physics by H.C Verma
- Problems in Physics by I.E Irodov
- Fundamentals of Physics by Resnik Halliday
Mathematics:
- Arihant Series by Amit M Agarwal, S.K Goyal, S.L.Loney
- Higher Algebra by Hall & Knight
- Problems of Calculus in One Variable by I.A Maron
Chemistry:
- Organic Chemistry by Morrison Boyd & Bhattacharjee
- Inorganic Chemistry by J.D Lee
- Physical Chemistry by P. Bahadur or by Peter Atkins
एसएलआईईटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for SLIET Entrance Test Preparation)
दोस्तों, SLIET Entrance Test में सफलता प्राप्त कर सके। इसलिए, आपको परीक्षा पास करने के कुछ टिप्स & ट्रिक्स भी आने चाहिए। नीचे कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स दिए गए है, देखे:-
- प्रत्येक विषय के लिए अलग से नोट्स बनाए और पुनः पढ़े।
- कमजोर विषय में थोड़ा अधिक समय दें।
- पिछले सालों के बहुत सारे सैंपल पेपर और बहुत सारे मॉक टेस्ट को हल करने की प्रैक्टिस करें।
- टॉपिक्स के बेसिक कांसेप्ट पर ज्यादा ध्यान दे, और रूट्स को पढ़े।
- टॉपिक्स के डाउट को अपने दोस्तों/शिक्षकों के साथ डिसकस करें।