सीआरपीएफ (CRPF) ज्वाइन कैसे करें पूरी जानकारी

अधिकतर युवाओं का सपना होता है कि वह आर्मी में जाएं क्योंकि इस फील्ड में कैरियर बनाने के बहुत सारे ऑप्शन सामने आ जाते हैं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बड़ा पैरामिलिट्री फोर्स है जो कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।

सीआरपीएफ में विभिन्न प्रकार के पद होते हैं जैसे असिस्टेंट कमांडेंट, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल इत्यादि। इस प्रकार कोई भी अभ्यर्थी अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी पद पर भर्ती के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकता है और उसी अनुसार रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकता है। 

अगर आपका सपना भी अर्ध सैनिक बल में जाने का है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए क्योंकि इस आर्टिकल में हम सीआरपीएफ के बारे में सारी आवश्यक जानकारी विस्तार से बताएंगे। 

सीआरपीएफ क्या होता है? (What is CRPF in Hindi)

सीआरपीएफ को इंग्लिश में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (Central reserve police force)  कहते हैं और हिंदी में इसको केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नाम से जाना जाता है। यह एक अर्ध सैनिक बल है जिसका मुख्य कार्य केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ सभी उग्रवादी एवं नक्सलवादी गतिविधियों को रोकना भी होता है ताकि समाज में सुरक्षित माहौल बना रहे।

यहां आपको जानकारी दे दें कि हमारे देश में जब भी चुनाव होते हैं तो उस समय सभी प्रकार की हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए भी सीआरपीएफ जवानों को नियुक्त किया जाता है। इसके अलावा सीआरपीएफ जवानों को देश की विभिन्न सीमाओं पर भी तैनात किया जाता है।

सीआरपीएफ ज्वाइन कैसे करें (How to Join CRPF in Hindi) 

सभी कैंडिडेट जो सीआरपीएफ में भर्ती होना चाहते हैं उनको इसके लिए तीन परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है जिसमें लिखित, शारीरिक परीक्षा एवं चिकित्सक परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होता है। अगर कोई अभ्यर्थी इन सभी परीक्षाओं में सफल हो जाता है तो तभी उस कैंडिडेट को सीआरपीएफ बनने का मौका मिलता है। आइए जानते हैं कि सीआरपीएफ ज्वाइन करने की क्या प्रक्रिया है-

  • अगर आप सीआरपीएफ में भर्ती होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी जिसके लिए दो पेपर देने होते हैं।
  • यदि आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको फिर फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। 
  • जो अभ्यर्थी उपरोक्त दोनों परीक्षाओं में सफल हो जाते हैं तो फिर उनको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलवाया जाता है।

सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? (Eligibility Criteria)

  • अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास किया हो। 
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • वह पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए। 
  • उसकी आंखों की रोशनी बिल्कुल ठीक होनी चाहिए। 

आयु सीमा: 

  • कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए। 
  • आयु सीमा में सभी आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार छूट दी गई है जो कि 5 साल है। 

सीआरपीएफ में भर्ती के लिए शारीरिक आवश्यकताएँ

सीआरपीएफ में भर्ती के लिए पुरुष और महिलाओं की शारीरिक आवश्यकताएं इस प्रकार हैं-

पुरुष: 

  • कैंडिडेट की ऊंचाई (height) कम से कम 165 सेंटीमीटर होना चाहिए। 
  • कैंडिडेट की छाती का आकार न्यूनतम 77 सेंटीमीटर होना चाहिए। 

महिला:

  • महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई (height) 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए परीक्षाएँ

सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए तीन परीक्षाओं को पास करना होता है उनके बारे में सारी आवश्यक जानकारी निम्नलिखित है-

पहला चरण लिखित परीक्षा- 

इस परीक्षा में दो पेपर करवाए जाते हैं पेपर-1 और पेपर-2 और यहां जानकारी दे दें कि यदि आप इस लिखित परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं तो आपको आगे की प्रवेश प्रक्रिया के चरणों में शामिल नहीं किया जाएगा। 

  • पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 250 अंकों का होता है। इस में पूछे जाने वाले प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होते हैं। इस पेपर के अंदर सामान्य तौर पर आपकी जनरल नॉलेज और इंटेलिजेंस को परखा जाता है। 
  • पेपर-2 में उम्मीदवारों से 200 अंकों का पेपर लिया जाता है जिसमें सामान्य अध्ययन निबंध और समझ पर आधारित हिंदी या अंग्रेजी भाषा में निबंध लिखवाया जाता है। 

दूसरा चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा- 

जो कैंडिडेट रिटर्न परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं उन सभी को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलवाया जाता है। 

  • सभी पुरुष कैंडिडेट्स को लगभग 100 मीटर की दौड़ 16 सेकंड में पूरी करनी होती है। जबकि महिला कैंडिडेट को यह 100 मीटर की दौड़ 18 सेकेंड में पूरी करने का रूल है। 
  • पुरुष आवेदक को 5 मीटर लंबी कूद लगानी होती है जबकि महिला अभ्यर्थी को 3 मीटर की लंबी कूद लगानी होती है। 
  • इसके अलावा पुरुष कैंडिडेट को 05 मीटर की ऊंची कूद लगानी होती है तो वहीं महिला कैंडिडेट को 0.90 मीटर ऊंची कूद लगानी होती है। 
  • साथ ही आपको बता दें कि ऊंची कूद और लंबी कूद को पास करने के लिए कैंडिडेट को लगातार तीन बार प्रदर्शन करना होता है और यदि तीनों में से एक बार भी वह नाकाम हो जाता है तो उस कैंडिडेट को उसी समय परीक्षा से निकाल दिया जाता है। 

तीसरा चरण मेडिकल टेस्ट-

  • मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत अभ्यर्थी की शरीर की संपूर्ण जांच होती है।
  • अगर किसी अभ्यर्थी के शरीर में कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या या गड़बड़ होती है जैसे हड्डी टूटी हुई है या फिर कोई अन्य समस्या तो उसको सीआरपीएफ में भर्ती नहीं किया जाता। 

सीआरपीएफ परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स के नाम

  • वीं शाइन अकैडमी चेन्नई (We Shine Academy Chennai) 
  • सक्सेस फोरम पुणे (Success Forum Pune) 
  • वेरियस डिफेंस अकैडमी लखनऊ (Warriors Defence Academy Lucknow) 
  • कॉन्सेप्ट अकैडमी दिल्ली (Koncept Academy Delhi) 
  • मेंटर्स अकैडमी चंडीगढ़ (Mentors Academy Chandigarh) 
  • देहरादून डिफेंस अकैडमी,देहरादून (Dehradun defence Academy, Dehradun) 
  • द कैवेलियर दिल्ली (The Cavalier , Delhi)

सीआरपीएफ की तैयारी के लिए पुस्तकें और अध्ययन सामग्री

सीआरपीएफ बनने के लिए मार्केट में बहुत अधिक पुस्तकें और अध्ययन सामग्री उपलब्ध है लेकिन यह अत्यंत आवश्यक है कि कौन सी किताब पढ़ना आपके लिए उपयोगी रहेगा। इसीलिए हम आपको कुछ ऐसी पुस्तकों के बारे में बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपने सीआरपीएफ के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकेंगे। 

  • सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल्स (मिनिस्टीरियल) एग्जाम बुक बाय सूरा कॉलेज ऑफ कंपटीशन (CRPF head Constable (ministerial) exam book by Sura college of competition)
  • सीआरपीएफ एसआई स्टेनो एंड हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल एग्जाम प्रैक्टिस पेपर सेट्स हिंदी मीडियम बाय श्री कृष्ण पब्लिशर (CRPF ASI steno and head constable ministerial exam practice paper sets Hindi medium by shri krishna publisher)
  • सीआरपीएफ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एंड हेड कांस्टेबल उपकार पब्लिशर (CRPF assistant Sub inspector and head constable Upkar Publication)
  • सीआरपीएफ एएसआई स्टेनो एंड हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल एग्जाम बाय श्री कृष्ण पब्लिशर (CRPF ASI steno and head constable ministerial exam by Shri Krishna publisher)

वेतन

अगर सीआरपीएफ में वेतन की बात की जाए तो इसके लिए वेतन अलग अलग होता है क्योंकि सभी को वेतन उनके पद के हिसाब से ही दिया जाता है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि सरकार द्वारा समय-समय पर सीआरपीएफ के वेतन में संशोधन भी होता रहता है। 

  • असिस्टेंट कमांडेंट को अनुमानित वेतन 40,800 से लेकर 1,17,300 के मध्य मिलता है। 
  • सब इंस्पेक्टर को 27,900 से लेकर 1,04,400 के बीच मिलता है। 
  • कॉन्स्टेबल के लिए वेतनमान 15,600 से लेकर 60,600 तक मिलता है। 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज यहां हमने आपको बताया कि सीआरपीएफ क्या होता है और इसको आप कैसे ज्वाइन कर सकते हैं। सीआरपीएफ से जुड़ी हुई सारी जानकारी हमने अपने इस लेख में दे दी है। हमें पूरी आशा है कि हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आएगा। लेकिन यदि आपको इसमें कुछ समझ नहीं आया हो तो इसके बारे में आप हम से कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही साथ इस आर्टिकल को अपने उन जानने वालों के साथ भी शेयर करें जो सीआरपीएफ में ऑफिसर बनना चाहते हैं और अपने देश की सेवा करना चाहते हैं।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply