रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम (REVA EET Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें

  • Post author:
  • Post category:Exams

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम (REVA EET Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। हमारे देश में लाखों छात्र 12वीं कक्षा पास करने के बाद बी.टेक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना चाहते है। इसलिए, छात्र कोई अच्छे इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की तलाश करते है। जहाँ से, वह इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल कर सके। 

बहुत से छात्र इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए रेवा यूनिवर्सिटी से बी.टेक इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते है । इसके लिए, रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल करना होता है। उसके बाद, छात्र को रेवा यूनिवर्सिटी में बी.टेक पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश दे दिया जाता है। 

उम्मीदवार बी.टेक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद किसी बड़ी कंपनी में इंजीनियर के पद काम कर सकते है। या किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। 

रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is REVA EET Entrance Exam in Hindi)

रेवा ईईटी का पूरा नाम रेवा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट है। जो कि UG बी.टेक पाठ्यक्रम के लिए संचालित किया जाता है। यह एक नेशनल लेवल परीक्षा है। जो कि रेवा यूनिवर्सिटी द्वारा कई विषयों में बी.टेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए करवाया जाता है। 

योग्यता (Eligibility)

जो उम्मीदवार रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है, नीचे दिए गए परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड  देखे:-

  • 12वीं कक्षा में उम्मीदवार फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, और बायोलॉजी विषय पढ़े होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए। और SC/ST उम्मीदवार को 5% की छूट दी जाएगी। 

रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (REVA EET Entrance Exam Syllabus)

रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। लेकिन, फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथमेटिक्स विषयों के सिलेबस से परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। आप परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग सेण्टर का मदद ले सकते है। नीचे पाठ्यक्रम दिए गए है, देखे:

Mathematics:

  • Coordinate Geometry
  • Limits, Continuity, and Differentiability
  • Integral Calculus
  • Complex Numbers and Quadratic Equation
  • Matrices and Determinants
  • Statistics and Probability
  • Three Dimensional Geometry
  • Vector Algebra
  • Sets, Relation and Function
  • Permutations and Combinations
  • Binomial Theorem and Its Applications
  • Sequences and Series
  • Trigonometry
  • Mathematical Reasoning
  • Differential Equation
  • Statics and Dynamics
  • Differential Calculus

Chemistry:

  • Transition Elements and Coordinate Chemistry
  • Periodic Table and Representative Elements
  • Thermodynamics and Gaseous State
  • Atomic Structure
  • Chemical Bonding
  • Chemical and Ionic Equilibrium
  • Solid State and Surface Chemistry
  • Nuclear Chemistry and Environment
  • Mole Concept
  • Redox Reaction
  • Electrochemistry
  • Chemical Kinetics
  • Solution and Colligative Properties
  • General Organic Chemistry
  • Stereochemistry
  • Hydrocarbon
  • Alkyl Halides
  • Carboxylic Acid and Its Derivatives
  • Carbohydrates, Amino Acid and Polymers
  • Aromatic Compounds

Physics:

  • Modern Physics
  • Heat and Thermodynamics
  • Optics
  • Current Electricity
  • Electrostatics
  • Magnetics
  • Unit, Dimension and Vector
  • Kinematics
  • Laws of Motion
  • Work, Power and Energy
  • Centre of Mass, Impulse and Momentum
  • Rotation
  • Gravitation
  • Simple Harmonic Motion
  • Solids and Fluids
  • Waves
  • Electromagnetics Induction; AC

रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (REVA EET Entrance Exam Pattern)

उम्मीदवार को रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए, इसके परीक्षा पैटर्न के डिटेल्स देखे:-

  • परीक्षा ऑनलाइन मोड लिया जाएगा। 
  • उम्मीदवार से परीक्षा इंग्लिश भाषा में लिया जाएगा। 
  • उम्मीदवार को परीक्षा पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।  
  • परीक्षा में कुल 120 प्रश्नों के जवाब पूछा जाएगा। और प्रत्येक सही जवाब पर 1 अंक दिए जाएंगे , गलत जवाब देने पर कोई अंक काटा नहीं जाएगा। 
  • परीक्षा में तीन विषयों से प्रश्न पूछा जाएगा- फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथमेटिक्स, प्रत्येक से 40 प्रश्न पूछा जाएगा। 

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

उम्मीदवार रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर से करें। क्योंकि, परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कोचिंग सेण्टर का योगदान महत्पूर्ण होता है। इसलिए, नीचे कुछ इम्पोर्टेन्ट कोचिंग सेंटर्स के नाम दिए गए है:-

  1. Aakash
  2. Cavalier India
  3. Cedar Academy
  4. Compass Academy
  5. GATEFORUM
  6. IBT Institute Cochin
  7. IMS Cochin
  8. Pearson Education Service
  9. Prof V.A. Joseph’s Entrance Coaching Centre
  10. T.I.M.E
  11. Talent Sindia
  12. Victor Growth
  13. Zephyr Entrance Coaching

रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for REVA EET Entrance Exam)

रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी अच्छे किताबों से करनी चाहिए। या आप किसी शिक्षक से परीक्षा की तैयारी के लिए किताबों के नाम पूछे। क्योकिं, परीक्षा की तैयारी के लिए किताब सबसे मह्तवपूर्ण होता है। नीचे किताबों के नाम दिए गए है, देखे:-

PHYSICS:

  1. NCERT Textbooks
  2. Concepts of Physics Vol I and II by H.C. Verma (Highly Recommended)
  3. Fundamentals of Physics by Halliday, Resnick & Walker
  4. Problems in General Physics by I.E. Irodov
  5. IIT Physics by D.C. Pandey
  6. Problems in Physics by S.S. Krotov

CHEMISTRY:

  1. NCERT Textbooks
  2. Organic Chemistry – O. P. Tandon
  3. Organic Chemistry – Peter Sykes
  4. Organic Chemistry – M. S. Chauhan
  5. Organic Chemistry – Morrison and Boyd (This book covers a lot of topics with extensive detail. Make sure you highlight what is important before you proceed if you have a time constraint)
  6. Physical Chemistry – O. P. Tandon
  7. Concise Inorganic Chemistry – J. D. Lee
  8. Modern Approach to Chemical Calculations – R. C. Mukherjee (for practice)

MATHEMATICS:

  1. Maths XI & XII by R.D. Sharma
  2. Objective Mathematics for JEE Main & Advanced and Other Engineering Entrance Examinations by R.D. Sharma
  3. Trigonometry & Geometry: – Plane Trigonometry Part 1 by S.L. Loney
  4. Co-ordinate Geometry: – Plane Co-ordinate Geometry by S.L. Loney
  5. Algebra: – Higher Algebra by Hall and Knight
  6. Calculus: – Problems in Calculus of One Variable by I.A. Maron
  7. Differential Calculus by A. Das Gupta.
  8. Course in Mathematics for IIT-JEE by Tata McGraw-Hill publications. [practice]

रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for REVA EET Entrance Exam Preparation)

दोस्तों, रेवा ईईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी मेहनत से किया जा सकता है। और परीक्षा में अच्छे स्कोर से पास करने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स नीचे दिए गए है, देखे:-

  • सबसे पहले, उम्मीदवार परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से जान लें। 
  • परीक्षा के सिलेबस के सभी विषयों के नोट्स बनाए। और पुनः पढ़े। 
  • उम्मीदवार किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर और अच्छे किताबों का मदद लें। 
  • डाउट और कमजोर टोप्सिस को अपने शिक्षक/दोस्तों के साथ डिसकस करें।  
  • बहुत सारे सैंपल पेपर और बहुत सारे मॉक टेस्ट को हल करने की प्रैक्टिस करें। इसके आलावा, शॉर्टकट्स मेथड्स की भी प्रैक्टिस करें।