एसएससी परीक्षा (SSC Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपसे बात करेंगे एसएससी परीक्षा क्या है और एसएससी एग्जाम की तैयारी आप कैसे कर सकते हैं। यदि आपका सपना भी किसी सरकारी विभाग में नौकरी करने का है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा ।

क्योंकि इसमें हम एसएससी परीक्षा से जुड़ी हुई सारी जानकारी आपको देने वाले हैं और साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी किस तरह से कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा ताकि आपको इस परीक्षा के बारे में अनिवार्य जानकारी प्राप्त हो जाए।

एसएससी परीक्षा क्या है? (What is SSC Exam in Hindi)

एसएससी परीक्षा का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन है जिसको हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं। बता दें कि यह भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला एक ऑर्गेनाइजेशन है। इसका मुख्य कार्य होता है कि केंद्र सरकार के मंत्रालय और अन्य विभागों में लोगों को चयन प्रक्रिया द्वारा नौकरी देना।

सरकारी विभागों में ऐसे कर्मचारी प्रदान किए जाते हैं जो कार्य करने में सहायता करते हैं। इसीलिए एसएससी ऐसे उम्मीदवारों की खोज में रहता है जो अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी और समझ के साथ निभाएं। इसी वजह से उपयुक्त उम्मीदवार के चयन के लिए चयन परीक्षा रखी गई है जो इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें विभिन्न सरकारी संस्थानों में कार्य करने के लिए नौकरी दे देते हैं। 

एसएससी परीक्षा सूची (SSC Exams List)

एसएससी परीक्षा के अंतर्गत कोई एक एग्जाम नहीं होता है इसके तहत विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित करवाया जाता है जिनकी जानकारी निम्नलिखित है-

सीजीएल परीक्षा (CGL Exam)

सीजीएल परीक्षा ऐसी परीक्षा है जिसको कोई भी छात्र ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद दे सकता है। इस परीक्षा यानि सीजीएल का पूरा नाम कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन (Combined Graduate Level Examination) है। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में पास हो जाते हैं उन्हें आयकर विभाग, खाद्य विभाग जैसे क्षेत्रों में नौकरी मिलती है। 

सीएचएसएल परीक्षा (CHSL Exam) 

इस परीक्षा में वह सभी कैंडिडेट बैठ सकते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली हो। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि सीएचएसएल का पूरा नाम कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (Combined Higher Secondary Level Examination)  है। जो छात्र इस परीक्षा में पास हो जाते हैं वह क्लर्क और एलडीसी जैसे पदों पर कार्य कर सकते हैं। 

स्टेनो परीक्षा (Steno Exam)

स्टेनो परीक्षा को वह लोग दे सकते हैं जो आशुलिपि में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। 

जेई परीक्षा (JE Exam)

अगर किसी कैंडिडेट ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ हो तो वह इस परीक्षा को दे सकता है। जानकारी दे दे कि जेई का पूरा नाम जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) है। अगर कोई कैंडिडेट इस एग्जाम को पास कर लेता है तो वह सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर काम करता है। 

सीएपीएफ परीक्षा (CAPF Exam) 

सीएपीएफ परीक्षा का पूरा नाम सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Force) है। यदि आपका सपना पुलिस में जाने का है तो आप इस परीक्षा को पास करने के बाद पुलिस बन सकते हैं। 

जेएचटी परीक्षा (JHT Exam) 

जेएचटी परीक्षा का पूरा नाम जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर्स (Junior Hindi Translators) है और इस परीक्षा को अगर कोई कैंडिडेट पास कर लेता है तो वह केंद्र सरकार में हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर नौकरी कर सकता है। परंतु इस पद पर कार्य करने के लिए कैंडिडेट की हिंदी और इंग्लिश दोनों ही बहुत अच्छी होनी चाहिए। 

एसएससी परीक्षा के लिए कम से कम योग्यता क्या होनी चाहिए (SSC Exam Eligibility)

  • कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए। 

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए।
  • जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं उन्हें 5 साल की आयु सीमा में छूट दी गई है। ‌
  • इसी तरह ओबीसी यानी पिछड़े वर्ग को 3 साल की आयु सीमा में छूट दी गई है। 

एसएससी सीजीएल परीक्षा पाट्यक्रम (SSC CGL Exam Syllabus)

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) के अंतर्गत जो सिलेबस आता है उसकी जानकारी इस प्रकार से है- 

जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग (General Intelligence and Reasoning) 

इस परीक्षा में उम्मीदवार के सोचने की क्षमता और किसी भी समस्या को सुलझाने के कौशल को आंका जाता है। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि प्रश्नों का जवाब देना संभव नहीं हो पाता। इसलिए जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग की तैयारी बहुत अच्छी तरह से करनी चाहिए। इसके अंतर्गत कैंडिडेट से निम्न अध्याय में से प्रश्न पूछे जाते हैं-

  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट (Relationship Concept)
  • स्पेस विजुलाइजेशन (Space Visualisation)
  • सिमिलरिटीज एंड डिफरेंसेस (Similarities and Differences)
  • विजुअल मेमोरी (Visual Memory)
  • अर्थमैटिक नंबर सीरीज (Arithmetic Number Series)
  • नॉन-वर्बल सीरीज (Non -Verbal Series)
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग Coding and Decoding)
  • स्टेटमेंट कंक्लुजन (Statement Conclusion)
  • सिंबॉलिक/नंबर क्लासिफिकेशन (Symbolic/Number Classification) 

जनरल अवेयरनेस (General Awareness)

इस सेक्शन के अंतर्गत कैंडिडेट से जनरल नॉलेज पर आधारित प्रश्न किया जाते हैं। इसके द्वारा उसके सामान्य ज्ञान के बारे में जाना जाता है-

  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • अर्थव्यवस्था (Economics)
  • जीव विज्ञान (Biology)
  • राजनीति (Political Sciences)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • भौतिक विज्ञान (Physic)
  • कंप्यूटर (Computer)

क्वानटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)

इस परीक्षा में उम्मीदवार के गणित का परीक्षण किया जाता है और यह जाना जाता है कि गणित में वह कितना सक्षम है-

  • नंबर सिस्टम (Number System)
  • फंक्शंस एंड डेसिमल्स (Functions and Decimals)
  • परसेंटेज (Percentage)
  • रेशों एंड प्रोपोर्शन (Ratio and Proportion)
  • स्क्वायर रूट्स (Square Roots)
  • एवरेजिस (Averages)
  • इंटरेस्ट (Interest)
  • प्रॉफिट एंड लॉस (Profit and Loss)
  • डिस्काउंट (Discount)
  • पार्टनरशिप बिजनेस (Partnership Business)
  • मिक्सचर एलीगेशन (Mixture Alligation)
  • टाइम एंड डिस्टेंस (Time and Distance)
  • टाइम एंड वर्क (Time and Work)
  • बेसिक अलजेब्रिक आईडेंटिटीज ऑफ स्कूल अलजेब्रा एंड एलिमेंट्री सर्ड (Basic Algebraic Identities of School Algebra and Elementary Surd)
  • ग्राफ्स ऑफ लीनियर इक्वेशन (Graphs of Linear Equation)
  • ट्रिग्नोमेट्री (Trigonometry)
  • बार डायग्राम एंड पाई चार्ट (Bar Diagram and Pie Chart)
  • ज्योमेट्री एंड मैनश्योरेशन (Geometry and Mensuration)
  • ट्रायंगल एंड इट्स वैरीयस काइंड्स ऑफ सेंटर्स (Triangle and Its Various Kind of Centres)

इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन (English Language and Comprehension)

इस टेस्ट के अंतर्गत उम्मीदवार के सही ग्रामर और शब्दों के उपयोग और उसकी बुनियादी कंप्रीहेंशन हो परखा जाता है-

  • सिनोनिम्स (Synonyms)
  • एंटोनीम्स (Antonyms)
  • वन वर्ड सब्सीट्यूशन (One Word Substitution)
  • सेंटेंस कंपलीशन (Sentence Completion)
  • स्पॉटिंग एरर्स (Spotting Errors)
  • सेंटेंस इंप्रूवमेंट (Sentence Improvement)
  • इडिएम्स एंड फ्रेसिस (Idioms and Phrases)
  • स्पेलिंग टेस्ट (Spelling itest)
  • रीडिंग कंप्रीहेंशन (Reading Comprehension) 

एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न (SSC CGL Exam Pattern)

टियर-1 ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा

  • इस परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित किया जाता है और इसके 4 भाग होते हैं जिसमें लगभग 100 प्रश्न उम्मीदवार को हल करने होंगे। यह परीक्षा बहुविकल्पीय परीक्षा होती है अगर कोई भी कैंडिडेट किसी सवाल का गलत जवाब देता तो उसके लिए उसके 0.5 अंक कट जाते हैं। 
  • इस परीक्षा को करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय दिया जाता है लेकिन जो लोग शारीरिक रूप से विकलांग है या दृष्टिहीन है उनको 80 मिनट का समय दिया जाता है।

टियर-2 परीक्षा का पैटर्न 

  • यह परीक्षा भी ऑनलाइन करवाई जाती है और इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने टियर-1 की परीक्षा पास कर ली हो। इस परीक्षा में भी आपसे मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन ही पूछे जाएंगे। 
  • इसके अंतर्गत आपसे क्वानटेटिव एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन स्टेटस, जनरल स्टडीज इत्यादि पर क्वेश्चन पूछे जाते हैं। 
  • क्या परीक्षा 2 घंटे की होती है लेकिन जो दृष्टिहीन कैंडिडेट हैं उनको 40 मिनट अधिक समय दिया जाता है। 

टियर-3 लिखित परीक्षा

  • यह परीक्षा एक लिखित परीक्षा होती है जो ऑफलाइन आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा को करने के लिए आपको पेन और पेपर का प्रयोग करना होता है जैसा कि आप अपने स्कूल या कॉलेज की परीक्षा देते हैं। 
  • इस परीक्षा को आप हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में दे सकते हैं। 
  • इसमें आपके व्याकरण के ज्ञान, शब्दों के उपयोग और आपके लेखन कौशल को जांचा जाता है।
  • यह परीक्षा 100 नंबर की होती है और इसके लिए 60 मिनट का समय मिलता है। वहीं पीडब्ल्यूडी वर्ग से संबंधित कैंडिडेट को 80 मिनट का समय दिया जाता है। 

टियर-4 परीक्षा पैटर्न 

इस परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवार के कंप्यूटर कौशल को देखा जाता है जिसके अंतर्गत निम्नलिखित टेस्ट होते हैं-

  • डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (Data Entry Skill Test)
  • कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (Computer Proficiency Test) 

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री

  • क्विक लर्निंग ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय आर एस अग्रवाल एंड विकास अग्रवाल (Quick Learning Objective General English by RS Aggarwal and Vikas Agarwal)
  • वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रीहेंशन बाय अरुण शर्मा (Verbal Ability and Reading Comprehension by Arun Sharma)
  • वर्ड पावर मेड ईजी बाय नॉरमन लुइस (Word Power made easy by Norman Lewis)
  • एसएससी मैथमेटिक्स बाय राकेश यादव (SSC Mathematics by Rakesh Yadav) 
  • एनालिटिकल रीजनिंग बाय एमके पांडे (Analytical Reasoning by MK Pandey) 
  •  एनसीईआरटी बुक्स ऑफ क्लास 10,12-हिस्ट्री ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स (NCERT books of class 10, 12- history geography economics) 

एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स 

  • अगर आप एसएससी एग्जाम पास करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक है कि आप अपनी पढ़ाई बहुत अच्छी तरह से करें। इसके लिए आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा जिसके अंतर्गत आप अपनी तैयारी के लिए पढ़ाई करने का टाइम निर्धारित कर सकेंगे। 
  • सभी विषयों की पढ़ाई करने के साथ-साथ आपको हर दिन अपने आस पास होने वाली घटनाओं के बारे में भी जानकारी रखनी होगी। इसके लिए आप अखबार या किसी मैगजीन की सहायता ले सकते हैं।
  • अपनी पढ़ाई करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी भी प्रकार से तनाव में ना हो क्योंकि यदि आपका मन और मस्तिष्क तनाव में रहेगा तो आप अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर सकते।
  • अपनी पढ़ाई करने के लिए एक सही रणनीति बनाएं क्योंकि जब आप सही रणनीति बनाकर अपनी पढ़ाई का अध्ययन करेंगे तो आप निश्चित तौर पर ही सफलता हासिल करेंगे। 
  • आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपको किस विषय पर पढ़ाई करनो हैं क्योंकि एसएससी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स होते हैं। 
  • आपके एसएससी चयन परीक्षा में जो विषय आपसे पूछे जाएंगे उनको आपने हर दिन समय देकर पढ़ाई करनी है।
  • आप चाहें तो आप बाजार से इस एग्जाम की तैयारी के लिए किताबें भी खरीद सकते हैं। लेकिन किताबें वही खरीदें जो अच्छी हो और आपकी एग्जाम की तैयारी में सहायता करें। ‌
  • अपने दोस्तों और उन लोगों के साथ अधिक समय बिताएं जो एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं इस तरह से आप एक दूसरे की मदद ले भी सकेंगे और मदद कर भी सकेंगे।
  • एसएससी एग्जाम के लिए विभिन्न कोचिंग भी मौजूद है इसलिए अगर आपको कोई विषय अत्यधिक कठिन लग रहा है तो उसके लिए आप अपने घर के पास कोई कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं। ‌

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया एसएससी क्या है और एसएससी की विभिन्न परीक्षाएं कौन-कौन सी हैं। इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि आप अपने एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे कर सकते हैं। साथ ही आपने यह भी जाना कि एसएससी की तैयारी करने के लिए अलग-अलग एग्जाम के लिए अलग-अलग सिलेबस कौन कौन सा है। ‌

हमने एसएससी से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आपको दे दी है और हमें पूरी आशा है कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आएगा। हमारी आपसे रिक्वेस्ट है कि कृपया करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें ताकि उनको भी एसएससी से जुड़ी हुई जानकारी मिल जाए। इसके अलावा यदि आपको एसएससी से जुड़ा कोई क्वेश्चन पूछना हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply