पेट स्टाइलिस्ट (Pet Stylist) कैसे बनें?

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Pet Stylist कैसे बनें? यहां आपको बता दें कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें जानवरों से बहुत ज्यादा प्यार होता है और इसीलिए वह पेट स्टाइलिस्ट बनना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो जानवरों से बहुत प्यार करते हैं और 12वीं के बाद पेट स्टाइलिस्ट बनना चाहते हैं तो आप के लिए यह एक बहुत ही अच्छा कैरियर साबित हो सकता है।

परंतु यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप पेट स्टाइलिस्ट बनना चाहते हैं इसके लिए आपको इस कैरियर के बारे में सारी जानकारी होना आवश्यक है जैसे कि पेट स्टाइलिस्ट बनने के लिए योग्यता, कोर्स, संस्थान, वेतन इत्यादि। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पेट स्टाइलिस्ट से संबंधित सारी बातों की जानकारी देंगे इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें। 

पेट स्टाइलिस्ट क्या है? (What is Pet Stylist in Hindi)

सबसे पहले आपको हम बता दें कि पेट स्टाइलिस्ट क्या होता है? दोस्तों पेट स्टाइलिस्ट का काम बहुत ज्यादा जिम्मेदारी वाला होता है क्योंकि इसके लिए जानवरों को संभालने के साथ-साथ आपके मन में उनके प्रति प्रेम भावना भी होनी चाहिए। ‌पेट स्टाइलिस्ट को पेट ग्रूमर भी कहा जाता है जिनका काम पालतू जानवरों को संभालना, उनकी हाइजीन पर ध्यान रखना, उनके खाने-पीने की देखभाल करना और उनकी सेहत की पूरी तरह से देखरेख करने का होता है।

लेकिन पेट स्टाइलिस्ट कोई कैंडिडेट तभी बन सकता है जब उसे जानवरों से बहुत ज्यादा प्यार हो और आप उनके साथ खेलने और समय बिताने में भी खुद को अनकंफरटेबल महसूस ना करें। इसलिए पेट स्टाइलिस्ट का काम मुख्य रूप से जानवरों को नहलाना, उनके बालों की कटिंग करना, नाखून काटना, खाने पीने की केयर करना इत्यादि होता है।

पेट स्टाइलिस्ट बनने के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है?

अगर आप एक पेट स्टाइलिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बता दें कि आपको इससे संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं रखा गया है। लेकिन यहां आप इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी अच्छे संस्थान से ही पेट स्टाइलिस्ट बनने के लिए कोर्स करें जहां पर आप पालतू जानवरों की ग्रूमिंग के बारे में डिटेल में ट्रेनिंग और जानकारी हासिल कर सकें। 

योग्यता

अगर आप पेट स्टाइलिस्ट बनना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपके अंदर निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए जो कि इस प्रकार से हैं-

  • कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास की हो।
  • कैंडिडेट को जानवरों से प्यार होना चाहिए।
  • कैंडिडेट पालतू जानवरों के साथ समय बिताने में सहज महसूस करें। ‌

फीस

पेट स्टाइलिस्ट बनने के लिए भारत में बहुत सारे संस्थान हैं और हर संस्थान में कोर्स के लिए अलग-अलग फीस रखी गई है। लेकिन यहां हम आपको बता दें कि अगर आप किसी अच्छे संस्थान से पेट ग्रुमिंग कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 10,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक की फीस का भुगतान करना पड़ सकता है। 

पेट स्टाइलिस्ट बनने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट के नाम  

पेट स्टाइलिस्ट बनने के लिए आपको किसी टॉप इंस्टिट्यूट से कोर्स करना काफी लाभदायक रहेगा क्योंकि वहां पर आप एनिमल ग्रूमिंग बेहतरीन तरीके से सीख सकेंगे। निम्नलिखित हम आपको बता रहे हैं कि वह कौन से टॉप इंस्टिट्यूट है जहां से आप पेट स्टाइलिस्ट बनने के लिए कोर्स कर सकते हैं- 

  • (फिजी विजी बेंगलोर) (Fuzzy Wuzzy Bangalore)
  • स्कूबी स्क्रब दिल्ली (Scooby scrub and pets bytes, Delhi) 
  • (टेलवेगर्स मुंबई) (Tailwaggers Mumbai)
  • रेड पॉस नई दिल्ली (Red Paws New Delhi)
  • विस्कर्स एंड टेल्स फ़्रेंचाइज़ पेट ग्रुमिंग अकैडमी मुंबई (whiskers and Tails franchise and pet grooming Academy Mumbai)
  • सेवर स्पा एंड ग्रुमिंग पार्लर फॉर पेट्स (Shevar spa and grooming parlour for pets)
  • स्कूबी स्क्रब नागपुर (Scooby Scrub Nagpur) 
  • जस्ट डॉग्स मध्य प्रदेश इंदौर (Just Dogs Madhya Pradesh Indore)
  • कोचिंग डॉग ट्रेनिंग अकैडमी केरला (Coaching dog training academy, Kerala) 

पेट स्टाइलिस्ट बनने के लिए पाठ्यक्रम क्या-क्या है?

  • एनिमल बिहेवियर एंड कंट्रोल (Animal behaviour and control)
  • बेस्ट सेफ्टी प्रैक्टिसेज (Best safety practices) 
  • करैक्टर स्टिक ऑफ डिफरेंट ब्रीड एंड टाइप्स ऑफ पेट्स  (Characteristics of different breeds and types of pets)
  • रिकॉग्निसिंग हेल्थ कंडीशन ऑफ पेट्स Recognising health conditions of pet
  • हाउ टू रिकॉग्नाइज एनिमल स्किन डिसऑर्डर्स (How to recognise animal skin disorders) 
  • स्पेसिफिक्स ऑन पैरासाइट्स सच ऐस टिक्स एंड फ्लीज (Specifics on parasites such as ticks and fleas) 
  • बाथरूम प्रोसीजर्स (Bathroom procedures)
  • ब्रशिंग (Brushing)
  • कांबिंग (Combing)
  • ड्राइंग (Drying)
  • हेयर कटिंग (Hair cutting)

पेट स्टाइलिस्ट बनने के बाद कैरियर संभावनाएँ क्या है?

Pet Stylist बनने के लिए कोर्स करने के बाद आपको जानवरों को बहुत अच्छी तरह से हैंडल करना आ जाएगा तो फिर उसके बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं जैसे कि-

  • पेट ग्रुमिंग इंस्टीट्यूट 
  • पशु चिकित्सा अस्पताल
  • एनिमल शेल्टर 
  • पेट सैलून 
  • पेट सप्लाई स्टोर्स 
  • एनिमल पार्लर 

वेतन

एक पेट स्टाइलिस्ट बनने के बाद कैंडिडेट किसी एनिमल ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट में नौकरी करके हर महीने 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक आसानी के साथ कमा सकता है और कुछ साल अनुभव होने के बाद उसका वेतन और अधिक बढ़ जाता है। इसके साथ-साथ आपको बता दें कि अगर कैंडिडेट अपना खुद का पेट ग्रूमिंग सेंटर खोले तो फिर हर महीने 40 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक कमाए जा सकते हैं। 

जॉब्स

पेट स्टाइलिस्ट बनने के बाद किसी भी कैंडिडेट के सामने बहुत सारे जॉब करने के अवसर होते हैं जैसे कि पेट ट्रेनर, पेट ग्रूमर, पेट केयर टेकर इत्यादि। लेकिन जानवरों के साथ जॉब करने से पहले आपको यह बात भी जान लेनी चाहिए कि अगर आपके दिल में जानवरों के लिए स्नेह नहीं होगा तो आप इन पदों पर काम नहीं कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको जानकारी दी कि Pet Stylist कैसे बनें? इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको उन सभी बातों के बारे में जानकारी दे दी है जिनकी सहायता से आप Pet Stylist बन सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया उन सभी टॉप इंस्टिट्यूट के बारे में जहां से आप पेट स्टाइलिस्ट बनने के लिए कोर्स कर सकते हैं और इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया कि इसके लिए आपको कितने रुपए तक की फीस का भुगतान करना होगा।

इसके साथ-साथ इस लेख में हमने आपको यह जानकारी भी दी की पेट स्टाइलिस्ट बनने के बाद आप हर महीने कितने रुपए तक का वेतन पा सकते हैं। अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद पेट स्टाइलिस्ट बनना चाहते हैं।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply