नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सिंगर कैसे बनें? बहुत सारे लोगों की यही तमन्ना होती है कि वह सिंगर बनें और बॉलीवुड में काम करके दौलत और शोहरत दोनों कमाएं। यदि आप भी एक ऐसे छात्र हैं जो दुनिया भर के सामने अपना नाम रोशन करना चाहते हैं और इसके लिए आप एक सिंगर बनना चाहते हैं तो यहां आपको बता दें कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होगी।
इसके अलावा आपको इस इंडस्ट्री में जाने के लिए सही मार्गदर्शन की आवश्यकता भी होगी। अगर आप को यह जानकारी नहीं है कि आप किस तरह से एक Singer बन सकते हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें पूरी प्रक्रिया के बारे में।
सिंगर क्या होता है (what is Singer in Hindi)
यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि सिंगर एक ऐसा प्रोफेशनल होता है जिसका काम अपनी आवाज में विभिन्न तरह के गाने गाना होता है और उसको हिंदी में गायक कहा जाता है। लेकिन गाना गाने के लिए जरूरी है कि Singer को सुर, ताल और लय के बारे में सारी जानकारी हो। यहां आपको बता दें कि सिंगिंग करने के लिए कैंडिडेट की आवाज बहुत मीठी और खूबसूरत होनी चाहिए जिससे कि सुनने वाले आवाज़ की ओर आकर्षित हो सकें। इसीलिए इस इंडस्ट्री में वही कैंडिडेट सफल हो पाते हैं जिनकी आवाज मधुर होती है।
Also read: सेट डिजाइनर (Set Designer) कैसे बनें?
सिंगर बनने के लिए प्रक्रिया क्या है
जो छात्र सिंगर बनना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले चाहिए कि अपनी बारहवीं की पढ़ाई पूरी करें और उसके बाद उसको चाहिए कि म्यूजिक में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करें। यहां बता दें कि हमारे देश भारत में ऐसे बहुत सारे कॉलेज और संस्थान है जहां से कैंडिडेट म्यूजिक में ग्रेजुएशन कर सकते हैं और गाने से संबंधित सारे कौशल सीख सकते हैं।
योग्यता
- क्लासिकल वोकल में बीए ऑनर्स की डिग्री।
- या इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक में बीए की डिग्री।
- या म्यूजिक में बीए ऑनर्स की डिग्री।
- सिंगर को पब्लिक के सामने परफॉर्मेंस करने में झिझक नहीं आनी चाहिए।
- आवाज मधुर होनी चाहिए।
- सभी सुरों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
आयु सीमा
- छात्र की आयु कम से कम 18 साल तक होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु सीमा कोई नहीं है।
सिंगर बनने के कैरियर संभावनाएं क्या है
जब कोई कैंडिडेट सिंगर बन जाता है तो तब उसके सामने कैरियर के अनेकों अवसर होते हैं जहां पर वह काम कर सकता है। उसे टीवी सीरियलों और फिल्मों में गाना गाने का मौका मिलता है और इसके साथ साथ स्टेज शो इत्यादि में भी काम करने का अवसर मिलता है। बहुत सारे सिंगर ऐसे भी हैं जो अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू कर करके काफी सफलतापूर्वक पैसे कमा रहे हैं।
वेतन
जो कैंडिडेट सिंगर बन जाते हैं उन्हें यहां जानकारी के लिए बता दें कि उनको इस इंडस्ट्री में जो काम मिलता है वह मूवी या टीवी सीरियल के हिसाब से मिलता है। इसलिए उसे उसकी योग्यता के अनुसार हर मूवी पर 10 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक मिल जाते हैं। इसके अलावा अगर वह लोगों के बीच में पॉपुलर हो जाता है तो तब उसे और भी अधिक पैसे मिल सकते हैं।
सिंगर के कार्य
- दर्शकों के सामने गाने गाना।
- फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में सिंगिंग करना।
- किसी भी गाने को अकेले या फिर दूसरे व्यक्ति के साथ मिलकर गाना।
- किसी भी गाने के लिरिक्स के अनुसार उसे तैयार करना।
- स्टेज शोज़ करना।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल सिंगर कैसे बनें? इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को जानकारी दी कि सिंगर क्या होता है और सिंगर बनने के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए। इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया कि सिंगर बनने के लिए क्या प्रक्रिया है और जब कोई व्यक्ति सिंगर बन जाता है तो उसे हर फिल्म पर कितने रुपए मिल सकते हैं।
इसके अलावा हमने आपको यह भी जानकारी दी कि सिंगर को कौन-कौन से कार्य करने होते हैं। वैसे अगर किसी छात्र की आवाज मधुर, सुरीली है और उसे सिंगिंग का भी शौक है तो वह इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना कर काफी नाम कमा सकता है।
अंत में हमारी आपसे यह रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद सिंगर बनना चाहते हैं।