12वीं के बाद तकनीकी शिक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ गाइड

तकनीकी शिक्षा के महत्व से सारी दुनिया वाकिफ है | तकनीकी शिक्षा की शिक्षा छात्रों को सैधांतिक और व्यावारिक ज्ञान विकसित करने मे मदद करता है | यह लोगो को ज्ञान और कौशल प्रदान करती है | इसके बिना आधुनिक युग की कल्पना नहीं की जा सकती है | तकनीकी शिक्षा की शिक्षा 10th के बाद पॉलिटेक्निक, 12th के बाद B-tech और  स्नातक के बाद M-tech| इस पात्क्रमो का उद्देश्य हाई क्वालिफाइड इंजिनियर का उत्पादन करना होता है |

तकनीकी शिक्षा क्या होता है।

यह Technology की शिक्षा से संबंधित है जो विषय या पाठ्यक्रम के तकनीकी भाग को कवर करता है। उसे तकनीकी शिक्षा कहते है। Technology की पढाई  जैसे कंप्यूटर, मशीन, वास्तुकला और इलेक्ट्रानिक्स इत्यादि की पढाई के कोर्स को तकनीकी शिक्षा कहते है। इसमे आप technology के बारे मे सीखते है। देश भर में स्थित संस्थानों में एक  डिप्लोमा डिग्री, स्नातकोत्तर डिग्री और डॉक्टरेट स्तर पर विभिन्न प्रकार के ट्रेडों और विषयों में शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्द है।

Also read: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्स करे

दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी शिक्षा संस्थान और विश्वविद्यालय

Technology का संस्थान, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज होते है जो इंजीनियर, प्रौद्योगिकी और कभी-कभी प्राकृतिक विज्ञान का प्रिशिक्षण देते है |

  1. Dte. of Training & Technical Education
  2. Indian Institute of Technology(IIT)
  3. Delhi Technological University
  4. Netaji Subhash Institute of Technology
  5. Indian Statistical Institute
  6. All India Institute of Medical Sciences(AIIMS)
  7. Indira Gandhi Delhi Technical University for Women

कोर्स फीस: ये देपेंड्स करता है की आपने कोन सा कोर्स सेलेक्ट किया है | ओवर आल कोर्स को करने के लिए आपको 1 Lac से 10 Lac तक खर्च करना पड़ सकता है ज्यादा जानकारी के लिए उपर दिए college/university की वेबसाइट विजिट कर सकते है |

कोर्स पूरा होने के बाद वेतन: यह कोर्स को करने के बाद आप को शुरुआत मे 4 lacs से 5 lacs तक salary मिल सकती है |

Also read: आईटीआई क्या है ITI Course कैसे करे पूरी जानकारी

भविष्य की तकनीकी शिक्षा का क्षेत्र

तकनीकी शिक्षा शिक्षा मे एक प्रमुख प्रणाली स्थान है और हमारे कंट्री के सामाजिक एवं आर्थिक विकास मे एक प्रमुख स्थान रहता है | आज पुरे देश मे तकनीकी शिक्षा शिक्षा काफी बड़े हिस्से मे बिकसित हुई है | जो विभिन्न संस्थानों मे प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री और डॉक्टरेट स्तरों पर निम्नलिखित प्रकार के trade और सब्जेक्ट मे शिक्षा और ट्रेनिंग दिए जाते है |

तकनीकी शिक्षा शिक्षा के ध्यान मे रखते हुए हमारे देश के शिक्षा मंत्रालय नए स्कूल कॉलेज मे तकनीकी शिक्षा को शामिल करने के लिए अनुमति देगा. जिससे की स्टूडेंट्स अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद कार्य मे शामिल हो सके.

इंडिया मे तकनीकी शिक्षा के शिक्षा मे काफी ऊची लेवल की गुणवता और कुशलता वाली तकनीकी शिक्षा शिक्षा प्राप्त की है. ये हमारे देश के उद्योग के लिए बेहद जरुरी भी है साथ ही साथ रोजगार के नए अवसर भी युबाओ को मिलेंगे.

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply