आर्मी की तैयारी कैसे करें (how to prepare for army job)

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आर्मी की तैयारी कैसे करें। बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वे आर्मी में जाएं और इस वजह से वो इसकी तैयारी भी बहुत मेहनत के साथ करते हैं। लेकिन हर किसी की किस्मत साथ नहीं देती क्योंकि उनको यह मालूम नहीं होता कि आर्मी में जाने का सही तरीका क्या होता है। इसलिए जो लोग आर्मी में जाकर अपने देश की सेवा करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले आर्मी की तैयारी ठीक तरह से करनी होगी।

तो अगर आप एक ऐसे युवा हैं जो अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की आर्मी की तैयारी कैसे करें के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी। 

आर्मी क्या है 

यहां सबसे पहले हम आपको बता दें कि आर्मी हमारे देश की एक ऐसी आर्म्ड फोर्स है जो देश की रक्षा के लिए जमीनी लड़ाई लड़ती है। यहां आपको बता दें कि आर्मी का फुल फॉर्म अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग (Alert Regular Mobility Young) होता है। यह युवाओं की एक ऐसी फौज है जो हर समय हर प्रकार की हरकत पर नजर रखने का काम करती है। इसके अलावा बता दें कि पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत ने ही आर्मी को बनाया था और इस समय भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है। 

लेकिन जो लोग आर्मी में जाना चाहते हैं उन्हें चयन परीक्षा में सफल होना पड़ता है जो कि काफी मुश्किल होती है। पर कैंडिडेट अगर अपनी सूझबूझ से तैयारी करें तो उसे सफलता जरूर मिलती है और देश की सेवा करने का अवसर भी उसे मिलता है। 

आर्मी में रैंक 

आर्मी में बहुत सारे रैंक होते हैं जहां पर हर कैंडिडेट को योग्यता के आधार पर काम करने का अवसर मिलता है। यहां आपको निम्नलिखित हम जानकारी दे रहे हैं कि आर्मी में रैंक कौन-कौन से होते हैं – 

  1. फील्ड मार्शल 
  2. जनरल
  3. लेफ्टिनेंट जनरल
  4. मेजर जनरल
  5. ब्रिगेडियर
  6. कॉलोनल
  7. लेफ्टिनेंट कॉलोनल
  8. मेजर
  9. कैप्टन
  10. सूबेदार मेजर
  11. सूबेदार
  12. नायब सूबेदार
  13. क्वार्टर मास्टर हवलदार
  14. हवलदार
  15. नायक
  16. लांस नायक
  17. सिपाही इत्यादि। 

आर्मी में भर्ती कैसे होती है

अब यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप आर्मी में जाना चाहते हैं तो उसके लिए भर्ती प्रक्रिया क्या है। तो जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए कैंडिडेट को चयन परीक्षा में भाग लेना होता है। यहां बता दें कि जो आर्मी में सैनिक होते हैं उनकी भर्तियों के लिए हर साल इंडियन आर्मी रिक्तियां निकालती है और उन पर केवल उन्हीं उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है जो योग्य होते हैं। इसके लिए कैंडिडेट को चाहिए कि इंडियन आर्मी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें। उसके बाद योग्य कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए बुलाया जाता है और जो उम्मीदवार सफल हो जाते हैं उन्हें ही आर्मी में भर्ती किया जाता है। 

Also readरेलवे की तैयारी कैसे करें 

आर्मी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

जो उम्मीदवार आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं उनमें जो योग्यता होनी चाहिए उसके बारे में हम निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं जो कि इस तरह से है – 

  • कैंडिडेट ने कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की हो।
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • कैंडिडेट अविवाहित हो।
  • कैंडिडेट की आयु 16.5-19.5 के मध्य होना जरूरी है।
  • कैंडिडेट शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार में अपने देश के प्रति प्रेम भावना होनी अनिवार्य है। 

आर्मी का परीक्षा पैटर्न 

अगर आप एक ऐसे युवा है जो यह जानना चाहते हैं कि आर्मी की तैयारी कैसे करें तो यहां हम आपको निम्नलिखित आर्मी की परीक्षा का पैटर्न बता रहे हैं जो कि इस तरह से है – 

फिजिकल टेस्ट (Physical Test)

जब उम्मीदवार इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए आवेदन करते हैं तो उसके बाद सबसे पहले उनको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि शारीरिक परीक्षण में उम्मीदवारों से ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़ इत्यादि का टेस्ट लिया जाता है जिसके लिए अलग अलग नंबर कैंडिडेट को मिलते हैं। बताते चलें कि अगर कोई कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट में फेल हो जाता है तो फिर उसे आर्मी चयन परीक्षा से अलग कर दिया जाता है। 

मेडिकल टेस्ट (Medical Test) 

जो उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण में पास हो जाते हैं केवल उन्हें ही फिर अगले चरण यानी कि मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस टेस्ट के अंदर कैंडिडेट के पूरे शरीर का परीक्षण किया जाता है जैसे कि हाथ, पैर, कान आवाज इत्यादि। यहां बता दें कि अगर किसी कैंडिडेट की आंखें कमजोर होती है या फिर उसकी बॉडी के किसी भी हिस्से में फ्रैक्चर होता है तो तब उसको सेना में भर्ती नहीं किया जाता। 

रिटन टेस्ट (Written Test) 

जितने भी योग्य कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट में सफल हो जाते हैं उसके बाद फिर उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। यहां बता दें कि यह परीक्षा का सबसे अंतिम चरण होता है। बताते चलें कि यह परीक्षा 100 अंकों की होती है जिसको करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का टाइम मिलता है। यहां बता दें कि इस परीक्षा में कैंडिडेट से सामान्य ज्ञान, विज्ञान और गणित जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। जितने भी कैंडिडेट रिटन टेस्ट में पास हो जाते हैं उन सब को सेना में भर्ती किया जाता है। 

आर्मी परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री

यहां अब आपको हम बता दें कि सेना में जाने के लिए एग्जाम की तैयारी के लिए  आपके पास कुछ बेहतरीन किताबें और अध्ययन सामग्री  होनी चाहिए जिनकी सहायता से आप अपनी लिखित परीक्षा में सफल हो सकें। यहां निम्नलिखित हम कुछ किताबों के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं – 

  • इंडियन आर्मी सोल्जर जीडी बुक (Indian army soldier GD book Yajuvendra Yadav and Ramsingh Yadav)
  • जीके बुक फॉर आर्मी जीडी, क्लर्क एंड नर्सिंग असिस्टेंट बाय एसके पब्लिशर्स प्राइवेट लिमिटेड (GK book for army GD, clerk and nursing assistant by SK publishers Private Limited) 
  • एडवांस्ड ऑब्जेक्टिव जनरल नॉलेज बाय एस चंद  (Advanced objective general knowledge by S.Chand)
  • क्विक जनरल साइंस बाय दिशा एक्सपर्ट (Quick general science by Disha expert) 
  • जनरल साइंस बाय कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स बाय बीके पब्लिकेशंस (General science by competitive exams by BK publications) 
  • एनसाइक्लोपीडिया ऑफ़ जनरल साइंस फॉर जनरल कंपटीशन्स बाय अरिहंत पब्लिकेशंस (Encyclopaedia of general science for general competitions by arihant publications) 
  • ऑब्जेक्टिव मैथ फॉर आर्मी सोल्जर जीडी, क्लर्क, टेक्निकल बाय एसके पब्लिशर्स प्राइवेट लिमिटेड (Objective maths for army soldier GD, Clerk, technical by SK publishers Private Limited)
  • फास्ट ट्रेक ऑब्जेक्टिव अर्थमैटिक बाय राजेश वर्मा (Fast track objective arithmetic by Rajesh Verma) 
  • प्रतियोगिता दर्पण (Pratiyogita darpan)
  • मनोरमा ईयर बुक (Manorama yearly book) 
  • प्रीवियस एग्जामिनेशन्स क्वेश्चन पेपर्स (Previous examinations question papers)

वेतन

जो उम्मीदवार आर्मी में काम करने का अवसर हासिल करते हैं उन्हें हर महीने सरकार 25-30 हजार रुपए तक की सैलरी प्रदान करती है। साथ ही कैंडिडेट को हर महीने सरकार दूसरे अन्य भत्ते और सुविधाएं भी देती है। 

Also readएसएससी परीक्षा क्या है ? SSC Exam की तैयारी कैसे करे

टिप्स आर्मी परीक्षा की तैयारी के लिए (Army Exam Preparation)

यहां अब आपको हम आर्मी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं जो कि आपके लिए काफी मददगार साबित होंगी –

  • सबसे पहले चयन परीक्षा के सारे सिलेबस की इंफॉर्मेशन हासिल करें और उसे ठीक से समझें। 
  • अब हर दिन टाइम टेबल बनाकर हर सब्जेक्ट को ध्यान से पढ़ें।
  • यदि आपको लगता है कि आप किसी सब्जेक्ट में कुछ कमजोर है तो उसकी पढ़ाई ज्यादा से ज्यादा करें।
  • हर दिन अखबार पढ़ें और न्यूज़ चैनल देखें। 
  • जब सारा सिलेबस आपका कवर हो जाए तो उसके बाद रिवीजन करें।
  • जितने भी पुराने क्वेश्चन पेपर्स हैं उन सब को भी इकट्ठा करें। अब इनको हल करें।
  • मॉक टेस्ट लें। 
  • हर दिन दौड़ने जाएं क्योंकि फिजिकल टेस्ट के लिए दौड़ना जरूरी होता है। इसलिए हर दिन दौड़ने का, कूदने का प्रयास करें। 
  • खुद को पूरी तरह से स्वस्थ रखे हैं जिससे कि आप मेडिकल टेस्ट में सफल हो सकें। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल आर्मी की तैयारी कैसे करें। इस लेख में हमने आपको जानकारी दी आर्मी क्या है और आर्मी में किस तरह से भर्ती होती है। इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि आर्मी में कितने रैंक होते हैं और जो आर्मी सेना होती है उसमें भर्ती के लिए कैंडिडेट में कितनी योग्यता होनी चाहिए। 

साथ ही हमने आपको यह जानकारी भी दी कि आर्मी की परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है और एग्जाम की तैयारी के लिए कौन-कौन सी किताबें और अध्ययन सामग्री आपके लिए लाभदायक हो सकती है। इस लेख के माध्यम से हमने आपको यह भी बताया कि जो उम्मीदवार आर्मी की चयन परीक्षा पास कर लेते हैं उसके बाद उन्हें हर महीने कितनी सैलरी मिलती है। इसक साथ-साथ हमने आर्मी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स भी दी।

अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपके लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल रहा हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो आर्मी में नौकरी करना चाहते हैं और आर्मी की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं।  

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply