नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एसएससी सीपीओ की तैयारी कैसे करें (How to prepare for SSC CPO Exam) के बारे में जानकारी। अगर आप की तमन्ना है कि आपको पुलिस में नौकरी मिल जाए। तो इसके लिए आपको पूरी तैयारी करनी होगी।
साथ ही बता दें इस परीक्षा को पास करके आपको दिल्ली पुलिस में काम करने का अवसर मिलता है। इसके अलावा बॉर्डर सिक्योरिटी, इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, भारत तिब्बत पुलिस फोर्स, एसएसबी इत्यादि में भी जॉब मिल जाती है। लेकिन इसके लिए आपको एसएससी सीपीओ परीक्षा को पास करना होगा जो कि काफी कठिन होती है। पर अगर आप चाहें तो इसमें सफल हो सकते हैं।
आपकी सहायता के लिए हम आज के अपने इस पोस्ट में बताएंगे कि आप किस तरह से इस एग्जाम को पास कर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि दिल्ली पुलिस और अन्य फोर्स में आप सब इंस्पेक्टर कैसे बन सकते हैं।
एसएससी सीपीओ क्या है?
यहां सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि एसएससी (SSC) का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन है। इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहा जाता है। इसी तरह सीपीओ (CPO) का फुल फॉर्म सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (Central Police Organisation) है। जानकारी दे दें कि यह परीक्षा देश में पुलिस फोर्स में भर्ती के लिए एसएससी के द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है।
बताते चलें कि एसएससी सीपीओ परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आयोजित करवाता है। साथ ही जो दूसरे पुलिस बल है उनमें भी भर्ती के लिए यह एग्जाम अभ्यर्थियों से लिया जाता है।
एसएससी सीपीओ के तहत आने वाले डिपार्टमेंट्स
एसएससी सीपीओ के अंतर्गत बहुत सारे डिपार्टमेंट आते हैं जहां पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है जैसे कि –
- सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी (Sashastra Seema Bal-SSB)
- नेशनल सिक्योरिटी गार्ड- एनएसजी (National Security Guard – NSG)
- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स– बीएसएफ (Border Security Force- BSF)
- असम राइफल्स – एआर (Assam Rifles-AR)
- सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स – सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force- CISF)
- सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स– सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force – CRPF)
- इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस – आइटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police – ITBP)
एसएससी सीपीओ की पोस्ट्स
अब आपको यहां जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी सीपीओ परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट को कौन सी पोस्ट मिल सकती हैं –
- सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस (Sub Inspector in Delhi Police)
- सब इंस्पेक्टर इन एसएसबी (Sub Inspector in SSB)
- सब इंस्पेक्टर इन सीआईएसफ (Sub Inspector in CISF)
- सब इंस्पेक्टर इन बीएसएफ (Sub Inspector in BSF)
- सब इंस्पेक्टर इन सीआरपीएफ (Sub Inspector in CRPF)
- सब इंस्पेक्टर इन आइटीबीपी (Sub Inspector in ITBP)
- सब इंस्पेक्टर इन एनएसजी (Sub Inspector in NSG)
एसएससी सीपीओ में भर्ती कैसे होती है
एसएससी सीपीओ की तैयारी कैसे करें की जानकारी से पहले आप के लिए जानना जरूरी है कि इसकी भर्ती प्रक्रिया क्या है। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आप अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको एसएससी सीपीओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी जाए उसको ठीक तरह से भर दें। अगर आप कोई भी इंफॉर्मेशन गलत भरेंगे तो आपका आवेदन रद्द हो सकता है। जब आपका पंजीकरण हो जाएगा तो फिर परीक्षा के समय आपको बुलाया जाएगा।
इस तरह से अगर आप परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको एसएससी सीपीओ के अंतर्गत पुलिस इंस्पेक्टर की नौकरी मिल जाएगी।
एसएससी सीपीओ के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
जो कैंडिडेट एसएससी सीपीओ बनना चाहते हैं उनमें निम्नलिखित योग्यता होना जरूरी है –
- कैंडिडेट भारत का नागरिक होना चाहिए।
- इच्छुक उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की हो।
- उम्मीदवार की आयु मिनिमम 20 साल और मैक्सिमम 25 साल तक होनी चाहिए।
- कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
- कैंडिडेट की आंखों की रोशनी ठीक होनी चाहिए।
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए।
एसएससी सीपीओ का परीक्षा पैटर्न
एसएससी सीपीओ का जो परीक्षा पैटर्न होता है उसके 4 लेवल होते हैं। इस प्रकार से अगर आपको परेशानी है कि एसएससी सीपीओ की तैयारी कैसे करें तो निम्नलिखित एग्जाम पैटर्न आपकी काफी हेल्प करेगा –
एसएससी सीपीओ पेपर-1
आपको यहां जानकारी के लिए बता दें कि यह पेपर 200 अंकों का होता है। इस पेपर में 200 प्रश्न होते हैं और 2 घंटे का टाइम सारे क्वेश्चन्स सॉल्व करने के लिए दिया जाता है। यहां आपको बता दें कि इसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं।
बताते चलें कि इसमें अगर आप किसी प्रश्न का उत्तर गलत देंगे तो आपके 1/4 मार्क्स काट लिए जाएंगे। इसलिए परीक्षा के समय सभी सवालों को ध्यान पूर्वक अटेम्प्ट करें। जिससे कि आपके अच्छे मार्क्स आ सकें।
पीईटी/ पीएसटी एग्जाम
जो स्टूडेंट्स पेपर-1 को पास कर लेते हैं उन्हें फिर इस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। बता दें कि इसमें कैंडिडेट का पीईटी और पीएसटी टेस्ट लिया जाता है। यहां आपको बता दें कि इसमें कैंडिडेट से रनिंग, लॉन्ग जंप, हाई जंप इत्यादि का फिजिकल एग्जाम लिया जाता है। इसके अलावा अभ्यर्थियों का शारीरिक मापन भी किया जाता है।
एसएससी सीपीओ मेडिकल टेस्ट
पीईटी और पीएसटी परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है। बता दें कि इसके अंतर्गत कैंडिडेट की आंखों की रोशनी को जांचा जाता है। बता दें कि कैंडिडेट की आंखें कमजोर नहीं होनी चाहिए। इसके साथ-साथ कैंडिडेट के घुटनों और मांसपेशियों का भी परीक्षण किया जाता है।
इसके अलावा कैंडिडेट के शरीर के किसी भी हड्डी में फ्रैक्चर तो नहीं है यह भी जांचा जाता है। यह मेडिकल टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि अगर कोई छात्र इसमें फेल हो जाता है तो फिर उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है।
एसएससी सीपीओ पेपर-2
जो कैंडिडेट उपरोक्त परीक्षाओं में पास हो जाते हैं उन्हें फिर पेपर-2 देना होता है। यहां बताते चलें कि यह सीबीटी परीक्षा ऑनलाइन होती है जिसमें ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां बता दें कि यह पेपर 200 अंकों का होता है जिसमें 200 प्रश्नों का हल कैंडिडेट को करना होता है।
बता दें कि इस टेस्ट में इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन पर फोकस किया जाता है। अगर कैंडिडेट किसी सवाल का गलत जवाब देते हैं तो उनके मार्क्स काट लिए जाते हैं। इसलिए सभी सवालों का जवाब ध्यान से दें ताकि आप नेगेटिव मार्किंग से बच सकें।
एसएससी सीपीओ एग्जाम्स सिलेबस
बहुत से उम्मीदवार एसएससी सीपीओ की तैयारी कैसे करें के बारे में ठीक से नहीं जानते। तो उनको हम यही सलाह देंगे कि परीक्षा की तैयारी से पहले जरूरी है कि वह पूरे सिलेबस के बारे में जानकारी हासिल करें। यहां निम्नलिखित हम आपको सारे सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं –
पेपर-1 सिलेबस (Paper-1 Syllabus)
जनरल रीजनिंग-General Reasoning
- वर्बल रीजनिंग (verbal Reasoning)
- सिलोजिज्म (Syllogism)
- सर्कुलर सीटिंग अरेंजमेंट (Circular seating arrangement)
- लीनियर सीटिंग अरेंजमेंट (Linear seating arrangement)
- डबल लाइन अप (Double lineup)
- शेड्यूलिंग (Scheduling)
- इनपुट आउटपुट (Input output)
- ब्लड रिलेशंस (Blood relations)
- डायरेक्शंस एंड डिस्टैंसेस (Directions and distances)
- ऑर्डरिंग एंड रैंकिंग (Ordering and ranking)
- कोडिंग एंड डिकोडिंग (Coding and decoding)
- डाटा सफिशिएंसी (Data sufficiency)
- कोड इनिक्वालिटीज (Code Inequalities)
जनरल नॉलेज-General knowledge
- करंट अफेयर्स (Current affairs)
- अवॉर्ड्स एंड ऑनर्स (Awards and honours)
- बुक्स एंड ऑथर्स (Books and authors)
- स्पोर्ट्स (Sports)
- एंटरटेनमेंट (Entertainment)
- ओबिचुअरीज़ (Obituaries)
- इंपॉर्टेंट डेट्स (Important dates)
- साइंटिफिक रिसर्च (Scientific research)
क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड -Quantitative aptitude
- परसेंटेज (Percentage)
- रेशों एंड परसेंटेजिज़ (Ratio and percentage)
- डाटा इंटरप्रिटेशन (Data interpretation)
- मेंसुरेशन एंड ज्योमेट्री (Mensuration and geometry)
- क्वाड्रेटिक इक्वेशन (Quadratic equation)
- इंटरेस्ट (Interest)
- प्रॉब्लम्स ऑफ एजिस (Problems of ages)
- प्रॉफिट एंड लॉस (Profit and loss)
- नंबर सीरीज (Number series)
- स्पीड, डिस्टेंस एंड टाइम (Speed, distance and time)
- टाइम एंड वर्क (Time and work)
- नंबर सिस्टम (Number system)
- डाटा सफिशिएंसी (Data sufficiency)
इंग्लिश कंप्रीहेंशन -English comprehension
- रीडिंग कंप्रीहेंशन (Reading comprehension)
- ग्रामर (Grammar)
- वोकैबुलेरी (Vocabulary)
- वर्बल एबिलिटी (Verbal ability)
- सिनोनिम्स / एंटोनीम्स (Synonyms /antonyms)
- एक्टिव एंड पैसिव वॉइस (Active and passive voice)
- पैराजंबल्स (Para jumbles)
- फिल इन द ब्लैंक्स (Fill in the blanks)
- एरर करेक्शन (Error correction)
पेपर-2 सिलेबस (Paper- 2 Syllabus)
English language and comprehension
- एरर रिकॉग्निशन (Error recognition)
- फिल इन द ब्लैंक्स (Fill in the blanks)
- वोकैबुलेरी (Vocabulary)
- स्पेलिंग्स (Spellings)
- ग्रामर (Grammar)
- सेंटेंस स्ट्रक्चर (Sentence structure)
- सिनोनिम्स (Synonyms)
- एंटोनीम्स (Antonyms)
- सेंटेंस कंपलीशन (Sentence completion)
- फ्रेसिस एंड इडियोमेटिक यूज ऑफ वर्ड्स (Phrases and idiomatic use of words)
- कंप्रीहेंशन (Comprehension)
एसएससी सीपीओ एग्जाम प्रिपरेशन कोचिंग सेंटर्स के नाम
बहुत से विद्यार्थियों के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती होती है कि वो एसएससी सीपीओ की तैयारी कैसे करें। तो इसके लिए उन्हें चाहिए कि किसी अच्छे से कोचिंग सेंटर में एडमिशन ले कर पढ़ाई करें। यहां निम्नलिखित हम कुछ बेहतरीन कोचिंग सेंटर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –
- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग ट्रेनिंग इन दिल्ली (Institute of banking training Delhi)
- कैरियर पावर कोलकाता (Career power Kolkata)
- कैरियर लांचर हैदराबाद (Career launcher Hyderabad)
- बीएससी अकैडमी पटना (BSC Academy Patna)
- टीचवेल इंस्टीट्यूट पानीपत (Teachwell Institute Sonipat)
- एक्सेल एसएससी कोचिंग अलीगढ़ (Excel SSC Coaching Aligarh)
- सक्सेस मंत्रा गाजियाबाद (Success Mantra Ghaziabad)
- तारा इंस्टीट्यूट देहरादून (Tara Institute Dehradun)
- सक्सेस फोरम पुणे (Success forum Pune)
- विद्या गुरु दिल्ली (Vidya Guru Delhi)
एसएससी सीपीओ परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री
एसएससी सीपीओ परीक्षा के लिए जरूरी है कि आप कुछ किताबें और अध्ययन सामग्री खरीदें। इस तरह से आप एग्जाम की प्रिपरेशन बेहतरीन तरीके से कर सकेंगे। तो इसलिए यहां हम आपको कुछ किताबों की जानकारी दे रहे हैं
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग बुक्स (General Intelligence and Reasoning books)
- एनालिटिकल रीजनिंग बाय एमके पांडे (Analytical Reasoning by MK Pandey)
- वर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग बाय आर एस अग्रवाल (Verbal and nonverbal reasoning by RS Aggarwal)
- ए न्यू अप्रोच टू रीजनिंग वर्बल नॉन वर्बल एंड एनालिटिकल बाय बीएस सिजवाली एंड इंदु सिजवाली (A new approach to reasoning verbal non verbal and analytical by BS Sijwali and Indu Sijwali)
- रीजनिंग फॉर जनरल कंपटीशन बाय केडी केंपस (Reasoning for general competition by KD campus)
जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस बुक्स (General knowledge and general awareness books)
- जीएस सेट फॉर जनरल कंपटीशन बाय केडी केंपस (GS set for general competition by KD campus)
- मनोरमा ईयर बुक बाय मम्मन मैथ्यू (Manorma yearbook by Mammen Mathew)
- लुसेंट्स जनरल नॉलेज बाय लुसेंट पब्लिकेशन (Lucent’s general knowledge by Lucent publication)
क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड बुक्स (Quantitative aptitude books)
- अरिहंत्स फास्ट्रेक ऑब्जेक्टिव अर्थमैटिक बाय अरिहंत पब्लिकेशन (Arihant’s Fast track objective arithmetic by Arihant Publication)
- क्वानटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कंपटीशन एग्जामिनेशन बाय आरएस अग्रवाल (Quantitative aptitude for competitive examination by RS Aggarwal)
- अर्थमैटिक फॉर जनरल कंपटीशन वॉल्यूम 1 एंड 2 बाय नीतू सिंह (Arithmetic for general competition vol 1 and 2 by Neetu Singh)
इंग्लिश कंप्रीहेंशन बॉक्स (English comprehension books)
- ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय एसपी बक्शी (Objective general English by SP bakshi)
- हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कंपोजिशन बाय रेन एंड मार्टिन (High School English grammar and composition by Wren and Martin)
- क्विक लर्निंग ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय आर एस अग्रवाल एंड विकास अग्रवाल (Quick learning objective general English by RS Aggarwal and Vikas Agarwal)
एसएससी सीपीओ पेपर-2 बुक्स (SSC CPO Paper- 2 books)
- वर्ड पावर मेड ईजी बाय नॉरमन लुइस (Word Power Made Easy by Norman Lewis)
- वन वर्ड सब्सीट्यूशन बाय किरण (One word substitution by Kiran)
- ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय आरएस अग्रवाल (Objective general English by RS Aggarwal)
- ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय एसपी बक्शी (Objective general English by SP bakshi)
- ए मिरर आफ कॉमन एरर बाय किरण (A mirror of common error by Kiran)
वेतन
अब आपको हम बता दें कि एसएससी सीपीओ की सैलरी कितनी होती है। तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि कैंडिडेट की सैलरी इस बात के ऊपर डिपेंड करती है कि उसे कौन से डिपार्टमेंट में काम करने का मौका मिला है।
यहां बता दें कि अगर एक एवरेज सैलेरी की बात की जाए तो कैंडिडेट को हर महीने 35 हजार से लेकर एक लाख रुपए से अधिक वेतन मिल जाता है। इसके अलावा सरकार उन्हें कुछ अन्य भत्ते भी प्रदान करती है।
एसएससी सीपीओ परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
तो अगर विद्यार्थियों को समझ में नहीं आ रहा कि एसएससी सीपीओ की तैयारी कैसे करें। तो इसके लिए यहां हम उन्हें कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करके वे परीक्षा में सफल हो सकते हैं। उन टिप्स के बारे में जानकारी निम्नलिखित इस प्रकार से है –
- सबसे पहले विद्यार्थियों को चाहिए कि वह एसएससी सीपीओ के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को बहुत अच्छी तरह से समझ लें।
- उसके बाद आप फिर सभी इंपॉर्टेंट टॉपिक्स की एक लिस्ट बना लें।
- साथ ही यह देखें कि कौन से विषयों में आप वीक हैं। तो उस विषय को ज्यादा टाइम दें।
- हर दिन समय निर्धारित करके पढ़ाई करें। यहां बता दें कि परीक्षा क्रैक करने के लिए आपको टाइम मैनेजमेंट टेक्निक अपनानी होगी।
- हर टॉपिक को अच्छी तरह से समझ कर पढ़ाई करें और जब सारे टॉपिक कवर हो जाएं तो फिर उनको रिवाइज करें।
- पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स को हल करने की कोशिश करें।
- मॉक टेस्ट ले क्योंकि इससे आपकी परीक्षा हल करने की स्पीड और एक्यूरेसी इंप्रूव होगी।
- ध्यान रखें कि हर टॉपिक का आपको बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर होना चाहिए।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल एसएससी सीपीओ की तैयारी कैसे करें। इस लेख में हमने आपको बताया कि एसएससी सीपीओ क्या है और इसके अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट्स और पोस्ट कौन-कौन सी होती हैं। इसके अलावा हमने आप को जानकारी दी कि इस में भर्ती होने की पूरी प्रक्रिया क्या होती है। एसएससी सीपीओ बनने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए यह भी हमने आपको जानकारी दी।
इस पोस्ट में हमने आपको यह भी बताया कि एसएससी सीपीओ परीक्षा का पैटर्न किस तरह का होता है। इसके अलावा हमने परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबों और स्टडी मैटेरियल के बारे में भी जानकारी दी।
साथ ही साथ हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह भी जानकारी दी कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो उन्हें फिर हर महीने कितनी सैलरी मिलती है। एग्जाम में सफलता हासिल करने के लिए हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी बताई। अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो पुलिस फोर्स में जाना चाहते हैं और एसएससी सीपीओ की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं।