क्या आपने कभी यह सोचा है कि बहुत से कैंडिडेट मल्टीपल एग्जामिनेशन्स को आसानी से क्रेक कर लेते हैं जबकि बहुत से सिर्फ एक एग्जाम को भी पास करने में फेल हो जाते हैं? इन सवालों का जवाब एग्जाम की तैयारी के लिए इनकंसिस्टेंसी और टेस्ट प्रिपरेशन के लिए एक स्मार्ट अप्रोच का ना होना है।
ठीक इसी तरह से पंजाब पुलिस कांस्टेबल एग्जामिनेशन में भी आपको सफल होने के लिए परीक्षा की तैयारी में चौकस और कंसिस्टेंट होना पड़ेगा। इसके लिए आपको कुछ गोल्डन टिप्स को फॉलो करना होगा जिससे कि आप पंजाब कांस्टेबल एग्जामिनेशन में सफल हो जाएं।
इसके साथ ही यहां सबसे इंपॉर्टेंट बात यह है कि आपको अपने एग्जाम की तैयारी में ईमानदार होना होगा। तो हम उन सभी सिंसियर स्टूडेंट्स के लिए कुछ गोल्डन टिप्स यहां दे रहे हैं जो पंजाब कॉन्स्टेबल एग्जाम में सफल होना चाहते हैं।
पंजाब पुलिस कांस्टेबल एग्जामिनेशन को क्रेक करने के लिए गोल्डन टिप्स
- किसी भी कॉन्पिटिटिव एग्जामिनेशन को पास करने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट टिप्स में से एक यह है कि अभ्यर्थियों को चाहिए कि पिछले साल के प्रश्नपत्रों के की-मैट्रिक्स को एनालाइज करने की कोशिश करें। पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम में पास होने के लिए आपकी स्ट्रेटजी व्यवहारिक होनी चाहिए। तो पढ़ाई करने के लिए आपको एक स्ट्रेटजी बनानी होगी जिसके लिए आप को पिछले साल के पेपर्स का अच्छी तरह से एनालाइज करना होगा जिसमें सभी इंपॉर्टेंट और स्कोरिंग टॉपिक्स, सबसे इंपॉर्टेंट चैप्टर्स, कम इंपॉर्टेंट चैप्टर्स, टफ/ट्रिकी टॉपिक्स इत्यादि शामिल हों। इस तरह से गहन विश्लेषण आपको एग्जाम की तैयारी के लिए श्रेष्ठ लेवल तक ले जाने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगा।
- एग्जाम की करंट प्रिपरेशन लेवल और पर्सेंटाइल को एनालाइज करने के लिए आप वीकली या फिर डेली बेसिस पर मॉक टेस्ट अटेम्प्ट करें। इसके अलावा मॉक टेस्ट से आपको यह भी पता लगाना चाहिए कि आप कौन से विषयों में कमजोर हैं। फिर उसके बाद आपको कमजोर विषयों को मजबूत करने के लिए एक लक्ष्य अपने सामने रखना चाहिए।
- करंट अफेयर्स को आखिर में पढ़ाई करने के लिए छोड़ने की गलती बिल्कुल भी ना करें। पंजाब पुलिस एग्जामिनेशन में करंट अफेयर्स पर आधारित प्रश्नों का काफी महत्व है। तो इसलिए अगर आप करंट अफेयर्स की तैयारी सबसे आखिर वाले महीने में शुरू करना चाहते हैं तो यह काफी मुश्किल और थकाने वाला हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको तब सारा सिलेबस रिवाइज करने के साथ-साथ सभी सवालों की भी प्रैक्टिस करनी होगी। इसलिए नियमित रूप से करंट अफेयर्स की तैयारी करें।
- एक ऐसा कंप्रिहेंसिव स्टडी शेड्यूल बनाने की कोशिश करें जिसमें सभी सब्जेक्ट्स की पढ़ाई के लिए पूरा टाइम हो। हर दिन सिर्फ एक सब्जेक्ट को पढ़ने की बजाय आपको चाहिए कि आप रोज सभी विषयों की पढ़ाई करें। इस तरह से आप अपने सभी सब्जेक्ट्स के टच में रहेंगे और हर विषय के जो-जो टॉपिक्स आपने पढ़ लिए हैं उनको भी आप इस तरह याद रख सकेंगे।
- पंजाब पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के अलावा और कुछ बिल्कुल भी ना पढ़ें। अगर आप इर-रिलीवेंट टॉपिक्स की पढ़ाई करते हैं या फिर गलत स्टडी रिसोर्सेज का चयन कर लेते हैं तो वो आपको प्रॉब्लम में डाल सकते हैं। तो इसलिए किसी भी टॉपिक की पढ़ाई करने से पहले आप इस बात को सुनिश्चित कर लें कि उसको पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम सिलेबस में शामिल किया गया है।
- पंजाब पुलिस कांस्टेबल एग्जामिनेशन की तैयारी करने के लिए आपको जनरल अवेयरनेस सेक्शन पर स्पेशली ध्यान देना है। यह एक ऐसा सेक्शन है जिसमें आप सचमुच में स्कोरिंग कर सकते हैं और एग्जाम में यह सेक्शन आपकी रैंक और स्कोर को भी बढ़ा सकता है। इसके साथ साथ ही आपको जीके की तैयारी करने के लिए भी काफी टाइम की जरूरत होगी क्योंकि जनरल नॉलेज सब्जेक्ट काफी लंबा होता है।
- अलग-अलग टॉपिक्स में महारथ हासिल करने के लिए आपको चाहिए कि टॉपिक वाइज प्रश्नोत्तरी और टेस्ट की प्रैक्टिस करें। एग्जांपल के तौर पर अगर आप चाहते हैं कि आप मैथमेटिक्स के किसी स्पेसिफिक चैप्टर में मास्टर बन जाएं तो उसके लिए आपको चाहिए कि आप जब चैप्टर को पूरा कर लें तो उसके बाद प्रश्नोत्तरी का अभ्यास करें। यह तरीका सभी चैप्टर्स की बुनियादी समझ को समझने में आपकी उत्कृष्ट तरीके से हेल्प करेगा।
- रिवीजन, प्रश्नोत्तरी और मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस सबसे अंतिम महीने में जरूर करें। पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का जो अंतिम महीना होता है वह आपके सिलेक्शन में काफी निर्णायक भूमिका निभाता है। इसलिए पंजाब कॉन्स्टेबल परीक्षा के अंतिम महीने में आप ज्यादा से ज्यादा एक्टिव और मेहनती बनने की कोशिश करें।
- मैथ्स और रिजनिंग जैसे विषयों की खूब प्रैक्टिस करें और जो भी इंपॉर्टेंट फार्मूले और ट्रिक्स हैं उन सबके शॉर्ट नोट्स बनाकर तैयार करें। यह दोनों सब्जेक्ट्स आपकी विशेषता होने चाहिए, आपको अपना यह लक्ष्य बनाना चाहिए कि आप रीजनिंग और मैथ्स में 95% से भी ऊपर स्कोर करेंगे। अगर आप रीजनिंग और मैथमेटिक्स के किसी टॉपिक पर अटक गए हैं तो उसके लिए आप यूट्यूब या फिर गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- परीक्षा की तैयारी करते समय कभी भी लंबे-लंबे अंतराल ना रखें। जब आप स्टडी के दौरान लम्बे ब्रेक लेते हैं तो उससे आपकी पढ़ाई डिस्टर्ब होती है। यह आपकी स्टडी रूटीन और एफिशिएंसी को बाधित करते हैं। इसलिए कोशिश करें कि प्रिपरेशन के लॉन्ग गैप्स बिल्कुल भी ना लें। पंजाब पुलिस एग्जामिनेशन को क्रेक करने का आपका यह गोल आपसे सिर्फ 10 कदम की दूरी पर है। तो अपनी पंजाब पुलिस परीक्षा को पास करने के लिए आप इन टॉप 10 गोल्डन टिप्स को फॉलो करें।