टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम (TMI-BITS Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम (TMI-BITS Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। अगर आप 12वीं के बाद मर्चेंट नेवी में अपना करियर बनाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम (TMI-BITS Entrance Exam) से जुडी सारी जानकारी उपलव्ध करेगें। 

अगर आपको समुद्री जहाज पर रहना घूमना-फिरना पसंद है तो आप इंडियन मर्चेंट नेवी में अपना करियर बना कर अपना सपना पूरा कर सकते है। जहाँ आप समुद्री मार्गों के माध्यम से कार्गो और यात्रियों का परिवहन करते है और मर्चेंट नेवी एक वैश्विक शिपिंग क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और देश के आर्थिक विकास का एक अभिन्न अंग होता है।

टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम (TMI-BITS Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम क्या है, एग्जाम योग्यता, टीएमआई-बीआईटीएस परीक्षा पाट्यक्रम, टीएमआई-बीआईटीएस परीक्षा पैटर्न, टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम , टीएमआई-बीआईटीएस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री एवं एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स।

टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is TMI-BITS Entrance Exam in Hindi)

टीएमआई-बीआईटीएस का पूरा नाम Tolani Maritime Institute & Birla Institute of Technology and Science है। यह परीक्षा मर्चेंट नेवी में प्रवेश के लिए तोलानी मेरीटाइम इंस्टीटुए और बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस द्धारा आयोजित करवाया जाता है। 

यह भी बता दे तोलानी मेरीटाइम इंस्टीटुए, पुणे स्थित एक इंस्टीटुए है जो Directorate General of Shipping द्धारा अनुमोदित है जिसके तहत मरीन इंजीनियरिंग और नॉटिकल साइंस डिग्री कोर्स करवाए जाते है । और बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एक प्रावेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। जहाँ आपको टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम (TMI-BITS Entrance Exam) को पास करने के बाद , बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, के पाठ्यक्रम B.Sc Marine Engineering या, B.Sc Nautical Technology में प्रवेश दे दिया जाता है। 

योग्यता (Eligibility)

  • उम्मीदवार ने 10+2 पास किया हो। 
  • उम्मीदवार के 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स जैसे विषयों में न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य है 
  • उम्मीदवार के 10वी  और 12वी के इंग्लिश विषय में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। 
  • केवल अविवाहित उम्मीदवार पर ही विचार किया जायेगा। 
  • इस परीक्षा के लिए लड़के / लड़कियों दोनों आवेदन कर सकते है। 

टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (TMI-BITS Entrance Exam Syllabus)

अगर आप टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो इसके पाठ्क्रम के बारे में आपको अवश्य जानकारी होनी चाहिए।  ताकि परीक्षा की तैयारी सफलतापूर्वक पास कर सके क्योंकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इन्ही पाठ्यक्रम से पूछे जाते है। टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम के पाठ्यक्रम इस प्रकार है –

English

Parts of Speech
Synonyms and Antonyms
Meaning of words/phrases
Tenses
Phrasal verbs
Idioms

General Aptitude

Critical Reasoning
Word Groups
Instructions
Structural Analysis
Syllogism (Logic Syllogism (Logic based questions)
Fill in / Completion of series based on Pattern / Logic, Data Sufficiency
Data Interpretation
Pipes & Cisterns
Odd Man Out
Boat & Streams
Numerical Computation
Numerical Estimation
Time & Work
Calendar
Clocks
Stocks
Time & Distance
Height & Distance
Quantitative Aptitude
Analytical Reasoning
Logic Reasoning
Fault Diagnosis
Abstract Reasoning
Mechanical Reasoning
Mixture & Allegation
Ratio
Numerical Reasoning

General Knowledge

Basic GK Questions
Current Affairs

Physics

12th standard state board and CBSE syllabus

Chemistry

12th standard state board and CBSE syllabus

Mathematics

12th standard state board and CBSE syllabus

टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (TMI-BITS Exam Pattern)

जो उम्मीदवार टीएमआई-बीआईटीएस एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किये जाते है उसे ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए बुलाया जाता है। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, माथेमैटिक और इंग्लिश जैसे विषय होते है। नीचे दिए बिन्दुओ में हम आपको परीक्षा पैटर्न से जुड़े निम्नलिखित जानकारी दे रहे है जो इस प्रकार है – 

  • Online Test: जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है जो फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, इंग्लिश और तर्क और विश्लेषणात्मक समस्या समाधान शामिल है।
  • TMI BITS Personal Interview: इस इंटरव्यू में फेस टू फेस मौखिक प्रश्न पूछे जाते है।
  • TMI BITS Medical Exam: इस एग्जाम में आपका शारीरिक परीक्षा ली जाती है जिसमे आपको शारीरिक तौर पर सम्पूर्ण फिट होना होता है। 

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

अगर आप टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो इसके लिए आपको एक अच्छे कोचिंग क्लास की तलाश होंगे। जिससे की आप सही तरह से एग्जाम की तैयारी कर सके। निम्लिखित कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे है जिसकी जानकारी इस प्रकार है –

  1. Aakash Institutes
  2. Bansal Classes
  3. Vibrant Academy
  4. Allen Career Institute
  5. Narayana
  6. Vidya Mandir Classes
  7. IITians PACE 
  8. Super 30
  9. Career Avenues
  10. Alfa Square Academy

टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for TMI-BITS Entrance Exam)

टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम के लिए कुछ बेहतरीन किताबों का नाम नीचे दिए बिन्दुओ में बता रहे है जो इस प्रकार है – 

  • Join Merchant Navy- Sponsorship Guide
  • IMU CET Exam Full Package
  • Merchant Navy Entrance Exam Guide
  • Join Merchant Navy- Sponsorship Guide
  • IMU CET Guide and Sponsorship Test- Gateway to enter Merchant Navy
  • GP Rating Entrance Exam Guide

टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for TMI-BITS Entrance Exam Preparation)

दोस्तों, टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको पूर्ण समर्पण के साथ मेहनत करना चाहिए।  जिससे की आपको परीक्षा पास करने में कोई कठिनाई नहीं आये। हम आपको नीचे दिए बिन्दुओ में कुछ टिप्स बता रहे है जो इस प्रकार है –

  • सबसे पहले टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से जान लें। 
  • आप रोजाना इसके सिलेबस के विषय को अध्ययन करें। 
  • जो विषय आपको अधिक कठिन लगते है उसमे अधिक समय दें। 
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को सोल्वे करने की कोशिश करें। 
  • टीएमआई-बीआईटीएस एंट्रेंस एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट को हल करने की कोशिश करें। 
  • अपने दोस्तों के साथ मिलकर डाउट और प्रोब्लेम्स सोल्वे करने की कोशिश करें।
  • अच्छे किताबों का चयन करें।  जो चर्चित किताब हो उसे ही खरीदे। 
  •  इसके आलावा आप कोचिंग का भी मदद ले सकते है। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।