डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम (Dr. DY Patil AICET Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल हम बताएंगे डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम (Dr. DY Patil AICET Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। अगर आप 12th के बाद मेडिकल से जुड़े कोर्स करना चाहते है तो डॉ. डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी से बी.टेक, एम.टेक, एम.बी.बी.एस, बी.पी.टी.एच और बी.एससी नर्स कोर्स कर सकते है। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा आपको डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े सारी जानकारी उपलबध कराएंगे।  

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is Dr. DY Patil AICET Entrance Exam in Hindi), योग्यता (Eligibility), डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एग्जाम पाट्यक्रम (Dr. DY Patil AICET Entrance Exam Syllabus), डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (Dr. DY Patil AICET Exam Pattern), टॉप्स कोचिंग सेंटर्स (Tops Coaching Centers), डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for Dr. DY Patil AICET Entrance Exam), टिप्स डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए (Tips for Dr. DY Patil AICET Entrance Exam Preparation)

डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is Dr. DY Patil AICET Entrance Exam in Hindi)

डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी का पूरा नाम Dr. D Y Patil Institute of All India Common Entrance Test है। यह परीक्षा मुख्य रूप से Dr. DY Patil University द्धारा आयोजित किया जाता है जो उमीदवार इस परीक्षा में पास हो जाता है उन्हें यूनिवर्सिटी के बी.टेक और एम.टेक कोर्स में प्रवेश दे दिया जाता है। 

डॉ. डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी के दो परिसर है एक मुंबई में और दूसरा पुणे में। इस यूनिवर्सिटी द्धारा मुख्यता ऑफर किया जाने वाला कोर्स इस प्रकार है – 

  • B.Tech. Biotechnology
  • B.Tech. (Medical-Biotechnology)
  • M.Tech. Biotechnology (Integrated)
  • M.Sc. Biotechnology

योग्यता (Eligibility)

  • उम्मीदवार जिन्होंने भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान और गणित में न्यूनतम कुल 50% के साथ 10 वीं और 12 वीं उत्तीर्ण की है। 
  • अंग्रेजी अनिवार्य विषय होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को प्राप्तांकों में 10% की छूट दी जाएगी।
  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार जो गणित विषय वाले है जैव सूचना विज्ञान और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के लिए पात्र हैं
  • परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम मुख्य रूप से 12 वीं के विषयों पर आधारित है
  • उम्मीदवार के प्रवेश परीक्षा मेरिट सूची के आधार पर एम.टेक के लिए काउंसलिंग होगी

डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एग्जाम पाट्यक्रम (Dr. DY Patil AICET Entrance Exam Syllabus)

अगर आप डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम (Dr. DY Patil AICET Entrance Exam) की तैयारी कर रहे है तो आपको इसके पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी होने चाहिए ताकि परीक्षा की तैयारी सही तरह से कर सके।  हम आपको इसके पाठ्यक्रम के बारे जानकारी दे रहे है जो इस प्रकार है – 

Physics

  • Physical World and Measurement
  • Kinematics
  • Laws of Motion
  • Work, Energy and Power
  • Motion of System of Particles and Rigid Body
  • Gravitation
  • Properties of Bulk Matter
  • Heat
  • Thermodynamics
  • Behaviour of Perfect Gases and Kinetic Theory of Gases
  • Oscillations and Waves
  • Electrostatics
  • Current Electricity
  • Magnetic Effects of Current and Magnetism
  • Electromagnetic Induction and Alternating Currents
  • Electromagnetic waves
  • Optics
  • Dual Nature of Matter and Radiation
  • Atoms & Nuclei
  • Electronic Devices
  • Communication Systems

Chemistry

  • Solid State
  • Solutions (Solution and colligative properties)
  • Electrochemistry
  • Chemical Kinetics
  • Surface Chemistry
  • General Principles and Processes of Isolation of Elements
  • p-Block Elements
  • d and f Block Elements
  • Coordination Compounds
  • Haloalkanes and Haloarenes
  • Alcohols, Phenols and Ethers
  • Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids
  • Organic compounds containing Nitrogen
  • Biomolecules
  • Polymers
  • Chemistry in Everyday life
  • Metallurgy-2
  • Industrially important compounds

Biology (Botany and Zoology)

  • The diversity of Living Organism
  • Structural Organisation in Animals and Plants
  • Cell Biology
  • Plant Physiology
  • Human Physiology
  • Continuity of Life
  • Genetics and Evolution
  • Evolution
  • Biology and Human Welfare
  • Biotechnology and its Applications
  • Ecology and Environment

डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (Dr. DY Patil AICET Exam Pattern)

अगर आप डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम (Dr. DY Patil AICET Entrance Exam) की तैयारी कर रहे है तो आपको इसके परीक्षा पैटर्न के बारे जानकारी होनी चाहिए। इसलिए हम आपको डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न के निम्लिखित जानकारी दे रहे है जो इस प्रकार है –

  • परीक्षा का पेपर 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार का होता है जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।
  • गलत उत्तरों के लिए कोई दंड नहीं है।
  • परीक्षा का समय अवधि दो घंटे होता है।

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

अगर आप डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम (Dr. DY Patil AICET Entrance Exam) की तैयारी कर रहे है तो आपको एक अच्छे कोचिंग सेण्टर के तलाश होंगे ताकि परीक्षा की तैयारी सही तरह से कर सके।  हम निम्लिखित कोचिंग सेंटर्स का नाम बता रहे है जो इस प्रकार है –

  • Vibrant Academy
  • Resonance
  • Bansal Classes
  • FIITJEE, Delhi
  • Narayana
  • Allen Career Institute
  • Vidya Mandir Classes
  • Aakash Institute
  • IITiansPACE
  • Super 30

डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for Dr. DY Patil AICET Entrance Exam)

आप अगर डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको इस परीक्षा के लिए सबसे अच्छे किताबों का नाम पता होना चाहिए। हम आपको किताबों का नाम बता रहे है जो इस प्रकार है –

  • NCERT Physics Part I & Part II
  • NCERT Chemistry Part I & Part II
  • NCERT Biology
  • Physics Vol 1 & Vol 2 by David Haliday and Resnick (For Basic Concepts)
  • Objective NCERT at your Fingertips – Chemistry
  • NCERT Extract – Objective Biology for Class 11th & 12th
  • Advanced Level Physics (Nelkon & Parker)
  • Objective Chemistry Vol 1 & Vol 2 for NEET and other Medical Entrance Examinations
  • Objective Biology Vol 1 & Vol 2 for NEET and other Medical Entrance Examinations
  • HC Verma for Physics
  • ABC Chemistry
  • AC Dutta for Botany
  • General Zoology – Strore and Usurger

डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for Dr. DY Patil AICET Entrance Exam Preparation)

दोस्तों, अगर आप डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको परीक्षा के टिप्स और ट्रिक्स पता होना चाहिए। हम आपको डॉ. डी वाई पाटिल एआईसीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए नीचे दिए विन्दुओं में टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहे है –

  • उम्मीदवार को चाहिए कि वह सबसे पहले परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह जान लें। 
  • उम्मीदवार को चाहिए कि वे रोजना हर विषय में टाइम दे और जिस विषय में कमजोर है उस विषय में ज्यादा टाइम निकालें। 
  • उम्मीदवार को चाहिए की वे शिक्षक के बताएं प्रशनों को हल करे और परीक्षा की तैयारी  के लिए ऑनलाइन टूशन का भी मदद ले सकते है। 
  • परीक्षा में पास होने के लिए अपने ताकत और कमजोरियों को जाने क्योंकि ये एक महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। 
  • अपनी परीक्षा के तैयारी की स्थिति जानने के लिए मॉक टेस्ट में शामिल हो और अपनी ताकत और कमजोरियों को जानें और इसे दूर करने की कोशिश करें। 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल सेट करें और प्रत्येक विषय के लिए सयम आवंटित करें   
  • प्रत्येक विषय के लिए स्पष्ट नोट्स तैयार करें।
  • पिछले सालो के प्रश्न पत्रों को हल करने की कोशिश करें। 
  • अपने दोस्तों के साथ मिलकर डाउट एंड प्रोब्लेम्स को सोल्वे करें। 
  • परीक्षा में सफल होने के लिए अच्छे किताबों का चयन करें और उसे ही खरीदे। 
  • इसके आलावा आप कोचिंग का भी मदद ले सकते है।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।