दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे बीईईई एंट्रेंस एग्जाम (BEEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। अगर आप 12th के बाद इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढियेगा। हम आपको Bharath Institute of Higher Education and Research – BIHER के इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में जानकारी देंगे।
इंजीनियरिंग कोर्स भारत में स्टूडेंट्स के बीच सबसे ज्यादा पसंदीदा कोर्स में से एक है। बी.टेक, बी.ई और अन्य इंजीनियरिंग सम्बंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए हर साल 15 लाख से अधिक उम्मीदवार विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
बीईईई एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is BEEE Entrance Exam in Hindi)
बीईईई का पूरा नाम भारत इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (Bharath Engineering Entrance Exam) है। यह परीक्षा Bharath Institute of Higher Education and Research – BIHER द्धारा आयोजित करवाया जाता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेते है उन्हें यूनिवर्सिटी के निम्लिखित दिए गए विभिन्न किसी एक कोर्स में प्रवेश दे दिया जाता है।
- Automobile Engineering
- Bio-Informatics
- B.Arch (Architecture)
- Bio-Medical Engineering
- Civil Engineering
- Computer Software Engineering
- Computer Science and Engineering
- Electronics & Communication Engineering
- Electronics & Instrumentation Engineering
- Electronics & Tele Communication Engineering
- Information Technology
- Industrial Bio-Technology
- Leather Technology
- Mechanical Engineering
- Mechatronics Engineering
- Bio-Engineering
- Civil Engineering
- Computer Science & Engineering
- Electrical & Electronics Engineering
- Electronics & Communication Engineering
- Information Technology
- Mechanical Engineering
- Bio-Engineering
- Civil Engineering
- Computer Science & Engineering
- Electrical & Electronics Engineering
- Electronics & Communication Engineering
- Information Technology
- Mechanical Engineering
योग्यता (Eligibility)
जो उम्मीदवार बीईईई एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना चाहते है उन्हें बीईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने से पहले इसके योग्यता के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए हम नीचे परीक्षा योग्यता के लिए डिटेल्स बता रहे है –
- उम्मीदवार को भारतीय नागरिकता होना चाहिए।
- उम्मीदवार के 10 +2 में फिजिक्स, चेमिस्टरी, और मैथमेटिक्स या बायोलॉजी में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।
- जो उम्मीदवार एससी / एसटी वर्ग से आते है उन्हें 10% की छूट दी जाएगी।
बीईईई एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (BEEE Entrance Exam Syllabus)
बीईईई एंट्रेंस एग्जाम (BEEE Entrance Exam) की तैयारी के लिए उम्मीदवार को चाहिए कि वह परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह से जान लें। इसलिए हम आपको नीचे बीईईई एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस के बारे जानकारी दे रहे है जो इस प्रकार है –
Physics
- Units and Measurement
- Mechanics
- Gravitation
- Mechanics of Solids and Fluids
- Atomic Physics and Relativity
- Oscillations and Wave Motion
- Ray and Wave Optics and Magnetism
- Heat and Thermodynamics
- Electricity and Magnetism
- Dual Nature of Matter and Nuclear Physics
- Atomic Physics and Relativity
- Electronics and Communication etc.
Chemistry
- Basic Concepts in Chemistry
- States of Matter
- Atomic Structure
- Chemical Families – Periodic Properties
- Chemical Bonding and Molecular Structure
- Solutions
- Chemical Equilibrium
- Surface Chemistry
- Chemical Kinetics and Catalysis
- Some Basic Principles of Organic Chemistry
- Hydrocarbons etc.
Mathematics
- Sets
- Relations and Functions
- Complex Numbers
- Matrices and Determinants
- Applications of Matrices and Determinants
- Quadratic Equations
- Permutations and Combinations
- Mathematical Induction and its Applications
- Sequences and Series
- Trigonometry
- Applications of Differential Calculus
Biology
- Taxonomy of Angiosperm
- Plant Anatomy
- Cell Biology and Genetics
- Plant Physiology
- Biotechnology
- Biology in Human Welfare
- Human Physiology
- Microbiology
- Modern Genetics and Animal Biotechnology
- Immunology
- Applied Biology
- Environmental Science
- Modern Genetics and Animal Biotechnology
- Theories of Evolution etc.
बीईईई एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (BEEE Exam Pattern)
जो उम्मीदवार बीईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो उनको परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी आवश्य होने चाहिए। ताकि एग्जाम देते समय किसी भी तरह का समस्या नहीं आएं हम आपको बीईईई एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी दे रहे है जो इस प्रकार है –
- बीईईई एंट्रेंस एग्जाम में उम्मीदवार से 100 अंक के 100 मल्टीप्ल क्वेश्चन पूछा जाता है।
- उम्मीदवार को परीक्षा 3 घंटे में पूरा करने होगा।
- बीईईई के प्रश्न पत्र में चार खंड हैं: फिजिक्स,चेमिस्टरी, मैथमेटिक्स और सामान्य ज्ञान या योग्यता।
- प्रत्येक खंड से 25-25 अंक का प्रश्न पूछा जाता है।
टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)
हर विधार्थी चाहता है कि उसका एडमिशन एक अच्छे कॉलेज में हो जाये। इसके लिए उनको एक कठिन परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है इसलिए हम आपको निम्लिखित कोचिंग सेंटर्स का नाम बता रहे है जहाँ से आप बीईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते है।
- Vibrant Academy
- Resonance
- Bansal Classes
- FIITJEE, Delhi
- Narayana
- Allen Career Institute
- Vidya Mandir Classes
- Aakash Institute
- IITiansPACE
- Super 30
बीईईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for BEEE Entrance Exam)
जो उम्मीदवार बीईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो उन्हें अच्छे और पॉपुलर किताबों के नाम पता होना चाहिए। अगर आपको किताबों के नाम पता नहीं है तो, इसलिए हम आपको निम्लिखित किताबों के नाम बता रहे है जो इस प्रकार है –
BEEE Reference Book -Physics Subject
- NCERT Physics 11th and 12th class (PART 1)
- NCERT Physics 11th and 12th class (PART 2)
- Physics: Very Advanced level
- Resnick, Halliday, and Walker (Optional)
- Concepts of Physics by HC Verma Vol-1
- Concepts of Physics by HC Verma Vol-2
- Concepts of Modern Physics (SIE) by Arthur, Sobita Mahajan, and S. Rai Choudhury
- Problems In General Physics by IE Irodov
- Physics Volume 1- Resnick Halliday
- Physics Volume 2- Resnick Halliday
- New Pattern Physics- DC Pandey
- New Pattern Physics- DC Pandey
BEEE Reference Book – Chemistry Subject
- Modern Approach to Chemical Calculations by RC Mukherjee.
- NCERT Exemplar Problems: Solutions Chemistry
- Organic Chemistry by Robert Thornton Morrison.
- Numerical Chemistry by P. Bahadur (Objective)
- Arihant Organic Chemistry Objective (Optional)
- Physical Chemistry for Competitions (JEE Main & Advanced) Vol-1 and Vol-2
BEEE Reference Book – Mathematics Subject
- NCERT Maths 12th Grade
- NCERT Maths 10th Grade
- NCERT Exemplar Problems: Solutions Mathematics Class 12
- S.L. Loney for Trigonometry and Coordinate Geometry
- G.N. Berman: This book is specifically used for Calculus.
- I.A. Maron and A Das Gupta (Subjective)
- RD Sharma class 12th VOL 1
- RD Sharma class 12th VOL 2
- RD Sharma class 10th
- RD Sharma class 11th
- Coordinate Geometry for IIT JEE by SK Goyal
- Integral Calculus for IIT JEE by Amit Agarwal
- Vectors & 3D Geometry by Arihant Publications
- Trigonometry by Arihant Publications
- NCERT Exemplar Problems: Solutions Mathematics Class 11
BEEE Reference Books – Biology Subject
- Class XI NCERT Biology textbook
- Class XII NCERT Biology textbook
- Botany – A.C. Dutta (Oxford publications)
- Objevtive Biology – Dinesh (volume-1)
- Objevtive Biology – Dinesh (volume-2)
- Objective Biology (volume-1) Pradeep’s publication
- Objective Biology (volume-2) Pradeep’s publication
- Biology for beginners – Trueman Jesse Moon
- NCERT at your fingertips (Biology)
बीईईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for BEEE Entrance Exam Preparation)
Bharath Institute of Higher Education and Research (BIHER) चेन्नई द्धारा BEEE Entrance Exam आयोजित करवाया जाता हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए कुछ अध्यन रणनीति और तैयारी युक्तियों का पालन करें।
- उम्मीदवार को चाहिए कि वह पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से जानें।
- सिलेबस के साथ साथ आपको परीक्षा पैटर्न के बारे में भी मालूम होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से मॉक टेस्ट हल करें। मॉक टेस्ट से उम्मीदवारों को उनकी तैयारी की प्रगति को समझने और उनकी सामान्य गलतियों की पहचान करने में भी मदद मिलेगी। उम्मीदवार अपनी सामान्य गलतियों पर काम कर सकते हैं ताकि परीक्षा के दौरान ऐसा न हो।
- प्रवेश परीक्षा में गति और सटीकता को बनाये रखने के लिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह मॉक टेस्ट निर्धारित समय के अंदर ही हल करें।
- परीक्षा की तैयारी के उम्मीदवार को चाहिए की नियमित रूप से रिविज़न करें और ऐसा करने से प्रवेश परीक्षा के दौरान कुछ भूलने का संभावन कम होगी।
- उम्मीदवार को चाहिए की वह परीक्षा की तैयारी के लिए स्पष्ट नोट्स तैयार करें।
- परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार को पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए ।
- उम्मीदवार को चाहिए की वह परीक्षा की तैयारी के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर डाउट एंड प्रोब्लेम्स को हल करें।
- परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छे किताबों का चयन करें और उसे ही खरीदे।
- उम्मीदवार अगर चाहे तो कोचिंग का भी मदद ले सकते है।