बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम (BVP Pune CET Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम (BVP Pune CET Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। अगर आप 12th के बाद बी.टेक इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पदियेगा हम आपको भारती विद्यापीठ (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में जानकारी देंगें।  

बी.टेक इंजीनियरिंग कोर्स भारत में विधार्थियों के बीच एक बेहतर करियर विकल्प में से एक है। एक अच्छा इंजीनियरिंग करियर के लिए सही कॉलेज का चुनाव बहुत जरुरी होता। है। और कॉलेज के साथ बी.टेक में सही स्पेसिलिज़शन का चुनाव भी बेहद जरुरी होता है क्योंकि यह आपको करियर के लक्ष्यों और आकांक्षांओं तक पहुंचने में मदद करता है। 

बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम क्या है? (What is BVP Pune CET Entrance Exam in Hindi)

बीवीपी पुणे सीईटी का पूरा नाम भारती विद्यापीठ पुणे कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Bharati Vidyapeeth Pune Common Entrance Test) है। यह परीक्षा विभिन्न यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में उम्मदवारो के प्रवेश के लिए Bharati Vidyapeeth (Deemed to be University) द्वारा आयोजित करवाया जाता हैं। 

यह परीक्षा यूनिवर्सिटी लेवल का बी.टेक कोर्स में इक्छुक उम्मीदवार के लिए आयोजित करवाया जाता है। और इस परीक्षा का आयोजन हर साल की जाती है।

योग्यता (Eligibility)

  • उम्मीदवार के भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या हायर सेकंडरी स्कूल से पास हो। 
  • उम्मीदवार के 10+2 में फिजिक्स , चेमिस्टरी , मैथमेटिक्स या बायोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स से पास हो। 
  • उम्मीदवार 10+2 में न्यूनतम 45% अंक से पास हो। 

बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (BVP Pune CET Entrance Exam Syllabus)

अगर आप बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम (BVP Pune CET Entrance Exam) की तैयारी कर रहे है तो आपको इस परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में पता होना चाहिए।  हम आपको नीचे पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दे रहे है जो इस प्रकार हैं –

MATHEMATICS

Trigonometry
Logarithms
Complex numbers
Sequence and series
Mathematical induction and binomial theorem
Differentiation
Differential equations
Mathematical logic
Vectors
Statistics
Determinants
Sets, relations and functions
Quadratic root equation
Permutations and combinations
Limits and continuity
Applications of derivatives
Boolean algebra
Matrices
Three- dimensional geometry
Linear programming

PHYSICS

Physical-world and measurements
Kinematics
Laws of motion
Work, energy and power
Gravitation
Properties of bulk matter
Thermodynamics
Motion of system of particles and rigidity
Perfect gas behaviour and kinetic theory
Waves and oscillations
Electrostatics
Current electricity
Magnetic effects of current
Magnetism
Electromagnetic waves
Dual nature of matter and radiation
Atoms and nuclei
Electronic devices
Electromagnetic induction
Optics

CHEMISTRY

Basics of chemistry
Structure of atom
Classification of elements and periodicity
Chemical bonding and molecular structure
States of matter: liquid and gases
Thermodynamics
Equilibrium
Redox reactions
Hydrocarbons
Environmental chemistry
Solid-state
Solutions
Electrochemistry
Kinetic surface

BIOLOGY

Diversity in the living world
Structural organization of plants and animals
Cell structure and function
Plant physiology
Human physiology
Reproduction
Genetics and evolution of human welfare
Biotechnology and its applications
Ecology and the environment

बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (BVP Pune CET Entrance Exam Pattern)

अगर आप भारती विद्यापीठ (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए ताकि परीक्षा देने में कोई कठिनाई नहीं आये। हम आपको नीचे दिए विन्दुओं में परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी दे रहे है जो इस प्रकार है –

  • उम्मीदवार को मल्टीप्ल टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे 4 विकल्पों में उत्तर चुनना होता है। 
  • उम्मीदवरों को 3 घंटे का समय जाता है जिसमे 200 प्रश्न का उत्तर देना होता है। 
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाता है और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है।
  • प्रश्न पूरी तरह से अंग्रेजी भाषा में पूछे जाएंगे। 
  • प्रत्येक सही उत्तर को 1 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर को शून्य अंक दिया जाएगा। कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  • परीक्षा एक ऑफलाइन, पेन और पेपर मोड प्रकार की परीक्षा होगी और ओएमआर आधारित होगी।

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

अगर आप बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए सही कोचिंग सेण्टर का चुनाव करना चाहते है तो, इसलिए हम आपको इंडिया के कुछ टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे है जहाँ से आप एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते है –

  • Aakash Institute
  • Toppr 
  • Career Point
  • Motion IIT, JEE
  • Resonance
  • Vibrant Coaching Institute
  • Allen Coaching Institute
  • Target IIT JEE-PMT Coaching Institute
  • Rao IIT Academy
  • Bansal Classes

बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for BVP Pune CET Entrance Exam)

अगर आप बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे तो आपको कुछ मोस्ट पॉपुलर किताबों के नाम पता होना चाहिए ताकि परीक्षा की तैयारी सफलतापूर्वक कर सके। परीक्षा में जो सवाल पूछे जायेगे इन्हीं विषयों पर आधारित हम आपको किताबों का नाम बता रहे है जो इस प्रकार है –

BVP CET Reference Books for Physics

NCERT Physics 11th and 12th Class (PART 1)
NCERT Physics 11th and 12th Class (PART 2)
Physics: Very Advanced level
Resnick, Halliday, and Walker (Optional)
Concepts of Physics by HC Verma Vol-1
Concepts of Physics by HC Verma Vol-2
Concepts of Modern Physics (SIE) by Arthur, Sobota Mahajan, and S. Rai Choudhury
Problems In General Physics by IE Irodov
Physics Volume 1- Resnick Halliday
Physics Volume 2- Resnick Halliday
New Pattern Physics- DC Pandey

BVP CET Reference Books for Chemistry

Modern Approach to Chemical Calculations by RC Mukherjee.
NCERT Exemplar Problems: Solutions Chemistry
Organic Chemistry by Robert Thornton Morrison.
Numerical Chemistry by P. Bahadur (Objective)
Arihant Organic Chemistry Objective (Optional)
Physical Chemistry for Competitions (JEE Main & Advanced) Vol-1 and Vol-2

BVP CET Reference Books for Mathematics

NCERT Maths 12th Grade
NCERT Maths 10th Grade
NCERT Exemplar Problems: Solutions Mathematics Class 12
S.L. Loney for Trigonometry and Coordinate Geometry
G.N. Berman: This book is specifically used for Calculus.
I.A. Maron and A Das Gupta (Subjective)
RD Sharma class 12th VOL 1
RD Sharma class 12th VOL 2
RD Sharma class 10th
RD Sharma class 11th
Coordinate Geometry for IIT JEE by SK Goyal
Integral Calculus for IIT JEE by Amit Agarwal
Vectors & 3D Geometry by Arihant Publications
Trigonometry by Arihant Publications
NCERT Exemplar Problems: Solutions Mathematics Class 11

बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for BVP Pune CET Entrance Exam Preparation)

जो उम्मीदवार बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है उसे परीक्षा के अध्यन रणनीति और परीक्षा के तैयारी युक्तियाँ के बारे पता होना चाहिए। 

  • उम्मीदवार को बीवीपी पुणे सीईटी एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह जान और समझ लेना चाहिए।
  • उम्मदवारो को चाहिए कि वह नियमित रूप से मॉक टेस्ट को हल करें जिससे कि परीक्षा की तैयारी गति को समझने और सामान्य गलतियों को हल करने में मदद मिलेंगे। 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार को चाहिए कि स्पष्ट नोट्स तैयार करें। 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार को चाहिए कि पुछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें। 
  • उम्मीदवार को चाहिए कि अपने दोस्तों के साथ मिलकर डाउट एंड प्रोब्लेम्स को हल करें।  
  • परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छे किताबों का चयन करें। 
  • उम्मीदवार अगर चाहे तो कोचिंग का मदद ले सकते है। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।