जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम (JIPT Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम (JIPT Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। हमारे देश में लाखों युवा का सपना एक अच्छे इंजीनियर बनने का होता है। इसलिए, वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते है। इनमें से बहुत से ऐसे युवा होते है, जो अपना करियर थर्मल पावर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बनाना चाहते है। इसलिए, वह जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते है।

जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल करने के बाद उम्मीदवार को जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ पावर टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम में प्रवेश दे दिया जाता है।

उम्मीदवार पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद इस कंपनी के लिए इंजीनियर के पद पर काम कर सकता है। या फिर किसी दूसरी कंपनी में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।

जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is JIPT Entrance Exam in Hindi)

जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम का पूरा नाम जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ पावर टेक्नोलॉजी, एंट्रेंस एग्जाम है। जो कि पाठ्यक्रम PGDC, PDC, और Vocational Training Course के लिए संचालित किया जाता है।
यह परीक्षा जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ पावर टेक्नोलॉजी द्वारा इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर उम्मीदवार के लिए आयोजित करवाया जाता है।

योग्यता (Eligibility)

जो उम्मीदवार जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते है, वह इस परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड जरूर देख लें:-

  • इस परीक्षा के लिए भारतीय नागरिकता होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ईईई/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंट्रोल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिग्री होने चाहिए।
  • परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में 3 साल या 4 साल का डिग्री होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।

जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (JIPT Entrance Exam Syllabus)

जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कोई सिलेबस डिस्क्लोसे नहीं किया गया है। हालाँकि, इस परीक्षा से संबन्धित कुछ डिटेल्स है,नीचे देखे:-

  • परीक्षा में कुल 75 सवाल पूछा जाएगा। और प्रत्येक सवाल के लिए 2 अंक दिए जाएंगे।
  • सभी विषयों के बेसिक से 50 प्रश्न पूछा जाएगा।
  • रीजनिंग और ऑप्टीटूटे से 25 प्रश्न पूछा जाएगा।

जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (JIPT Entrance Exam Pattern)

जो उम्मीदवार जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल करना चाहते है, उन्हे इसके परीक्षा पैटर्न के डिटेल्स जरूर मालूम होने चाहिए। नीचे कुछ परीक्षा पैटर्न डिटेल्स दिए गए है, देखे:-

  • उम्मीदवार से परीक्षा ऑनलाइन मोड लिया जाएगा।
  • और वीडियो इंटरव्यू लिया जाएगा।
  • परीक्षा में MCQs पूछा जाएगा।
  • उम्मीदवार को सभी प्रशनों के जवाब देने के लिए 80 मिनट का समय दिया जाएगा।

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को कोई अच्छे कोचिंग सेण्टर से मदद लेने चाहिए। जहाँ से, आप इस परीक्षा की तैयारी सफलतापूर्वक कर सकते है। नीचे कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम दिए गए है, देखे:-

  1. Allen
  2. Vibrant academy
  3. Fiitjee
  4. Sri chaitanya and narayana
  5. Resonance
  6. Vidyamandir classes
  7. Super 30
  8. Iitians pace
  9. Aakash institute
  10. Motion iit jee
  11. Yvs coaching delhi
  12. Takshshila institute delhi
  13. Margshree classes delhi
  14. Brilliant tutorials
  15. Pie education
  16. Aakash institute

जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for JIPT Entrance Exam)

उम्मीदवार को जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए अपने इंजीनियरिंग डिग्री के पाठ्यक्रम को पढ़े। और परीक्षा सम्बंधित किताबों के लिए किसी कोचिंग सेण्टर के शिक्षक से मदद ले सकते है।

जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for JIPT Entrance Exam Preparation)

दोस्तों, जेआईपीटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है। और इस परीक्षा को पास करने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी आने चाहिए, देखे:-

  • आप कोई अच्छे कोचिंग सेण्टर की मदद से इस परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
  • परीक्षा की तैयारी के लिए इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जानें।
  • आप बहुत से सैंपल पेपर के सवालों को हल कर सकते है।
  • अपने शिक्षक द्वारा बताए गए किताबों को पढ़े। और सभी विषयों के नोट्स बनाए।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।