दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट (IUET Entrance Test) की तैयारी कैसे करें। हमारे देश में लाखों छात्र हर साल 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होते है। उसके बाद किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से अपनी पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना चाहते है। इसके लिए, उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा लिए जाने वाले प्रवेश परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होना होता है। जो छात्र Integral University से UG और PG पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना चाहते है। वह आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर सकता है।
अगर आप आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी बी.टेक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए करना चाहते है, तो भी आप इस परीक्षा की तैयारी कर सकते है। इसके लिए, आपसे बी.टेक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा में प्रश्न पूछा जाएगा।
बी.टेक-आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट में सफलता हासिल करने के बाद आपको इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के बी.टेक पाठ्यक्रम में प्रवेश दे दिया जाएगा । इस यूनिवर्सिटी से सफलता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार किसी भी कंपनी में इंजीनियर के पद पर नौकरी कर सकता है। या किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।
आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट क्या है (What is IUET Entrance Test in Hindi)
आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट का पूरा नाम इंटीग्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है। यह एक यूनिवर्सिटी लेवल परीक्षा है। जो कि UG और PG पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित करवाया जाता है। यह एक लखनऊ स्थित यूनिवर्सिटी है।
योग्यता (Eligibility)
उम्मीदवार बी.टेक-आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट में प्रवेश के लिए, नीचे दिए गए पात्रता मापदंड देखे:-
- उम्मीदवार के कक्षा 12वीं में न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए। और फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स विषय पढ़े होने चाहिए।
- स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक आवेदकों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट पाट्यक्रम (IUET Entrance Test Syllabus)
आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी आप पाठ्यक्रम के आधार पर कर सकते है। क्योंकि परीक्षा में प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम के आधार पर सेट किया जाता है। बी.टेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सिलेबस की जानकारी नीचे दिए गए है:-
Physics:
- Physics and Measurement
- Thermodynamics
- Kinematics
- Electrostatics
- Laws of motion
- Work, energy and power
- Electromagnetic induction and alternating currents
- Rotational motion
- Gravitation
- Electromagnetic waves
- Properties of solids and liquids
- Optics
- Dual nature of matter and radiation
- Atoms and nuclei
- Kinetic theory of gases
- Oscillation and waves
- KInetic theory of gases
- Communication systems
- Electronic devices
Chemistry:
- Some basic concepts in Chemistry
- Atomic Structure
- Chemical Thermodynamics
- Equilibrium
- States of matter
- Chemical bonding and molecular structure
- Solutions
- Redox reactions and electrochemistry
- Surface chemistry
- Classification of elements and periodicity in properties
- Hydrogen
- P-block elements
- Coordination compounds
- General principles and processes of isolation of elements
- S block elements (Alkali and alkaline earth metals)
- Coordination compounds
- D and f block elements
- Environmental chemistry
- Purification characterisation of organic compounds
- Hydrocarbons
- Organic compounds containing Halogen
- Organic compounds containing Nitrogen
- and Organic compounds containing Oxygen
- Polymers
- Biomolecules
- Chemistry in everyday life
- Principles related to Practical Chemistry
Mathematics:
- Sets, Relations and function
- Determinants
- Matrices
- Differentiability
- Differential equations
- Trigonometry
- Coordinate Geometry
- 3D Geometry
- Permutation Combinations
- Limits and continuity
- Sequences and series
- Integral calculus
- Statistics
- Vector Algebra
- Mathematical reasoning
- Probability
आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट पैटर्न (IUET Entrance Test Pattern)
आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी, बी.टेक पाठ्यक्रम के लिए करनी है, तो आपको इसके परीक्षा पैटर्न अवश्य मालूम होनी चाहिए। क्योंकि, आपको परीक्षा पैटर्न की सही जानकारी परीक्षा में सफलता दिला सकती है। नीचे परीक्षा पैटर्न के डिटेल्स दिए गए है, देखें:-
- उम्मीदवार से परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड लिया जाता है ।
- परीक्षा की अवधि 90 मिनट का होता है ।
- बी.टेक पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा के प्रश्न पत्र में सेक्शन निर्धारित किया जाता है। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय से प्रश्न पूछा जाता है।
- प्रत्येक सही जवाब पर 1 अंक दिया जाएगा । और गलत जवाब देने पर अंक काटा नहीं जाएगा ।
टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)
आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी, बी.टेक पाठ्यक्रम के लिए करनी है, तो आपको किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर से तैयारी करनी चाहिए । क्योंकि, आपको अच्छे कोचिंग सेण्टर परीक्षा में सफलता दिला सकता है । नीचे कुछ शिक्षकों द्वारा सुझाए गए कोचिंग सेंटर्स के नाम सूची है, देखें:-
- Aakash Institute
- Toppr
- Career Point
- Motion IIT, JEE
- Resonance
- Vibrant Coaching Institute
- Allen Coaching Institute
- Engineers Hub
- Goodwil Gate2IIT
- GATE Aerospace Academy
- Vani Institute
- Nimbus Gate Learning
- I.C.E Gate Academy
- EECI Gate
- Gate Pathshala
आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for IUET Entrance Test)
बी.टेक-आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी किसी अच्छे किताबों से करें। जो किताब शिक्षकों द्वारा बताए गए है, केवल उसी किताब से तैयारी करें । और यह ध्यान रहें कि आप केवल उसी किताबों को खरीदें, जिस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा की तैयारी करनी है। नीचे कुछ किताबों के नाम दिए गए है:-
Physics:
- NCERT Physics Book 1 and 2
- Problems on General Physics by I.E Irodov
- IIT-JEE Physics by DC Pandey (Arihant books)
- Fundamentals of Physics by Resnick, Halliday, and Walker
Chemistry:
- NCERT Chemistry Book 1 and 2
- Physical and Organic Chemistry by O P Tandon
- Numerical Chemistry by P Bahadur
- Concise Inorganic Chemistry by J D Lee
Maths:
- NCERT Mathematics Book 1 and 2
- Class 11 and 12 Mathematics by R D Sharma
- Higher Algebra by Hall and Knight
- Problems in Calculus by I A Maron
आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for IUET Entrance Test Preparation)
दोस्तों, IUET Entrance Test की तैयारी मेहनत से की जा सकती है। साथ साथ आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी आने चाहिए। नीचे कुछ टिप्स और ट्रिक्स दिए गए है, देखें:-
- आप किसी कोचिंग सेण्टर से परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
- सबसे पहले, आप आईयूईटी एंट्रेंस टेस्ट के सिलेबस को जानें। जिस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा की तैयारी करनी है।
- आप किसी अच्छे टीचर से पूछ कर किताबों को खरीदें। ज्यादा किताब ना खरीदें।
- परीक्षा की तैयारी के लिए सभी विषयों का नोट्स बनाए। और पुनः पढ़े।
- किसी कमजोर टॉपिक्स/विषय को टीचर या दोस्तों के साथ डिसकस करें।
- टॉपिक्स के बेसिक कांसेप्ट पर ज्यादा ध्यान दें बजाय रुट।