एलआईसी एजेंट: LIC इंडिया की एक सरकारी बीमा समूह एंड निवेश कंपनी है। इसका मुख्यालय मुबाई में है यह इंडिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है | यदि आप एलआईसी में आजीविका के लिए सोच रहे है, तो एलआईसी में समय समय पर Recruitment होती रहती है। इन सभी post के लिए जैसे – LIC Agent, AAO Chartered Accountant, AAO Generalist, AAO IT, AAO Actuarial, AAO Rajbhasha, आदि।
एजेंट बनने के लिए आपकी योग्यता कम से कम 10th पास होना चाहिए | इसके बाद एजेंट/ सलाहकार का कम कर सकते है। इसमें आप लोगो से मिलते है और लोगो को एलआईसी बीमा के Plans के बारे में बताते है।
एलआईसी एजेंट बनने के कई फायदे भी है अच्छी सैलरी के साथ Incentive भी मिलती है। एलआईसी में न्यूनतम वेतन 20,000 से 1,00,000 रु महीने कमा सकते है। अगर आपकी communication skill बहुत अच्छी है, तो ज्यादा भी कमा सकते है। ये डिपेंड करता है कि आपने कितने एलआईसी Plans बेचा है।
एलआईसी एजेंट बनने के फायदे:
- मोबाइल, टेलीफोन बिल फ्री भरपाई |
- इंटरेस्ट फ्री Vehicle loan |
- लो इंटरेस्ट home loan |
- एलआईसी एजेंट भी ऑनलाइन एजेंसी खोल कर एलआईसी policies बेच सकते है, आदि |
- ये फायदे एजेंट से एलआईसी Managerial पदों तक पहुच जायेगे तभी मिलेगा |
Also read: कम खर्च में 12वीं के बाद कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स
वर्तमान परिदृश्य
एलआईसी में कई पदों पर भर्तिया हो रही है | जैसे – Assistant Engineer, Electrical, Civil, Structural, आदि पदों के लिए | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है |
एलआईसी एजेंट कैसे बनें ?
एलआईसी एजेंट बनने के लिए कम से कम 10th पास होना आवश्यक है | और कम से कम 18 वर्ष का आयु होना चाहिए | आप नजदीकी LIC Branch Office में development officer से मिल सकते है | एजेंट का सिलेक्शन इंटरव्यू बेस्ड और IRDAI द्वारा टेस्ट लिया जाता है | टेस्ट मे कम से कम 35% मार्क्स लाना अनिवार्य है | उसके बाद 25 hours की training दी जाती है | उसके बाद एलआईसी एजेंट पद के लिए नियुक्त किया जाता है | फिर आप lic development officer के निगरानी में काम करेंगे |
योग्यता:
- Age: न्यूनतम 18 वर्ष
- Qualification: 10th standard पास या समतुल्य like diploma
- एजेंसी एप्लीकेशन फॉर्म के द्वारा आवेदन कर सकते है | उसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ के साथ LIC Branch officer को जमा कर सकते है |
- IRDA का परीक्षा आनिवार्य है |
Also read: टैली कोर्स क्या है Tally Course कैसे करे
आवश्यक शुल्क और दस्तावेज
- 6 passport size photographs
- Copy of pan card
- 10th/12th school certificate
- Adhaar card IRDA एंड रजिस्ट्रेशन फीस, आदि |
एलआईसी एजेंट बनाने के बाद करियर सम्भनाएँ:
जाहिर तौर पर LIC मे career opportunities बहुत है। अगर थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत करते है, तो एजेंट न्युपुनता के आधार पर कॉर्पोरेट क्लब, चेयरमैन क्लब (ZM, DM, BM / DC) के सदस्य बन सकते है। LIC सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले को LIC Agency खोलने की अनुमति भी देता है, और साथ ही इसे चलाने की लागत भी प्रदान करता है।
वेतन
एलआईसी एजेंट की वार्षिक वेतन ₹ 2.4 लाख और ज्यादा भी हो सकता है।