एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा

Establishment Year: 2006
Location: Greater Noida
Website: http://www.accurate.in/
Affiliated To: AICTE, AKTU
Approved By: AICTE
Contact No.: 1800-180-3515

इंट्रोडक्शन (Introduction) 

एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश भारत का एक इंजीनियरिंग और ग्रेजुएट बिजनेस स्कूल है जिसको एआईआईएमटी (AIMT) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट है जिसकी स्थापना साल 2006 में की गई थी। यह संस्थान डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी गौतम बुध नगर से एफिलिएट है। साल 2009 में बिजनेस इंडिया के द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में इस संस्थान को ए ग्रेड बिजनेस स्कूल के रूप में सम्मानित किया गया था। यह संस्थान ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा अप्रूव है। हर साल इस संस्थान में हजारों की तादाद में छात्र दाखिला लेकर पढ़ाई करते हैं और जब वह अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं या फिर पढ़ाई के दौरान ही उन्हें प्लेसमेंट की सुविधा भी संस्थान के द्वारा दी जाती है जो कि छात्रों को एक सिक्योर फ्यूचर भी प्रदान करने में सक्षम है। 

कैंपस (Campus)

एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी यूपी के ग्रेटर नोएडा में हैं। यह संस्थान तकरीबन 16 एकड़ भूमि के ऊपर बना हुआ है और बहुत ही हरा भरा है। यह संस्थान मॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार बनाया गया है जिसके तहत इसमें स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, ऑडिटोरियम के साथ-साथ आउटडोर गेम्स खेलने के लिए भी बहुत सारी जगह अवेलेबल है। यह संस्थान काफी बड़ा और खूबसूरत भी है और इसीलिए अधिकतर स्टूडेंट्स यहां पर एडमिशन ले कर अपने प्रोफेशनल कैरियर की शुरुआत करना चाहते हैं। 

प्रोग्राम /कोर्सेज (Programmes/Courses)

एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में छात्रों को मैनेजमेंट कोर्स कराने के साथ-साथ टेक्निकल कोर्स की भी पढ़ाई करवाई जाती है। इस इंस्टीट्यूट में छात्रों को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, कंप्यूटर एप्लीकेशन में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट  डिप्लोमा इत्यादि करवाए जाते हैं।    इस इंस्टीट्यूट में जिन पाठ्यक्रमों को पढ़ाया जाता है उनके नाम निम्नलिखित हैं-

  • एमबीए प्रोग्राम (MBA Program) 
  • एमसीए प्रोग्राम (MCA Program) 
  • बीटेक प्रोग्राम (BTech Program)
  • बीआर्क प्रोग्राम (B.Arch Program) 
  • पीजीडीएम प्रोग्राम (PGDM Program) 

फैसिलिटीज (Facilities)

एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान अपने यहां पढ़ने वाले सभी छात्रों को बुनियादी सुविधाओं को प्रदान करता है जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। इसका सारा परिसर वाई-फाई की सुविधा से जुड़ा हुआ है और इसके अलावा छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है। इस इंस्टीट्यूट के केंपस एरिया में जिम भी है और इसके साथ-साथ मेडिकल एवं हॉस्पिटल की सुविधा भी मौजूद है।

एक्टिविटीज (Activities)

इस संस्थान में छात्रों से विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज भी करवाई जाती हैं और इसी वजह से इस संस्थान में बहुत ही बड़ा प्लेग्राउंड है जहां पर छात्र अपनी इच्छा अनुसार फुटबॉल, क्रिकेट और अन्य दूसरे गेम्स खेल सकते हैं। इस प्रकार स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई भी ठीक प्रकार से करते हैं और दूसरी गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं।  

प्लेसमेंट (Placement)

एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान का पिछले 6 सालों से उल्लेखनीय 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड है। यहां की प्लेसमेंट कमेटी अपने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए लगातार प्रयास करती है जिससे कि स्टूडेंट्स को अच्छी से अच्छी जगह पर नौकरी दिलवाई जा सके। इसीलिए प्लेसमेंट सेल के तहत सभी छात्रों को इंडस्ट्रियल और एकेडमिक्स में मूल्यों के साथ ट्रेन्ड किया जाता है। इस तरह प्लेसमेंट सेल सभी स्टूडेंट्स के लिए समर इंटर्नशिप के अलावा कॉर्पोरेट टूर भी कंडक्ट करवाता है जिससे कि छात्रों को बिजनेस वर्ल्ड की जानकारी बहुत उत्कृष्ट तरीके से प्राप्त हो जाए। हर साल कुछ बड़ी और फेमस कंपनियां इस संस्थान में आती हैं और कैंपस में ही रिक्रूटमेंट प्रोसेस करती हैं। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply