एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम (AICE JRF Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम (AICE JRF Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। भारत एक कृषि प्रधान देश कहलाता है। हमारे देश में बहुत से युवा अपना करियर कृषि के क्षेत्र में बनाना चाहते है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए युवाए कृषि कॉलेज में पढ़ाई करना पसंद करते है। कृषि कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद वह अपने देश के लिए कुछ करना चाहते है। इसलिए, देश में कृषि क्षेत्र के कठिन परीक्षा को पास करने की कोशिश करते है। परीक्षा को पास करने के लिए विधार्थी के पास स्नातक का डिग्री होना जरुरी है। स्नातक के डिग्री जिस उम्मीदवार के पास है वह एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी कर सकता है। 

एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम को एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा संचालित करवाया जाता है। एनटीए एक इंडियन गोवेर्मेंट एजेंसी है। जो, हायर एजुकेशनल इंस्टीटूशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेती है। यह एंट्रेंस एग्जाम ICAR (Indian Council of Agricultural Research) के लिए करवाया जाता है। 

जो उम्मीदवार एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम को सफलतापूर्वक पास कर लेता है, उन्हें ICAR-AU में मास्टर डिग्री कोर्स के लिए दाखिला दे दिया जाता है। कृषि में मास्टर डिग्री लेने के बाद आप किसी कृषि कॉलेज में प्रोफेसर पदों पर रह कर बच्चों को पढ़ा सकते है। या आप किसी सरकारी दफ्तर में बड़े पदों पर काम कर सकते है। इस तरह से, आप देश के लिए कुछ कर सकते है। 

एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is AICE JRF Entrance Exam in Hindi)

एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम का पूरा नाम All India Competitive Examination, Junior Research Fellowship है। यह परीक्षा ICAR द्वारा करवाया जाता है। और इस, परीक्षा को Ministry of Agriculture and Farmers Welfare , Government of India. द्वारा अनुमोदित किया गया  है। और इसकी स्थापना 16 जुलाई 1929 को हुई थी। 

योग्यता (Eligibility)

एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम के लिए उम्मीदवार के पास नीचे दिए गए निम्लिखित मापदंड पात्रता होने चाहिए:

  • उम्मीदवार के पास भारतीय नागरिकता होना चाहिए। 
  • परीक्षा में बैठने के लिए जनरल केटेगरी वाले उम्मीदवार के पास बेचलर डिग्री में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। 
  • जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणियां से आते है, उन्हें 5% की छूट दी जाएगी। 

पाट्यक्रम (Syllabus)

एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम के लिए जो उम्मीदवार तैयारी कर रहे है, वह उम्मीदवार सब्जेक्ट ऑफ़ स्पेशलाइजेशन के हिसाब से अपना पाठ्यक्रम NTA के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। एआईसीई जेआरएफ द्वारा कृषि के क्षेत्र में 73 सब्जेक्ट्स संचालित किया जाता है। 

एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न के लिए उम्मीदवार ICAR के ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है। और वेबसाइट से उम्मीदवार एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम के लिए pdf डाउनलोड कर सकते है। नीचे परीक्षा पैटर्न के बारे में डिटेल्स देखे:

  • परीक्षा उम्मीदवार से LAN Based CBT (Computer Based Test) लिया जायेगा। 
  • परीक्षा 2 घंटे में पूरा करना होगा। 
  • उम्मीदवार से परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछा जाएगा। जिसमें, 3 पार्ट होंगे – पार्ट 1 , पार्ट 2  और पार्ट 3 । 
  • पार्ट 1 में 20 MCQs पूछा जाएगा। जो कि सभी प्रश्न कृषि के सभी 73 विषयों में कॉमन होगा। 
  • और पार्ट 2 में 50 MCQs कोर ग्रुप से पूछा जाएगा।  जो कि स्पेशलाइजेशन विषय के लिए पूछा जाएगा। 
  • पार्ट 3 में 50 MCQs मास्टर डिग्री से पूछा जाएगा। जिस विषय में JRF स्पेशलाइजेशन करना चाहते है। 

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

उम्मीदवार एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए किसी कोचिंग सेण्टर का मदद ले सकते है। कोचिंग सेण्टर से आप इस परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते है। वहाँ, आपको सही दिशा में परीक्षा के तैयारी करने के लिए हाई क्वालिफाइड टीचर आपकी मदद करेंगे। इसलिए, कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम सुझाए गए है जरूर देखे:

  • Gate Indian Institute of Tutorials
  • Koshika Academy
  • Youth Destination
  • Brain Storm Achievers 
  • Mindgame Coaching Classes
  • Future Vision Study Centre
  • IACE
  • D.I.C.E – Durian Institute Of Competitive Education
  • Bharat Soft Tech Pvt. Ltd

एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for AICE JRF Entrance Exam)

उम्मीदवार एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ अच्छे किताबों का सहारा लें सकते है। किताबों के नाम आप किसी अच्छे टीचर के सलाह से खरीदे। क्योंकि, किताब आपको इस परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा। इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ किताब टीचर्स द्वारा जो सुझाए गए है, इस प्रकार है:

  • Handbook of Agriculture” (Revised 6th Edition)
  • ICAR Syllabi (B.Sc Agriculture)
  • NTA-ICAR: AIEEA-UG Entrance Exam Guide
  • Ready Reckoner for ICAR-AIEEA (UG)
  • B.sc. Agriculture Entrance Exams 2022 (Arihant)
  • General Agriculture for ICAR
  • BSc Agriculture Entrance Exam
  • BSc Agriculture for ICAR AIEEA (UG)

एआईसीई जेआरएफ एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for AICE JRF Entrance Exam Preparation)

दोस्तों, इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको बहुत मेहनत और लगन चाहिए। आप मेहनत और लगन से AICE JRF Entrance Exam को सफलतापूर्वक पास कर सकते है। और इसके लिए आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स भी आने होने चाहिए, नीचे कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स दिए गए है, जरूर देखे:

  • सबसे पहले उम्मीदवार एआईसीई जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न के बारे में अच्छे से जाने। 
  • आप सिलेबस और टॉपिक्स के हिसाब से स्टडी प्लान बनाए। 
  • आप परीक्षा की तैयारी पुछले साल के प्रशनों; किताबें और मॉक टेस्ट से कर सकते है। 
  • और आप सभी टॉपिक्स के पॉइंट्स फ़ॉर्मूलास और रूट्स को रिवाइज्ड करें। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।