नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे कि एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड (air hostess/flight steward) कैसे बनें? यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में अधिकतर युवा air hostess/flight steward बनना पसंद करते हैं और उसी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं जिसका सबसे मुख्य कारण है कि इस क्षेत्र में उन्हें शुरुआत में ही बहुत आकर्षक वेतन मिल जाता है और इसके साथ-साथ वह दुनिया भी घूम लेते हैं।
अगर आप भी एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप कैसे एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड बन सकते हैं। यदि आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आज के हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि सारी अनिवार्य जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आपको देने वाले हैं।
एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड क्या है? (What is air hostess/ flight steward in Hindi)
तो दोस्तों यहां सबसे पहले आपको जानकारी दे दें कि एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड कौन होता है? जानकारी के लिए बता दें कि एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड ऐसा प्रोफेशनल होता है जो विमान यानी हवाई जहाज में यात्रा करने वाले लोगों का स्वागत करने के साथ-साथ उनके आराम का पूरा पूरा ख्याल रखता है।
इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा की देखरेख और दूसरे अन्य महत्वपूर्ण बातों की जिम्मेदारी एयर होस्टेस या फ्लाइट स्टीवर्ट की होती है। अब यहां आपको बता दें कि जो महिलाएं इस प्रोफेशन को अपनाती हैं उन्हें एयर होस्टेस कहते हैं और जो पुरुष इस काम को चुनते हैं उन्हें फ्लाइट स्टीवर्ड कहते हैं।
इस काम को केवल वही कैंडिडेट कर सकते हैं जो अनजान लोगों से बात करने में पूरी तरह से कंफर्टेबल हो और इसके अलावा वह अपनी नौकरी के सभी कर्तव्य को सही ढंग से निभा सकें।
एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड बनने के प्रक्रिया क्या है?
यदि आप एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यहां जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी जैसे कि-
- सबसे पहले एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड की नौकरी के लिए अप्लाई करना होगा।
- जब आप अप्लाई कर देंगे तो उसके बाद आपको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसमें आपको ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न हल करने होंगे।
- जब आप लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे तो फिर आपको ग्रुप डिस्कशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यदि ग्रुप डिस्कशन में भी आप का प्रदर्शन अच्छा रहेगा तो उसके बाद आपको नेक्स्ट राउंड के लिए क्वालीफाई कर दिया जाएगा।
- नेक्स्ट राउंड में आपको पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें अगर आप पास हो जाते हैं तो आपको फिर दो या तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके बाद आप एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड बन जाते हैं।
योग्यता
- कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास की हो।
- कैंडिडेट ने टूरिज्म मैनेजमेंट मे डिप्लोमा और डिग्री कोर्स किया हो।
- या फिर कैंडिडेट ने होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा डिग्री कोर्स किया हो।
- कैंडिडेट को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा
- उम्मीदवार लड़की की आयु 18 साल से लेकर 25 साल तक होनी चाहिए।
- यदि कैंडिडेट लड़का है तो उसकी आयु 18 साल से लेकर 26 साल तक होनी चाहिए।
शारीरिक योग्यता
पुरुष
- मेल उम्मीदवारों की हाइट तकरीबन 163.5 सेंटीमीटर तक होनी जरूरी है।
महिला
- फीमेल उम्मीदवारों की हाइट 157.5 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है।
फीस
अब आपको बता दें कि हमारे देश भारत में एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड के कोर्स के लिए बहुत सारे इंस्टिट्यूट है जहां से आप कोर्स कर सकते हैं। लेकिन यहां आपको यह जानकारी भी दे दें कि हर संस्थान की फीस अलग अलग होती है जो कि 50,000 रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक हो सकती है।
एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड बनने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट के नाम
अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि हमारे देश भारत में कौन से संस्थान हैं जहां से आप अपने air hostess/flight steward बनने के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं लेकिन अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि कहां से आप कोर्स करें तो निम्नलिखित हम आपको टॉप इंस्टिट्यूट्स के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं-
- फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस ट्रेनिंग (Frankfinn Institute of air hostess training)
- बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन,मुंबई (Bombay flying club college of aviation, Mumbai)
- यूनिवर्सल एविएशन अकैडमी चेन्नई (Universal aviation Academy, Chennai)
- जेट एयरवेज ट्रेंनिंग अकैडमी मुंबई, दिल्ली एंड कोलकाता (Jet airways training academy, Mumbai, Delhi and Kolkata)
- इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर (Indigo training centre)
- एयर हॉस्टेस अकैडमी बेंगलोर (Air hostess Academy Bangalore)
- एयर होस्टेस एकेडमी दिल्ली (Air hostess Academy Delhi)
- इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ एयरोनॉटिक्स, नागपुर (Indira Gandhi Institute Of aeronautics, Nagpur)
- इंस्टीट्यूट फॉर पर्सनैलिटी एटिकेट एंड ग्रुमिंग (Institute for personality etiquette and grooming)
- सेंटर फॉर सिविल एवियशन ट्रेंनिंग न्यू दिल्ली (Centre for Civil aviation training, New Delhi)
एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड के पाठ्यक्रम क्या-क्या है?
एयर होस्टेस या फिर फ्लाइट स्टीवर्ड बनना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको उन सभी चीजों को सीखना होगा जो आपकी इस क्षेत्र में कैरियर बनाने में मदद करेंगी। इसलिए आपके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप पहले जान लें कि आपको कौन-कौन सी ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि आप कोर्स को समझ सकें और ठीक से कर सकें। यहां जानकारी के लिए सारे कोर्स की जानकारी दे रहे हैं जैसे कि –
- एविएशन टेक्निकल ट्रेनिंग (Aviation technical training)
- हॉस्पिटैलिटी (Hospitality)
- इंग्लिश स्पीकिंग (English speaking)
- पर्सनैलिटी डेवलपमेंट (Personality development)
- एटिकेट (Etiquette)
- ब्यूटीफिकेशन (Beautification)
- फूड एंड कैटरिंग सर्विसेज (Food and catering services)
- एयरपोर्ट (Airport)
- एयरबस ए-300 (Airbus A-300)
- फॉर्मलाइजेशन ऑफ इमरजेंसी इक्विपमेंट्स (Formalization of emergency equipments)
- यूज़ ऑफ एस्केप सूट (Use of escape suite)
- पायलट सीट ऑपरेशन (Pilot seat operation)
- एयरक्राफ्ट डोर ऑपरेशन (Aircraft door operation)
- लाइफ सेविंग जैकेट्स (Life saving jackets)
- केबिन क्रु स्टेशन कम्युनिकेशन (Cabin crew station communication)
- पैसेंजर हैंडलिंग (Passenger handling)
- फर्स्ट ऐड (First ad)
एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड के कैरियर संभावनाएँ क्या है?
एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड बनने के बाद कैंडिडेट किसी भी नेशनल इंटरनेशनल एयरलाइन में नौकरी पा सकता है जो कि निम्नलिखित है-
- एयर इंडिया (Air India)
- इंडियन एयरलाइन (Indian airline)
- सहारा इंडिया (Sahara India)
- महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra)
- गो एयर (GoAir)
- जेट एयरवेज (Jet airways)
- सिंगापुर एयरलाइन (Singapore airline)
- डेल्टा एयरलाइन (Delta airline)
वेतन
एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड का काम बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी वाला होता है जिसके लिए उसे सैलरी उसके अनुभव और योग्यता के आधार पर दी जाती है। तो इस प्रकार शुरुआत में ही कैंडिडेट को 35 हजार रुपए से लेकर 40 रुपए तक का वेतन मिल जाता है और इसके साथ-साथ अन्य दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि उम्मीदवार को जब कुछ वर्षों का अनुभव हो जाता है तो तब उसकी सैलरी और भी अधिक बढ़ जाती है।
एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड के कार्य
- जितनी भी आपातकालीन बैठक होती हैं उन सब का पूर्व निरीक्षण करने का कार्य।
- सभी यात्रियों के सामने सारे सुरक्षा के उपकरणों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ यह जानकारी देना कि कि इमरजेंसी में उनका कैसे उपयोग किया जा सकता है।
- यात्रा से पहले इस बात को सुनिश्चित करना कि विमान में बैठे हुए सभी यात्रियों ने ठीक से सीट बेल्ट बांधी है या फिर नहीं। यदि किसी यात्री को सीट बेल्ट से संबंधित परेशानी आ रही है तो उसकी सहायता करना।
- यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को खाने पीने की वस्तुएं परोसना जैसे कि स्नेक्स, भोजन, चाय, कॉफी इत्यादि।
- जिस समय विमान उड़ान भरे उस समय यात्रियों को पूरी तरह से आश्वस्त करना।
- यदि जरूरत हो तो इमरजेंसी फर्स्ट ऐड यात्रियों को उपलब्ध कराना।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड (air hostess/flight steward) कैसे बनें? इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार से एयर होस्टेस/ फ्लाइट स्टीवर्ड बन सकते हैं। इसमें हमने आपको जानकारी दी कि air hostess/flight steward बनने के लिए किसी कैंडिडेट में कितनी योग्यता होनी चाहिए और इसके साथ-साथ यह भी बताया कि भारत में कौन कौन से टॉप इंस्टिट्यूट है जहां से आप इससे संबंधित कोर्स कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ हमने आपको इस लेख में यह भी जानकारी दी कि एयर होस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड बनने के बाद आपको हर महीने कितने रुपए तक का वेतन मिल जाएगा और साथ ही आपको यह भी बताया कि इस पद पर काम करते हुए आपको कौन-कौन से कार्य करने होते हैं।
इसके अलावा जो भी अन्य जरूरी बातें हैं हमने आपको बता दी हैं और अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद air hostess/flight steward के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।