दोस्तों, आज के इस आर्टिकल हम जानेंगे एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम (AMIETE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। हमारे देश के लाखों विधार्थी सरकारी इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते है। इसलिए, वह इंजीनियरिंग के अलग अलग इंस्टिट्यूट सर्च करते रहते है। इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट से पढ़ाई करना आसान नहीं होता है। इसके लिए, आपको कठिन मेहनत करना पड़ता है। इसलिए आज आईईटीई के एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें जानेंगे।
आईईटीई द्वारा संचालित एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम को सफलतापूर्वक पास करने के बाद उम्मीदवार को इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट-शिप के डिग्री से सम्मानित किया जाता है। और यह ग्रेजुएशन डिग्री सभी नौकरियों के लिए मान्य होता है। और यह डिग्री केंद्र सरकार, राज्य सरकार और यूनिवर्सिटी द्वारा अनुमोदित है।
इस ग्रेजुएट-शिप डिग्री को हासिल करने के बाद आप किसी सरकारी दफ्तर में एक इंजीनियर अधिकारी या किसी बड़े पदों पर काम कर सकते है। या आप किसी बड़े आर्गेनाइजेशन के लिए बतौर इंजीनियर काम कर सकते है। और इसके आलावा, आप UPSC परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते है।
एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम का तैयारी करने से पहले नीचे दिए कुछ महत्वपूर्ण विन्दुओं को अवश्य जान लें:
- लगातार 10 परीक्षा दे कर आईईटीई – इंजीनियरिंग का डिग्री ले सकते है।
- परीक्षा के लिए आपको स्टूडेंट मैम्बरशिप के लिए एनरोल करना होता है।
- उम्मीदवार इस परीक्षा को केवल 2 एनरोलमेंट में पास कर सकता है।
- परीक्षा दो सेक्शन में डिवाइडेड होता है – सेक्शन ए और सेक्शन बी।
- और सेक्शन ए के दो पार्ट होंगे – पार्ट 1, पार्ट 2 ; सेक्शन बी के 2 पार्ट होंगे – पार्ट 1, पार्ट 2 .
- और सेक्शन ए पार्ट 1 में 6 पेपर होंगे। और पार्ट 2 में 5 पेपर होंगे।
- सेक्शन बी पार्ट 1 में 5 पेपर होंगे। और पार्ट 2 में 4 पेपर होंगे।
- और थ्योरी के आलावा सेक्शन ए में 2 लैब होता है और सेक्शन बी में 2 लैब होता है।
- और एक प्रोजेक्ट वर्क पूरा करना होता है। और एक seminar भी पास करना होता है।
- उम्मीदवार को कुल 20 थ्योरी पेपर का परीक्षा पास करना होता है। और 4 लैब और एक प्रोजेक्ट वर्क और एक सेमिनार पास करना होता है।
- उम्मीदवार को सेक्शन बी, पार्ट 2 के दो परीक्षा पाठ्यक्रम – कम्युनिकेशन स्किल्स और टेक्निकल राइटिंग में भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होना होगा। और यह CGPA में काउंट नहीं किया जाएगा। लेकिन इस पाठ्यक्रम में प्राप्त किये गए अंक के हिसाब से आपको ग्रेड दिए जाएंगे।
- अंत में एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम के सभी पेपर सफलतापूर्वक पास करने के बाद आपको इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री के सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।
एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is AMIETE Entrance Exam in Hindi)
एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम का पूरा नाम Associate Membership of Institute of Electronics and Telecommunication Engineers, Entrance Exam है। यह एक Graduate-ship परीक्षा है। जो IETE द्वारा आयोजित करवाया जाता है।
इस इंस्टीटूशन को भारत सरकार के Ministry of HRD, Govt. of India द्वारा मान्यता प्राप्त है। और इसकी स्थापन वर्ष 1953 में किया गया था। एएमआईईटीई के तीन पाठ्यक्रम है, जो इस प्रकार है:-
- Electronics & Telecom Engineering (ET),
- Computer Science & Engineering (CS)
- Information Technology ( IT )
योग्यता (Eligibility)
उम्मीदवार को एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए पात्रता मापदंड को जरूर देख लें:-
- परीक्षा के लिए भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है और विदेशी नागरिक भी आवेदन कर सकते है।
- उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए न्यूनतम 16 वर्ष के होने चाहिए।
- परीक्षा के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में फिजिक्स, चेमिस्टरी, और मैथमेटिक्स विषय पढ़े होने चाहिए।
- जो उम्मीदवार के पास 3 साल के इंजीनियरिंग में डिग्री है,इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
- परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है।
पाट्यक्रम (Syllabus)
एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम के इक्छुक उम्मीदवार पाठ्यक्रम के सिलेबस IETE के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम दो सेक्शन में डिवाइड होता है – सेक्शन ए, सेक्शन बी। सेक्शन ए और सेक्शन बी, भी दो पार्ट में डिवाइड होता है – पार्ट 1, पार्ट 2 । इस परीक्षा के लिए नीचे दिए गए एग्जाम पैटर्न के डिटेल्स देखे:
- परीक्षा उम्मीदवार से ऑफलाइन (पेन पेपर बेस्ड) लिया जाएगा।
- सेक्शन ए: पार्ट 1 – 6 सब्जेक्ट्स और 1 लैब। पार्ट 2 – 5 सब्जेक्ट्स और 1 लैब।
- सेक्शन बी: पार्ट 1 5 सब्जेक्ट्स और 1 लैब। पार्ट 2 – 4 सब्जेक्ट्स और 1 लैब।
टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)
जो उम्मीदवार एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है तो वह किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर से परीक्षा की तैयारी के लिए मदद ले सकते है। क्योंकि, कोचिंग सेण्टर से आपको परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी। एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ कोचिंग सेंटर्स के नाम नीचे दिए गए है, जो इस प्रकार है:-
- Resonance
- Bansal Classes
- FIITJEE, Delhi
- Narayana
- Allen Career Institute
- Vidya Mandir Classes
- Aakash Institute
- IITiansPACE
- Super 30
- Vibrant Academy
एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for AMIETE Entrance Exam)
एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए उम्मीदवार को सभी विषय के किताब की जानकारी IETE के ऑफिसियल वेबसाइट से मिल जाएगा। वहाँ से, आप अपने पाठ्यक्रम के प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते है। प्रॉस्पेक्टस में आपको सभी विषय के किताब के नाम मिल जाएगा। और पाठ्यक्रम के रिफरेन्स बुक की भी जानकारी मिल जाएगा।
एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for AMIETE Entrance Exam Preparation)
दोस्तों, एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको बहुत आत्मविश्वास और लगन चाहिए। क्योंकि, अपने आत्मविश्वास और लगन से इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आपको परीक्षा की तैयारी कैसे किया जाए, इसके लिए, आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स मालूम होने चाहिए। नीचे एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स दिए गए है:
- अध्ययन योजना बनाएं – आप परीक्षा की तैयारी के लिए सभी विषयों की पढ़ाई के लिए योजना बनाएं। क्योंकि, योजना बना कर पढ़ाई करने से विषय को लेकर कोई कन्फूशन नहीं होगा। जिससे कि, आप पढ़ाई शार्प माइंड से कर सकेंगे।
- अध्ययन स्थान व्यवस्थित करें – आप पढ़ाई के लिए कोई जगह सुनिश्चित करें, जहाँ, एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने में किसी तरह का कठनाई नहीं हो। इसलिए, कोई शांत जगह पर बैठकर पढ़ाई कर सकते है। इससे, आपको पॉइंट्स और फ़ॉर्मूलास को याद करने में आसानी होगी।
- नियमित ब्रेक लें – आपको लंबे समय तक लगातार पढ़ाई करने से चीजों को याद रखने में परेशानी हो सकता है। इसलिए, बीच में कुछ समय के लिए ब्रेक ले सकते है।
- स्वस्थ आहार का पालन करें – आपको एग्जाम की तैयारी करने के लिए आहार पर भी ध्यान देना चाहिए। जिससे कि, आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा और पढ़ाई रोजाना कर सकेंगे।
- सोने की सही दिनचर्या बनाए रखें – उम्मीदवार को रोजाना समय से सोना से चाहिए। इससे, आपका स्वास्थ अच्छा बना रहेगा। और आप पढ़ाई अच्छे से कर सकेंगे।
- कभी-कभी समूहों में अध्ययन करें – अपने दोस्तों बीच उम्मीदवार कठिन टॉपिक्स को डिसकस कर सकते है। जिससे कि, टॉपिक्स आसान हो जाए।
- पूरी पढ़ें और संक्षिप्त नोट बनाएं – आप विषय की पढ़ाई करते समय नोट्स भी तैयार कर सकते है।
- पिछले वर्षों के परीक्षा प्रश्न पत्रों के माध्यम से जाएं – एएमआईईटीई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों को भी हल कर सकते है। जिससे कि, आपको मेन परीक्षा देने में आसानी होगी।
- पुन: संशोधित करें – परीक्षा की तैयारी के लिए सभी बनाए गए नोट्स को पुनः पढ़े।