एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम (APIIT NAT Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल हम जानेंगे एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम (APIIT NAT Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। कक्षा 12वीं के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए हर साल लाखों छात्र इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करते है। क्योंकि, इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के बाद नौकरी मिलने के अवसर अधिक हो जाते है। भारत में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बहुत सारे एजुकेशनल इंस्टीटूशन द्धारा इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम संचालित किया जाता है। परन्तु, जो छात्र एशिया पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, पानीपत से बी.टेक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना चाहते है, वे एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते है। 

उम्मीदवार एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के बाद एपीआईआईटी में बी.टेक पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के लिए प्रवेश ले सकते है। और पाठ्यक्रम पूरी करने के बाद उम्मीदवार किसी बड़ी कंपनी में इंजीनियरिंग के पद पर काम कर सकता है। या किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। 

एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम क्या है? (What is APIIT NAT Entrance Exam in Hindi)

एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम का पूरा नाम – एशिया पसिफ़िक इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, पानीपत, नेशनल एप्टीटुड टेस्ट है। जो कि अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राट्रीय स्तर पर आयोजित करवाया जाता है। 

योग्यता (Eligibility)

एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम – अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नीचे दिए गए पात्रता मापदंड होने चाहिए:-

अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए पात्रता मापदंड: 

  • उम्मीदवार के कक्षा 12वीं में न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए। 
  • कक्षा 12वीं में उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और माथेमैटिक विषय पढ़ें हो ।   
  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 साल की होनी चाहिए।

पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए पात्रता मापदंड:

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक डिग्री की प्राप्त किया हो। 
  • स्नातक में उम्मीदवार के न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। 

पाठ्यक्रम (Syllabus)

एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए उम्मीदवार को सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए। जिससे कि एग्जाम की तैयारी ठीक तरीके से कर सके। नीचे सिलेबस के डिटेल्स दिए हुए है, देखें:-

Physics:

  • Unit and Measurement
  • Motion
  • Work, Energy and Power
  • Rotational motion and Inertia
  • Gravitation
  • Oscillation and waves
  • Heat and Thermodynamics
  • Electrostats
  • Current Electricity
  • Magnetic effect of current EMI and AC
  • Optics
  • Semiconductors
  • Communication

Mathematics

  • Complex numbers
  • Matrices and Determinants
  • Quadratic equation
  • Permutation and Combination
  • Binomial
  • Sequences and Series
  • Differential Equation
  • Integral
  • Geometry (2D and 3D)
  • Vector Algebra
  • Probability
  • Statistics
  • Trigonometry

Chemistry

  • Organic Chemistry
  • Inorganic Chemistry
  • Physical Chemistry

बीबीए और एमबीए परीक्षा पाट्यक्रम (Syllabus for BBA and MBA)

बीबीए और एमबीए परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए। ताकि, परीक्षा की तैयारी सही तरह से कर सकें। नीचे सिलेबस के डिटेल्स दिए गए है, देखें:-

General Aptitude

  • English
  • Numerical Ability
  • Socio Economic Topics
  • Data Analysis
  • Critical Reasoning

एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (APIIT NAT Entrance Exam Pattern)

एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने से पहले इसके एग्जाम पैटर्न को भी अच्छी तरह से जान लें। क्योंकि, परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एग्जाम पैटर्न को जानना आवश्यक है। निम्लिखित एग्जाम पैटर्न की जानकारी दी गई है देखें:- 

  • परीक्षा में कुल 300 अंक के सवाल पूछा जाएगा। जिसमें, 100 सवाल के जवाब देने होंगे। 
  • प्रत्येक सही जवाब के लिए 3 अंक दिया जाएगा। और प्रत्येक गलत जवाब देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा। 
  • कक्षा 12वीं में पढ़े हुए विषयों – फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथमेटिक्स से सवाल पूछा जाता है। 
  • और एमबीए और बीबीए के उम्मीदवारों को उसके पाठ्यक्रमों से सवाल पूछा जाता है।  
  • परीक्षा में MCQs पूछा जाता है। 

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम  (Tops Coaching Centers)

एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप किसी कोचिंग सेंटर की मदद लें सकते है। क्योंकि, कोचिंग सेंटर से एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है। नीचे कुछ मुख्य कोचिंग सेंटर के नाम दिए गए है, जहाँ से, आप एग्जाम की तैयारी कर सकते है:-

  1. FIITJEE
  2. Adhyayan Academy
  3. Focus Classes
  4. Career Avenues
  5. Alfa Square Academy
  6. Career Launcher
  7. Bansal Classes
  8. Aakash Institutes
  9. Resonance
  10. FIITJEE
  11. Vibrant Academy
  12. Allen Career Institute
  13. Narayana
  14. Vidya Mandir Classes
  15. IITians PACE 
  16. Super 30

एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for APIIT NAT Entrance Exam)

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए किताब का चयन महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि, अच्छे किताबों से पढ़ाई करने के बाद ही आप परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है। निम्लिखित किताबों के नाम दिए गए है, जो आपको एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने में मदद कर सकता है:-

  • NCERT Mathematics Part I for Class 12
  • Master The NCERT: Physics – Vol. 2
  • NCERT Solutions: Physics 12th
  • NCERT Chemistry
  • Quantitative Aptitude for Competitive Exams by RS Agarwal

एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for APIIT NAT Entrance Exam Preparation)

दोस्तों, एपीआईआईटी नेट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में सफलता प्राप्त कर सके, इसके लिए, कुछ टिप्स और ट्रिक्स को हमेशा ध्यान में रखें:-

  • परीक्षा की तैयारी किसी अच्छे कोचिंग सेंटर से करें। जो आपको परीक्षा में सफलता दिला सके। 
  • आप एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से जानें। 
  • रोजाना सभी विषयों को पढ़े और जिस विषय में कमजोर है, उसको ज्यादा पढ़े। 
  • सभी विषयों के लिए नोट्स तैयार करें। और पुनः पढ़े। 
  • कमजोर टॉपिक्स/विषय को दोस्तों/शिक्षकों के साथ डिसकस करें। 
  • शिक्षकों द्वारा जो किताबें बताई गई है, केवल उसी किताबों को खरीदें। 
  • बहुत सारे सैंपल पेपर के प्रशनों और बहुत सारे मॉक टेस्ट को हल करें।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।