किसी भी इंसान के लिए भारतीय सेना में नौकरी करना एक अत्यधिक गर्व की बात है क्योंकि इस तरह से उसे समाज में काफी इज्जत मिलती है और उसका भविष्य भी काफी सुरक्षित रहता है। अगर कोई छात्र 12वीं के बाद आर्मी ऑफिसर बनना चाहता है तो इसके लिए उसे अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी।
यहां बता दें कि अगर कोई उम्मीदवार आर्मी ऑफिसर बनना चाहता है तो इसके लिए उसका शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अत्यंत अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार को नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश लेना होता है। यहां यह भी बता दें कि नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश मिल पाना आसान नहीं होता क्योंकि इसके लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन फिर भी वह उम्मीदवार जो लगातार परिश्रम करते हैं वह आर्मी ऑफिसर बनने के अपने सपने को पूरा कर ही लेते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से आर्मी ऑफिसर बन सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आर्मी जॉइन करने की सारी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे जो कि आपके लिए अत्यधिक उपयोगी होगी। इसलिए हमारा आपसे निवेदन है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़ें ताकि आपसे कोई भी जानकारी छूटने नहीं पाए।
आर्मी ऑफिसर क्या होता है? (What is Army Officer In Hindi)
सबसे पहले आपको हम बता दें कि आर्मी ऑफिसर क्या होता है तो यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्मी ऑफिसर वह होता है जो भारतीय आर्मी में काम करता है और उसका मुख्य कार्य बाहरी आक्रमणों से अपने देश की सुरक्षा करना है। इसके साथ-साथ वह अपने राष्ट्र को आंतरिक खतरों से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
अगर देखा जाए तो एक आर्मी ऑफिसर का पद काफी अधिक महत्वपूर्ण है और इस पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति पर काफी अधिक जिम्मेदारी होती है जिसके अंतर्गत देश के सभी नागरिकों की और देश की रक्षा के लिए वह उत्तरदायी होता है। इसीलिए आर्मी ऑफिसर का चुनाव सेना में काफी अधिक मुश्किल प्रक्रिया द्वारा किया जाता है जिसमें यह देखा जाता है कि वह शारीरिक रूप से कितना फिट और मानसिक रूप से कितना फिट है।
आर्मी में पद (Rank in Army)
वह सभी उम्मीदवार जो आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं वे यह भी जान लें कि आर्मी के अंदर बहुत सारे पद होते हैं जिन पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है। कई वर्षों तक आर्मी में रहने के बाद ऊंचे रैंक पर कैंडिडेट को नियुक्त कर दिया जाता है। आर्मी के कुछ महत्वपूर्ण पदों की जानकारी इस प्रकार से है-
- फील्ड मार्शल
- जनरल
- लेफ्टिनेंट जनरल
- मेजर जनरल
- ब्रिगेडियर
- कर्नल
- लेफ्टिनेंट कर्नल
- मेजर
- कप्तान
- लेफ्टिनेंट
आर्मी ऑफिसर बनने के लिए शिक्षा आवश्यकताएं/ योग्यता (Army Officer Education Requirements)
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
आर्मी ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक आवश्यकताएं/ योग्यता
आर्मी ऑफिसर बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं उम्मीदवार के अंदर होनी चाहिए-
आयु
- कैंडिडेट की आयु 16.5 से लेकर 19.5 के बीच में होनी चाहिए।
शारीरिक आवश्यकताएं
- उम्मीदवार की लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- कैंडिडेट शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए।
- उम्मीदवार के शरीर का वजन उसकी लंबाई के अनुसार होना चाहिए।
आर्मी ऑफिसर बनने के लिए परिक्षाएं
जो उम्मीदवार आर्मी ऑफिसर बनना चाहते हैं उनको 12वीं के बाद एनडीए की परीक्षा को पास करना होता है। एनडीए परीक्षा हर साल यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनडीए का पूरा नाम है नेशनल डिफेंस एकेडमी और इस परीक्षा में वही उम्मीदवार भाग ले सकते जो शारीरिक रूप से मजबूत और लिखित परीक्षा देने में सक्षम हो।
यह परीक्षा एक अत्यंत कठिन परीक्षा है जिसमें उम्मीदवार को सफल होने में बहुत अधिक मेहनत लगती है। निम्नलिखित हम आपको एनडीएस परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं –
एनडीए परीक्षा (NDA Exam)
एनडीए परीक्षा दो भागों में विभाजित की गई है मैथमेटिक्स और सामान्य योग्यता। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवार की तर्क शक्ति और सामान्य जागरूकता को आंकना होता है। सबसे पहले आपको जानकारी दे दें कि मैथमेटिक्स के पेपर में उम्मीदवार से 300 अंकों का पेपर करवाया जाता है जबकि जनरल एबिलिटी के लिए उम्मीदवार से 600 अंकों का पेपर करवाया जाता है।
यहां आपको यह भी बता दें कि गणित के पेपर में कैंडिडेट को 120 प्रश्न करने होते हैं और इस तरह जनरल एबिलिटी के पेपर में कैंडिडेट को 150 प्रश्न हल करने होते हैं। यहां इस बात को भी जान लीजिए कि अगर उम्मीदवार इसमें किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो उसके लिए नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इसलिए गलत उत्तर के 0.33 अंक कटते हैं। इसलिए यदि आप एनडीए की परीक्षा दे रहे हैं तो हर प्रश्न का उत्तर बहुत सोच समझकर और ठीक से दें।
एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview)
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं उनको फिर एसएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है। जान लीजिए कि यह इंटरव्यू 900 अंकों का होता है जिसमें इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवार की बुद्धिमता और योग्यता का आंकलन किया जाता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा अत्यधिक कठिन परीक्षा होती है जो 4 दिन तक चलती है।
अधिकतर उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते और उन्हें दूसरे दिन ही घर वापस भेज दिया जाता है। आपको यह जानकारी के लिए बता दें कि साक्षात्कार परीक्षा में उम्मीदवार का मनोवैज्ञानिक रूप से मूल्यांकन किया जाता है जिसके अंतर्गत मेमोरी टेस्ट, सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन, चित्र परीक्षण इत्यादि जैसे विषय शामिल हैं।
इस इंटरव्यू परीक्षा में जो उम्मीदवार पास हो जाते हैं उन्हें फिर शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। अगर उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा में भी पास हो जाता है तो फिर आर्मी की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है और ट्रेनिंग के बाद उसे आर्मी ऑफिसर के पद पर नौकरी मिल जाती है।
भारत में टॉप 10 आर्मी कोचिंग सेंटर्स के नाम
अगर आप बहुत गंभीरता के साथ आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बहुत मेहनत करनी होगी क्योंकि इसके लिए आपको एनडीए परीक्षा पास करना होगी जो कि एक अत्यधिक मुश्किल परीक्षा है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप आर्मी जॉइन करने के लिए भारत के किसी अच्छे कोचिंग से परीक्षा की तैयारी करें।
इस तरह से आप परीक्षा का पैटर्न भी समझ सकेंगे और आपकी शारीरिक परीक्षण की तैयारी भी अच्छे से हो सकेगी। निम्नलिखित हम आपको भारत के कुछ शीर्ष कोचिंग के बारे में बता रहे हैं जहां से आप अपनी आर्मी ऑफिसर बनने की तैयारी कर सकते हैं-
- तारा इंस्टीट्यूट, दिल्ली (Tara Institute, Delhi)
- सेंचुरियन डिफेंस अकैडमी लखनऊ (Centurion Defence Academy, Lucknow)
- एज अकैडमी राजस्थान (Edge Academy, Rajasthan)
- ओलिव ग्रीन अकैडमी चंडीगढ़ (Olive Green Academy, Chandigarh)
- दून डिफेंस अकैडमी देहरादून (Doon defence Academy Dehradun)
- डिफेंस अकैडमी चेन्नई (Defence Academy Chennai)
- इंडियन डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकैडमी कोलकाता (Indian defence and supports Academy, Kolkata)
- भारत अकैडमी फरीदाबाद (Bharat Academy Faridabad)
- द ऑफिसर एकेडमी एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (The officer Academy and training institute Mumbai)
- सिलेक्शन अकैडमी नोएडा (Selection academy Noida)
आर्मी ऑफिसर बनने के लिए पुस्तकें और अध्ययन सामग्री
- ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय बक्शी (Objective General English Bakshi)
- वर्ड पावर मेड ईजी बाय नार्मन लेविस (Word Power made easy by Norman Lewis)
- ऑब्जेक्टिव जीके बाय संजीव कुमार (Objective GK by Sanjiv Kumar)
- एनडीए एंट्रेंस एग्जाम बाय आई एस रामासामी (NDA Entrance Exam ES Ramasami)
- 10 प्रैक्टिस सैट्स फॉर एनडीए एंड एनए बाय अरिहंत पब्लिकेशन (10 Practice Sets for NDA and NA by Arihant Publications)
- लेटेस्ट मनोरमा ईयर बुक (Latest Manorama yearbook)
- एनसीईआरटी टेस्ट बुक्स ऑफ ऑल सब्जेक्ट फ्रॉम 9 (NCERT Textbooks of All subjects from class 9)
- एनसीईआरटी मैथमेटिक्स टेस्ट बुक्स ऑफ क्लास 11 एंड 12 (NCERT Mathematics textbooks of class 11 and 12)
- एनसीईआरटी फिजिक्स टेस्ट बुक्स ऑफ क्लास 11 एंड 12 (NCERT physics textbooks of class 11 and 12)
- एनसीईआरटी केमिस्ट्री टेक्स्ट बुक्स ऑफ क्लास 11 एंड 12 (NCERT Chemistry textbooks of class 11 and 12)
आर्मी ऑफिसर के कार्य
एक आर्मी ऑफिसर के कार्य बहुत अधिक होते हैं जो अपने देश की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए उत्तरदायी होता है। वह सेना में अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर निम्नलिखित कार्य करता है-
- अपने राष्ट्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करना।
- किसी भी प्रकार के बाहरी और आंतरिक आक्रमण से अपने देश की सुरक्षा करना।
- अपने देश की सीमाओं को दुश्मनों के खतरे से बचाना और वहां पर शांति बनाए रखना।
- प्राकृतिक आपदाओं के समय लोगों को बचाना और सुरक्षा देना।
- इसके अलावा देश में आंतरिक खतरों के चलते नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना।
वेतन
एक आर्मी ऑफिसर को हर महीने 25,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए तक का वेतनमान मिलता है। इसके अलावा उसे हर महीने सरकार की तरफ से अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं। यहां आपकी जानकारी के लिए भी बता दें कि आर्मी ऑफिसर का वेतनमान इस बात के ऊपर निर्भर करता है कि उसे कौन सा पद दिया गया है। हर पद के लिए अलग-अलग सैलरी का प्रावधान है।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि एक आर्मी ऑफिसर बनने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं किसी भी उम्मीदवार के अंदर होनी चाहिए। इसके अलावा हमने आपको आर्मी ऑफिसर बनने के लिए एनडीए की परीक्षा का पैटर्न भी बताया। साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया कि आप कौन सी किताबों के माध्यम से आप अपनी आर्मी ऑफिसर की परीक्षा को पास कर सकते हैं। साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि एक आर्मी ऑफिसर को शुरुआत में कितना वेतनमान मिल सकता है एवं हमने आपको अन्य सारी जानकारी दे दी है इसलिए हमें पूरी आशा है कि यह आर्टिकल आपके लिए अत्यंत लाभदायक रहा होगा।
अगर आपके मन में आर्मी ऑफिसर से जुड़ा किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न या दुविधा है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसके अलावा हमारा आपसे निवेदन है कि आप हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें।