नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बीपीएड कोर्स क्या है (What is B.P.Ed Course in Hindi) और यह भी जानकारी देंगे कि कोई कैंडिडेट किस प्रकार इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है। आज के समय में हर छात्र के लिए किताबों की पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद की पढ़ाई भी महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि ऐसे बहुत सारे छात्र हैं जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना कैरियर स्पोर्ट्स में बनाना चाहते हैं।
इसीलिए ऐसे छात्रों को ट्रेनिंग देने के लिए एक बेहतरीन टीचर की भी आवश्यकता होती है जो कि उनको उनका लक्ष्य हासिल करने के लिए ट्रेंनिंग दे। यदि आप भी एक शिक्षक बनना चाहते हैं तो हमारे आज के इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें क्योंकि इसके बारे में हम सारी जानकारी देने वाले हैं।
बीपीएड कोर्स क्या है? (What is B.P.Ed Course in Hindi)
यहां सबसे पहले आपको हम जानकारी दे दें कि बीपीएड (B.P.Ed) का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (Bachelor of Physical Education) है और इस कोर्स को वही उम्मीदवार करते हैं जो 12वीं के बाद स्पोर्ट टीचर बनना पसंद करते हैं। यहां अब आपको बता दें कि यह एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है जो कि 3 साल तक का होता है।
लेकिन आपको यहां पर एक महत्वपूर्ण जानकारी भी दे दें कि अगर कोई कैंडिडेट इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद करना चाहता है तो तब इस पाठ्यक्रम के लिए केवल 1 साल का ही समय लगेगा। इसलिए आप यह निश्चित कर लें कि आपको यह कोर्स 12वीं के बाद करना है या फिर ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद।
बीपीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance test for B.P.Ed course)
यहां जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएड कोर्स में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट का टेस्ट लिया जाता है जिसमें लिखित परीक्षा के साथ-साथ उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट भी करवाया जाता है। इस लिखित परीक्षा में कैंडिडेट से 12वीं कक्षा के सिलेबस पर आधारित प्रश्न पूछने के साथ-साथ अंग्रेजी के प्रश्न भी पूछे जाते हैं।
फिर कैंडिडेट को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इस प्रकार अगर इस परीक्षा में कैंडिडेट के कुल मिलाकर 50% अंक आ जाते हैं तो तब उसे बीपीएड परीक्षा में दाखिला मिल जाता है। यहां हम कुछ प्रवेश परीक्षाओं के नाम बता रहे हैं जो बीपीएड टीचर बनने के लिए विभिन्न संस्थानों के द्वारा कंडक्ट करवाई जाती हैं उनकी जानकारी इस प्रकार से हैं-
- बीएचयू यूईटी (BHU UET)
- डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (DIBRUGARH University entrance exam)
- आईटीएम एनईएसटी (ITM NEST)
- एलपीयू एनईएसटी (LPU NEST)
बीपीएड कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है (What is the admission process for B.P.Ed course)
यहां बता दें कि बीपीएड में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी और उसके बाद उम्मीदवार को अपने दाखिले के लिए उन कॉलेजों में अप्लाई करना होगा जहां पर बीपीएड कोर्स करवाया जाता है।
लेकिन यहां आपको हम एक बात बता दें कि जब आप इस कोर्स में दाखिला लेंगे तो उस समय आपको टेस्ट भी देना होगा जिस में पास होने के लिए आपका शारीरिक रूप से फिट होना बेहद अनिवार्य है। अगर आप टेस्ट में पास हो जाएंगे तो उसके बाद आप अपने मन पसंदीदा कॉलेज में बीपीएड टीचर बनने के लिए पढ़ाई कर सकते हैं।
बीपीएड कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (What should be the qualification for B.P.Ed course)
- छात्र ने 12वीं क्लास पास की हो।
- कैंडिडेट ने फिजिकल का विषय अवश्य पड़ा हो।
- उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा में मिनिमम 50% अंक हासिल किए हों।
- कैंडिडेट शारीरिक रूप से मजबूत और फिट होना चाहिए।
फीस (fees)
बीपीएड कोर्स के लिए उम्मीदवार को तकरीबन 10,000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए के बीच तक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है जो कि हर कॉलेज में अलग-अलग होती है। इस प्रकार अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करेंगे तो उस समय आपको कुछ ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है।
भारत में बीपीएड कोर्स करने के लिए कॉलेज (College to do B.P.Ed course in India)
हमारे देश भारत में बीपीएड कोर्स करने के लिए बहुत सारे कॉलेज हैं लेकिन इस कोर्स को यदि आप किसी अच्छे और मान्यता प्राप्त कॉलेज से करेंगे तो तभी आपको फायदा होगा। निम्नलिखित हम कुछ कॉलेजों के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं-
- महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी (Mahatma Gandhi University)
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University)
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University)
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University)
- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University)
- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University)
- लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University)
- अन्नामलाई यूनिवर्सिटी (Annamalai University)
- पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University)
- मगध यूनिवर्सिटी (Magadh University)
बीपीएड कोर्स का पाठ्यक्रम/ सब्जेक्ट्स क्या-क्या है (What are the syllabus / subjects of B.P.Ed course)
बीपीएड कोर्स के अंतर्गत आपको जो विषय पढ़ाए जाएंगे उनकी जानकारी हम निम्नलिखित विस्तारपूर्वक दे रहे हैं –
बीपीएड फर्स्ट ईयर सिलेबस
- इंग्लिश एंड कम्युनिकेशन स्किल-1 (English and communication skill-1)
- हिस्ट्री एंड कल्चर (History and culture)
- हिस्ट्री ऑफ फिजिकल एजुकेशन (History of physical education)
- एजुकेशनल साइकोलॉजी Educational Psychology
- गाइडेंस एंड काउंसलिंग (Guidance and counseling)
- अप्लाइड एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी (Applied anatomy and physiology)
- एथलेटिक्स (Athletics)
- जिम्नास्टिक्स (Gymnastics)
- फुटबॉल (Football)
- रेसलिंग, बॉक्सिंग, स्विमिंग, जूडो (Wrestling, Boxing, Swimming, Judo)
- वेट ट्रेनिंग, वेटलिफ्टिंग एंड बेस्ट फिजिक (Weight training, weight lifting, and best physique)
बीपीएड सेकंड ईयर कोर्स
- इंग्लिश एंड कम्युनिकेशन स्किल्स-2 (English and communication skills-2)
- फाउंडेशन ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन (Foundation of physical education)
- एजुकेशनल मेथाडोलॉजी (Educational methodology)
- स्पोर्ट्स साइकोलॉजी (Sports psychology)
- रीक्रिएशन कैंपिंग, प्ले एंड लीडरशिप ट्रेनिंग (Recreation camping, play and leadership training)
- टीचिंग मेथाडोलॉजी इन फिजिकल एजुकेशन (Teaching methodology in physical education)
- फिजियोलॉजी ऑफ एक्सरसाइज (Physiology of exercise)
- टीचिंग प्रैक्टिस (Teaching practice)
- बैडमिंटन, खो खो, कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, हैंडबॉल एंड सॉफ्ट बॉल (Badminton, kho kho, Kabaddi, table tennis, volleyball, handball and softball)
बीपीएड थर्ड ईयर कोर्स
- इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल-3 (English communication skills-3)
- किनेशियोलॉजी एंड बायोमैकेनिक्स (Kinesiology and biomechanics)
- स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (Sports management)
- मेजरमेंट एंड इवेलुएशन (Measurement and evaluation)
- हेल्थ एजुकेशन (Health education)
- अप्लाइड कंप्यूटर एजुकेशन एंड स्टैटिक्स इन फिजिकल एजुकेशन (Applied computer education and statics in physical education)
- सोशलॉजी ऑफ स्पोर्ट्स (Sociology of sports)
- एथलेटिक्स, योगा, टेनिस, क्रिकेट, हॉकी (Athletics, yoga, tennis, cricket, hockey)
बीपीएड कोर्स के बाद कैरियर संभावनाएँ क्या है (What are the career prospects after B.P.Ed course)
जब कोई उम्मीदवार बीपीएड कोर्स कर लेता है तो तब उसके सामने कैरियर की बहुत सारी संभावनाएं होती हैं जैसे कि वह प्राइवेट सेक्टर के साथ-साथ गवर्नमेंट सेक्टर में भी नौकरी के लिए आवेदन दे सकता है।
वह स्पोर्ट ट्रेनर, स्पोर्ट कोच, योगा टीचर बनने के अवसर पा सकता है। इसके साथ साथ अगर वह चाहे तो वह अपनी स्वयं की स्पोर्ट एकेडमी भी खोल कर वहां छात्रों को ट्रेनिंग दे सकता है।
वेतन (salary)
जब कैंडिडेट अपना बीपीएड कोर्स कंप्लीट कर लेता है तो तब उसके बाद वह स्पोर्ट टीचर बन जाता है तो उसे तब प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूलों में नौकरी मिल जाती है जहां पर उसे सालाना ढाई लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का वेतन मिलता है। इसके साथ साथ जब कुछ सालों का अनुभव कैंडिडेट को हासिल हो जाता है तो तब उसके बाद उसे और भी ज्यादा सैलरी मिल जाती है।
प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स (Jobs in private sector after)
बीपीएड कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारी नौकरी करने के अवसर मिलते हैं। इसके लिए उम्मीदवार प्राइवेट स्कूल, प्राइवेट कॉलेज, प्राइवेट स्पोर्ट इंस्टिट्यूट इत्यादि में नौकरी कर सकते हैं और इसके अलावा कैंडिडेट प्राइवेट फिजिकल एजुकेशन ट्रेनर भी बन सकते हैं।
गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब्स (Jobs in government sector)
जिस प्रकार एक बीपीएड टीचर प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारी जॉब करने के अवसर हासिल करता है ठीक उसी प्रकार गवर्नमेंट सेक्टर में भी उसे नौकरी करने के बहुत सारे मौके मिल जाते हैं। इसके लिए वह किसी प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल, कॉलेज के स्पोर्ट्स कोच बन सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि बीपीएड कोर्स (B.P.Ed Course) कैसे करें पूरी जानकारी? इस लेख में हमने आपको जानकारी दी कि आप किस प्रकार से बीपीएड कोर्स करके शारीरिक शिक्षक बन सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि बीपीएड कोर्स करने के लिए कितनी योग्यता की आवश्यकता होती है और भारत में कौन कौन सी यूनिवर्सिटी से आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि बीपीएड कोर्स करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है और इस कोर्स के लिए कितने रुपए तक की फीस देनी पड़ेगी। साथ ही साथ हमने यह भी जानकारी दी कि बीपीएड कोर्स करने के बाद नौकरी करके आप कितने रुपए तक की सैलरी पा सकते हैं।