बीकॉम कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें विद्यार्थीयों को कॉमर्स और फाइनेंस से जुड़े हुए विषयों के बारे में पढ़ाई करवाई जाती है। यह कोर्स 3 साल का होता है और इसमें वही विद्यार्थी कर सकते हैं जिन्होंने 11वीं 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई की हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीकॉम की फुल फॉर्म होती है बैचलर ऑफ कॉमर्स।
अगर आप बीकॉम में एडमिशन लेना चाहते हैं या इस डिग्री कोर्स को करने का सोच रहे हैं तो आपको इस कोर्स से संबंधित प्रत्येक जानकारी होनी चाहिए। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस कोर्स से जुड़ी हुई हर जानकारी देंगे। इस आर्टिकल से आप जान सकेंगे कि बीकॉम में आप कैसे प्रवेश ले सकते हैं? प्रवेश लेने की प्रक्रिया क्या है? बीकॉम के लिए कितनी फीस जमा करनी पड़ती है तथा अन्य अनिवार्य जानकारी हम आपको देंगे।
वर्तमान परिदृश्य
वर्तमान समय में बीकॉम कोर्स एक ऐसा कोर्स बन गया है जिसके अंदर विद्यार्थी अधिक से अधिक दाखिला लेना चाहते हैं। यह एक ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद किसी भी व्यक्ति का फ्यूचर सुरक्षित हो जाता है क्योंकि इसमें रोजगार के अवसर बहुत अधिक मिलते हैं। अगर आपने 12वीं कक्षा कॉमर्स पढ़कर की है तो आपके लिए बीकॉम सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
मौजूदा समय में बीकॉम करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों ही जगहों पर नौकरियों के काफी अवसर मिल जाते हैं। बीकॉम कोर्स करने के बाद यदि आप चाहें तो आप एमकॉम भी कर सकते हैं या चार्टर्ड अकाउंटेंट की प्रवेश परीक्षा में भी भाग ले सकते हैं। भारत में इस समय मार्केटिंग और फाइनेंस सेक्टर में काफी बेहतरीन जॉब करने के ऑप्शन हर इंसान को मिल जाते हैं। देश में लगातार हो रही उन्नति के कारण बीकॉम कोर्स करने वालों के लिए नौकरी के अवसर काफी अधिक बढ़ गए हैं।
बीकॉम कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएँ
अगर आप बीकॉम कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हम बता दें कि बिना प्रवेश परीक्षा के आप दाखिला नहीं ले सकते। हालांकि बहुत से ऐसे संस्थान है जहां पर केवल मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाता है लेकिन अधिकतर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर बीकॉम कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का होना अनिवार्य है। इसलिए आपको चाहिए कि आप अपनी पढ़ाई अच्छी तरह से करें ताकि आप एंट्रेंस एग्जाम को क्रेक कर सकें।
- IPU CET – इस प्रवेश परीक्षा को इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के द्वारा करवाया जाता है। अगर आप इस प्रवेश परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो आपको अपने कम्युनिकेशन और मैनेजमेंट स्किल के ऊपर फोकस करना होगा। प्रवेश परीक्षा में आपसे बिजनेस जी.के. और कम्युनिकेशन पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
- DUET– यह कोर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाया जाता है। आमतौर पर यह कोर्स हर साल जून के महीने में करवाया जाता है।
- NPAT– अगर आपको NMIMS ( Narsee Monjee Institute of Management Studies University) के कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नेशनल टेस्ट फॉर प्रोग्राम पास करना होगा।
- DSAT– यह प्रवेश परीक्षा दयानंद सागर यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए करवाया जाता है।
बीकॉम कोर्स में प्रवेश के लिए प्रक्रियाँ
बीकॉम कॉलेज के अंदर प्रवेश प्रक्रिया थोड़ी कठिन है क्योंकि यहां पर एडमिशन उन्हीं छात्रों को मिलता है जो प्रवेश परीक्षा को क्लियर कर लेते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप अपनी बीकॉम कोर्स की प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए अपनी तैयारी ठीक प्रकार से करें।
योग्यता
जब भी हम किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो उससे पहले हमें उसके बारे में यह पता होना चाहिए कि उसके लिए हम योग्य हैं या नहीं। ऐसा अक्सर जब होता है जब हम कोई टेक्निकल डिग्री कोर्स करने के बारे में सोचते हैं तो उसके लिए बहुत सारी योग्यता की आवश्यकता पड़ती है।
लेकिन बीकॉम 1 रेगुलर ग्रेजुएशन का कोर्स है जिसकी वजह से इसके अंदर इतनी अधिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। आइए जानते हैं कि बीकॉम करने के लिए कितनी योग्यता की आवश्यकता होनी चाहिए-
- अगर आप बीकॉम में दाखिला लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 11वीं और 12वीं कॉमर्स विषय में पास करना आवश्यक है।
- 12वीं कक्षा में कम से कम 50 परसेंट अंक होने चाहिए।
- बीकॉम के लिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कट ऑफ मार्क्स (CutOff Marks) लाना अनिवार्य होता है।
- यदि आप किसी अच्छे और प्रसिद्ध कॉलेज में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
बीकॉम कोर्स की फीस
अगर आप बीकॉम कोर्स करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता कि आपको इसके लिए कितनी फीस देनी होगी तो हम आपकी इस दुविधा को दूर कर देते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीकॉम कोर्स की फीस हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की अलग-अलग होती है। इस कोर्स की फीस इस बात के ऊपर निर्भर करती है कि आपका कॉलेज या यूनिवर्सिटी कितना प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित है।
वैसे सामान्यता अगर देखा जाए तो बीकॉम कोर्स की फीस 10,000-80,000 के बीच हर साल तक हो सकती है। इसलिए सही चीज की जानकारी आपको तभी पता चलेगी जब आपको अपने कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी होगी।
भारत में शीर्ष बीकॉम कोर्स कॉलेज की सूची:
भारत के अंदर ऐसे बहुत सारे कॉलेज है जहां पर बीकॉम की पढ़ाई बहुत अच्छी पढ़ाई जाती है। लेकिन यहां पर दाखिला मिलना आसान नहीं होता। यहां पर किसी भी विद्यार्थी को दाखिला प्रवेश परीक्षा के बाद ही मिलता है। अगर कोई विद्यार्थी यह चाहता है कि उसका एडमिशन किसी अच्छी कॉलेज में हो तो उसके लिए उसको एंट्रेंस एग्जाम देना ही पड़ेगा।
यदि वह प्रवेश परीक्षा को पास नहीं कर पाता है तो फिर उसे दाखिला नहीं मिलता है। आइए जानते हैं कि वह कौन सी यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं जहां पर आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला ले सकते हैं।
- जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)
- जेएनयू (JNU)
- दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University)
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University)
- क्रिस्ट यूनिवर्सिटी (Christ University)
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri ram college of Commerce)
- जैन यूनिवर्सिटी (Jain University)
- सेंट जेवियर कॉलेज (Saint Xavier college)
- हिंदू कॉलेज (Hindu college)
- पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University)
पाठ्यक्रम
बारहवीं कक्षा के बाद जब आप भी को कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो आपको बता दें कि आपका कोर्स 3 साल का होगा जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। उन सभी 6 सेमेस्टर में अलग-अलग पाठ्यक्रम होता है। हम आपको प्रत्येक सेमेस्टर के पाठ्यक्रम की जानकारी नीचे दे रहे हैं।
फर्स्ट सेमेस्टर पाठ्यक्रम
- फाइनेंसियल एकाउंटिंग
- ऑर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट
- एनवायरमेंटल स्टडीज
- न्यू वेंचर प्लानिंग
- प्रिंसिपल्स ऑफ माइक्रो इकोनॉमिक्स
सेकंड सेमेस्टर पाठ्यक्रम
- इंग्लिश/हिंदी/मॉडर्न
- इंडियन लैंग्वेज
- बिजनेस लॉज
- बिजनेस मैथमेटिक्स एंड स्टैटिक्स
- जनरल इलेक्ट्रिक कोर्स
- इकोनामिक रेगुलेशन ऑफ डोमेस्टिक एंड फॉरेन एक्सचेंज मार्केट्स
थर्ड सेमेस्टर पाठ्यक्रम
- कंपनी लॉ
- इनकम टैक्स लॉज
- इंडियन इकोनामी एंड फाइनेंशियल मार्केट्स
- बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
- फाइनेंशियल एनालिसिस एंड रिर्पोटिंग
फोर्थ सेमेस्टर पाठ्यक्रम
- इनडायरेक्ट टैक्स लॉज
- कॉरपोरेट अकाउंटिंग
- ई-कॉमर्स
- इन्वेस्टमेंट इन स्टॉक मार्केट
- हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- इंडस्ट्रियल लॉज
फिफ्थ सेमेस्टर पाठ्यक्रम
- ऑडिटिंग एंड कॉरपोरेट गवर्नेंस
- कॉस्ट अकाउंटिंग
- प्रिंसिपल ऑफ मार्केटिंग और ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट
- कंप्यूटर एप्लीकेशन्स इन बिजनेस
- एडवरटाइजमेंट
सिक्स्थ सेमेस्टर पाठ्यक्रम
- फंडामेंटल एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट
- बिजनेस कम्युनिकेशन
- इंटरनेशनल बिजनेस
- कंज्यूमर अफेयर्स एंड कस्टमर केयर
- ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
- एंटरप्रेन्योरशिप
- ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
- कॉरपोरेट टैक्स
- प्लानिंग फंडामेंटल्स ऑफ इन्वेस्टमेंट
- मैनेजमेंट अकाउंटिंग
- सेल्समैनशिप
- पर्सनल सेलिंग
बीकॉम कोर्स करने के बाद कैरियर संभावनाएँ
बीकॉम करने करने के बाद कोई भी विद्यार्थी आसानी के साथ प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में जॉब कर सकता है। की जानकारी के लिए बता दें कि आप बीकॉम कोर्स करने के बाद निम्नलिखित पदों पर नौकरी कर सकते हैं –
- बिजनेस कंसलटेंट
- हुमन रिसोर्स मैनेजर
- अकाउंटेंट
- जूनियर अकाउंटेंट
- अकाउंट मैनेजर
- अकाउंट एग्जीक्यूटिव
- कंसलटेंट
इसके अलावा और भी विभिन्न प्रकार की नौकरियां बीकॉम करने के बाद आपको मिल सकती हैं।
वेतन
बीकॉम कोर्स करने के बाद जब आप किसी प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में नौकरी करते हैं तो वहां पर आपका वेतन इस बात के ऊपर डिपेंड करता है कि आपको वहां पर कौन सा पद काम करने के लिए मिला है।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप अच्छे से अपने काम को करेंगे तो आप काफी पैसे कमा सकते हैं। वैसे बीकॉम कोर्स करने के बाद आप 15,000 से लेकर 30,000 रुपए तक हर महीने कमा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप प्रवेश परीक्षा देने के बाद किसी ऊंचे पद पर आसीन हो जाते हैं तो वहां पर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स
बीकॉम करने के बाद आपको विभिन्न क्षेत्रों में बहुत सारी नौकरियों के अवसर मिल सकते हैं। आप अपना कैरियर कॉमर्स, एकाउंटिंग, फाइनेंस, बीमा, बैंकिंग आदि में बहुत आसानी के साथ बना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बी कॉम कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी करने के बहुत सारे अवसर मिल सकते हैं।
गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब्स
अगर आप बीकॉम का कोर्स करने के बाद किसी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो उसके लिए आप बैंकिंग रेलवे, पुलिस फोर्स, इनकम टैक्स ऑफिसर, और सिविल सर्विसेज जैसी परीक्षाओं की तैयारी करके ऊंचे पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं। आपको जानकारी दे दें कि यदि आप बीकॉम कोर्स करने के बाद ऊपर बताई गई प्रवेश परीक्षाओं को पास करते हैं तो आपका भविष्य बहुत ही उज्जवल रहेगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि बीकॉम कोर्स करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको सभी आवश्यक जानकारी दे दी है। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कृपया करके हमें बताएं। इसके साथ ही आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके।