बीईई एंट्रेंस एग्जाम (BEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे बीईई एंट्रेंस एग्जाम (BEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। अगर आपके पास इंजीनियरिंग डिग्री है और उसके बाद ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी में एनर्जी मैनेजर या एनर्जी ऑडिटर पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है तो बीईई एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करके इस पोस्ट के योग्य हो सकते है। 

ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) भारत सरकार के बिजली मिनिस्ट्री के अधिनियम एजेंसी है। और इस एजेंसी में एनर्जी मैनेजर और एनर्जी ऑडिटर पोस्ट के लिए नेशनल प्रोडक्टिविटी कौंसिल (NPC) द्वारा बीईई एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाया जाता हैं।  

बीईई एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is BEE Entrance Exam in Hindi)

बीईई एंट्रेंस एग्जाम का पूरा नाम ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी एंट्रेंस एग्जाम (Bureau of Energy Efficiency Entrance Exam) है। बीईई एंट्रेंस एग्जाम भारत सरकार के ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी के सर्टिफिकेशन कोर्स हेतु NPC द्वारा आयोजित करवाया जाता है। यह भी बता दू यह इंजीनियरिंग परीक्षा भारत में सबसे प्रसिद्ध परीक्षाओ में से एक है। 

योग्यता (Eligibility)

ऊर्जा प्रबंधकों के लिए: (For Energy Managers)

उम्मीदवारों में निम्लिखित में से कोई एक योग्यता होना चाहिए। 

  • ग्रेजुएट इंजीनियर या 3 साल का कार्य अनुभव।
  • एम.टेक/एम.ई. या 2 साल का कार्य अनुभव।
  • 5 साल के कार्य अनुभव के साथ विज्ञान में स्नातकोत्तर।
  • उम्मीदवार बिना कोई वर्क एक्सपीरियंस के भी आवेदन कर सकते है। 

ऊर्जा लेखा परीक्षकों के लिए: (For Energy Auditors)

उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित में से कोई एक योग्यता होना चाहिए

  • ग्रेजुएट इंजीनियर या 3 साल का कार्य अनुभव।
  • 2 साल के कार्य अनुभव के साथ एम.टेक / एमई
  • उम्मीदवार बिना कोई वर्क एक्सपीरियंस के भी आवेदन कर सकते है। 

पाट्यक्रम (Syllabus)

बीईई एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक होता है जो उम्मीदवार बीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है उन्हें ध्यान में रखना चाहिए। बीईई एंट्रेंस एग्जाम के चार खंड होते है और इसके पाठ्यक्रम के अनुसार ही उम्मीदवार को पढ़ाई करनी चाहिए और उसी के अनुसार अपनी एग्जाम की तैयारी को आकर देना चाहिए।  

Paper I

  • Bureau of Energy Efficiency
  • Energy Scenario
  • Basics of Energy and its various forms
  • Energy Management & Audit
  • Material and Energy balance
  • Energy Action Planning
  • Financial Management
  • Project Management
  • Energy Monitoring and Targeting
  • Global environmental concerns

Paper 2

  • Fuels and Combustion
  • Boilers
  • Steam System
  • Furnaces
  • Insulation and Refractories
  • FBC boilers
  • Cogeneration
  • Waste Heat Recovery

Paper 3

  • Electrical system
  • Electric motors
  • Compressed Air System
  • HVAC and Refrigeration System
  • Vapour absorption refrigeration system
  • Fans and blowers
  • Pumps and Pumping System
  • Cooling Tower
  • Lighting System
  • Diesel Generating system
  • Energy Efficient Technologies in Electrical Systems

Paper-4

  • Boilers, Furnaces
  • Cogeneration, Turbines (gas, steam)
  • Heat Exchangers
  • Electric Motors, Variable Speed Drives
  • Fans and Blowers, Water Pumps, Compressors
  • HVAC systems
  • Lighting Systems
  • Performing Financial Analysis
  • Applications of Non-conventional & Renewable Energy Sources (NRES)
  • Waste minimization and resource conservation

एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

बीईई एंट्रेंस एग्जाम चार चरणों में आयोजित की जाती हैं, पेपर १ , पेपर २ , पेपर ३ , और पेपर ४। जिसके लिए उम्मीदवार के पास प्रत्येक परीक्षा को पूरा करने के लिए 180 मिनट् का समय दिया जाता है। और प्रत्येक परीक्षा में कुल 150 अंक के प्रश्न पूछा जाता है।  

  1. Paper-1 – General Aspects of Energy Management & Energy Audit 
  2. Paper-1 – Energy Efficiency in Thermal Utilities 
  3. Paper-1 – Energy Efficiency in Electrical Utilities
  4. Paper-1 – Energy Performance Assessment for Equipment and Utility systems 

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

भारत में कई छात्र बीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर का तलाश करते है। छात्र को सर्वश्रेष प्रदर्शन करने के लिए उन्हें एक बेहतर कोचिंग सेण्टर का तलाश होता है जो उन्हें सर्वोत्तम प्रशिक्षण, अध्ययन सामग्री और उच्च सफलता दर प्रदान करते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे कोचिंग संस्थान हैं जो सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण देते हैं इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों की सूची यहां देखें। 

  1. Aakash Institute
  2. Resonance
  3. Bansal Classes
  4. FIITJEE
  5. Narayana
  6. Allen Career Institute
  7. Vidya Mandir Classes
  8. Vibrant Academy

बीईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for BEE Entrance Exam)

बीईई एंट्रेंस एग्जाम वह सभी उम्मीदवार के लिए आयोजित की जाती है जिसके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है और जो ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं। बीईई एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न के अनुसार एग्जाम चार चरणों में लिया जाता है और उसी के दिरिष्टिकोण से अपनी परीक्षा के लिए किताबों का चयन करना चाहिए। किताबें न केवल परीक्षा के पाठ्यक्रम को कवर करती है बल्कि अभ्यास प्रश्नो का एक बहुत ही उत्कृष स्रोत साबित होता है। उम्मीदवार पुस्तकों के नाम नीचे देख सकते है जो परीक्षा की तैयारी के लिए प्रासंगिक है। 

  1. Certified Energy Manager Exam Secrets Study Guide
  2. General aspects of energy management and energy audit
  3. Energy efficiency in thermal utilities
  4. Energy efficiency in electrical utilities
  5. Energy performance assessment for equipment and utility systems
  6. nergy Scenerio
  7. Basics of Energy
  8. Energy Managment& Audit 
  9. Material & Energy Balance
  10. Energy Action Planning
  11. Financial Managment
  12. Project Managment
  13. Energy Monitering & Targetting

बीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for BEE Entrance Exam Preparation)

बीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए बहुत समय और अध्यन करने के लिए रणनीति की आवश्यकता होती है। नीचे निम्लिखित टिप्स तैयार किये गए है –

  •  उम्मीदवार को बीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए बेस्ट और लिमिटेड किताबों का चयन करना चाहिए। 
  • परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को हमेशा रेलेवेंट किताबों से ही अध्यन करना चाहिए। 
  • उम्मीदवार को सही किताबों का चयन करके उसे ही कई बार रिवाइज्ड करना चाहिए। 
  • किताब को पढ़ते समय अपने हाथ में पॉइंटर रखे और जो लाइन, पैराग्राफ, और फार्मूला दिखे हाईलाइट कर दे ताकि याद करने में आसानी हो।  
  • उम्मीदवार को चाहिए की बीईई एंट्रेंस एग्जाम पाठ्यक्रम और पैटर्न को अच्छी तरह जान लें। 
  • एग्जाम की तैयारी की रणनीति में मॉक टेस्ट को शामिल करें और नियन्त्र अभ्यास करें। 
  • BEE Entrance Exam की तैयारी के लिए स्पष्ट नोट्स तैयार करें। 
  • उम्मीदवार को चाहिए की वह पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें। 
  • उम्मीदवार को चाहिए की अपने दोस्तों के साथ मिलकर डाउट एंड प्रोब्लेम्स को हल करें। 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का भी मदद ले सकते है।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।