बिटसैट परीक्षा (BITSAT Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बिटसैट परीक्षा क्या है | BITSAT  Exam की तैयारी कैसे करें। अगर आप 12वीं के बाद बिटसैट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो हमारा आज का यह पोस्ट आपके लिए अत्यधिक हेल्पफुल रहेगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बिटसैट परीक्षा से जुड़ी हुई सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। 

अगर आप 12वीं के बाद भारत के शीर्ष बिटसैट कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा वह सभी हम आपको बताएंगे। इसलिए अगर आपको बिटसैट परीक्षा के बारे में सही प्रकार से जानकारी नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा जरूर पढ़िएगा। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे ।

बिटसैट परीक्षा क्या है? (What is BITSAT Exam in Hindi)

बिटसैट परीक्षा का पूरा नाम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (Birla Institute of Technology and Science Admission Test-BITSAT)  है। यह एक विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षा है जिसे हर साल बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस द्वारा आयोजित करवाया जाता है। 

इस परीक्षा में वह सभी उम्मीदवार भाग लेते हैं जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। बिटसैट परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट को अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। 

यहां आपको जानकारी दे दें कि इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हो जाते हैं उन्हें बीटेक, बी फार्मा, एमएससी, इंजीनियरिंग जैसे अलग-अलग कोर्सों में दाखिला दे दिया जाता है। इसीलिए भारत के अधिकतर युवा बिटसैट परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं ताकि वह किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश पा सकें। 

बिटसैट परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (BITSAT Exam Eligibility)

बिटसैट परीक्षा के लिए उम्मीदवार में निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए जिनकी जानकारी इस प्रकार से है –

  • कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या उसके समकक्ष पास होना चाहिए। 
  • 12वीं कक्षा में उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, साइंस और इंग्लिश जैसे विषय पढ़े होने चाहिए।
  • कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा में 75% अंक प्राप्त किए हों। 
  • जो उम्मीदवार बी फार्मा में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्होंने 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी जैसे विषय पढ़े होने चाहिए। 
  • बी फार्मा के लिए उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा में 75% अंक हासिल किए हों। 

बिटसैट कॉलेज की सूची (BITSAT Colleges List)

बिटसैट परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में उनकी रूचि के अनुसार प्रवेश दे दिया जाता है। यहां आपको बता दें कि अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको भारत के बेहतरीन कॉलेज में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने का अवसर दिया जाता है। निम्नलिखित बिटसैट कॉलेजों के बारे में हम आपको बता रहे हैं जिनके नाम इस प्रकार से हैं –

  • बिटसैट  पिलानी- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITSAT Pilani- Birla Institute of Technology and Science)
  • बिटसैट पिलानी- हैदराबाद केंपस (BITSAT Pilani- Hyderabad Campus) 
  • बिटसैट  पिलानी- गोवा केंपस (BITSAT Pilani- Goa Campus)
  • एनआईआईटी यूनिवर्सिटी राजस्थान (NIIT University Rajasthan) 
  • स्वामी रामा हिमालयन यूनिवर्सिटी देहरादून (Swami Rama Himalayan University Dehradun)
  • समलखा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पानीपत (Samalkha Group of Institutions Panipat)
  • एडवेंत वेदांत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर (Advaint Vedanta Institute of Technology Jaipur)

परीक्षा पाट्यक्रम (Exam Syllabus)

बिटसैट परीक्षा में यदि उम्मीदवार सफल होना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें इसके पाठ्यक्रम को ठीक प्रकार से समझना होगा। यहां आपको जानकारी दे रहे हैं कि बिटसैट परीक्षा के अंतर्गत 11वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में से परीक्षा अधिकतर आती है। 

यह सारा पाठ्यक्रम एनसीईआरटी का है इसलिए उम्मीदवार को 11वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस को बहुत अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए।  

बिटसैट परीक्षा सिलेबस फिजिक्स 

  • यूनिट्स एंड मेजरमेंट (Units and Measurement)
  • काइनमेटिक्स (Kinematics)
  • न्यूटन लॉ ऑफ मोशन (Newton’s Law of Motion)
  • इंपल्स एंड मोमेंटम (Impulse and Momentum)
  • वर्क एंड एनर्जी (Work and Energy)
  • रोटेशनल मोशन (Rotational Motion) 
  • ग्रेविटेशन (Gravitation)
  • मैकेनिक्स आफ सॉलिड्स एंड लिक्विड्स (Mechanics of Solids and Liquids)
  • ऑस्किलेशंस (Oscillations)
  • वेव्स (Waves)
  • हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स (Heat and Thermodynamics)
  • इलेक्ट्रोस्टेटिक्स (Electrostatics)
  • करंट इलेक्ट्रिसिटी (Current Electricity) 
  • मैग्नेटिक इफेक्ट आफ करंट (Magnetic Effect of Current)
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन (Electromagnetic Induction)
  • ऑप्टिक्स (Optics)
  • मॉडर्न फिजिक्स (Modern Physics) 
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज (Electronic Devices)

बिटसैट परीक्षा सिलेबस केमिस्ट्री

  • स्टेट्स ऑफ मैटर (States of Matter) 
  • एटॉमिक स्ट्रक्चर (Atomic Structure) 
  • पीरियोडीसिटी (Periodicity)
  • केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलेक्युलर स्ट्रक्चर (Chemical Bonding and Molecular Structure)
  • थर्मोडायनेमिक्स (Thermodynamics) 
  • फिजिकल एंड केमिकल इक्वलिब्रिया (Physical and Chemical Equilibria)
  • इलेक्ट्रो केमिस्ट्री (Electrochemistry)
  • केमिकल काइनेटिक्स (Chemical Kinetics)
  • हाइड्रोजन एंड एस ब्लॉक एलिमेंट्स (Hydrogen and s Block Elements)
  • पी, डी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स (p, d and f Block Elements) 
  • प्रिंसिपल्स ऑफ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री एंड हाइड्रोकार्बन्स (Principles of Organic Chemistry and Hydrocarbons) 
  • स्टीरियोकेमेस्ट्री (Stereochemistry)
  • ऑर्गेनिक कंपाउंड्स विद फंग्शनल ग्रुप्स कंटेनिंग ऑक्सीजन एंड नाइट्रोजन (Organic Compounds with Functional Groups Containing Oxygen and Nitrogen)
  • बायोलॉजिकल इंडस्ट्रियल एंड एनवायरमेंटल केमिस्ट्री (Biological Industrial and Environmental Chemistry)
  • थ्योरेटिकल प्रिंसिपल ऑफ एनवायरमेंटल केमेस्ट्री (Theoretical Principles of Environmental Chemistry)

बिटसैट परीक्षा सिलेबस इंग्लिश

  • ग्रामर (Grammar)
  • वोकैबलरी (Vocabulary)
  • रीडिंग कंप्रीहेंशन (Reading Comprehension)
  • कंपोजिशन  (Composition)

बिटसैट परीक्षा सिलेबस लॉजिकल रीजनिंग

  • वर्बल रीजनिंग (Verbal reasoning)
  • नॉन वर्बल रीजनिंग (Non-Verbal Reasoning)

बिटसैट परीक्षा सिलेबस मैथमेटिक्स 

  • अलजेब्रा (Algebra)
  • ट्रिग्नोमेट्री (Trigonometry)
  • टू-डाइमेंशनल कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री (Two-Dimensional Co-ordinate Geometry)
  • थ्री-डाइमेंशनल कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री (Three-Dimensional Co-ordinate Geometry)
  • डिफरेंशियल कैलकुलस (Differential Calculus)
  • इंटीग्रल कैलकुलस (Integral Calculus)
  • ऑर्डिनरी डिफरेंशियल इक्वेशन्स (Ordinary Differential Equations)
  • प्रोबेबिलिटी (Probability)
  • वेक्टर्स (Vectors)
  • स्टैटिक्स (Statics)
  • लीनियर प्रोग्रामिंग (Linear Programming)
  • मैथमेटिकल मॉडलिंग (Mathematical Modelling)

बिटसैट परीक्षा सिलेबस बायोलॉजी

  • डायवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड (Diversity in Living World)
  • सेल- द यूनिट ऑफ लाइफ, स्ट्रक्चर एंड फंक्शन (Cell-The Unit of Life Structure and Function)
  • जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन (Genetic and Evolution)
  • स्ट्रक्चर एंड फंक्शन-प्लांट्स (Structure and Function Plants)
  • स्ट्रक्चर एंड फंक्शन-एनिमल्स (Structure and Function-Animals)
  • रिप्रोडक्शन ग्रोथ एंड मूवमेंट इन प्लांट्स (Reproduction Growth and Movement in Plants)
  • रिप्रोडक्शन एंड डेवलपमेंट इन ह्यूमन (Reproduction and Development in Human)
  • इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट (Ecology and Environment)
  • बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर (Biology and Human Welfare)
  • बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशंस (Biotechnology and Its Applications)

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

बिटसैट परीक्षा एक ऑनलाइन सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है‌ जिसको करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवार से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं और यह परीक्षा इंग्लिश भाषा के अंदर करवाई जाती है एवं उम्मीदवार अन्य किसी और भाषा में इस परीक्षा को नहीं दे सकता। 

यहां आपको यह भी बता दें कि इस परीक्षा के अंदर कैंडिडेट से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायोलॉजी इंग्लिश प्रोफिशिएंसी एंड लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। 

यहां आपको यह भी बता दें कि इस परीक्षा में कैंडिडेट को 150 प्रश्न करने होते हैं और साथ ही आपको यह भी जानकारी दे दें कि हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 3 अंक मिलेंगे और इसी प्रकार यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देगा तो उसके लिए उसका एक अंक काट लिया जाएगा। इसलिए जब आप इस परीक्षा में भाग ले तो प्रत्येक प्रश्न का उत्तर ठीक प्रकार से दें। 

बिटसैट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स के नाम (BITSAT Exam Preparation Coaching Centers)

  • शिक्षा गुरु दिल्ली (Shiksha Guru, Delhi)
  • ब्रिलिएंट ट्यूटोकोलकाता कोटा राजस्थान (Brilliant Tutorials Kota Rajasthan)
  • विद्यापीठ अकैडमी प्राइवेट लिमिटेड मुंबई (Vidyarthi Academy Pvt ltd Mumbai)
  • एक्सल एकेडमिक्स कर्नाटक (Excel Academics Karnataka)
  • आकाश इंस्टिट्यूट तमिल नाडु (Aakash Institute Tamil Nadu)
  • कैरियर पॉइंट राजस्थान (Career Point Rajasthan)
  • स्पार्क अकैडमी तेलंगाना (Spark Academy Telangana)
  • विद्यामंदिर क्लासेस कोलकाता (Vidya Mandir Classes Kolkata)

बिटसैट परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and  Study Materials for BITSAT Exam)

  • कांसेप्ट ऑफ फिजिक्स बाय एचसी वर्मा वॉल्यूम l एंड वॉल्यूम ll (Concepts of Physics by HC Verma Volume l and Volume ll)
  • अरिहंत फिजिक्स बाय डीसी पांडे (Arihant Physics by DC Pandey) 
  • एडवांस्ड लेवल फिजिक्स बाय नेल्सन एंड पार्कर (Advanced Level Physics by Nelson and Parker)
  • फिजिकल केमेस्ट्री बाय एन अवस्थी (Physical chemistry by N Awasthi) 
  • ऑर्गेनिक केमेस्ट्री बाय एमएस चौहान (Organic Chemistry by MS Chauhan)
  • इनोर्गेनिक केमेस्ट्री बाय जेडी ली (Inorganic Chemistry by JD Lee)
  • द पीयरसन कंपलीट गाइड टू द बिटसेट (इंग्लिश) बाय वन लर्न एजुकेशन) The Pearson Complete Guide to the BITSAT (English) by One Learn Education)
  • बिटसैट एक्सप्लोरर बाय अरिहंत (BITSAT Explorer by Arihant)
  •  क्लास 11 एंड 12 आरडी शर्मा (Class 11 and 12 RD Sharma)
  • डिफरेंशियल कैलकुलस बाय अरिहंत (Differential ctalculus by Arihant)
  • कॉन्प्रिहेंशन गाइड टू बिटसैट विद मॉक टेस्ट सीडी (Comprehension Guide to BITSAT  with Mock Test CD) 
  • ए कंपलीट सक्सेस पैकेज बाय अरिहंत (A Complete Success Package by Arihant)
  • द पीयरसन कंपलीट गाइड टु बिटसैट  (The Pearson complete Guide to BITSAT)

बिटसैट परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

बिटसैट परीक्षा की तैयारी के लिए आपको काफी अधिक मेहनत और लगन की आवश्यकता होगी। यहां हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि इस परीक्षा में अगर आप सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अत्यधिक कठिन परिश्रम की आवश्यकता और फोकस के साथ पढ़ाई करनी होगी क्योंकि यह देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक है। लेकिन अपने दिमाग पर किसी भी प्रकार का तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है और एक सकारात्मक सोच के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी करें। 

निम्नलिखित हम आपको परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं-

  • सबसे पहले आप अपनी परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझने के साथ-साथ परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करें। 
  • पढ़ाई करते समय टाइम मैनेजमेंट पर अत्यधिक ध्यान दें क्योंकि सही टाइम मैनेजमेंट के माध्यम से ही आप अपनी परीक्षा की तैयारी उचित रूप से कर सकते हैं। 
  • जब भी आप पढ़ाई करें तो हर विषय को बराबर समय दें लेकिन अगर आपको कोई विषय थोड़ा कठिन लग रहा है तो उसके लिए कुछ फालतू समय रखें। 
  • परीक्षा में जो पाठ्यक्रम आएगा उसके सभी विषयों की एक लिस्ट बना लें और इसके अलावा एक टाइम टेबल भी बना कर अपने कमरे में अपनी आंखों के सामने लगा लें ताकि आप अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकें और अपना टाइम व्यर्थ ना करें। 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए आप 11वीं और 12वीं कक्षा के एनसीईआरटी के  पाठ्यक्रम को अवश्य दोहराएं क्योंकि आपकी परीक्षा में अधिकतर प्रश्न इन्हीं में से आएंगे। 
  • पूरा पाठ्यक्रम पढ़ने के बाद आप उसको हर रोज दोहराएं क्योंकि इस तरह से आप कुछ भी याद किया हुआ भूल नहीं सकेंगे। 
  • परीक्षा के पिछले साल के प्रश्न पत्रों को भी अवश्य हल करें क्योंकि इस प्रकार से आपको परीक्षा का पैटर्न समझ आएगा और प्रश्न हल करने की आप की गति में भी तेजी होगी। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसके माध्यम से हमने आपको बताया बिटसैट परीक्षा क्या है | BITSAT  Exam की तैयारी कैसे करें। हमने आर्टिकल के द्वारा आपको बताया कि आप बिटसैट परीक्षा की तैयारी इस प्रकार से कर सकते हैं और हमने आपको उन संस्थानों के नाम भी बताएं जहां पर आप बिटसैट परीक्षा को पास करने के बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।

इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने आपको इस बात की जानकारी भी दी कि आप कौन सी किताबों की सहायता से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही हमने आपको भारत के प्रमुख कोचिंग सेंटरों का नाम भी बताया जहां से आप बिटसैट परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। 

आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें इसलिए हमने आपको परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ अनिवार्य टिप्स भी दिए हैं एवं हमने आपको बिटसैट परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी दे दी है और हमें पूरी उम्मीद है कि आप के लिए यह आर्टिकल काफी लाभदायक साबित होगा। अंत में हमारी आप से विनती है कि हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि यदि वह भी 12वीं के बाद बिटसैट परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो उन्हें भी आवश्यक जानकारी मिल जाए। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply