बीपीएससी की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बीपीएससी की तैयारी कैसे करें। बहुत से युवाओं का लक्ष्य यही होता है कि वे सरकारी नौकरी हासिल करें। इसके लिए उन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ती है क्योंकि कड़ी प्रतिस्पर्धा की वजह से गवर्नमेंट जॉब किस्मत से ही मिलती है। 

यहां आपको बता दें कि बीपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को सरकारी विभाग में अफसर पद पर नियुक्ति मिलती है। इस एग्जाम को पास करना काफी मुश्किल है क्योंकि लाखों की तादात में परीक्षार्थी इसमें शामिल होते हैं। जिनमें से चुनिंदा कैंडिडेट्स को ही सिविल सर्विस की नौकरी मिलती है। यदि आप भी एक सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं तो जरूरी है कि इस एग्जाम को पास करें।

 लेकिन अगर आपको इसके बारे में ठीक से जानकारी नहीं है और इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं। तो फिर हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें इस एग्जाम के बारे में जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण बातें। 

बीपीएससी क्या है?

सबसे पहले आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएससी (BPSC) का पूरा नाम बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission) है। हिंदी में इसे बिहार लोक सेवा आयोग कहते हैं। जानकारी दे दें कि यह एक आधिकारिक संस्था है और इसका काम बिहार राज्य के अंतर्गत सिविल सेवाओं में भर्ती के लिए परीक्षाएं कंडक्ट करवाने का होता है। 

बताते चलें कि बिहार राज्य में सिविल सेवा में जो लोग जाना चाहते हैं उन्हें इस एग्जाम को क्लियर करना अनिवार्य है। इसके अलावा जानकारी दे दें कि यूपीएससी (UPSC) की तरह बीपीएससी (BPSC) भी एक कठिन परीक्षा होती है। इसमें केवल वही अभ्यर्थी पास हो सकते हैं जो काफी अधिक परिश्रम करते हैं। 

बीपीएससी में सर्विसेज़

यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी के अंतर्गत बहुत सारी पोस्ट यानी कि सर्विसिज़ आती हैं। अगर आपको मालूम नहीं है तो निम्नलिखित हम आपको जानकारी के लिए सारी सर्विसेज़ के नाम बता रहे हैं – 

  • डेप्युटी सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस (Deputy superintendent of Police)
  • डिस्ट्रिक्ट कमांडर (District commander) 
  • प्रिजन एंड करेक्शनल सर्विसेज इंस्पेक्टर (Prison and correctional services inspector) 
  • स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर (State tax Assistant commissioner) 
  • इलेक्शन डिपार्टमेंट प्लानिंग ऑफिसर (Election department planning officer) 
  • गैजेटेड ऑफीसर/डिस्टिक प्लैनिंग ऑफीसर (Gazetted officer/ district planning officer) 
  • ऑफिसर इन शुगरकेन इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट (Officer in sugarcane industries department)
  • प्रोबेशन ऑफीसर (Probation officer)
  • रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर (Rural development officer)
  • लेबर एनफोर्समेंट ऑफीसर (Labour enforcement officer) 
  • ब्लॉक एससी/एसटी वेलफेयर ऑफिसर (Block SC/ST welfare officer) 
  • सप्लाई इंस्पेक्टर (Supply inspector) 
  • स्टेट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (State transport officer) 
  • अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्मेंट ऑफिसर (Urban development and housing department officer) 

बीपीएससी में भर्ती कैसे होती है?

बीपीएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी हासिल करने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि बीपीएससी में भर्ती किस प्रकार से होती है। इसके लिए कैंडिडेट को सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा। 

आवेदन के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यहां आपसे जो भी जानकारी पूछी जाए उसे ठीक प्रकार से भर दें। ध्यान रखें कि अपना ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर बिल्कुल सही भरें। 

क्योंकि आपको परीक्षा के बारे में जानकारी इन के माध्यम से ही दी जाएगी। इस प्रकार से जब आपका पूरा फार्म भर जाए तो उसे सबमिट कर दें। यहां आपको बता दें कि आपको यह प्रक्रिया ऑनलाइन ही करनी होगी। लेकिन परीक्षा केवल ऑफलाइन ही देनी होगी। इस प्रकार से जब आप परीक्षा के तीनों चरणों को पास कर लेंगे तो आपको बीपीएससी के तहत भर्ती कर लिया जाता है।

बीपीएससी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

बीपीएससी के लिए कुछ योग्यताएं बिहार राज्य सरकार ने रखी है जो कि इस प्रकार से हैं – 

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • कैंडिडेट ने किसी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। 
  • कैंडिडेट की मिनिमम आयु 20 साल तक होनी चाहिए। अधिकतम आयु 37 साल तक हो। 
  • फीमेल कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 40 साल तक होनी चाहिए।
  • इसके अलावा जो कैंडिडेट किसी आरक्षित श्रेणी से संबंध रखते हैं उन्हें आयु सीमा में छूट बिहार राज्य सरकार के निर्देश अनुसार दी गई है। 
  • पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 5 फिट 5 इंच होनी चाहिए। 
  • महिला उम्मीदवारों की हाइट 5 फिट 2 इंच होनी चाहिए। 
  • एससी और एसटी कैंडिडेट्स की हाइट 5 फिट 3 इंच होनी चाहिए। 
  • जो मेल कैंडिडेट्स जनरल कैटेगरी के हैं उनकी चेस्ट 32 इंच होनी चाहिए।
  • एसटी और एससी मेल कैंडिडेट्स की चेस्ट 31 इंच होनी चाहिए।

बीपीएससी  का परीक्षा पैटर्न 

विद्यार्थियों को बीपीएससी की तैयारी कैसे करें को लेकर काफी दुविधा रहती है। लेकिन यहां हम आपको बता दें कि अगर आप इस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं तो आपको परीक्षा पैटर्न पता होना चाहिए। जानकारी दे दें कि इस एग्जाम के 3 चरण होते हैं प्रिलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। इन तीनों स्टेजिस के बारे में हम आपको निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है – 

बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न 

बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम का यह पहला चरण होता है जोकि ऑफलाइन एक लिखित परीक्षा है। यहां आपको बता दें कि इसके लिए 150 अंक रखे गए हैं। साथ ही जानकारी दे दें कि यह परीक्षा 2 घंटे की होती है और इसमें छात्रों से 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं। 

इस पेपर के सभी प्रश्न सामान्य अध्ययन विषय के ऊपर आधारित होते हैं। बताते चलें कि इसमें गलत जवाब के लिए किसी भी तरह की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। इस प्रकार से यह एक स्क्रीनिंग टेस्ट है और अगर कैंडिडेट इसमें असफल हो जाते हैं तो उन्हें फिर आगे के चरण में शामिल नहीं किया जाता। 

बीपीएससी मेंस एग्जाम पैटर्न 

जो कैंडिडेट पहले चरण में पास हो जाते हैं उन्हें फिर मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन करना होता है। बताते चलें कि इसमें चार पेपर परीक्षार्थियों को करने होते हैं। हर पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। इसके अलावा बता दें कि इसमें जो क्वेश्चंस होते हैं वह सभी वर्णनात्मक प्रकार के होते हैं। 

परीक्षार्थी हिंदी, उर्दू, इंग्लिश किसी एक अपनी पसंदीदा भाषा में सवालों के जवाब लिख सकते हैं। जो कैंडिडेट मेंस स्टेज को क्लियर कर लेते हैं उन्हें फिर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है। 

बीपीएससी इंटरव्यू 

जब विद्यार्थी मुख्य परीक्षा को सफलतापूर्वक क्लियर कर लेते हैं तो फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू 120 मार्क्स का होता है। साक्षात्कार में छात्रों से अनेकों प्रकार के जनरल अवेयरनेस और जीके पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। 

बता दें कि इस इंटरव्यू का मकसद केवल कैंडिडेट की क्षमता को आंकना और उसके ज्ञान का परीक्षण करना होता है। इस प्रकार से जितने भी कैंडिडेट इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा में सफल हो जाते हैं उन्हें सिविल सर्वेंट बनने का अवसर मिलता है। 

बीपीएससी एग्जाम प्रिपरेशन कोचिंग सेंटर्स के नाम

अगर आप भी सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं और यह निश्चित नहीं कर पा रहे हैं कि बीपीएससी की तैयारी कैसे करें। इसके लिए आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यहां निम्नलिखित हम आपको कुछ कोचिंग संस्थानों के नाम बता रहे हैं। आप सेल्फ स्टडी ना करके इनमें अपना दाखिला ले सकते हैं –

  • वेदांग इंस्टीट्यूट दिल्ली (Vedanga Institute Delhi)
  • प्लुटस आईएएस कोचिंग मुंबई (Plutus IAS coaching Mumbai)
  • चहल अकैडमी पटना (Chahal Academy Patna)
  • परफेक्शन आईएएस कोचिंग बिहार (Perfection IAS coaching Bihar) 
  • ब्राइट कैरियर मेकर फरीदाबाद (Bright career maker Faridabad) 
  • सिगमा क्लासेस गुड़गांव (Sigma Classes Gurgaon)
  • क्रॉनिकल आईएएस अकैडमी नोएडा (Chronicle IAS academy Noida)
  • चाणक्य आईएएस अकैडमी इंदौर (Chanakya IAS Academy Indore) 
  • अल्फा अकैडमी प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता (Alfa Academy Private Limited Kolkata) 
  • सार्थक सिविल इंस्टीट्यूट मेरठ (Sarthak civil Institute Meerut) 

बीपीएससी परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री

बीपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास करने के लिए जरूरी है कि अपनी स्टडी करने के लिए अच्छी किताबें खरीदें। कई बार छात्र बीपीएससी की तैयारी कैसे करें को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। तो ऐसे में कुछ बेस्ट बुक्स और स्टडी मटेरियल आपकी काफी हेल्प कर सकता है जैसे कि – 

बुक्स फॉर हिस्ट्री एंड कल्चर (Books for Indian history and culture )

  • इंडियाज एंसिएंट पास्ट बाय आरएस शर्मा (India’s ancient past by RS Sharma) 
  • हिस्ट्री ऑफ मिडिवल इंडिया बाय सतीश चंद्र (History of mediaeval India by Satish Chandra) 
  • हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न इंडिया बाय बिपिन चंद्र (History of modern India by Bipin Chandra) 
  • इंडियन आर्ट एंड कल्चर बाय नितिन सिंघानिया (Indian art and culture by Nitin singhania)
  • द वंडर दैट वास इंडिया बाय एएल भाषम (The Wonder that was India by AL Bhasham)
  • इंडियास स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस बाय बिपिन चंद्र (India’s struggle for independence by Bipin Chandra) 
  • ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न इंडिया बाय स्पेक्ट्रम (A brief history of modern India by spectrum) 

बुक्स फॉर इंडियन ज्योग्राफी एंड वर्ल्ड ज्योग्राफी (books for Indian geography and World geography) 

  • एटलस बाय ऑक्सफोर्ड (Atlas by Oxford)
  • वर्ल्ड एंड फिजिकल ज्योग्राफी बाय डीआर खुल्लर  (World and Physical geography by DR Khullar)
  • ज्योग्राफी ऑफ़ इंडिया बाय मजीद हुसैन (Geography of India by Majid Hussain)
  • वर्ल्ड ज्योग्राफी बाय मजीद हुसैन (World geography by Majid Hussain)
  • सर्टिफिकेट फिजिकल एंड हुमन ज्योग्राफी बाय गोह चेंग लियोन्ग (Certificate physical and human geography by Goh Cheng Leong)

बुक्स फॉर इंडियन पालिटी एंड कांस्टीट्यूशन (books for Indian Polity and Constitution)

  • इंडियन पॉलिटिक्स फॉर सिविल सर्विस एग्जामिनेशन्स बाय एम लक्ष्मीकांत (Indian Polity for civil services examinations by M Laxmikanth)
  • इंट्रोडक्शन टू कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया बाय डीडी बसु (Introduction to constitution of India by DD Basu) 

बुक्स फॉर इकोनामी बुक्स (Books for Indian economy)

  • इंडियन इकोनामी, परफारमेंस एंड पॉलिसीज बाय उमा कपिला (Indian economy, performance and policies by Uma kapila) 
  • इंडियन इकोनामी बाय रमेश सिंह (Indian economy by Ramesh Singh) 
  • इंडियन इकोनामी इन डेप्थ एनालिसिस बाय मिश्रा एंड पुरी (Indian economy in depth analysis by Mishra and Puri)

बुक्स फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी बुक्स (Book for Science and Technology ) 

  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया बाय रवी पी अग्रहरि (Science and technology in India by Ravi P Agrahari) 
  • एनसीईआरटी एंड करंट अफेयर्स (NCERT and current affairs) 

बुक्स फॉर एनवायरमेंट (Books for environment)

  • एनवायरमेंट फॉर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशंस बाय खुल्लर (Environment for civil service examinations by khullar) 

बुक्स फॉर करंट अफेयर्स (books for current affairs) 

  • इंडियन ईयर बुक (Indian year book)
  • कुरूक्षेत्र मैगजीन (Kurukshetra magazine)
  • योजना मैगजीन (Yojana magazine)
  • प्रतियोगिता दर्पण (Pratiyogita darpan magazine)
  • लोकल बिहार न्यूज़ पेपर (Local Bihar news paper) 

वेतन

अब यहां आपको हम बता दें कि बीपीएससी एग्जाम को पास करने के बाद कैंडिडेट को कितना वेतन मिलता है। तो आपको बता दें कि कैंडिडेट की जो सैलरी होती है वह उसके पद के ऊपर और डिपार्टमेंट के ऊपर निर्भर करती है। इस प्रकार कैंडिडेट को हर महीने 50,000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक सैलरी मिलती है। कैंडिडेट को कुछ अन्य सरकारी सुविधाएं और भत्ते भी बिहार की राज्य सरकार प्रदान करती है। 

बीपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

अब आपको हम बताएंगे किसी परीक्षा की तैयारी कैसे करें। इसके लिए आपको हम कुछ महत्वपूर्ण टिप्स निम्नलिखित बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप इस एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं। वे सभी टिप्स इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले बीपीएससी एग्जाम का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न अच्छी तरह से समझें। 
  • अपनी पढ़ाई के लिए हर दिन को सेक्शंस में डिवाइड कर दें। इसके लिए आप एक ऐसा टाइम टेबल बनाएं जिसको आप फॉलो कर सकें। 
  • कुछ चुनिंदा और अच्छी किताबों को अपनी पढ़ाई के लिए खरीदें और हर दिन टाइम टेबल के अनुसार स्टडी करें। 
  • यह देखें कि आपको कौन सा सब्जेक्ट सबसे ज्यादा डिफिकल्ट रखता है। मुश्किल सब्जेक्ट को हर दिन ज्यादा पढ़ें।
  • छोटे-छोटे नोट्स बनाएं। यह आपकी रिवीजन में सहायता करेंगे। 
  • ग्रुप स्टडी करें लेकिन ऐसे दोस्तों से दूर रहे जो पढ़ाई के समय को हंसी मजाक और बातों में खराब करते हैं। 
  • करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए हर दिन न्यूज़पेपर पढ़ें। इसके अलावा करंट अफेयर्स की मंथली पब्लिकेशंस मैगजींस को भी पढ़ें।
  • पूरा सिलेबस पढ़ने के बाद फिर पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें। 
  • ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें क्योंकि इससे आपकी क्वेश्चन सॉल्व करने की स्पीड में तेजी आती है। साथ ही आपको यह भी पता चलता है कि आपके कमजोर पहलू और मजबूत पहलू क्या है। 
  • एग्जाम से पहले सारा सिलेबस एक बार जरूर दोहराएं। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल बीपीएससी की तैयारी कैसे करें। इस लेख में हमने आपको यह जानकारी दी कि बीपीएससी क्या है और इसमें भर्ती प्रक्रिया क्या है। साथ ही हमने आपको यह भी जानकारी दी कि जो कैंडिडेट बीपीएससी एग्जाम पास कर लेते हैं उन्हें कौन-कौन से पदों पर नौकरी मिल सकती है। 

इसके अलावा हमने यह भी बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी छात्र में कितनी योग्यता होना अनिवार्य है। इस पोस्ट में हमने आपको यह भी बताया कि बी पी एस सी की परीक्षा का पैटर्न क्या होता है और हमने आपको कुछ बेहतरीन किताबों और स्टडी मैटेरियल की जानकारी भी दी। इसके अलावा हमने आपको यह भी जानकारी दी कि कौन से अच्छे कोचिंग सेंटर से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। 

साथ ही साथ इस लेख में हमने आपको यह भी बताया कि जब आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेंगे, तो उसके बाद आपको पोस्ट के अनुसार हर महीने कितना वेतन मिल सकता है। इसके अलावा हमने आपको कुछ परीक्षा की तैयारी करने की टिप्स भी दीं। 

अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने उन सारे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो बीपीएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

This Post Has One Comment

  1. Prashantkumar

    Very very very very very very good sir ji

Leave a Reply