वे छात्र जो कॉर्पोरेट दुनिया के साथ जुड़कर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और ऊंचे पदों पर नौकरी हासिल कर के खूब पैसा कमाना जिनका सपना है उनके लिए एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एक बहुत ही आकर्षक ऑप्शन है।
एमबीए में एडमिशन ले कर पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को कैट की परीक्षा पास करनी होती है। जानकारी दे दें कि इस परीक्षा को पास करना बहुत ही कठिन होता है जिसके लिए लगातार छात्रों को अध्ययन और मेहनत की आवश्यकता होती है।
यदि आपका सपना भी कॉरपोरेट जगत से जुड़कर खूब नाम और पैसा कमाना है तो आपको इससे जुड़ी हुई प्रत्येक जानकारी के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कैट एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप कैट परीक्षा के लिए आवश्यक और अनिवार्य तैयारी कर सकें। इस तरह आप इस परीक्षा को बहुत आसानी के साथ क्लियर कर सकेंगे।
कैट एग्जाम क्या है? (What is Cat Exam in Hindi)
कैट एग्जाम एक ऐसी परीक्षा है जो एमबीए करने वाले छात्रों के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के द्वारा हर साल आयोजित करवाई जाती है। यह परीक्षा पूरे भारत में होती है और इसीलिए यह प्रवेश परीक्षा बहुत अधिक कठिन और प्रतिस्पर्धी बन चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैट एग्जाम को जो छात्र क्रेक कर लेते हैं उनको बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम की पढ़ाई करवाई जाती है।
यदि कोई व्यक्ति आई आई एम में दाखिला लेना चाहता है तो उसके लिए कैट एग्जाम अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। लेकिन यह बात भी सच है कि इस प्रवेश परीक्षा को पास करना अत्यधिक कठिन होता है। परंतु यदि आपके मन में कुछ करने की इच्छा है और लगन है तो आप बहुत कामयाबी के साथ कैट एग्जाम की परीक्षा को क्लियर कर सकते हैं।
कैट का फुल फॉर्म क्या है ? (CAT Full Form)
कैट का फुल फॉर्म है कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test) । बता दें कि यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें हर साल लाखों की संख्या में छात्र परीक्षा देते हैं। कैट की परीक्षा आई आई एम यानी भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थियों को 2 वर्षीय एमबीए का कोर्स कराया जाता है। यह भी जान लें कि इस कोर्स को करने के बाद आपका भविष्य बहुत उज्जवल रहेगा।
योग्यता (CAT Exam Eligibility)
- आयु सीमा- कैट परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 साल की है। जबकि इसकी कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
- क्वालिफिकेशन– कैट एग्जाम के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए।
- यदि कोई विद्यार्थी अपने ग्रेजुएशन के आखिरी साल में है तो वह भी कैट की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।
पाट्यक्रम (Syllabus)
कैट एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको जिन विषयों में पढ़ाई करनी होगी अब आपको हम उनके बारे में बताते हैं। आपको उन सभी विषयों की बहुत अच्छी तरह से पढ़ाई करनी है ताकि आप अपने कैट एग्जाम को आसानी के साथ पास कर सकें। यदि आप उचित रणनीति अपनाते हुए अपनी पढ़ाई करेंगे तो आप निश्चित ही सफल रहेंगे।
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)
इस सब्जेक्ट के अंदर परीक्षार्थी से निम्न चीजों पर बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाते हैं
- ज्योमेट्री (geometry)
- ट्रिग्नोमेट्री (trigonometry)
- टाइम स्पीड एंड डिस्टेंस (time speed and distance)
- नंबर सिस्टम (number system)
- प्रॉफिट एंड लॉस (profit and loss)
- एवरेज (average)
डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (data interpretation and logical reasoning)
इस विषय में परीक्षा में निम्नलिखित सीरीज के सवाल पूछे जाते हैं-
- क्यूब (Cube)
- बार ग्राफ्स (Bar Graphs)
- बायनरी लॉजिक (Binary Logic)
- नंबर्स एंड लेटर्स (Numbers and Letters)
वरबल एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन (Verbal and Reading Comprehension
इस सब्जेक्ट में निम्नलिखित सीरीज पर प्रश्न पूछे जाते हैं–
- इंग्लिश वोकैबलरी (English Vocabulary)
- एन्टीनम्स एंड सिनोनिम्स (Antonyms and Synonym)
- इंग्लिश ग्रामर (English Grammar)
कैट एग्जाम (CAT Exam) Important Dates)
कैट एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में भी आपको पता होना आवश्यक है जैसे कि कब आवेदन शुरू होगा? आवेदन की अंतिम तिथि क्या है एवं परीक्षा तारीख इत्यादि।
- आवेदन शुरू होने की तिथि– 8 अगस्त 2020
- आवेदन करने की अंतिम तिथि– 26 सितंबर 2020
- एडमिट कार्ड मिलने की तिथि– 24 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर 2020
- परीक्षा की तिथि– 25 नवंबर 2020
एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
प्रत्येक एप्लीकेंट के लिए इस बात की जानकारी होना अत्यंत अनिवार्य है कि कैट परीक्षा किस तरह से ली जाएगी, उसमें कितने अंक की परीक्षा होगी एवं परीक्षा की टाइमिंग। इन सब के आधार पर ही विद्यार्थी को अपनी परीक्षा देने के लिए जाना होता है।
- परीक्षा का समय- सभी वर्गों के लिए 3 घंटे का परीक्षा समय निर्धारित है। लेकिन पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
- परीक्षा अनुभागीय अवधि (exam sectional duration) – 60 मिनट
- पी डब्लू डी (PWD) कैटेगरी के लिए एलॉटेड समय– 80 मिनट
- सभी प्रश्नों के अंक– सभी प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- कैट एग्जाम मोड– यह कंप्यूटर पर बेस्ड एग्जाम परीक्षा है।
- मार्क्स की स्कीम– सही जवाब के लिए 3 अंक और एक गलत जवाब के लिए -1 मार्किंग यानी गलत जवाब के लिए एक नंबर काट लिया जाता है।
कैट एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री
कैट एग्जाम की परीक्षा के लिए आपको चाहिए कि आप सर्वश्रेष्ठ किताबों का अध्ययन करें ताकि आपके असफल होने की संभावना बिल्कुल भी ना रहे। हम आपको कैट एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ बेस्ट किताबों के बारे में बता रहे हैं। हालांकि आपको बाजार में बहुत सारी किताबें मिल जाएंगी परंतु आप को सर्वश्रेष्ठ किताबों का ही चयन करना है।
- हाउ टू प्रिपेयर फॉर क्वानटेटिव एबिलिटी फॉर कैट (How to Prepare For Quantitative Ability For Cat) – इस किताब को अरुण शर्मा ने लिखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस किताब को अधिकतर अध्यापक पढ़ने की सलाह देते हैं।
- वर्ड पावर मेड ईजी (word Power Made Easy)- इस किताब को लेखक नॉर्मन लुईस ने लिखा है। अगर आप कैट की तैयारी के लिए बेहतरीन किताब की तलाश में है तो यह एक बहुत बढ़िया किताब है। इस किताब को पढ़ने के बाद आप की इंग्लिश वोकैब्यूलरी बहुत अच्छी हो जाएगी।
- बैरन्स पॉकेट गाइड टू वोकाब्यूलरी (Barron’s Pocket Guide to Vocabulary)- यह किताब आपको रीडिंग कंप्रीहेंशन की तैयारी में काफी सहायता करेंगी।
- हाउ टू प्रिपेयर फॉर लॉजिकल रीजनिंग फॉर द कैट कॉमन एडमिशन टेस्ट (How to Prepare for Logical Reasoning for the CAT Common Admission Test)- इस बुक को भी अरुण शर्मा ने ही लिखा है और इसमें आपको लॉजिकल रीजनिंग के बहुत सारे सवाल मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप अपने कैट एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकेंगे।
- हाउ टू प्रिपेयर फॉर डाटा इंटरप्रिटेशन फॉर कैट कॉमन एडमिशन टेस्ट (How to Prepare for Data Interpretation for CAT Common Admission Test)- इस किताब के अंदर आपको बहुत सारे टॉपिक्स मिल जाएंगे। उन सभी टॉपिक्स पर बेस्ड प्रश्न भी आपको इस किताब के अंदर मिलेंगे। बात को हमेशा ध्यान में रखें कि कैट का कोई पिक सिलेबस नहीं होता है और यही बात सबसे अधिक दिक्कत वाली होती है।
- हाउ टू प्रिपेयर फॉर द वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन फॉर द कैट (How to Prepare for the Verbal Ability and Reading Comprehension for the CAT by Arun Sharma and Meenakshi upadhyay)- अरुण शर्मा और मीनाक्षी उपाध्याय की यह किताब वर्क बुक की तरह है जिसमें आपको पिछले सालों के ढेर सारे प्रश्न हल करने के लिए मिलेंगे। इसके साथ ही लेटेस्ट पैटर्न पर आधारित भी आपको प्रेक्टिस करने के लिए ढेरों सवाल मिलेंगे।
कैट एग्जाम की तयारी के लिए टिप्स
अगर आप यह चाहते हैं कि आप कैट एग्जाम को बिना किसी परेशानी के क्लियर कर ले तो उसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत और पढ़ाई करने की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आपको अपनी पढ़ाई के लिए योजना भी बनानी होगी ताकि आप इस परीक्षा को क्रैक कर ले।
- सबसे पहला काम आपको यह करना है कि अपने सिलेबस को ठीक प्रकार से जानें और समझें।
- जब आप सिलेबस को अच्छी तरह से देख लें तो उसके हिसाब से ही अपनी परीक्षा की तैयारी करें।
- प्रत्येक विषय के लिए आप एक समय अवधि निर्धारित कर लें और उस समय उस विषय को अच्छी तरह से पढ़ें।
- अगर कोई सब्जेक्ट आपको मुश्किल लगता है तो उसके लिए आपको अधिक समय देने की आवश्यकता होगी।
- आपके दोस्त जो आपकी तरह ही कैट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ आप ग्रुप स्टडी करके भी अपनी प्रॉब्लम को हल कर सकते हैं। आप एक दूसरे के साथ किसी भी प्रश्न को डिस्कस करके उसका हल आसानी के साथ निकाल सकते हैं।
- अगर आप घर पर पढ़ाई के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं या आपको कोई विषय अत्यधिक कठिन लग रहा है तो उसके लिए आप किसी अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट को भी ज्वाइन कर सकते हैं।
- जब आप अपने कैट एग्जाम की तैयारी करें तो हमेशा पिछले साल के कैट एग्जाम पेपर और उसके अलावा दूसरे पुराने कैट एग्जाम पेपर्स को भी देखें और उन्हें हल करने की कोशिश करें। इससे आपको काफ़ी सहायता मिलेगी।
- आजकल इंटरनेट का दौर है इसलिए आप अपनी पढ़ाई के लिए इंटरनेट पर भी स्टडी मटेरियल खोज सकते हैं। ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स से जहां आपको कैट परीक्षा से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
- हर दिन अखबार अवश्य पढ़ें इससे आपको करंट अफेयर की जानकारी मिलती रहेगी और देश दुनिया में क्या हो रहा है उन सभी गतिविधियों के बारे में भी आपको पता चलता रहेगा।
- यदि आप किसी कोचिंग क्लास में नहीं जा रहे तो आपको चाहिए कि आप जो भी स्टडी मैटेरियल पढ़ रहे हैं वह बिल्कुल सही हो। इस बात के ऊपर आपको विशेष ध्यान देना है।
- अगर आपकी अंग्रेजी कमज़ोर है तो आपको चाहिए कि आप उसकी भी अच्छे से तैयारी करें क्योंकि कैट एग्जाम में आपसे इंग्लिश के भी सवाल पूछे जाएंगे जो कि मुश्किल होते हैं।
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की ओर से जो ऑनलाइन मॉक टेस्ट किए गए हैं उनको सॉल्व करने की कोशिश करें।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कैट एग्जाम क्या होता है और इसके लिए आपको अपनी पढ़ाई किस तरह से करनी है। पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल में हमने आपके सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं। इस आर्टिकल को आप अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो कैट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं।
- कैट एग्जाम के इस आर्टिकल में आपने जाना कि-
- कैट एग्जाम क्या है? इसका एग्जाम पैटर्न और योग्यता
- कैट एग्जाम का फुल फॉर्म
- कैट एग्जाम के लिए तैयारी कैसे करें
- कैट एग्जाम की महत्वपूर्ण तिथियां
- कैट एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री
- कैट का पाठ्यक्रम