दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम (Delhi CEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल हम जानेंगे दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम (Delhi CEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। कक्षा 12वीं के बाद लाखों छात्र हर साल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करते है। लेकिन, इसके लिए छात्रों को इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल करना होता है। जो छात्र ‘दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग’ में प्रवेश लेना चाहते है, वे दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते है।

छात्र दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल करने के बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त कर सकते है। और उसके बाद छात्र किसी बड़ी कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम कर सकते है। या किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is Delhi CEE Entrance Exam in Hindi)

दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम का पूरा नाम – दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम है। जो कि विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित करवाया जाता है।

दिल्ली राज्य के रहने वाले उम्मीदवार के लिए 85% सीट आरक्षित होता है। और शेष 15% अन्य राज्यों के लिए होता है। 

Delhi College of Engineering Courses

  • Electronics and Communication Engineering
  • Electrical Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Civil Engineering
  • Production and Industrial Engineering
  • Computer Engineering
  • Polymer Science & Chemical Technology
  • Environmental Engineering
  • Information Technology
  • Bio-Technology 

Netaji Subhash Institute of Technology Courses

  • Electronics and Communication Engineering
  • Computer Engineering
  • Instrumentation and Control Engineering
  • Manufacturing Process & Automation Engineering
  • Information Technology
  • Bio-Technology

योग्यता (Eligibility)

उम्मीदवार दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए नीचे दिए गए पात्रता मापदंड देखें:-

  • उम्मीदवार दिल्ली के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक से पास हो।
  • कक्षा 12वीं में उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, और इंग्लिश विषय पढ़े हो।
  • उम्मीदवार भारत में किसी भी राज्य बोर्ड से कक्षा 12वीं में 60% अंक से पास हो।
  • जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से आते है, उसे 10% की छूट दी जाएगी।

दिल्ली सीईई परीक्षा पाट्यक्रम (Delhi CEE Exam Syllabus)

दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को इसके पाठ्यक्रम की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। नीचे पाठ्यक्रम की जानकारी डिटेल्स में देखें:-

Mathematics:

  • Complex Numbers
  • Matrices and Determinants
  • Quadratic Equations
  • Permutations And Combinations
  • Sequences And Series
  • Vector Algebra
  • Trigonometry
  • Measures Of Central Tendency And Dispersion
  • Probability
  • Differential Calculus
  • Integral Calculus
  • Differential Equations
  • Two Dimensional Geometry
  • The Straight Line and Pair Of Straight Lines
  • Circles And Family Of Circles
  • Conic Sections

Chemistry:

  • Basic Concepts
  • States Of Matter
  • Atomic Structure
  • Solutions
  • Chemical Energetic and Thermodynamics
  • Chemical Kinetics & Chemical Equilibrium
  • Redox Reactions, Electrochemistry & Surface Chemistry
  • Periodic Properties, Chemical Families, Chemistry Of Non Metals & Metals
  • Co-Ordination Chemistry
  • Nuclear Chemistry
  • Organic Chemistry Fundamentals
  • Hydrocarbons & Halo Alkanes & Halo Alkenes
  • Organic Compounds Containing Oxygen, Nitrogen
  • Synthetic and Natural Polymers & Bimolecular
  • Chemistry in Action & Environmental Chemistry

Physics:

  • Physical World & Measurement
  • Kinematics
  • Laws of Motion
  • Work, energy and Power
  • Motion of System of Particles and Rigid Body
  • Gravitation
  • Mechanics of solids and fluids
  • Heat and thermodynamics
  • Oscillations
  • Waves
  • Electrostatics
  • Current electricity
  • Magnetic effect of current and magnetism
  • Electromagnetic induction and altering current
  • Electromagnetic waves
  • Optics
  • Dual nature of matter and radiations
  • Atomic nucleus
  • Solids and semi conductor devices
  • Principles of communication
  • Line communication

दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम (Delhi CEE Exam Pattern)

दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम इंग्लिश मध्यम भाषा में लिया जाता है। जिसमें कक्षा 12वी के फिजिक्स,केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स बिषय से प्रश्न पूछा जाता है। नीचे एग्जाम पैटर्न के डिटेल्स दिए गए है, देखें:-

  • उम्मीदवार को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।   
  • परीक्षा में उम्मीदवार से 180 MCQs प्रश्न पूछा जाएगा। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमैटिक्स विषयों के आधारित समान रूप से प्रश्न पूछा जाएगा।  
  • प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक दिया जाएगा। 

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स (Tops Coaching Centers)

दिल्ली सीईई परीक्षा की तैयारी कोई अच्छे कोचिंग सेंटर से करें। क्योंकि लांखों उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करते है, जहाँ किसी को सफलता मिलती है, तो किसी को नहीं ऐसे में एक अच्छा कोचिंग सेंटर आपको परीक्षा में सफलता दिला सकता है। निम्लिखित कोचिंग सेंटर्स के नाम दिए गए है, जो इस प्रकार है:- 

  1. Vibrant Academy
  2. Allen Career Institute
  3. Narayana
  4. Vidya Mandir Classes
  5. IITians PACE 
  6. Super 30
  7. Bansal Classes
  8. Aakash Institutes
  9. Career Avenues
  10. Alfa Square Academy

दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for Delhi CEE Entrance Exam)

दिल्ली सीईई परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ बेहतरीन किताबों के नाम नीचे दिए विन्दुओ में बता रहे है, जो इस प्रकार है:- 

  1. NCERT Mathematics Part I for Class 12
  2. Master The NCERT: Physics – Vol. 2
  3. NCERT Solutions: Physics 12th
  4. NCERT Chemistry
  5. Quantitative Aptitude for Competitive Exams by RS Agarwal
  6. Physics by D C Pandey
  7. General Physics by I.E Irodov
  8. NCERT Textbooks (for Class XI and XII 
  9. Objective Mathematics by R D Sharma
  10. Algebra by Dr S K Goyal Arihant Publications

दिल्ली सीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for Delhi CEE Entrance Exam Preparation)

दोस्तों, अगर आप दिल्ली सीईई परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आपको कुछ अच्छे टिप्स आपको परीक्षा पास करने में मदद कर सकता है। निम्लिखित टिप्स नीचे दिए गए है, देखें:-

  • सबसे पहले, आप परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से जानें। 
  • कठिन विषय और टॉपिक्स में पढ़ाई के लिए ज्यादा समय दें। 
  • पिछले साल के प्र्शन पत्रों और मॉक टेस्ट को हल करें। 
  • अपने दोस्तों/शिक्षकों से टॉपिक्स के डाउट क्लियर करें। 
  • परीक्षा की तैयारी अच्छे किताबों से करें।
  • आप परीक्षा की तैयारी के लिए किसी अच्छे कोचिंग की मदद ले सकते है।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।