फैशन डिजाइनिंग कोर्स (Fashion Designing Course) कैसे करें पूरी जानकारी

फैशन डिजाइनिंग कोर्स ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद आपके पास अपने कैरियर को बेहतरीन बनाने के लिए ढेरों अवसर होते हैं। बता दें कि फैशन डिजाइनिंग फील्ड काफ़ी विस्तृत और फैली हुई है जो केवल कपड़ों तक ही सीमित नहीं है। इसका विस्तार कपड़ों के साथ-साथ ज्वेलरी, जूतों इत्यादि तक फैल चुका है।

इसलिए यदि कोई फैशन डिजाइनिंग के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहता है तो यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। यह भी जान ले कि अगर आपको फैशन डिजाइनर बनना है और आपके अंदर टैलेंट है तो आप इस फील्ड के अंदर एक बहुत ही शानदार कैरियर बना सकते हैं। 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है?(What is Fashion Designing Course in Hindi)

फैशन डिजाइनिंग कोर्स बहुत ही पॉपुलर डिजाइनिंग कोर्स है जिसके अंदर आपको सिखाया जाता है कि कपड़ों को कैसे सुंदर बनाया जा सकता है। हर इंसान चाहता है कि वह अच्छे अच्छे कपड़े पहने ताकि दूसरे लोगों पर उसका अच्छा प्रभाव पड़े। लेकिन हर व्यक्ति में इतना कौशल नहीं होता कि वह अपने लिए सुंदर कपड़े खुद डिजाइन कर सके। ऐसे में फैशन डिजाइनर की ओर ध्यान जाता है। इसीलिए जितने भी डिजाइनर कपड़े हम पहनते हैं उन सभी को फैशन डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया जाता है।

वर्तमान परिदृश्य

वर्तमान समय में फैशन डिजाइनिंग कोर्स युवाओं के आकर्षण का केंद्र है क्योंकि यह एक ग्लैमरस फील्ड है जिसके अंदर नाम और शोहरत दोनों ही कमाया जा सकता है। यह एक ऐसी फील्ड है जहां पर अगर आपके अंदर हुनर है और आपका दिमाग क्रिएटिव है तो उसके बलबूते पर आप दुनिया भर में नाम कमा सकते हैं। 

यह भी जान लें कि इस फील्ड में इतना अधिक कंपटीशन नहीं है इसलिए इसमें सफलता के चांस अधिक होते हैं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए तभी आप इस फील्ड में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। फैशन डिजाइनिंग करने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह भी है कि इसको करने के लिए उच्च शिक्षा की आवश्यकता भी नहीं होती। अगर आपके अंदर हुनर है और आपको इस फील्ड में रुचि भी है तो आप एक बहुत ही अच्छे फैशन डिज़ाइनर बन सकते हैं। 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएँ

फैशन डिजाइनिंग कोर्स यदि आप किसी प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट से करना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको बता दें कि एंट्रेंस एग्जाम देकर ही आप वहां से कोर्स कर सकते हैं। यह भी जान लें कि प्रवेश परीक्षा में आपसे बेसिक ड्राइंग, अंग्रेजी, गणित एवं रिजनिंग इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। 

जानकारी दे दें कि अगर आप निफ्ट (NIFT) से फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी जो इस प्रकार हैं –

  • कैट (CAT)
  • गेट (GAT)
  • जीडी (GD)
  • पीआई (PI) 

प्रवेश प्रक्रिया

कोर्स में दाखिला लेने के लिए अलग-अलग संस्थानों के अलग-अलग प्रवेश प्रक्रिया होती है। लेकिन अधिकतर जो प्रतिष्ठित संस्थान है वहां पर एंट्रेंस देने के बाद ही आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जहां पर आप बिना प्रवेश परीक्षा के भी फैशन डिजाइनिंग कोर्स में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, ग्रेजुएशन आदि कोर्स कर सकते हैं।   

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता

अगर आप कोर्स करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस कोर्स को आप बहुत आसानी के साथ कर सकते हैं और इसके लिए किसी विशेष डिग्री की भी आपको जरूरत नहीं होती है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आपकी इस फील्ड में रूचि होनी चाहिए। 

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। 
  • इसके अलावा 10वीं और 12वीं कक्षा में 50% अंक लाना भी आवश्यक है। 
  • पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। 

फीस

फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के लिए यदि आप जानना चाहते हैं कि इस कोर्स की कितनी फीस है तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि हर इंस्टिट्यूट में फीस अलग-अलग होती है। यदि आप दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से कोर्स करना चाहते हैं तो यहां पर किसी भी इंस्टिट्यूट की फीस 1 लाख से लेकर 5 लाख तक हो सकती है। 

वहीं अगर आप किसी सामान्य संस्थान से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं तो वहां पर आपको 20 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक की फीस देनी होगी। इसलिए जब आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए प्रवेश लें तो अपने लिए इंस्टिट्यूट का चुनाव बहुत ही रिसर्च और जानकारी करने के बाद ही करें।   

भारत में शीर्ष फैशन डिजाइनिंग कोर्स कॉलेज की सूची:

भारत में फैशन डिजाइनिंग के बहुत सारे कोर्स और संस्थान हैं जहां से आप अपना कोड सफलतापूर्वक कर के फैशन डिजाइनर बन सकते हैं। ‌

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी  (निफ़्ट) न्यू दिल्ली 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) मुंबई 
  • पर्ल अकैडमी ऑफ़ फैशन, दिल्ली
  • पर्ल अकैडमी ऑफ़ फैशन, जयपुर 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, पटना
  • सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे 
  • एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, नोएडा
  • वॉग इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरू 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स का पाठ्यक्रम

कोर्स अलग-अलग प्रारूपों में करवाया जाता है जैसे डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि। इसी वजह से सभी प्रारूपों के लिए पाठ्यक्रम भी अलग-अलग होता है। नीचे हम आपको फैशन डिजाइनिंग कोर्स के सभी प्रारूपों के पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। 

पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम 

  • प्रेजेंटेशन एंड टेक्नीक्स (Presentation and Techniques)
  • फैशन डिजाइनिंग प्रोसेस (Fashion Designing Process)
  • फैशन फंक्शन (Fashion Function) 
  • कंटेक्सचुअल डिजाइन (Contextual Design)

फैशन डिजाइनिंग कोर्स 3 वर्ष पाठ्यक्रम 

  • फाउंडेशन आर्ट्स (Foundation Arts) 
  • इंट्रोडक्शन ऑफ फैशन डिजाइन (introduction of fashion design)
  • इंट्रोडक्शन ऑफ टेक्सटाइल (Introduction of Textile)
  • बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशन (Basics of  Computer and Application)
  • इंट्रोडक्शन ऑफ पैटर्न मेकिंग (introduction of pattern making) 
  • एंटीसिपेटिंग ट्रेंड्स (Anticipating Trends)
  • द फैशन सिस्टम (The fashion system)
  • हिस्ट्री ऑफ आर्ट एंड कॉस्टयूम हिस्ट्री (History of Art and Costume History)
  • पैटर्न मेकिंग (Pattern Making)
  • फैब्रिक्स एंड रॉ मैटेरियल्स (Fabrics and Raw Materials)
  • डिजाइन ऑफ क्लोथ्स (Design of Clothes)
  • प्रोडक्ट डेवलपमेंट (Product Development)
  • फैशन डिजाइन (Fashion Design)
  • कलेक्शन कॉलेज (Collection College)
  • मार्केटिंग एंड रिसर्च (Marketing and Research)

फैशन डिजाइनिंग 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पाठ्यक्रम 

  • फैशन एसेसरीज (Fashion Accessories)
  • फैशन इलस्ट्रेशन (Fashion Illustration)
  • फैशन ऑर्र्नामेंटेशन (Fashion Ornamentation)
  • टेक्सटाइल साइंस (Textile Science)
  • फैशन मार्केट (Fashion Market)
  • फैशन मैनेजमेंट (Fashion Management)
  • कंप्यूटर डिजाइन (Computer Design)
  • प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन (Product Specification)
  • ड्राइंग एंड टेक्निकल स्पेसिफिकेशन (Drawing and Specification)
  • फैशन ट्रेंड्स (Fashion Trends)
  • कलेक्शन प्लानिंग (Collection Planning)
  • फैशन डिजिटल डिजाइन (Fashion Digital Design)
  • प्रोटोटाइप क्रिएशन (Prototype Creation)
  • पैटर्न प्रोडक्ट एंड डेवलपमेंट (Pattern Product and Development)
  • कैड (CAD)
  • फैब्रिक कटिंग एंड मार्केटिंग मेथड्स (Fabric Cutting and Marketing Methods)
  • फैब्रिक एनालिसिस (Fabric Analysis)
  • यूजिंग ऑटोमेटिक स्विंग एंड आईरनिंग मशीन (Using Automatic Sewing and Ironing Machine)

फैशन डिजाइनिंग सर्टिफिकेट र्कोर्स पाठ्यक्रम

  • फैशन इमेज एनालिसिस (Fashion Image Analysis)
  • स्टाइलिंग टु सूट वेरियस फैशन (Styling to Suit Various Generation)
  • स्टाइलिंग बॉडी टाइप्स (Styling body types)
  • ट्रेंड्स (Trends)
  • मार्केट (Market)
  • स्ट्रीट स्टाइल (Street Style)
  • स्टाइल किट (Style Kit)
  • टीम वर्क (Team Work)
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Product Management)

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बाद कैरियर संभावनाएँ

फैशन डिजाइनिंग एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जो कि तेज़ी से उभर रहा है। कोई भी फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद अपने कैरियर में अपार सफलताएं हासिल कर सकता है क्योंकि यह एक ग्लोबल इंडस्ट्री की फील्ड है। 

इसीलिए फैशन डिजाइनर की डिमांड बहुत ज़्यादा है जिसके कारण इसमें कैरियर बनाने के बहुत सारे मौके आपको मिल जाएंगे। अगर आपने फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर लिया है और आपका दिमाग भी काफी रचनात्मक है तो यकीन मानिए की आप किसी भी अच्छी और बड़ी फैशन डिजाइनिंग कंपनी के साथ काम कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद अनेकों नौकरियां आप आ सकते हैं जैसे-

  • फैशन स्टाइलिस्ट (Fashion Stylist)
  • फैशन डिजाइनर (Fashion Designer)
  • फैशन कोऑर्डिनेटर (Fashion Co-ordinator)
  • फैशन जर्नलिस्ट (Fashion Journalist)
  • फैशन मॉडलिंग (Fashion Modelling)
  • फैशन टैक्सटाइल डिजाइनर एवं फैशन फैब्रिक डिजाइनर (Fashion Designer and Fabric Designer)
  • फैशन कॉन्सेप्ट मैनेजर (Fashion Concept Manager)
  • क्वालिटी कंट्रोलर (Quality Controller)
  • फैशन फोटोग्राफी (Fashion Photography)
  • फैशन डिजाइनर असिस्टेंट (Fashion Designer Assistant)

उपरोक्त नौकरी के अवसरों के अलावा भी और भी बहुत सारे जॉब करने के अवसर कैंडिडेट को फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद मिल जाते हैं। 

वेतन

आमतौर पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स कराने के बाद सभी विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराया जाता है ताकि उनका स्किल और भी बेहतर बन जाए और बाद में जब वह काम करें तो उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी फैशन डिजाइनर का वेतन सबसे अधिक निर्भर करता है उसकी रचनात्मक कला और उसके काम करने की क्षमता पर। 

लेकिन अगर हम बात करें कि यदि किसी ने फैशन डिजाइनिंग कोर्स किया है तो उसको शुरू में कितना वेतन मिल जाएगा तो आपको हम बता दें कि इस कोर्स को करने के बाद प्रतिमाह 15 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक आसानी के साथ मिल जाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता है और आपको अच्छे से काम करना आ जाता है तो उसके बाद सैलरी 30,000 हजार से भी ज्यादा हो जाती है। 

प्राइवेट सेक्टर जॉब्स 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आपको प्राइवेट सेक्टर के अंदर भी बहुत सारे नौकरी करने के अवसर मिल जाएंगे। आपको जानकारी दे दें कि प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने के और आगे बढ़ने के भी बहुत अधिक चांस होते हैं। आप किसी भी एक्सपोर्ट हाउस में काम कर सकते हैं, इसके अलावा बुटीक, फैशन मीडिया और फैशन शो आर्गेनाईजेशन के साथ भी काम कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कटिंग असिस्टेंट, कॉस्टयूम डिजाइनर, फैशन स्टाइलिस्ट, फैशन कंसलटेंट, डिजाइनर मैनेजर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर आदि की जॉब भी कर सकते हैं।

गवर्नमेंट सेक्टर जॉब्स

प्राइवेट सेक्टर के अलावा गवर्नमेंट सेक्टर के अंदर भी फैशन डिजाइनर्स को बहुत सारे काम करने के अवसर मिलते हैं। गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करने के लिए आपको एसएससी, पीएससी, यूपीएससी आदि एग्जाम को पास करना होता है। लावा आप नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी जो कि एक सरकारी संस्थान है वहां पर भी जॉब पा सकते हैं।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply