हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नोएडा

Establishment Year: 2005
Location: Greater Noida
Affiliated To: UPTU
Approved By: AICTE
Contact No.: +91-120-120 – 2522442

इंट्रोडक्शन (Introduction)

हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित है और यह संस्थान 2005 में बनाया गया था यह एक प्राइवेट टेक्निकल कॉलेज है जो कि ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा अप्रूव है और कॉलेज को उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से अफिलिएशन प्राप्त हैं। इस संस्थान के सभी छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान की जाती है और इसीलिए सारी फैकल्टी बहुत ही ज्यादा अनुभवी और उच्च शिक्षित है। यह इंस्टिट्यूट स्टूडेंट्स को हाई क्वालिटी एजुकेशन देने के साथ-साथ उनकी पर्सनैलिटी को भी डिवेलप करने के ऊपर काम करता है जिससे कि उन्हें कैरियर के क्षेत्र में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा सके।

कैंपस (Campus)

हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नोएडा उत्तर प्रदेश के नॉलेज पार्क-3 में प्लॉट नंबर 32-34 सेक्टर में बना हुआ है। इस कॉलेज में एक बहुत ही बड़ा हरा भरा लॉन है जिसमें एक प्लेग्राउंड भी बना है। इस संस्थान का इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक और देखने में काफी आकर्षक है। छात्रों के लिए बड़े-बड़े क्लास रूम के अलावा एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी भी बनाई गई है जहां पर वह आराम से बैठ कर पढ़ाई कर सकते हैं। इसके साथ साथ जो छात्र दूर से शिक्षा लेने के लिए आते हैं उन सभी के लिए हॉस्टल बनाए गए हैं जिससे कि वह आराम से सुविधा पूर्वक अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। 

प्रोग्राम्स/कोर्सेज (Programmes/Courses)

हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नोएडा में टेक्नोलॉजी के विभिन्न पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं जो कि अंडर ग्रेजुएट और ग्रैजुएट लेवल के होते हैं। उन सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी निम्नलिखित है – 

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Computer science and Engineering) 
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Electrical and electronics engineering)
  • इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग (Electrical and instrumentation) Engineering 
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics and communication engineering) 
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology)
  • एमबीए (MBA)
  • एमसीए (MCA)

फैसिलिटीज़ (Facilities)

यह संस्थान अपने सभी स्टूडेंट्स को बेहतर एजुकेशन देने के साथ-साथ उनकी दूसरी सुविधाओं के बारे में भी पूरा ध्यान रखता है जिससे कि छात्रों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो जैसे कि 

  • लाइब्रेरी (library)
  • लेबोरेटरी (laboratories)
  • वेल फर्निश्ड क्लासरूम्स (well furnished classrooms)
  • कंप्यूटर सेंटर्स (computer centres)
  • प्लेग्राउंड (playground)
  • हॉस्टल फैसिलिटी (hostel facility)
  • वाईफाई (Wi-Fi)
  • इंटरनेट और कंप्यूटर (internet and computer)
  • कैफेटेरिया (cafeteria)
  • जिम (gym)

एक्टिविटीज (Activities)

हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज का उद्देश्य छात्रों को केवल उत्कृष्ट एजुकेशन देना ही नहीं है बल्कि इसके साथ-साथ यह छात्रों को दूसरे क्षेत्रों में भी ग्रूम करना चाहते हैं जिससे कि उन्हें कैरियर बनाने में किसी प्रकार की मुश्किल का सामना ना करना पड़े और इसीलिए कॉलेज में एक बहुत ही बड़ा प्लेग्राउंड है जहां पर स्टूडेंट्स इनडोर और आउटडोर गेम्स खेल सकते हैं। 

प्लेसमेंट (Placement)

हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नोएडा का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है क्योंकि यह संस्थान अपने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विशेष तौर पर ध्यान देता है। इसीलिए यहां का प्लेसमेंट सेल छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की वर्कशॉप आयोजित करवाता है जिसमें देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां भाग लेती हैं और कैंपस में ही छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार प्लेसमेंट भी मिल जाता है। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply