दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें (How to prepare for IBPS Exam)। बहुत सारे युवाओं का यह सपना होता है कि वे किसी बैंक में जॉब करें। लेकिन हर इंसान अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाता। जिसका कारण होता है कि उसे सही गाइडेंस नहीं मिलती और इस वजह से वह पीछे रह जाता है।
पर यहां आपको हम बता दें कि अगर बैंक में आप शानदार नौकरी करना चाहते हैं तो आपको चयन परीक्षा में सफलता हासिल करनी होगी। इसके लिए आपको मेहनत करने के अलावा कुछ तरीकों को अपनाना होगा जो आपको आईबीपीएस की परीक्षा को क्रैक करने में सक्षम बनाएंगे। परंतु अगर आपको आईबीपीएस में पास होना मुश्किल लग रहा है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें।
आईबीपीएस क्या है?
यहां सबसे पहले आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि आईबीपीएस (IBPS) का पूरा नाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (Institute of banking personnel selection) है। बताते चलें कि हिंदी में इसको बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान कहा जाता है। बता दें कि यह एक ऐसा सेक्टर है जो बैंक के लिए परीक्षाओं का आयोजन करवाता है।
हर साल लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोग आईबीपीएस की परीक्षा के लिए अप्लाई करते हैं। यहां बता दें कि जिन लोगों को बैंक की नौकरी मिल जाती है उनको सैलरी भी अच्छी मिलती है और उन्हें काम भी कुछ घंटे ही करना होता है।
इसलिए हर कोई बैंक की नौकरी करना चाहता है। यहां आपको बता दें कि हर साल आईबीपीएस (IBPS) देश के तकरीबन 19 सार्वजनिक बैंकों के अलावा ग्रामीण बैंकों के लिए कर्मचारियों का चयन करके उनकी भर्ती करता है।
आईबीपीएस में पोस्ट
आईबीपीएस में एक नहीं बहुत सारी पोस्ट होती हैं जिनके लिए परीक्षा करवाई जाती है। यहां हम आपको कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर बैंक पोस्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके नाम इस प्रकार से हैं –
- प्रोबेशनरी ऑफिसर
- क्लर्क
- आरआरबी
- स्पेशलिस्ट ऑफिसर
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल
- पीओ पोस्ट इन ग्रामीण बैंक
- क्लर्क पोस्ट इन रीजनल रूरल बैंक
आईबीपीएस में भर्ती कैसे होती है?
यहां आपको हम बता दें कि जो कैंडिडेट बैंक में नौकरी करना चाहते हैं इसके लिए जो भर्ती होती है वह पूरी तरह से चयन परीक्षा के ऊपर निर्भर होती है। जैसा कि हमने आपको बताया कि बैंक में अनेकों प्रकार के पद होते हैं तो सबसे पहले आप यह निश्चय करें कि आपको कौन से पद पर नौकरी करनी है।
उसके बाद आपको चाहिए कि आप आईबीपीएस (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां पर चेक करें कि नई भर्तियों के लिए विज्ञापन निकला है या नहीं। इस प्रकार आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने के लिए आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी है।
साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि सारी जानकारी आप ठीक प्रकार से भरें क्योंकि अगर आप कोई जानकारी गलत भरते हैं तो आपका आवेदन फार्म रद्द हो सकता है।
आईबीपीएस के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
आईबीपीएस के लिए किसी भी कैंडिडेट में निम्नलिखित योग्यता का होना जरूरी है जैसे कि –
- इच्छुक उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
- कैंडिडेट की आयु 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के बीच में होनी चाहिए।
- जो कैंडिडेट एसटी और एससी कैटेगरी के हैं उनको आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।
- पीडब्ल्यूडी वर्ग के कैंडिडेट को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी गई है।
- कैंडिडेट को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह परीक्षा ऑनलाइन होती है।
आईबीपीएस का परीक्षा पैटर्न
अब यहां आपको हम बता दें कि आईबीपीएस के अंतर्गत जो प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ के लिए एग्जाम होता है उसके तीन चरण होते हैं। उनके बारे में जानकारी निम्नलिखित हम विस्तार से दे रहे हैं जो कि इस तरह से है –
प्रिलिमनरी एग्जाम (Preliminary exam)
आईबीपीएस पीओ के लिए जो प्रिलिमनरी एग्जाम होता है उसको तीन भागों में बांटा गया है जैसे कि एप्टिट्यूड , रिजनिंग और इंग्लिश। यहां जानकारी के लिए बता दें कि कैंडिडेट से क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और रिजनिंग विषयों में 35-35 सवाल पूछे जाते हैं और अंग्रेजी सेक्शन 30 प्रश्नों का होता है। बता दें कि तीनों सेक्शन को हल करने के लिए 1 घंटे का समय उम्मीदवारों को दिया जाता है।
मेन एग्जाम (Main Exam)
जो कैंडिडेट प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं उसके बाद उन्हें फिर मेन एग्जाम में भाग लेना होता है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऑनलाइन परीक्षा होती है जिसमें एग्जाम के 4 सेक्शन होते हैं। मेन एग्जाम में कंप्यूटर, डाटा एनालिसिस, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस तरह से विद्यार्थियों को टोटल 157 प्रश्नों को हल करना होता है जिसके लिए उन्हें 225 अंक मिलते हैं।
इसके साथ ही बता दें कि प्रश्नों को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है। साथ ही बता दें कि अगर कैंडिडेट किसी सवाल का गलत जवाब देते हैं तो उनके अंक काट लिए जाते हैं। तो नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए जरूरी है कि प्रश्नों का उत्तर ध्यान से दें।
आईबीपीएस इंटरव्यू
जितने भी विद्यार्थी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में पास हो जाते हैं उन सभी को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि इंटरव्यू में उम्मीदवारों से जो भी सवाल पूछे जाएं उनका जवाब उनको बिल्कुल सही और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ देना है। इसके अलावा फालतू की बातचीत करने से भी बचना चाहिए। कैंडिडेट को चाहिए कि जो कुछ भी उनसे पूछा जाए उसका बहुत विनम्र और प्रभावशाली तरीके से जवाब देने की कोशिश करें। बताते चलें कि इंटरव्यू काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें ही किसी भी उम्मीदवार की क्षमताओं का आंकलन करके उसका सिलेक्शन किया जाता है।
आईबीपीएस एग्जाम सिलेबस
अब यहां आपको बता दें कि आईबीपीएस पीओ का जो एग्जाम का सिलेबस होता है उसके बारे में विद्यार्थियों के लिए जानना अत्यंत जरूरी है क्योंकि सिलेबस को जानें बिना परीक्षा की तैयारी नहीं की जा सकती। यहां हम आपको आईबीपीएस पीओ का सिलेबस विस्तारपूर्वक बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –
आईबीपीएस पीओ प्रिलिमनरी एक्जाम सिलेबस (IBPS PO Preliminary Exam Syllabus)
रीजनिंग (Reasoning)
- लॉजिकल रीजनिंग (Logical reasoning)
- अल्फान्यूमैरिक सीरीज (Alphanumeric series)
- रैंकिंग / एल्फाबेट टेस्ट (Ranking/alphabet test)
- आटा सफिशिएंसी (Data sufficiency)
- कोडेड इनइक्वालिटीज (Coded inequalities)
- सीटिंग अरेंजमेंट (Seating arrangement)
- पजल (Puzzle)
- टेबुलेशन (Tabulation)
- सिलोजिज्म (Syllogism)
- ब्लड रिलेशंस (Blood relations)
- इनपुट-आउटपुट (Input-output)
- कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-decoding)
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)
- सिंपलीफिकेशन (Simplification)
- प्रॉफिट एंड लॉस (Profit and loss)
- मिक्सचर एंड एलिगेशंस (Mixtures and alligations)
- सिंपल इंटरेस्ट, कंपाउंड इंटरेस्ट एंड सर्ड्स एंड इंडिसेज (Simple interest, compound interest and surds and indices)
- वर्क एंड टाइम (Work and time)
- टाइम एंड डिस्टेंस (Time and distance)
- मेंसुरेशन-सिलेंडर कोन स्फेयर (Mensuration- cylinder cone sphere)
- डाटा इंटरप्रिटेशन (Data interpretation)
- रेशों एंड प्रोपोर्शन, परसेंटेज (Ratio and proportion, percentage)
- नंबर सिस्टम्स (Number systems)
- सीक्वेंस एंड सीरीज (Sequence and series)
- लिमिटेशन कॉन्बिनेशन एंड प्रोबेबिलिटी (Imitation combination and probability)
इंग्लिश लैंग्वेज (English Language)
- रीडिंग कंप्रीहेंशन (Reading comprehension)
- क्लोज टेस्ट (Cloze test)
- पैरा जंबल (Para jumble)
- मल्टीपल मीनिंग/एरर स्पॉटिंग (Multiple meaning/ error spotting)
- फिल इन द ब्लैंक्स (Fill in the blanks)
- मिसलेनियस (Miscellaneous)
- पैराग्राफ कंपलीशन (Paragraph completion)
आईबीपीएस पीओ मेंस एग्जाम सिलेबस (IBPS PO Mains Exams Syllabus)
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative aptitude)
- सिंपलीफिकेशन (Simplification)
- एवरेज (Average)
- परसेंटेज (Percentage)
- रेशों एंड परसेंटेज (Ratio and percentage)
- डाटा इंटरप्रिटेशन (Data interpretation)
- मेंसुरेशन एंड ज्योमेट्री (Mensuration and geometry)
- क्वाड्रेटिक इक्वेशन (Quadratic equation)
- इंटरेस्ट (Interest)
- प्रॉब्लम्स ऑफ एजिस (Problems of ages)
- प्रॉफिट एंड लॉस (Profit and loss)
- नंबर सीरीज (Number series)
- स्पीड, डिस्टेंस एंड टाइम (Speed, distance and time)
- टाइम एंड वर्क (Time and work)
- नंबर सिस्टम (Number system)
- डाटा सफिशिएंसी (Data sufficiency)
- लाइनर इक्वेशन (Liner equation)
- परमुटेशन एंड कॉन्बिनेशन (Permutation and combination)
- प्रोबेबिलिटी (Probability)
- मिक्सर एंड एलिगेशंस (Mixture and allegations)
रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड (Reasoning and computer aptitude)
- वर्बल रीजनिंग (Verbal reasoning)
- सिलोजिज्म (Syllogism)
- सर्कुलर सीटिंग अरेंजमेंट (Circular seating arrangement)
- लाइनर सीटिंग अरेंजमेंट (Liner sitting arrangement)
- डबल लाइन अप (Double lineup)
- शेड्यूलिंग (Scheduling)
- इनपुट-आउटपुट (Input-output)
- ब्लड रिलेशंस (Blood relations)
- कीबोर्ड शॉर्टकट्स (Keyboard shortcuts)
- कंप्यूटर एबरेविएशन (Computer abbreviation)
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office)
- कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer hardware)
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer software)
- ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system)
- कीबोर्ड शॉर्टकट्स (Keyboard shortcuts)
- डायरेक्शंस एंड डिस्टैंसिस (Directions and distances)
- ऑर्डरिंग एंड रैंकिंग (Ordering and ranking)
- डाटा सफिशिएंसी (Data sufficiency)
- कोडिंग एंड डिकोडिंग (Coding and decoding)
- कोड इनिक्वालिटीज (Code inequalities)
- इंटरनेट (Internet)
- नेटवर्किंग(Networking)
English language
- रीडिंग कंप्रीहेंशन (Reading comprehension)
- वोकेबुलरी (Vocabulary)
- ग्रामर (Grammar)
- वर्बल एबिलिटी (Verbal ability)
जनरल अवेयरनेस (General awareness)
- फाइनेंशियल अवेयरनेस (Financial awareness)
- करंट अफेयर्स (Current affairs)
- जनरल नॉलेज (General knowledge)
आईबीपीएस एग्जाम प्रिपरेशन कोचिंग सेंटर्स के नाम
यदि आप एक ऐसे स्टूडेंट हैं जिसको आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी करने में परेशानी आ रही है और आप यह सोच रहे हैं कि आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। परीक्षा की तैयारी के लिए आप कोई अच्छा सा कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं। यहां निम्नलिखित हम आपको भारत के कुछ अच्छे कोचिंग सेंटर ओं के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –
- करियर एंड कंपटीशन इंस्टिट्यूट दिल्ली (Career and competition Institute Delhi)
- महिंद्रा इंस्टीट्यूट फॉर बैंकिंग न्यू दिल्ली (Mahindra institute for banking New Delhi)
- कैरियर लांचर कोलकाता (Career launcher Kolkata)
- टाइम इंस्टीट्यूट मुंबई (T.I.M.E Institute Mumbai)
- आईएमएस लर्निंग रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड बेंगलोर (IMS learning resources Private Limited Bangalore)
- स्टूडेंट्स विजन अकैडमी चेन्नई (Students vision Academy Chennai)
- प्लूटस अकैडमी हैदराबाद (Plutus Academy Hyderabad)
- कैरियर पावर इंस्टिट्यूट जयपुर राजस्थान (Career power Institute Jaipur Rajasthan)
- परफेक्ट बैंक कोचिंग सेंटर भोपाल (Perfect bank coaching centre Bhopal)
- सरस्वती सेंटर नोएडा (Saraswati centre Noida)
आईबीपीएस परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री
बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में बार-बार यह सवाल जरूर आता होगा कि आईबीपीएस परीक्षा को पास कैसे करें? तो यहां आपको हम बता दें कि इसके लिए आप कुछ किताबों और अध्ययन सामग्री की हेल्प ले सकते हैं जैसे कि –
बुक्स फॉर इंग्लिश लैंग्वेज प्रिपरेशन (Books for English language preparation)
- इंग्लिश ग्रामर एंड कंपोजिशन बाय रेन एंड मार्टिन (English grammar and composition by Wren and Martin)
- ऑब्जेक्टिव इंग्लिश फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बाय हरी मोहन प्रसाद, उमा रानी सिन्हा (Objective English for competitive examination by Hari Mohan Prasad, Uma Rani Sinha)
- वर्ड पावर मेड ईजी बाय नॉरमन लुईस (Word Power made easy by Norman Lewis)
- डिस्क्रिप्टिव जनरल इंग्लिश बाय एसपी बक्शी (Descriptive general English by SP bakshi)
- एसेंशियल ग्रामर इन यूज थर्ड एडिशन बाय रेमंड मर्फी (Essential grammar in use (3rd edition) by Raymond Murphy)
बुक्स फॉर रीजनिंग एबिलिटी प्रिपरेशन (Books for reasoning ability preparation)
- ए मॉडर्न अप्रोच वर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग बाय बीएस सिजवाली (A modern approach verbal and non-verbal reasoning by BS Sijwali)
- एनालिटिकल रीजनिंग बाय एमके पांडे (Analytical Reasoning by MK Pandey)
- ए न्यू अप्रोच टू रीजनिंग वर्बल एंड नॉनवर्बल बाय बीएस सिजवाली (A new approach to reasoning verbal and non verbal by BS Sijwali)
- वर्बल रीजनिंग बाय आरएस अग्रवाल (Verbal reasoning by RS Aggarwal)
- लॉजिकल रीजनिंग बाय के कुंदन (Logical Reasoning by K Kundan)
बुक्स फॉर क्वानटेटिव एप्टीट्यूड प्रिपरेशन (Books for quantitative aptitude preparation)
- स्मार्ट बुक बाय टेस्टबुक (Smart book by Textbook)
- क्वानटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बाय द पियरसन गाइड (Quantitative aptitude for competitive examination by the Pearson guide)
- रैपिड क्वानटेटिव एप्टीट्यूड शॉर्टकट्स एंड ट्रिक्स बाय दिशा पब्लिकेशन (Rapid quantitative aptitude with shortcuts and tricks by Disha publication)
- क्वानटेटिव एप्टीट्यूड बाय विलेस पब्लिकेशन (Quantitative aptitude book by Wiley’s publication)
- टीच योरसेल्फ क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड बाय अरुण शर्मा (Teach yourself quantitative aptitude by Arun Sharma)
- फास्ट ट्रेक ऑब्जेक्टिव अर्थमैटिक बाय राजेश वर्मा (Fast track objective arithmetic by Rajesh Verma)
- क्वानटेटिव एप्टीट्यूड बाय दिशा एक्सपर्ट (Quantitative aptitude by Disha expert)
- डाटा इंटरप्रिटेशन बाय अरुण शर्मा (Data interpretation by Arun Sharma)
बुक्स फॉर जनरल अवेयरनेस प्रिपरेशन (Books for general awareness preparation)
- मनोहर पांडे बुक बाय अरिहंत पब्लिकेशन (Manohar Pandey book by arihant publication)
- गाइड टू बैंकिंग जनरल अवेयरनेस बाय आर गुप्ता (Guide to banking general awareness by R Gupta)
- मनोरमा ईयर बुक बाय फिलिप मैथ्यू (Manorama year book by Philip Mathew)
- प्रतियोगिता दर्पण मंथली एडिशन (Pratiyogita darpan monthly edition)
बुक्स फॉर कंप्यूटर प्रिपरेशन (Books for computer aptitude preparation)
- कंप्यूटर बाय रानी अहिल्या (Computer by Rani Ahilya)
- ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर अवेयरनेस बाय सौम्या रंजन बेहेरा (Objective computer awareness by Soumya Ranjan behera)
- कंप्यूटर नॉलेज बाय दिशा पब्लिकेशन (Computer knowledge by Disha publication)
- ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर नॉलेज एंड लिटरेसी बाय किरण पब्लिकेशन (Objective computer knowledge and literacy by Kiran publication)
- कंप्यूटर अवेयरनेस बाय अरिहंत पब्लिकेशन (Computer awareness by Arihant Publication)
वेतन
आईबीपीएस की परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को जो वेतन मिलता है वह पूरी तरह से उसके पद पर डिपेंड करता है। यह बता दें कि जो आईबीपीएस पीओ होता है उसे हर महीने 23000-42000 रुपए तक की सैलरी मिलती है जिसमें उसको सरकार कुछ अन्य भत्ते भी देती है।
आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
जो कैंडिडेट बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं है कि वे आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? तो उनकी सहायता के लिए हम यहां कुछ बेहतरीन टिप्स बता रहे हैं जो परीक्षा की तैयारी करने में बहुत ज्यादा सहायक रहेंगी जैसे कि –
- सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपको सारा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पता होना चाहिए।
- अब एक टाइम टेबल तैयार करें और उसके अनुसार ही पढ़ाई करें। यहां आपको यह ध्यान रखना है कि भूल कर भी ऐसा टाइम टेबल आप कभी ना बनाएं जिसको आप ठीक से फॉलो ना कर पाएं।
- जो सब्जेक्ट आपको कठिन लगता है और आपको ऐसा महसूस होता है कि आप उस में बहुत कमजोर है तो उसे ज्यादा टाइम दें।
- अगर आपको पढ़ने की और लिखने की आदत नहीं है तो आप परीक्षा में सफल नहीं हो सकते इसलिए जितना हो सके पढ़ने की आदत बनाएं।
- पढ़ाई के दौरान जो भी आपको इंपॉर्टेंट पॉइंट लगते हैं उन्हें लिख लें। इस प्रकार से शॉर्ट नोट्स रिवीजन के समय आपको काफी हेल्प कर सकते हैं।
- हर दिन बिना नागा किए अखबार, किताबें, मैगजीन इत्यादि पढ़ें। इससे आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा।
- आईबीपीएस में जो क्वांटिटी एप्टिट्यूड सेक्शन होता है उसमें घुमा फिरा के सवाल पूछे जाते हैं। तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बेसिक को स्ट्रांग करें।
- मॉक टेस्ट लें क्योंकि इस तरह से आपको परीक्षा के प्रश्नों को हल करना आएगा।
- एग्जाम सेंटर जाने से पहले एक बार अपना सारा सिलेबस दोहरा लें।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें। इस लेख के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी कि आईबीपीएस क्या है और इसमें भर्ती होने की प्रक्रिया क्या है। साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि आईबीपीएस में कितनी पोस्ट होती हैं और जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होते हैं उनमें कितनी योग्यता होनी जरूरी है।
साथ ही हमने आपको इस पोस्ट के द्वारा यह जानकारी भी दी कि आईबीपीएस पीओ परीक्षा का जो पैटर्न होता है वह कैसा होता है और इसकी तैयारी करने के लिए कौन-कौन सी किताबें और अध्ययन सामग्री आपकी सहायता कर सकती हैं।
इस लेख में हमने आपको यह भी बताया कि जो उम्मीदवार इस एग्जाम को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं उन्हें फिर हर महीने कितने रुपए तक की सैलरी मिलती है। IBPS PO की परीक्षा की तैयारी के लिए हमने आपको कुछ इंपॉर्टेंट टिप्स भी बताई जो आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेंगी। अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो बैंक में नौकरी करना चाहते हैं और आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं।