आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम (IIIT PGEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम वताएंगे आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम (IIIT PGEE Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। अगर आप International Institute of Information Technology, Institute से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते है तो इस आर्टिकल ध्यान से पढियेगा क्योंकि इसके माध्यम से आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम (IIIT PGEE Entrance Exam) की सभी जानकारी उपलब्द करेंगे। 

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is IIIT PGEE Entrance Exam in Hindi), योग्यता (Eligibility), आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (IIIT PGEE Entrance Exam Syllabus), आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (IIIT PGEE Exam Pattern), टॉप्स कोचिंग सेंटर्स (Tops Coaching Centers), आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for IIIT PGEE Entrance Exam), टिप्स आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए (Tips for IIIT PGEE Entrance Exam Preparation)

आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम क्या है? (What is IIIT PGEE Entrance Exam in Hindi)

आईआईआईटी पीजीईई का पूरा नाम अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान – स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (International Institute of Information Technology – Post Graduate Entrance Examinations) है।  यह परीक्षा International Institute of Information Technology द्धारा आयोजित करवाया जाता है। 

यह भी बता दू कि यूनिवर्सिटी हैदराबाद स्थित आंध्रा प्रदेश, इंडिया में है इसकी स्थापना वर्ष 1998 में IIT के तर्ज पर हुई थी। इस यूनिवर्सिटी द्धारा पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम इस प्रकार है –

  • Computational Linguistics
  • Post B.Sc. Dual Degree
  • M.Tech in Computer Science, Computer Science & Information Security, VLSI and Embedded Systems, Bioinformatics, Computer-Aided Structural, Engineering Computational Linguistics.
  • MS/Ph.D in Electronics & Communication Engineering, Computational Natural Sciences, Power Systems, Building Science and all the above M.Tech courses.

योग्यता (Eligibility)

  • उम्मीदवार के पास बीई / बी.टेक / बी.आर्क / एमसीए या विज्ञान / गणित / प्रोग्रामिंग / कंप्यूटर विज्ञान या संबंधित शाखा में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 
  • पोस्ट बी.एससी ड्यूल डिग्री कोर्स के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार के पास बी.टेक या बी.एससी डिग्री होनी चाहिए।
  • कम्प्यूटेशनल भाषाविज्ञान में प्रवेश के लिए, उम्मीदवार ने बीई / बी.टेक (सीएस / ईसीई ईई / सिविल / इंस्टीट्यूट / बायोटेक) या बी.आर्क किया होगा। या विज्ञान / गणित / आईटी / आईसीटी / कंप्यूटर विज्ञान या एमसीए में मास्टर डिग्री।

आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (IIIT PGEE Entrance Exam Syllabus)

अगर आप आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम (IIIT PGEE Entrance Exam) की तैयारी कर रहे है तो आपको इसके पाठ्यक्रम के बारे आपको अवश्य जानकारी होनी चाहिए क्योंकि परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल इन्हीं पाठ्यक्रम से पूछे जाएंगे। आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम के पाठ्यक्रम इस प्रकार है –

Mathematics

  • Finite-Dimensional Linear Vector Space
  • Group, ring, field
  • Real analysis
  • Probability theory
  • Complex analysis
  • Ordinary differential equation
  • Optimization (linear programming problem)

Computer science

  • Fundamental programming concepts
  • Control flow
  • Basic data structures (arrays, lists, stacks, queues)
  • Basic algorithms (sorting, searching)
  • Boolean algebra
  • Programs in c or c++
  • Karnaugh’s maps
  • Computer organisation
  • Number system
  • Relational databases
  • Computer networks

Electronics and communication engineering

  • This is into two parts Electronics b) signal processing and communication
  • Electronics
  • Networks
  • Electronic devices
  • Digital circuits
  • Control systems
  • Signal processing and communication
  • Signals and systems
  • Probability theory and random processes
  • Communication theory
  • Digital signal processing
  • Electromagnetic

Structural engineering

  • Bending moments and shear forces in beams
  • stress and strain relations
  • principal stresses
  • Mohrs circle
  • simple bending theory
  • flexural and shear stresses
  • torsion
  • analysis of trusses and frames
  • analysis of indeterminate structures by force/displacement method
  • matrix methods of structural analysis
  • working and limit state design concepts
  • the design of compression members
  • basic concepts of prestressed concrete
  • riveted and welded joints

Computational natural sciences and bioinformatics

The examination paper will consist of three sections: physics, chemistry, biology and bioinformatics and students are expected to attempt any one one section as a major and another as a minor.

Physics:

  • Mechanics and general properties of matter
  • Electricity and magnetism
  • Kinetic theory and thermodynamics
  • Modern physics
  • Solid state physics
  • Chemistry : Physical chemistry
  • Organic chemistry
  • Inorganic chemistry
  • Biology and bioinformatics: General biology
  • Molecular biology
  • Cell biology
  • Biochemistry and physiology
  • Sequence analysis
  • Sequence alignments
  • Phylogeny
  • Gene prediction
  • Structural biology

Computational linguistics

  • Morphology
  • Word formation
  • Word( classes and parts of speech tagging)
  • Lexicography, syntax, grammar formalisms
  • Semantics, lexical semantics

आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (IIIT PGEE Exam Pattern)

अगर आप आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए। ताकि परीक्षा की तैयारी सही तरह से कर सके।  इसलिए हम आपको आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न के निम्लिखित जानकारी दे रहे है जो इस प्रकार है –

  • आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन शामिल होना होगा। 
  • उम्मीदवार को परीक्षा के लिए 2 सत्रों में शामिल होना होगा। 
  • परीक्षा का एक सत्र 90 मिनट्स के होंगे। 
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों टाइप होंगे। 
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न बुनियादी योग्यता, तार्किक तर्क, कंप्यूटर और गणित पर आधारित होगा। 

टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)

आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है तो आपको एक कोचिंग की तलाश होंगे जहाँ से आप परीक्षा की तैयारी सफलतापूर्वक कर सके। इसलिए हम आपको निम्लिखित कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे है जो इस प्रकार है –

  • Resonance Institute, Kota
  • Narayana Coaching Centre, New Delhi
  • Career Launcher (CL), New Delhi
  • Vibrant Academy, Kota
  • Bansal Classes, Kota
  • Allen Career Institute, Kota
  • Vidyamandir Classes Pvt. Ltd, New Delhi
  • Aakash Institute, New Delhi
  • Vibrant Academy, Kota
  • Bansal Classes, Kota
  • Super 30, Patna
  • Career Point, Kota
  • Paradise Institute, Patna
  • PIE Education, New Delhi
  • T.I.M.E Pvt. Ltd., Hyderabad
  • Elite Academy, Mumbai
  • Sriram Law Academy, Chennai
  • FIITJEE, Delhi
  • Brilliant Tutorials, Chennai
  • Royal IAS Academy, Delhi
  • Indian IAS Academy, Chennai
  • Chanakya IAS Institute [Delhi Jaipur etc.]

आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री  (Books and Study Materials for IIIT PGEE Entrance Exam)

अगर आप आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम (IIIT PGEE Entrance Exam) की तैयारी कर रहे है तो आपको कुछ किताबों की जरुरत पड़ेगी। ताकि परीक्षा की तैयारी सफलतापूर्वक कर सके। हम आपको कुछ किताबों के नाम बता रहे है जो इस प्रकार है –

  • General Aptitude: R S Agarwal or GATE book
  • Discrete Mathematics: Johnsonbaugh or Rosen
  • Digital Logic: Morris Mano or Floyd
  • Computer Organization: Hamacher or Stallings
  • Programming: C by Dennis Ritchie
  • M.Morris Mano for Computer System Architecture
  • Robert S Skiena for Algorithm Design and Analysis

आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for IIIT PGEE Entrance Exam Preparation)

दोस्तों, अगर आप आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान अवश्य देना चाहिए। ताकि परीक्षा की तैयारी सही तरह से कर सके। निम्लिखित हम आपको टिप्स बता रहे है जो इस प्रकार है – 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को चाहिए कि परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से जान लें। 
  • उम्मीदवार को चाहिए की हर विषय में रोज टाइम दे और जिस विषय में कमजोर है उसमे अधिक टाइम दे। 
  • आप पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को हल कर सकते है जिससे की आपको परीक्षा में प्रश्नों को हल करने में मदद मिले। 
  • एंट्रेंस एग्जाम के मॉक टेस्ट को भी हल कर सकते है।  
  • आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर डाउट एंड प्रोब्लेम्स को हल कर सकते है। 
  • आईआईआईटी पीजीईई एंट्रेंस एग्जाम के लिए अच्छे किताबों का चयन करें जो चार्जित है उसे खरीदे। 
  • इसके अलावा आप कोचिंग का मदद ले सकते है। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।