भारतीय डाक सहायक (Indian Postal Assistant) की नौकरी कैसे ज्वाइन करें?

आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जो इंडियन पोस्ट ऑफिस में नौकरी करना चाहते हैं क्योंकि यह एक सरकारी नौकरी है जिसमें किसी भी व्यक्ति का भविष्य बहुत सिक्योर रहता है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इस विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं परंतु उनको यह नहीं पता होता कि यहां नौकरी पाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए। आपको जानकारी दें कि डाक विभाग में हर साल विभिन्न पदों के लिए नौकरियां निकाली जाती है जिनमें से एक डाक सहायक पद भी है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पद से जुड़ी हुई सभी अनिवार्य जानकारी देंगे ताकि यदि आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहें तो आपको हर बात ठीक से पता हो। इसलिए हमारी आप से विनती है कि इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा ताकि कोई भी जानकारी आप से छूटने नहीं पाए। 

डाक सहायक पद क्या है? (What is Postal Assistant in Hindi)

डाक सहायक पद वह होता है जिसमें उस जॉब को करने वाला कैंडिडेट संपूर्ण रूप से कार्यालय का रख-रखाव करता है। जानकारी के लिए बता दें कि जिस विभाग में भी डाक सहायक की भर्ती की जाती है वहां पर सारे दस्तावेजों को प्रारूपिक करता है, ऑफिस मैनेजमेंट, डेटाबेस एंट्री आदि कार्यो के लिए वही उत्तरदायी होता है। इसके अलावा इस बात का पता लगाता है कि जो मेल आए हैं वह किन के हैं और उनको कहां भेजना है। 

अगर किसी डाक का प्राप्तकर्ता नहीं मिल पाता तो उस डाक को जिसने भेजा था उसके पास वापस भेजने का कार्य भी पोस्टल असिस्टेंट का ही होता है। उसके साथ यह भी बता दें कि जो भी डाक आते हैं उनकी छंटाई करना और उनको अलग करके कंप्यूटर में अपडेट भी डाक सहायक करता है। 

अगर कभी कोई ग्राहक परेशान है तो उसकी परेशानी को ठीक से सुनना और उसको सहायता प्रदान करने के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस के माध्यम से विदेशी लेखो का प्रसारण करना भी डाक सहायक के कार्यों के अंतर्गत आता है। 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनकी नियुक्ति आर्मी पोस्टल सर्विस, डाकघरों, फॉरेन पोस्ट ऑफिस, मेल मोटर सर्विस, पोस्टल स्टोर्स डिपोर्ट्स, रेलवे मेल सर्विस आदि में होती है। 

भारतीय डाक सहायक पद के लिए भर्ती कैसे होता है?

  • इस पद पर भर्ती के लिए सबसे पहले आपको अप्लाई करना होगा। लेकिन साथ ही आपको इस बात का ध्यान रहे कि आवेदन करने और परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास सारी योग्यता होनी चाहिए। 
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया अपना सकते हैं। ‌
  • सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आपको चयन परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  • यहां बता दें कि डाक सहायक पद के लिए जो परीक्षा होती है उसके तीन चरण होते हैं जिनमें से आपको गुजरना पड़ेगा। 
  • पहले चरण में आपको ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी। 
  • अगर आप पहले चरण की परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा जो कि एक लिखित परीक्षा होती है। 
  • उपरोक्त दोनों चरणों की परीक्षा में पास होने के बाद आपके कौशल को जांचने के लिए टाइपिंग की परीक्षा के लिए आपको बुलाया जाएगा। 
  • अगर आपने यह तीनों चरण पास कर लिया तो आपका डाक सहायक पद के लिए चुनाव कर लिया जाता है और आपको इस पद पर नौकरी दे दी जाती है। 

डाक सहायक पद के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (Postal Assistant Eligibility)

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कैंडिडेट 10-2 होना चाहिए। 
  • कंप्यूटर का ज्ञान।
  • टाइपिंग का ज्ञान।

आयु सीमा

  • कैंडिडेट की आयु 18 से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए।
  • ओबीसी के अंतर्गत जो कैंडिडेट आते हैं उनको आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है। 
  • एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। 
  • फिजिकली हैंडिकैप्ड कैंडिडेट को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।

चयन परीक्षा

  • इस चयन परीक्षा के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है जिसमें आप से एमसीक्यूज प्रश्न पूछे जाते हैं। 
  • चयन परीक्षा के अंतर्गत आपको एक लिखित परीक्षा भी देनी होगी इस लिखित परीक्षा के अंदर आपके लेखन के कौशल को आंका जाता है। 
  • दो परीक्षाओं को देने के बाद फिर आपको अपना स्किल टेस्ट देना होगा जिसमें आपकी टाइपिंग स्पीड को जांचा जाता है।   

डाक सहायक पद का परीक्षा पैटर्न (Postal Assistant Exam Pattern)

वह कैंडिडेट जो डाक सहायक पद पर नौकरी करना चाहते हैं उनको एसएससी सीएचएसएल SSC (CHCL) एग्जाम को पास करना होता है। इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार से है- 

कंप्यूटर बेस्ड प्रवेश परीक्षा टीयर-1 

यह परीक्षा कंप्यूटर पर ली जाती है जिसमें कैंडिडेट को 60 मिनट के अंदर सभी प्रश्नों को हल करना होता है। साथ ही आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी (PWD) वर्ग के परीक्षार्थियों को 20 मिनट का समय एक्स्ट्रा दिया जाता है इस तरह परीक्षा करने के लिए उन्हें 80 मिनट दिए जाते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और हर प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाते हैं। अगर कोई परीक्षार्थी किसी सवाल का जवाब गलत देता है तो उसके लिए उसका आधा नंबर काट लिया जाता है। 

इस परीक्षा में रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा के ऊपर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। 

लिखित प्रवेश परीक्षा टियर 2 

वह सभी परीक्षार्थी जो कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम को पास कर लेते हैं उनको फिर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इस लिखित परीक्षा में कैंडिडेट से हिंदी/ इंग्लिश पर निबंध और एप्लीकेशन लिखवाई जाती है। इसके अलावा आपको बता दें कि यह परीक्षा दसवीं कक्षा के कांसेप्ट पर आधारित होता है। इस पेपर के 100 अंक रखे गए हैं और इसको करने का टाइम 60 मिनट रखा गया है लेकिन वह कैंडिडेट जो विजुअली हैंडीकैप हैं उनको 80 मिनट के अंदर इस पेपर को करना होता है। 

टाइपिंग प्रवेश परीक्षा टियर 3 

सभी अभ्यर्थी जो उपरोक्त दोनों पेपरों में पास हो जाते हैं उनको फिर स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसमें उनकी टाइपिंग स्पीड को चेक किया जाता है। ‌ यह पेपर 15 मिनट का होता है जिसमें 35 वर्ड पर मिनट (WPM) इंग्लिश के लिए और 30 वर्ड पर मिनट (WPM) हिंदी के लिए रखे गए हैं। वे सभी कैंडिडेट जो विजुअली हैंडिकैप्ड हैं उनको यह पेपर 30 मिनट के अंदर करना होता है। 

डाक सहायक पद एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री

  • गाइड टू पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट एग्जाम 2 एडिशन बाय दिशा पब्लिकेशन (Guide to Postal Assistant/Sorting Assistant Exam 2nd edition by Disha Publication) 
  • गाइड टू एसएससी- सीएचएसएल (10+2) डीईओ, एलडीसी एंड पोस्टल/ सोर्टिंग असिस्टेंट एग्जाम बाय दिशा एक्सपर्ट्स (Guide to SSC- CHSL (10+2) DEO, LDC and Postal/ Sorting Assistant Exam by Disha experts) 
  • पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट रिक्रूटमेंट एग्जाम गाइड बाय आरपीएच एडिटोरियल बोर्ड (Postal Assistant) Sorting Assistant Recruitment exam guide buy RPH editorial board) 
  • एसएससी (10+2) गाइड कंबाइंड हायर सेकेंडरी 2020 बाय अरिहंत एक्सपर्ट्स (SSC (10+2) Guide combined Higher secondary 2020 by Arihant experts) 
  • क्वानटेटिव एप्टीट्यूड बाय आरएस अग्रवाल (quantitative Aptitude by RS Aggarwal) 
  • क्वीकर मैथमेटिक्स बाय एम टायरा (Quikr Mathematics by M Tyra)
  • वर्ड पावर मेड ईजी बाय नॉरमन लुइस (Word Power made easy by Norman Lewis)
  • ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय एसपी बक्शी (Objective General English by SP Bakshi)
  • वर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग बाय आरएस अग्रवाल (Verbal and Non-Verbal Reasoning by RS Aggarwal)

डाक सहायक पद परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स 

  • डाक सहायक एग्जाम में काफी कैंडिडेट बैठते हैं इसलिए आपको इस बात को अपने ध्यान में रखना होगा और उसी हिसाब से अपनी दिनचर्या सेट करनी होगी। 
  • हर दिन उन विषयों को पढ़ें जिनमें आप बहुत कमज़ोर हैं लेकिन वह विषय जिनमें आप अच्छे हैं थोड़ा सा समय उनके लिए भी अवश्य निकालें। 
  • पिछले साल के प्रश्नपत्र बार-बार सॉल्व करें। इस तरह आपकी पेपर हल करने की स्पीड में बढ़ोतरी होगी।‌
  • बहुत सारे ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी अवेलेबल है उनको करने का प्रयास भी आप कर सकते हैं। 
  • मार्केट से उन अच्छी किताबों को लें जो आपकी तैयारी करने में सहायता करें। ‌
  • पढ़ाई करते समय बिल्कुल शांत जगह का चुनाव करें ताकि आपको किसी प्रकार की कोई डिस्टरबेंस ना हो और आप फोकस के साथ अपनी पढ़ाई कर सकें। 
  • अगर आप चाहें तो आप किसी अच्छे कोचिंग से भी पढ़ाई कर सकते हैं। वहां पर एक्सपर्ट और एक्सपीरियंस टीचर आप की तैयारी में काफी अधिक सहायता कर सकते हैं। 
  • सारी तैयारी होने के बाद जब एग्जाम देने जाएं तो उस समय खुद को शांत रखें और ध्यान पूर्वक सभी प्रश्नों को हल करें।
  • जो प्रश्न सबसे आसान हो उन्हें पहले करें और जो मुश्किल सेक्शन हो उनको बाद में कर सकते हैं।

वेतन 

जिन अभ्यर्थियों को डाक सहायक पद पर आसीन किया जाता है उन्हें हर महीने 5,200 से लेकर 20,200 तक  का वेतनमान दिया जाता है और साथ में 2,400 रुपए की ग्रेड पे भी मिलती है। इसके साथ साथ हाउस रेंट अलाउंस (HRA),  महंगाई भत्ता (DA) एवं ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA)  जैसे दूसरे भत्ते भी मिलते हैं। इस प्रकार हर महीने डाक सहायक के पद पर कार्य करने वाले को कुल 20,500 रुपए का वेतन मिलता है। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि डाक सहायक पद क्या है और भारतीय डाक सहायक पद पर भर्ती कैसे होती है। इसके साथ ही हमने आपको बताया कि इस पद के लिए चयन प्रक्रिया क्या है और पोस्टल असिस्टेंट की तैयारी करने के लिए हमने आपको कुछ अनिवार्य टिप्स भी दिए जो आपके लिए काफी लाभदायक रहेंगे।

हमें पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा इसलिए अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी नहीं भूलें।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply