जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों यदि आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है। ऐसे बहुत सारे युवा है जो इंजीनियरिंग की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं क्योंकि इस फील्ड में कमाई के अच्छे अवसर के साथ-साथ एक सुरक्षित भविष्य भी है।

अगर आपका सपना भी इंजीनियरिंग फील्ड में जाने का है और आप इसकी प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको जेईई मेंस परीक्षा की सारी अनिवार्य जानकारी मिलने वाली है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जेईई मेंस परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी देंगे ताकि आपको परीक्षा क्रैक करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।

साथ ही इस आर्टिकल में आपको भारत के श्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज की जानकारी भी देने के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि आप कौन सी किताब एवं पाठ्यक्रम से जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छी तरह से कर सकते हैं। इसके अलावा हर अनिवार्य जानकारी आपको देंगे इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा। 

जेईई मेन क्या है? (What is JEE Main in Hindi)

जेईई का पूरा नाम ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination-JEE)  है। यहां बता दें कि इस संयुक्त परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) के द्वारा विभिन्न एनआईटी, आईआईटी, सीएफटीआई इत्यादि कॉलेज एवं संस्थानों में छात्रों को एडमिशन देने के लिए वर्ष में दो बार करवाया जाता है।

जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में सफल हो जाते हैं उनको देश के विभिन्न गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज और सेंट्रल गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है। कोई भी कैंडिडेट जेईई मेन की परीक्षा को 6 बार तक दे सकता है। लेकिन यदि वह हर बार विफल हो जाता है तो फिर उसे आगे कोई चांस नहीं मिलेगा। 

योगयता (JEE Main Eligibility)

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में मैथ्स और साइंस विषय के साथ पास होना चाहिए।
  • जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के 12वीं कक्षा में 75% अंक होने चाहिए।
  • एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के कैंडिडेट के 12वीं कक्षा में 65% अंक होने चाहिए। 
  • जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं में पढ़ रहे हैं वह भी जेईई मेन की परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

जेईई मेन कॉलेज की सूची (JEE Main college list)

वह सभी उम्मीदवार जो जेईई मेन परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें भारत के उत्कृष्ट कॉलेजों एवं संस्थानों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए दाखिला दिया जाता है। भारत के कुछ श्रेष्ठ कॉलेज की लिस्ट इस प्रकार से है- 

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-आईआईटी (इसकी शाखाएं संपूर्ण भारत में मौजूद है)  Indian Institute of Technology (IIT branches All over the India)
  • जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली (Jamia millia islamia, Delhi)
  • नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी दिल्ली (Netaji Subhash technical University Delhi)
  • डॉक्टर बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर (Dr BR Ambedkar National institute of technology, Jalandhar) 
  • मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर (Malviya National institute of technology, Jaipur) 
  • मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (Motilal Nehru National institute of technology, Allahabad)
  • सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सूरत (Sardar vallabhbhai National institute of technology, Surat) 
  • अलगप्पा कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी चेन्नई (Algapa college of technology, Chennai)
  • एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग नोएडा दिल्ली (Amity School of engineering Noida, Delhi) 
  • अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्वालियर (Atal Bihari vajpayee Indian institute of Information technology and management Gwalior)

परीक्षा पाट्यक्रम (Exam Syllabus)

जेईई मेन परीक्षा में मुख्यत: कक्षा 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में से प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए सभी उम्मीदवारों को 11वीं और 12वीं कक्षा के पूरे सिलेबस को बहुत अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए जेईई मेन परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्नलिखित दिया गया है-

मैथ्स

  • सेट रिलेशन फंक्शन (Set Relation Function)
  • कंपलेक्स नंबर (Complex Number) 
  • द क्वाड्रेटिक इक्वेशन (The quadratic equation)
  • परमुटेशन कॉन्बिनेशन (Permutation combination)
  • स्ट्रेट लाइन (Straight line)
  • हाइपरबोला (Hyperbola)
  • पैराबोला (Parabola)
  • सर्कल (Circle)
  • इलिप्स (Ellipse)
  • मैथमेटिकल इंडक्शन (Mathematical induction)
  • सीक्वेंस एंड सीरीज प्रोबेबिलिटी (Sequence and Series probability) 
  • थ्री डाइमेंशनल ज्योमेट्री (Three dimensional geometry)
  • वेक्टर (Vector)
  • अलजेब्रा (Algebra)
  • डिफरेंशिएबिलिटी (Differentiability)

फिजिक्स 

  • यूनिट एंड डाइमेंशन (Unit and dimension) 
  • काइनमेटिक लॉ ऑफ मोशन (Kinematic law of motion) 
  • वर्क एनर्जी एंड पावर (Work energy and power)
  • इलेक्ट्रोस्टेटिक मैग्नेटिज्म (Electrostatic magnetism) 
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक (Electromagnetic)
  • वेव सर्कुलर (Wave circular)
  • मोशन रोटेशनल (Motion rotational)
  • मोशन ग्रेविटेशनल (Motion gravitational) 
  • थर्मोडायनेमिक्स (Thermodynamics)
  • प्रॉपर्टी ऑफ सॉलि़ड एंड लिक्विड (Property of solid and liquid)
  • करंट इलेक्ट्रिसिटी (Current electricity)
  • काइनेटिक थ्योरी ऑफ गैस (Kinetic theory of gas)
  • मैग्नेटिक इफेक्ट आफ करंट एंड मैग्नेटिज्म (Magnetic effect of current and magnetism) 

केमिस्ट्री

  • सम बेसिक कॉन्सेप्ट ऑफ केमिस्ट्री (some basic concept of chemistry)
  • केमिकल बॉन्डिंग (Chemical bonding)
  • इलेक्ट्रो केमिस्ट्री (Electrochemistry)
  • रिडॉक्स रिएक्शन (Redox reaction)
  • सरफेस केमिस्ट्री (Surface chemistry) 
  • पीरियोडिक प्रॉपर्टीज (Periodic Properties)
  • हाइड्रोजन एक्स ब्लॉक एलिमेंट्स, एफ ब्लॉक एलिमेंट्स, डी ब्लॉक एलिमेंट्स, पी ब्लॉक एलिमेंट्स (Hydrogen X block elements, F block elements, D block elements P block elements)

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

जेईई मेन परीक्षा के तहत उम्मीदवारों से दो पेपर लिए जाते हैं पेपर-1 और पेपर-2 ।‌ यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेपर-1 परीक्षा को उन सभी उम्मीदवारों को देना होगा जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और इसी प्रकार जो छात्र आर्किटेक्ट बनना चाहते हैं उनके लिए पेपर-2 की परीक्षा रखी गई है। इन दोनों टेस्टों की जानकारी निम्नलिखित है-

पेपर-1 

यह एक कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा है जिसकी अवधि 3 घंटे की रखी गई है। ‌ इस परीक्षा में उम्मीदवारों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न किए जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 75 प्रश्नों को हल करना होता है और हर विषय के लिए 25-25 प्रश्न निर्धारित किए गए हैं।

इस परीक्षा में उम्मीदवारों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और हर सही उत्तर के लिए कैंडिडेट को चार अंक दिए जाएंगे। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। 

पेपर-2 

यह परीक्षा 400 अंकों की रखी गई है जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कंप्यूटर पर देना होगा जब की ड्राइंग का टेस्ट के लिए पेन और पेपर प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को पूरा करने की अवधि 3 घंटे की होगी जिसमें उम्मीदवारों को मैथ्स, जनरल एप्टिट्यूड और ड्राइंग जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न हल करने होंगे।

इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे जबकि ड्राइंग की परीक्षा के लिए आपके स्केच बनाने के कौशल को आंका जाएगा। यहां आपको यह भी बता दें कि हर सही जवाब के लिए आपको 4 अंक मिलेंगे लेकिन यदि आप किसी प्रश्न का गलत जवाब देंगे तो उसके लिए आपका एक अंक काट लिया जाएगा। 

दिल्ली में जेईई मेन कोचिंग सेंटर्स के नाम

  • FIIT JEE Ltd (फीट जी लिमिटेड)
  • BANSAL CLASSES (बंसल क्लास)
  • RAO IIT ACADEMY (राओ आईआईटी अकादमी)
  • IITians PACE (आईआईटीयन पेस)
  • NARAYANA IIT ACADEMY (नारायण आईआईटी अकादमी)
  • VIDYAMANDIR CLASSES KALU SARAI (विद्यामंदिर क्लासेस कालु साराई)
  • TARGET CLASSES (लक्ष्य वर्ग)
  • SCHOLARS ACADEMY (SCHOLARS अकादमी)
  • Aakash Institute Delhi (आकाश इंस्टीट्यूट दिल्ली)
  • PIE Education Delhi (पाई शिक्षा दिल्ली)
  • Brilliant Tutorials Delhi (शानदार ट्यूटोरियल दिल्ली)
  • Sri Chitanya Coaching Institute Delhi (श्री चितन्या कोचिंग इंस्टिट्यूट दिल्ली)
  • Margshree Classes Delhi (मार्गश्री क्लासेस दिल्ली)
  • Takshila Institute Delhi (तक्षशिला संस्थान दिल्ली)

जेईई मेन परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री

हर उस उम्मीदवार को श्रेष्ठ किताबों के बारे में पता होना चाहिए जो एक नेशनल लेवल की परीक्षा की तैयारी करता है क्योंकि श्रेष्ठ किताबें ही उसको सफलता दिलाने में मदद करती है।

परंतु अक्सर कुछ कैंडिडेट ऐसे भी होते हैं जो सही जानकारी नहीं होने के कारण गलत किताबों को खरीद लेते हैं और उनसे पढ़ाई करने के बाद वह परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर पाते इसलिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण एवं उत्तम किताबों के बारे में बता रहे हैं जिनको पढ़कर आप अपना जेईई मेन एग्जाम क्लियर कर सकते हैं। उन किताबों की सूची निम्नलिखित है-  

  • ऑर्गेनिक केमेस्ट्री बाय ओपी टंडन (Organic chemistry by OP Tandon)
  • ऑर्गेनिक केमेस्ट्री बाय अरिहंत पब्लिकेशन (Organic chemistry by Arihant Publication)
  • इनॉर्गिक केमिस्ट्री बाय जेडी ली (inorganic Chemistry by JD Lee) 
  • ऑब्जेक्टिव मैथमेटिक्स बाय आरडी शर्मा (Objective Mathematics by RD Sharma) 
  • ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस ऑन फिजिक्स बाय डीसी पांडे (Objective questions on physics by DC Pandey)
  • प्रॉब्लम्स एंड सॉल्यूशंस ऑफ फिजिक्स बाय शशी भूषण तिवारी (Problems and solutions of physics by Shashi Bhushan Tiwari)
  • प्लान ट्रिग्नोमेट्री बाय एसएल लोनी (Plan Trigonometry by SL Loney)
  • इसके अलावा कक्षा 11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी की मैथ फिजिक्स और केमिस्ट्री की किताबों का अध्ययन भी करना अनिवार्य है। 
  • पिछले साल के परीक्षा पत्र एवं मॉक टेस्ट पेपर्स। 

जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स 

  • सबसे पहले अपने सिलेबस पर गौर करें और यह देखें कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आते हैं। 
  • जो टॉपिक सबसे अधिक महत्वपूर्ण है उनकी एक अलग से लिस्ट बना लें और हर रोज उनका अध्ययन करें। 
  • अगर आप स्वयं अपने एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो फिर इसके लिए आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा और उसे बहुत सख्ती के साथ फॉलो भी करना होगा। हर विषय के लिए आप समय निर्धारित करें और उस समय में पढ़ाई अवश्य करें। 
  • अपनी पढ़ाई के लिए एक बेहतरीन रणनीति बनाएं और हर दिन अपने लिए एक टारगेट रखें जिसे हर हाल में पूरा करें। 
  • उन विषयों पर अधिक ध्यान दें जिनको आप बेहतर तरीके से नहीं कर सकते। आप चाहे तो इसके लिए अपने दोस्तों की सहायता भी ले सकते हैं या फिर किसी कोचिंग में भी जाकर जो विषय आपको मुश्किल लगता है उसका अध्ययन जारी रख सकते हैं। 
  • सभी विषयों के शॉर्ट नोट्स बनाएं क्योंकि इस तरह आप परीक्षा के समय महत्वपूर्ण बिंदुओं को याद रख सकेंगे। 
  • अगर आप चाहते हैं कि आप कुछ भी नहीं भूलें तो आप सभी विषयों की तैयारी लिख लिख कर करें क्योंकि जब कोई व्यक्ति लिख कर पढ़ाई करता है तो वे उसे भूलता नहीं है। 
  • जब आपका सारा सिलेबस पूरा हो जाए तो उसके बाद आप पिछले वर्ष के पेपर और मॉक टेस्ट इत्यादि हल करने की कोशिश करें। 

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया जेईई मेन परीक्षा के बारे में। हमने आपको इसके अंतर्गत बताया कि आप यदि इंजीनियर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आप जेईई मेन परीक्षा को कैसे पास कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया कि वह कौन सी श्रेष्ठ किताबें हैं जिनके सहायता लेकर आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। इस सब के साथ-साथ हमने आपको कुछ टिप्स भी दिए जिनकी सहायता से आप अपनी जेईई मेन परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे। हमें पूरी आशा है कि यह आर्टिकल आपको अवश्य पसंद आएगा लेकिन यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल भी नहीं भूलें। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply