बीएसएफ (BSF) ज्वाइन कैसे करें पूरी जानकारी

हमारे देश में भारतीय सेना के तीन प्रमुख कमांडो है जिनमें से बी एस एफ भी एक महत्वपूर्ण कमांड है। मौजूदा समय में भारतीय युवा बीएसएफ में जाना चाहते हैं क्योंकि इसके अंदर कैरियर के बहुत सारे ऑप्शन हैं। यहां हम आपको बता दें कि यदि आप बीएसएफ में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विभिन्न प्रकार की कई परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना होगा।

इसके अलावा आपका पूरी तरह से शारीरिक रूप से फिट होना सबसे अधिक अनिवार्य है। अगर आप भी अपना कैरियर भारत के अन्य युवाओं की तरह बीएसएफ में बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत सारी आवश्यक जानकारी होनी चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बीएसएफ के बारे में सभी अनिवार्य जानकारी देंगे। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना ताकि कोई जानकारी आप से छूटने ना पाए। 

बीएसएफ क्या होता है? (What is BSF in Hindi)

बीएसएफ भारत का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अर्ध सैनिक बल है और यह संसार का सबसे ज्यादा बढ़ा सीमा रक्षक बल है जिसके अंतर्गत भारत की सीमाओं की रक्षा करना और इंटरनेशनल अपराध को रोकने का कार्य आता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के अंदर रहने वाले सभी नागरिकों की सुरक्षा का उत्तरदायित्व बीएसएफ का ही होता है। जान लें कि बीएसएफ भारतीय सेनाओं के तीन प्रमुख कमांडो में पहली महत्वपूर्ण कमांड है जो कि हमारे देश को जमीन पर शत्रुओं के आक्रमण से बचाती है। 

बीएसएफ ज्वाइन कैसे करें? (How to Join BSF in Hindi)

बीएसएफ में जाने के लिए विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं और चिकित्सा टेस्ट पास करना होता है। जब आप सभी परीक्षाओं में पास हो जाएंगे तभी आप अपने देश की सेवा करने के अपने सपने को पूरा कर सकेंगे। तो इसलिए जान लें कि बीएसएफ जॉइन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा-

  • लिखित परीक्षा– यह परीक्षा उन सभी अभ्यर्थियों को देनी होती है जो बीएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं इसके अंदर सभी अभ्यर्थियों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • शारीरिक परीक्षण-शारीरिक परीक्षण में यह देखा जाता है कि किसी भी कैंडिडेट की क्षमता कितनी है। इस परीक्षण प्रक्रिया को पास करना अत्यंत अनिवार्य होता है। 
  • मेडिकल परीक्षण– बीएसएफ के अभ्यर्थियों का भर्ती से पहले मेडिकल परीक्षण किया जाता है ताकि पता लगाया जा सके कि कैंडिडेट को किसी प्रकार की कोई शारीरिक या मानसिक बीमारी तो नहीं है।
  • साक्षात्कार– वह सभी अभ्यर्थी जो लिखित परीक्षा एवं शारीरिक व मेडिकल परीक्षण को पास कर लेते हैं उनको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

बीएसएफ में भर्ती होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? (Eligibility Criteria)

  • उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
  • यदि किसी अधिकारी पोस्ट के लिए आवेदन करना है तो उसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है। 

आयु सीमा: 

  • आवेदक की आयु 18 साल से लेकर 25 साल के बीच में होनी चाहिए। 
  • एससी और एसटी वर्ग के लिए 3 साल की आयु सीमा में छूट दी गई है।
  • वह अभ्यर्थी जो ओबीसी कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं उन्हें आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।

बीएसएफ में भर्ती के लिए शारीरिक आवश्यकताएँ

बीएसएफ में भर्ती के लिए विभिन्न तरह की शारीरिक आवश्यकताएं रखी गई है जिनके आधार पर ही किसी कैंडिडेट का चयन किया जाता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि कोई कैंडिडेट शारीरिक आवश्यकताओं पर पूरा नहीं उतरता है तो उसको भर्ती प्रक्रिया से निकाल दिया जाता है। 

पुरुष:

  • ऊंचाई (Height)- पुरुष कैंडिडेट की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर कम से कम हो। 
  • छाती (Chest)- कैंडिडेट की छाती का आकार बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर होना चाहिए और फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर होना चाहिए। 
  • आंखों की रोशनी (Eyesight)-दोनों आंखों की दृष्टि बिना चश्मे के न्यूनतम 6/6 और 6/9 होनी चाहिए। 

महिला:

  • ऊंचाई (Height)- सभी महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 
  • आंखों की रोशनी (Eyesight)-महिला अभ्यर्थियों की आंखों की रोशनी बिना चश्मे के न्यूनतम 6/6 और 6/9 होना अनिवार्य है। 

बीएसएफ में भर्ती होने के लिए परीक्षाएँ

बीएसएफ में भर्ती होने के बाद यदि आप अपने देश की सेवा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ परीक्षाओं से गुजरना होगा जिनकी जानकारी निम्नलिखित है- 

लिखित परीक्षा (written exam)

लिखित परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थियों से जनरल अवेयरनेस एंड जनरल नॉलेज के ऊपर प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके साथ ही एलिमेंट्री मैथमेटिक्स, एनालिटिकल एप्टीट्यूड और इंग्लिश एवं हिंदी पर आधारित प्रश्न किए जाते हैं। जान लें कि परीक्षा को पास करना अत्यंत जरूरी होता है। 

मेडिकल टेस्ट (medical test)

कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि यदि कोई कैंडिडेट मेडिकल टेस्ट पास नहीं कर पाता है तो उसको बीएसएफ जवान बनने का मौका नहीं मिलेगा। मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत जो टेस्ट किए जाते हैं वह इस प्रकार हैं-

  • अभ्यर्थी की सुनने की क्षमता का परीक्षण 
  • अभ्यर्थी की आंखों का टेस्ट
  • अभ्यर्थी के बोलने की शुद्धता का परीक्षण 
  • इस बात की जांच कि अभ्यर्थी को किसी प्रकार की कोई जानलेवा रोग तो नहीं। 

फिजिकल टेस्ट (physical test)

बीएसएफ के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट करवाना सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस नौकरी के कार्य वही कैंडिडेट कर सकते हैं जो शारीरिक रूप से बिल्कुल फिट होंगे। फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत निम्न प्रक्रियाएं होती हैं- 

  • 16 से लेकर 18 सेकंड की दौड़ 
  • 5 से लेकर 0.90 मीटर की ऊंची कूद
  • 3 मीटर् 5 मीटर की लंबी कूद 

साक्षात्कार (Interview)

जो कैंडिडेट सारी प्रक्रियाओं को पास कर लेते हैं उनको फिर साक्षात्कार मतलब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यहां आपको जानकारी दे दें कि साक्षात्कार 200 अंक का होता है जिसमें सभी कैंडिडेट को काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है।

हमारी यही सलाह है कि साक्षात्कार के समय आप हमेशा नॉर्मल कपड़े पहन कर जाएं और अत्यधिक बोलने से बचें। जो भी सवाल आप से पूछा जाए उसका जवाब ठीक प्रकार से दें और यदि आपको कोई जवाब नहीं पता या फिर याद नहीं हो गलत जवाब बिल्कुल भी नहीं दें। 

बीएसएफ परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स के नाम

  • एवीकेएस अकैडमी दिल्ली (AVKS Academy Delhi) 
  • नेशनल डिफेंस एकेडमी दिल्ली (Defence Academy Delhi)
  • गुरुदेवास एसएसबी अकैडमी पुणे (Gurudeva’s SSB Academy Pune)
  • वेरियर्स डिफेंस अकैडमी लखनऊ (Various Defence Academy Lucknow)
  • श्री कैरियर एकेडमी मुंबई (Shree career Academy Mumbai)
  • नेशनल डिफेंस इंस्टीट्यूट चेन्नई (defence Institute Chennai)
  • अरिहंत कैरियर ग्रुप अहमदाबाद (Arihant career group Ahmedabad)

बीएसएफ की तैयारी के लिए पुस्तकें और अध्ययन सामग्री

  • द एसएससी कांस्टेबल (जीडी) बुक्स बाय आर गुप्ता (The SSS Constable (GD) books by R Gupta) 
  • बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) बाय सूर्या पैनल ऑफ एडिटर (border security for (BSF) buy Surya’s panel of auditor)
  • ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बुक बाय एसपी बक्शी अरिहंत पब्लिकेशन (Objective General English book by SP bakshi Arihant Publication)
  • ऑब्जेक्टिव इंग्लिश फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बाय एचएम प्रसाद  (Objective English for Competitive Examinations by H M Prasad)
  • एसएससी एलिमेंट्री एंड एडवांस मैथ्स बाय किरण (SSC Elementary and Advanced Maths by Kiran)

वेतन

देश की सेवा करने वाले बीएसएफ का वेतनमान बहुत अच्छा दिया जाता है जो कि 5,200 से लेकर 20,200 रुपए के मध्य होता है। इसके अलावा दूसरी अन्य सुविधाएं भी सरकार द्वारा दी जाती है। 

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि बीएसएफ क्या होता है और बीएसएफ जॉइन करने के लिए आपको कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होगा। इसके अलावा हमने आपको बताया कि बीएसएफ प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए आप कौन-कौन सी किताबों का अध्ययन कर सकते हैं। हमें इस बात की पूरी आशा है कि यह आर्टिकल आपके लिए अत्यंत सहायक रहेगा इसलिए आपसे विनती है कि यदि आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसको शेयर जरूर करें। 

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply