दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एमसीएसई कोर्स कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी। आपने माइक्रोसॉफ्ट का नाम तो अवश्य सुना होगा और आज आपको हम माइक्रोसॉफ्ट के एक ऐसे प्रोफेशनल कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप 12वीं के बाद कर सकते हैं।
MCSE Course आपके लिए तब भी बहुत अधिक उपयोगी साबित होगा अगर आप एक आईटी प्रोफेशनल है और आप अपनी स्किल को और अधिक एडवांस बनाना चाहते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी के भी बहुत सारे अवसर मिल जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमसीएसई सर्टिफिकेशन कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसलिए हमारा आपसे निवेदन है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा पढ़ें।
एमसीएसई क्या है? (What is MCSE in Hindi)
एमसीएसई का फुल फॉर्म माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड सॉल्यूशन एक्सपर्ट (Microsoft Certified Solution Expert) है और इसे हिंदी में माइक्रोसॉफ्ट प्रमाणित समाधान विशेषज्ञ कहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह एक प्रशिक्षण प्रोग्राम है जिसको माइक्रोसॉफ्ट द्वारा करवाया जाता है इस कोर्स को माइक्रोसॉफ्ट ने ही डिजाइन और विकसित किया है। यहां आपको बता दें कि यह कोर्स माइक्रोसॉफ्ट द्वारा करवाए जाने वाले कोर्सों में बहुत अधिक पॉपुलर है जो कि एक सर्टिफिकेशन लेवल का इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कोर्स है।
इस कोर्स की अवधि भिन्न भिन्न संस्थान में भिन्न-भिन्न है और साथ ही यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है कि आप कितनी जल्दी सीखते हैं। वैसे इस कोर्स की अवधि 2 महीने से लेकर 6 महीने तक की है जिसको करने के बाद कोई भी एमसीएसई सर्टिफिकेशन एग्जाम को पास करने के योग्य बन जाता है। इसके अलावा आपको जानकारी दे दें कि MCSE इंजीनियर का काम सर्वर पर इंफ्रास्ट्रक्चर को डिजाइन करना, लागू करना, एडमिनिस्ट्रेट करना इत्यादि होता है।
तो अगर आप भी MCSE Certification Course करना चाहते हैं तो तो बता दें इसके लिए आपको पहले एमसीएसए यानी माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड सलूशन एसोसिएट (Microsoft Certified Solution Associate-MCSA) की ट्रेनिंग लेनी होगी और उसका एग्जाम क्लियर करना होगा उसके बाद आप एमसीएसई कर सकते हैं।
एमसीएसई कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (MCSE Course Eligibility)
- एमसीएसई कोर्स के लिए कैंडिडेट में लिखित योग्यताएं होना अनिवार्य है–
- छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास की हो।
- उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा में अगर साइंस पढ़ा हो तो उसके लिए बहुत बेहतर होता है लेकिन दूसरे विषय पढ़ने वाले भी एमसीएसई कोर्स कर सकते हैं।
- कैंडिडेट के पास एमसीएसए (MCSA) सर्टिफिकेशन हो।
एमसीएसई कोर्स संस्थान सूची (MCSE Course Institute List)
भारत में विभिन्न एमसीएसई कोर्स स्थान है जहां पर आपको एमसीएसई की ट्रेनिंग के लिए एडमिशन बिना किसी परेशानी के मिल जाता है। लेकिन आप जब भी MCSE Certification की ट्रेनिंग के लिए किसी संस्थान का चुनाव करें तो केवल उसी को चुने जो आपको उत्कृष्ट ट्रेनिंग दे ताकि आप माइक्रोसॉफ्ट के एग्जाम को पास कर सकें क्योंकि एग्जाम पास करने के बाद ही आपको माइक्रोसॉफ्ट एमसीएसई सर्टिफिकेट देता है। निम्नलिखित हम आपको कुछ संस्थानों के नाम बता रहे हैं जहां से आप एमसीएसई कोर्स ट्रेनिंग ले सकते हैं–
- आईआईएचटी- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हार्डवेयर एंड टेक्नोलॉजी बेंगलोर (IIHT-Indian Institute of Hardware and Technology, Bangalore)
- कॉलेज ऑफ कंप्यूटर एंड इनफार्मेशन लुधियाना (College of computer and information technology, Ludhiana)
- डीयू सीएटी, नोएडा (DU CAT, Noida)
- नेट टेक इंडिया मुंबई (Net Tech India, Mumbai)
- बास्कॉम ब्रिज एजुकेशन अहमदाबाद (Bascom Bridge Education, Ahmedabad)
- गेट्स आईटी ट्रेंनिंग एंड सर्टिफिकेशन, मुंबई (Gates IT training and certification, Mumbai)
- एसेल एकेडमी लिमिटेड, चेन्नई (Accel Academy limited, Chennai)
- सन इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, सूरत (Sun infosystem Private limited, Surat)
- एईएम कोलकाता (AEM, Kolkata)
- ज़ूम टेक्नोलॉजी, दिल्ली (Zoom technologies, Delhi)
एमसीएसई कोर्स पाट्यक्रम (MCSE Course Syllabus)
एमसीएसई कोर्स एडवांस लेवल का कोर्स है जहां पर कैंडिडेट अपनी पसंद की कोई भी कैटेगरी चुन सकता है जिसमें वह सर्टिफिकेशन लेकर अपना कैरियर बनाना चाहता है जैसे प्रोडक्टिविटी ऑफिस टूल्स, क्लाउड, मोबिलिटी, डाटा, एप बिल्डर, एप्लीकेशंस आदि। निम्नलिखित हम आपको एमसीएसई कोर्स पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है–
- इंस्टॉल इन विंडोज सर्वर 2012 यूजिंग सरवर इमेजेस (Installing windows server 2012 using server images)
- मैनेजिंग यूजर्स एंड परमीशंस (Managing users and permissions)
- क्रिएटिंग एक्टिव डायरेक्टरी डोमेन सर्विसेज (एडी डीएस) Creating active directory domain services (AD DS)
- डिजाइनिंग सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर (Designing server infrastructure)
- ट्रबल शूटिंग नेटवर्क (Troubleshooting networks)
- प्रोटेक्टिंग नेटवर्क एंड यूजर डाटा (Protecting networks and user data)
एमसीएसई कोर्स की किताबें और अध्ययन सामग्री (Books & Study Materials for MCSE Course)
एमसीएसई कोर्स के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार का पाठ्यक्रम पढ़ना होगा और जिस विषय में आप सर्टिफिकेशन लेना चाहते हैं उसकी आपको काफी गहराई से पढ़ाई करनी होगी क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप माइक्रोसॉफ्ट द्वारा आयोजित परीक्षा में फेल हो सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी तैयारी ठीक से करें। निम्नलिखित हम आपको कुछ एमसीएसई कोर्स की किताबों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके नाम इस प्रकार से हैं–
- एमसीएसए/एमसीएसई सेल्फ टेस्ट ट्रेनिंग किट (एग्जाम 70-290): मैनेजिंग एंड मेंटेंनिंग माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सरवर 2003 एनवायरमेंट बाय डेन हॉल्म (MCSA/MCSE self paced training kit (exam 70-290): managing and maintaining Microsoft windows server 2003 environment by Dan Holme)
- एमसीएसई कोर रिक्वायर्ड एग्जाम्स इन नटशेल: द रिक्वायर्ड 70:290,291,293 एग्जाम (इन ए नटशेल) बाय विलियम आर स्टानेक (MCSE core required exams in a nutshell: the required 70:290, 291, 293 and 294 exam (in a nutshell) by William R Stanek)
- सीएसए/एमसीएसई 70-291 एग्जाम क्रैम: इंप्लीमेंटिंग, मैनेजिंग एंड मेंटेंनिंग माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सरवर 2003 नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर (सेकंड एडिशन) बाय डायना हगिंस (CSA/ MCSE 70-291 exam cram: implementing, managing and maintaining) Microsoft windows server 2003 network infrastructure (2nd edition) by Diana Huggins
- एमसीएसए/एमसीएसई विंडोज एक्सपी प्रोफेशनल स्टडी गाइड (90-270) थर्ड एडिशन बाय लिसा डोनाल्ड (MCSA/MCSE windows XP Professional study guide (90-270) third edition by Liza Donald)
फीस (Fees)
एमसीएसई कोर्स करने के लिए फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन से संस्थान से कोर्स कर रहे हैं क्योंकि हर संस्थान का फी स्ट्रक्चर अलग अलग होता है। इसलिए जब आप आप किसी संस्थान में प्रवेश लेने के लिए जाएंगे तो वहां पर आपको उस इंस्टीट्यूट द्वारा ली जाने वाली फीस की जानकारी दे दी जाएगी। फिर भी अगर देखा जाए तो इस कोर्स के लिए कैंडिडेट को 20,000 से लेकर 40,000 तक की फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।
वेतन (Salary)
एमसीएसई सर्टिफिकेशन के बाद कैंडिडेट को शुरुआत में ही बहुत अच्छा वेतनमान मिल जाता है और जैसे-जैसे वह अनुभव प्राप्त कर लेता है तो उसकी सैलरी भी और अधिक हो जाती है। उम्मीदवार की सैलरी इस बात के ऊपर भी निर्भर करती है कि उसके स्किल क्या है और वह किस कंपनी में जॉब कर रहा है
लेकिन फिर भी एक एमसीएसई सर्टिफिकेशन होल्डर को हर महीने 30,000 से लेकर 50,000 तक का वेतन मिल जाता है जो कि बाद में एक्सपीरियंस होने के बाद बढ़ जाता है। परंतु यदि किसी कैंडिडेट की जॉब किसी विदेशी मुल्क में लग जाती है तो वहां पर उसे हर महीने लाखों रुपए भी कंपनी दे सकती है।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आप लोगों को बताया कि 12वीं के बाद आप किस प्रकार से अपने टेक्निकल आर्किटेक्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर और सिस्टम एनालिस्ट बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी कि आप यदि MCSE Certification में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आप कौन-कौन से संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि इस कोर्स को करने के बाद आप हर महीने शुरू में कितना कमा सकते हैं।
हमने आपको एमसीएसई सर्टिफिकेशन से जुड़ी हुई सारी आवश्यक जानकारी दे दी है और हमें पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक रहा होगा। अगर आपके दूसरे दोस्त भी हैं जो 12वीं के बाद नेटवर्किंग के क्षेत्र में कोई टेक्निकल कोर्स करना चाहते हैं तो आप यह आर्टिकल उन लोगों के साथ अवश्य शेयर करें।