आज के समय में टेक्नोलॉजी ने बहुत ज्यादा तरक्की कर ली है और हर गुजरते दिन टेक्नोलॉजी तेजी के साथ बढ़ रही है। इसीलिए आजकल के युवा 12वीं के बाद टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ही जाना चाहते हैं। मौजूदा समय में मोशन ग्राफिक्स कोर्स काफी अधिक लोकप्रिय बन गया है क्योंकि इसे सीखने में समय कम लगता है और कोई भी कैंडिडेट इस कोर्स को करने के बाद बहुत अच्छा वेतनमान पा सकता है।
इसलिए अगर आप भी 12वीं के बाद कोई क्रिएटिव टेक्नोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो मोशन ग्राफिक्स कोर्स इसके लिए बहुत ही उपयुक्त रहेगा क्योंकि motion graphics course कोर्स करने के बाद आपको नौकरी करने के बहुत सारे अवसर मिल जाएंगे और इसके साथ-साथ अगर आप चाहें तो आप अपना खुद का भी काम शुरू कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपको मोशन ग्रैफिक्स कोर्स के बारे में जानकारी नहीं है तो आप हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको इसी से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं।
मोशन ग्रैफिक्स क्या है? (What is motion graphics in Hindi)
यहां सब से पहले जानकारी के लिए बता दें कि मोशन ग्राफिक्स को माइक्रो एनिमेशन भी कहा जाता है जिसे हिंदी में चलचित्र के नाम से भी जानते हैं। जानकारी दे दें कि यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें फोटों, शब्दों और साउंड की सहायता से डिजाइन बनाकर अपनी सोच को बहुत ही क्रिएटिव तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि यह ग्राफिक सॉफ्टवेयर की सहायता से बहुत आसानी के साथ बनाए जा सकते हैं।
लेकिन अगर आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इससे संबंधित ट्रेनिंग लेनी होगी। यहां आपको बता दें कि मोशन ग्रैफिक्स कोर्स करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न प्रकार की एडवरटाइजिंग एजेंसी, टेलीविजन, वीडियो और कंप्यूटर गेम जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।
योग्यता (eligibility)
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा किसी भी विषय में पास की हो।
- उम्मीदवार को बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होना चाहिए।
- छात्र में क्रिएटिविटी होनी चाहिए।
भारत में मोशन ग्रैफिक्स कोर्स संस्थान की सूची (motion graphics course Institute in India)
यदि आप मोशन ग्रैफिक्स कोर्स करना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आप किसी ऐसे प्रतिष्ठित संस्थान का चुनाव करें जहां से आप उत्तम ट्रेनिंग लेने के बाद किसी अच्छे विभाग में नौकरी कर सकें। निम्नलिखित हम आपको कुछ संस्थानों के नाम बता रहे हैं जहां पर आप मोशन ग्रैफिक्स कोर्स को कर सकते हैं-
- डाइस अकैडमी, दिल्ली (Dice academy, Delhi)
- माया अकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमैटिक अंधेरी वेस्ट,मुंबई (Maya academy of Advanced cinematics andheri, West Mumbai)
- एरिना एनिमेशन, नोएडा (Arena Animation, Noida)
- हाइटेक एनीमेशन कोलकाता (Hi tech animation Kolkata)
- फ्लाई हाय एनिमेशन, हैदराबाद (Fly high animation, Hyderabad)
- एनी पिक्स एनीमेशन अकैडमी, चेन्नई (Anipix animation academy, Chennai)
- मेक एनिमेशन, कोलकाता (MAAC animation, Kolkata)
- वोग इंस्टीट्यूट आफ आर्ट एंड डिजाइन बेंगलोर (Vogue Institute of art and design , Bangalore)
- पी ए इनामदार इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल इफैक्ट्स डिजाइन एंड आर्ट, पुणे (P A inamdar Institute of visual effects design and art, Pune)
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग एंड एकेडमिक्स, गुडगांव (National Institute of Learning and Acadamics, Gurgaon)
मोशन ग्रैफिक्स कोर्स पाठ्यक्रम (motion graphics course syllabus)
- इंट्रोडक्शन टू मोशन ग्राफिक्स (Introduction to motion graphics)
- लोगो एनीमेशन केस स्टडीज (Logo animation case studies)
- लोगो एनीमेशन कांसेप्ट डेवलपमेंट एंड वर्कफ्लो (Logo animation concept development and workflow)
- सोशल मीडिया एड केस स्टडीज (Social media ad case studies)
- अंडरस्टैंडिंग द ब्रांड (Understanding the brand)
- कलर मैनेजमेंट (Colour management)
- क्रिएटिंग ए मॉडल बोर्ड (Creating a model board)
- इंफोग्राफिक्स एनीमेशन (Infographics animation)
- स्क्रिप्ट राइटिंग विद इमेजरि (Script writing with imagery)
- एनिमेटिक्स स्टोरी बोर्ड टाइम्ड टू वॉइस ओवर एंड म्यूजिक (Animatics storyboard timed to voice over and music)
- वर्कफ्लो फॉर इंफोग्राफिक्स (Workflow for infographics)
- इंटीग्रेटिंग एनीमेटेड कैरक्टर्स इन टू ग्राफिक्स (Integrating animated characters into graphics)
- क्रिएटिंग मीनिंगफुल एनिमेटेड ट्रांसजिशन (Creating meaningful animated transition)
- क्रिएटिंग ए पिच (Creating a pitch)
- मूवी/बुक ट्रेलर केस स्टडीज (Movie/book trailer case studies)
- स्टाइल फ्रेम क्रिएशन (Style frame creation)
- वीडियो एंड ग्राफिक्स वर्कफ्लो ऑप्शन्स (Video and graphics workflow options)
- क्रिएटिंग कंटेंट एडिट्स फॉर वीडियो बेस्ड मोशन डिजाइंस (Creating content edits for video based motion designs)
- हाउ टू क्रिएट मोशन ग्राफिक हीरोज (How to create motion graphic heroes)
फीस (fees)
किसी भी कोर्स को करने से पहले आपके लिए जान लेना बहुत जरूरी है कि उस कोर्स के लिए आपको कितनी फीस का भुगतान देना पड़ सकता है। मोशन ग्राफिक्स कोर्स के लिए आपको बहुत ज्यादा फीस का भुगतान नहीं करना होता क्योंकि यह एक छोटी अवधि का कोर्स है जिसको करने के बाद आप आराम से नौकरी कर सकते हैं।
परंतु इस कोर्स की फीस इस बात के ऊपर सर्वाधिक निर्भर करती है कि आप भारत में कौन से संस्थान से मोशन ग्राफिक्स कोर्स कर रहे हैं। वैसे आमतौर पर इस कोर्स के लिए उम्मीदवार को 10,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक की फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।
वेतन (salary)
अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि मोशन ग्रैफिक्स कोर्स करने के बाद आपको हर महीने कितनी वेतन मिल सकती है तो यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि मोशन ग्रैफिक्स कोर्स करने के बाद आपको शुरुआत में ही 15 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक की वेतन मिल सकती है और जब आप इस क्षेत्र में थोड़ा अनुभव हासिल कर लेंगे तो उसके बाद आप और भी अधिक सैलरी पा सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार से मोशन ग्रैफिक्स कोर्स कर सकते हैं। इस लेख में हमने आपको जानकारी दी कि मोशन ग्रैफिक्स कोर्स के अंतर्गत आपको किन किन विषयों की पढ़ाई कराई जाती है और इसके साथ-साथ हमने आपको motion graphics course फीस के बारे में भी जानकारी दी।
इसके अलावा हमने आपको यह जानकारी भी दी कि आप मोशन ग्रैफिक्स कोर्स करने के बाद आप हर महीने कितना वेतनमान पा सकते हैं और हमने आपको यह भी बताया कि भारत में कौन-कौन से अच्छे मोशन ग्रैफिक्स इंस्टीट्यूट हैं। इस लेख में हमने आपको सारी अनिवार्य बातों की जानकारी दे दी है और हमें पूरी आशा है कि आप के लिए यह सारी जानकारी काफी अधिक लाभदायक रही होगी। इसलिए हमारी आप से यह विनती है कि अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद मोशन ग्रैफिक्स कोर्स करना चाहते हैं।