दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मोटर मैकेनिक कोर्स (motor mechanic) कैसे करें पूरी डिटेल्स। बहुत से विद्यार्थियों को पढ़ने लिखने का ज्यादा शौक नहीं होता। इसलिए उनके लिए कोई ऐसा प्रोफेशनल कोर्स बेस्ट रहता है जो उन्हें रोजगार के मौके दे सके। ऐसे में अगर देखा जाए तो मोटर मैकेनिक एक काफी अच्छा कोर्स है जिसे छात्र कर सकते हैं।
वैसे तो इसके लिए बहुत सारे संस्थान और ट्रेनिंग सेंटर खुले हुए हैं लेकिन यहां हम यही राय देंगे कि छात्र को पहले अपने इस कोर्स के बारे में सारी डिटेल्स ठीक तरह से मालूम कर लेनी चाहिए। इसका यह फायदा होगा कि कैंडिडेट को कोर्स करने के दौरान और कोर्स करने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती।
साथ ही उसे नौकरी के लिए भी अच्छे अवसर मिल जाते हैं। तो यदि आप भी एक ऐसे स्टूडेंट है जो मोटर मैकेनिक कैसे बनें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस पोस्ट को सारा पढ़ें और जानें सारी डिटेल्स।
मोटर मैकेनिक कोर्स क्या है? (what is motor mechanic course in Hindi)
सबसे पहले यहां हम आपको बता दें कि मोटर मैकेनिक कोर्स एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें छात्रों को ऑटोमोबाइल से संबंधित जानकारी दी जाती है। बताते चलें कि इस पाठ्यक्रम में कैंडिडेट को ऑटोमोबाइल के अलावा ,बस, कार, ट्रक और दूसरे सभी चलने वाले वाहनों के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है।
जानकारी दे दें कि इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को ऑटोमोबाइल के सामान का रखरखाव, मरम्मत इत्यादि सिखाया जाता है। साथ ही साथ बता दें कि अगर कोई कैंडिडेट मोटर मैकेनिक बनना चाहता है तो उसे इसके लिए इस क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स करना होता है।
अवधि (duration)
अब यहां आपको बता दें कि मोटर मकैनिक कोर्स की अवधि 2 साल की होती है जिसको भारत के विभिन्न संस्थानों से किया जा सकता है। यहां बता दें कि इस पाठ्यक्रम के लिए छात्रों से दो बार एग्जाम लिया जाता है जिसमें कैंडिडेट अगर सफल हो जाते हैं तो उन्हें फिर मोटर मैकेनिक बनने के लिए डिप्लोमा मिल जाता है।
मोटर मैकेनिक कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है (what is the the admission process for motor mechanic course)
मोटर मैकेनिक कोर्स के लिए जो प्रवेश प्रक्रिया है उसके बारे में हम जानकारी निम्नलिखित दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –
- सबसे पहले कैंडिडेट यह निर्णय ले कि उसे कौन से संस्थान से अपना कोर्स करना है।
- उसके बाद कैंडिडेट को चाहिए कि वह अपने चुने हुए इंस्टिट्यूट में जाकर कोर्स के बारे में डिटेल्स हासिल करे।
- अगर छात्र चाहे तो वह ऑनलाइन भी कोर्स के बारे में डिटेल्स जान सकते हैं।
- इस प्रकार से अगर विद्यार्थी में कोर्स में दाखिला लेने की योग्यता है तो अपना आवेदन कर सकता है।
- फिर कोर्स में दाखिला लेकर कैंडिडेट अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
मोटर मैकेनिक कोर्स के लिए योग्यता (what should be the qualification for motor mechanic course)
जो कैंडिडेट मोटर मैकेनिक कोर्स करना चाहते हैं इसके लिए उनमें निम्नलिखित योग्यता होनी जरूरी है –
- कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की हो।
- दसवीं में छात्र के पास मैथमेटिक्स और विज्ञान जैसे विषय जरूर होने चाहिए।
फीस (Fees)
मोटर मैकेनिक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को हम जानकारी दे दें कि इसके लिए उन्हें जो फीस देनी होती है वह उनके इंस्टिट्यूट के ऊपर डिपेंड करती है। इस प्रकार से कैंडिडेट अगर किसी सरकारी संस्थान से अपना कोर्स करते हैं तो तब उन्हें कम फीस देनी होती है।
वहीं अगर वह अपने कोर्स को करने के लिए किसी प्राइवेट संस्थान का चुनाव करते हैं तो तब उन्हें ज्यादा फीस देनी होती है। इस तरह से देखा जाए तो कैंडिडेट को 20,000 से लेकर 50,000 रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है। लेकिन सही फीस का अनुमान आपको एडमिशन के दौरान ही होगा।
भारत में मोटर मैकेनिक कोर्स करने के लिए कॉलेज (college to do motor mechanic course in India)
हमारे देश भारत में मोटर मैकेनिक कोर्स करने के लिए एक नहीं बहुत सारे कॉलेज हैं। यहां हम उन इंस्टिट्यूट्स के बारे में बता रहे हैं जो फेमस हैं –
- आईआईटी इंस्टीट्यूट (IIT Institute)
- एस एंड एस केयर स्किल्स अकैडमी प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली (S & S care skills academy Pvt ltd Delhi)
- श्री मारुति ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग वर्क्स बेंगलोर (Sri Maruthi automobiles Engineering works Bangalore)
- टीएनआईटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट चेन्नई (TNIT training and development Chennai)
- ऑटो इंस्टीट्यूट थाणे मुंबई (Auto Institute Thane Mumbai)
- चावला मोटर कार ड्राइविंग स्कूल फरीदाबाद (Chawla motor car driving School Faridabad)
- निखिल ड्राइविंग स्कूल गुड़गांव (Nikhil driving School Gurgaon)
- ऑटोमोबाइल ट्रेनिंग अकैडमी नोएडा (Automobile training academy Noida)
- द इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स कोलकाता (The institute of automobile engineers Kolkata)
- मास्टर्स आटोमोटिव ट्रेनिंग अकैडमी हैदराबाद (Masters automotive training academy Hyderabad)
मोटर मैकेनिक कोर्स का पाठ्यक्रम/ सब्जेक्ट्स क्या क्या है (what are the syllabus/subjects of motor mechanic course)
अब यहां आपको हम आपको डिटेल्स देंगे कि मोटर मैकेनिक कोर्स के अंदर क्या सिलेबस पढ़ाया जाता है। हम आपको सारे पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –
- इंजन असेंबली (Engine assembly)
- ऑटोमोबाइल इंजन्स (Automobile engines)
- कॉस्ट ऐस्टीमेशन (Cost estimation)
- ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स (Automobile electrical systems)
- वर्किंग ऑफ इंजंस (Working of engines)
- इंजन डिसमेंटलिंग (Engine dismantling)
- इंजन इंस्पेक्शन (Engine inspection)
- लैब वर्क (Lab work)
- वर्कशॉप (Workshop)
मोटर मैकेनिक कोर्स के बाद कैरियर संभावनाएं क्या है (what are the career prospects after motor mechanic course)
मोटर मैकेनिक प्रोग्राम पूरा करने के बाद किसी कैंडिडेट को रोजगार के अच्छे अवसर मिल जाते हैं। बता दें कि उसे देश की सरकारी और निजी कंपनियों में काम करने का मौका मिलता है। इसके अलावा अगर कैंडिडेट चाहें तो वह अपना खुद का भी मोटर मैकेनिक सर्विस स्टेशन शुरू कर सकते हैं।
वेतन (Salary)
जो लोग मोटर मैकेनिक का कोर्स पूरा कर लेते हैं उन्हें वेतन उनकी योग्यता के अनुसार मिलता है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआत में उसे हर महीने 15,000 से लेकर 30,000 तक के बीच में सैलरी मिल सकती है।
इसके अलावा अगर व्यक्ति को फॉरेन कंट्री में मोटर मकैनिक के तौर पर अगर काम मिल जाता है तो तब उसे बहुत अच्छा सैलरी पैकेज मिल जाता है। इसके अलावा अगर कैंडिडेट अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर लेते हैं तो तब उन्हें और भी अधिक पैसे कमाने के अवसर मिल जाते हैं।
प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स (jobs in private sector)
मोटर मैकेनिक कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के बहुत से मौके मिल जाते हैं। इस प्रकार से उसे बड़ी-बड़ी प्राइवेट फर्म्स में मोटर मैकेनिक के तौर पर काम करने का अवसर मिलता है। इस प्रकार से कैंडिडेट अपनी योग्यता के आधार पर टॉप कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं जैसे कि –
- टोयोटा
- बजाज
- फोर्ड
- टीवीएस
- हीरो
- हुंडई इत्यादि।
गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब्स (jobs in government sector)
वैसे आमतौर पर एक मोटर मैकेनिक को प्राइवेट सेक्टर में ही नौकरी के शानदार अवसर ज्यादा मिलते हैं। लेकिन फिर भी कैंडिडेट को कुछ सरकारी नौकरियां भी मिल जाती हैं। इसके लिए सरकारी कंपनियों और फर्म्स में मोटर मैकेनिक के लिए रिक्तियां निकलती है तो कैंडिडेट वहां आवेदन दे सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया मोटर मैकेनिक कोर्स (motor mechanic) कैसे करें पूरी डिटेल्स। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी कि मोटर मैकेनिक कोर्स क्या है और इसकी अवधि कितनी होती है। इसके साथ ही साथ हमने आपको जानकारी दी कि इस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है।
इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया कि जो लोग इस कोर्स को करना चाहते हैं तो उनमें इसके लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए। साथ ही साथ हमने मोटर मैकेनिक कोर्स की फीस के बारे में भी बताया। इसके अलावा हमने बताया कि भारत में इस प्रोग्राम को करने के लिए कौन कौन से कॉलेज अच्छे हैं और वहां पर क्या सिलेबस पढ़ाया जाता है।
हमने इस लेख में आपको यह भी जानकारी दी कि कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों के सामने कैरियर की प्राइवेट और गवर्नमेंट में क्या संभावनाएं हैं। एवं हमने आपको यह भी बताया कि उम्मीदवार को हर महीने संबंधित क्षेत्र में काम करते हुए कितना वेतन मिलता है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा। इसलिए अंत में हमारी आपसे रिक्वेस्ट है कि हमारे इस पोस्ट को उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो मोटर मैकेनिक कोर्स के बारे में डिटेल जानना चाहते हैं।