दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम (MP PET Entrance Exam) की तैयारी कैसे करें। देश में लाखों विधार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद इंजीनियरिंग क्षेत्र में कोर्स करना चाहते है। इसलिए, वह किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश में रहते है। जहाँ से, अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल कर सके। लेकिन, इसके लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल करना पड़ता है।
एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरुरत पड़ती है। क्योंकि, इस परीक्षा को MPPEB द्वारा आयोजित करवाया जाता है। और यह परीक्षा देश के कठिन परीक्षाओं में से एक है।
उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक/बी.ई अथवा बी.आर्च कोर्स में प्रवेश ले सकते है। और इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। या किसी बड़ी कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम कर सकता है।
एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम क्या है (What is MP PET Entrance Exam in Hindi)
एमपी पीईटी का पूरा नाम मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड है। जो अंडरग्रेजुएट कोर्स बी.ई., बी.टेक, बी.एससी, बी.फार्मेसी में प्रवेश के लिए संचालित किया जाता है।
यह परीक्षा MPPEB द्वारा आयोजित करवाया जाता है। और यह एक नेशनल लेवल परीक्षा है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार को मध्य प्रवेश के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दे दिया जाता है।
योग्यता (Eligibility)
जो उम्मीदवार एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते है, नीचे दिए गए पात्रता मापदंड को जरूर देखे:
- परीक्षा के लिए उम्मीदवार को भारतीय नागरिकता होने चाहिए।
- उम्मीदवार 12वीं कक्षा में फिजिक्स, चेमिस्टरी, और मैथमेटिक्स विषय पढ़े होने चाहिए।
एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम पाट्यक्रम (MP PET Entrance Exam Syllabus)
उम्मीदवार एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए इसके पाठ्यक्रम को अवश्य जानें। क्योंकि, परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इसी पाठ्यक्रम से पूछा जाएगा। नीचे दिए गए पाठ्यक्रम देखे:
Mathematics
- Number System
- Algebra
- Polynomials
- Pair Of Linear Equations In Two Variables
- Quadratic Equations
- Statistics And Probability
- Arithmetic Progressions
- Trigonometric Identities
- Heights And Distances
- Lines (Two Dimension)
- Triangles
- Circles
- Constructions
- Introduction To Trigonometry
- Areas Related To Circles
- Surface Areas And Volumes
- Statistics & Probability
Physics
- Speed
- Force
- Gravitation
- Work
- Domestic Electric Circuit
- Wave Speed
- Human Eye
- Heat
- Electricity
- Microscope
- Magnetic Effects of Electric Current
- Energy
- Solar System
- The Universe
- The Earth
- Galaxy
Chemistry
- Difference types of substances and their nature
- Air
- Human Dependence on Natural Resources
- Electro-Chemical Cell
- Chemical bond
- Physical and Chemical Change
- Classification of matter
- Types of Fuel
- Necessity of Balanced Diet
- Electrolysis
- Mineral Cycle
- Ecological Balance
एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न (MP PET Entrance Exam Pattern)
एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम में बैठने से पहले इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में अवश्य जान लें। क्योंकि, परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए यह बेहद जरुरी होता है। नीचे परीक्षा पैटर्न के डिटेल्स दिए गए है:
- परीक्षा उम्मीदवार से ऑनलाइन या ऑफलाइन लिया जा सकता है।
- उम्मीदवार से परीक्षा में MCQs पूछा जाता है।
- परीक्षा को उम्मीदवार 3 घंटे में पूरा कर सकता है।
- परीक्षा इंग्लिश भाषा में लिया जाएगा।
- उम्मीदवार से परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछा जाएगा।
- प्रश्न पत्र में 3 सेक्शन से प्रश्न पूछा जाएगा। फिजिक्स से 50, चेमिस्टरी से 50 और मैथमेटिक्स से 100 प्रश्न पूछा जाएगा।
- प्रत्येक सही जवाब पर 1 अंक दिया जाएगा। और गलत जवाब पर अंक कटा नहीं जाएगा।
टॉप्स कोचिंग सेंटर्स के नाम (Tops Coaching Centers)
एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर से मदद लें। जहाँ से, इस परीक्षा की तैयारी सफलतापूर्वक कर सके। इसलिए, नीचे कुछ पॉपुलर कोचिंग सेंटर्स के नाम बता रहे है, जो इस प्रकार है:
- Abhyankar Institute
- Cerebral Height
- Brilliant Institute
- Goswami classes
- Gupta tutorials
- Prism Center For Education
- Cambridge Education Groups Pvt. Ltd.
- Adorn The Design Institute
- National Institute
- Career Dynamics
- Hasit Dave
एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Materials for MP PET Entrance Exam)
एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप कुछ अच्छे किताबों का चयन करें। जो किताब शिक्षकों द्वारा सुझाए गए है, केवल उसी किताब से परीक्षा की तैयारी करें। नीचे कुछ अच्छे किताब के नाम दिए गए है, उसे खरीद सकते है:
- Concepts of Physics By H. C. Verma
- Understanding Physics ( 5 Books) By D.C. Pandey
- Practice Book Physics for JEE Main & Advanced By D.C. Pandey
- Wiley’s Halliday / Resnick / Walker Physics for JEE (Main and Advanced) By Halliday, Resnick, & Walker
- Problems in General Physics By I. E. Irodov
- Cengage Maths (Set Of 5 Books) By G TIWANI
- Comprehensive Mathematics for JEE Advanced By Tata McGraw Hill publications
- Problems Plus in IIT Mathematics By A Das Gupta
- Arihant Problem Book in Mathematics for IIT JEE By S .K. Goyal
- Chemistry NCERT Textbook By NCERT
- Problems in Physical Chemistry for JEE (Main and Advanced) By Narendra Awasthi
- Organic Chemistry By Morrison & Boyd
- Concise Inorganic Chemistry By J. D. Lee
एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for MP PET Entrance Exam Preparation)
दोस्तों, एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए बहुत मेहनत और लगन चाहिए। साथ साथ, आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी आने चाहिए। नीचे कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स दिए गए है, देखे:
- सबसे पहले, आप परीक्षा की तैयारी करने के लिए सभी विषयों को पढ़ने का समय सारणी बनाए। जिसमें, आप मॉक टेस्ट, डाउट क्लीयरिंग सेशन, और नोट्स बना सकते है।
- आप रोजाना सैंपल पेपर के प्रश्न, शॉर्टकट्स मेथड्स और मॉक टेस्ट का प्रैक्टिस कर सकते है। जिसके परिणामस्वरूप वास्तविक परीक्षा में फायदा मिल सकता है।
- एमपी पीईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए आप केवल अच्छे किताबों की सहायता लें।