एनडीए की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एनडीए की तैयारी कैसे करें (how to prepare for NDA exam)। बहुत से युवाओं को अपने देश से बहुत ज्यादा प्यार होता है इसलिए वह सेना में भर्ती होना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए कैंडिडेट को बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है। बता दें कि एनडीए की तैयारी करने के लिए छात्रों को बहुत परिश्रम करना पड़ता है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बहुत कठिन परीक्षा होती है। इसलिए अधिकतर युवा इसके एग्जाम में फेल हो जाते हैं और उनका सपना पूरा नहीं हो पाता। लेकिन विद्यार्थी पूरे जज्बे, जुनून और साहस के साथ अपनी सेना में भर्ती होने की तमन्ना को पूरा कर सकते हैं। 

अगर आप भी एक ऐसे कैंडिडेट हैं जो एनडीए की तैयारी कर रहे हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें। इस लेख से हम आपको बताएंगे कि एनडीए की तैयारी कैसे करें और उससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातें। 

एनडीए क्या है ?

सबसे पहले हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि एनडीए (NDA) का पूरा नाम नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy) है। हिंदी में इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी के नाम से जाना जाता है। 

यहां आपको बता दें कि जो विद्यार्थी अपने देश की सेवा करना चाहते हैं यह एकेडमी उन्हें ट्रेनिंग देती है। साथ ही बता दें कि भारत की तीनों सेनाओं में से किसी एक में भी अगर कोई कैंडिडेट जाना चाहता है तो उसे नेशनल डिफेंस एकेडमी ज्वाइन करनी होती है। बताते चलें कि इसे यूपीएससी के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है और हर साल 2 बार यह एग्जाम होता है।  

एनडीए में रैंक:

यहां आपको हम बता दें कि एनडीए में कौन-कौन से रैंक होते हैं उनके बारे में जानकारी इस प्रकार से है

  • मेजर(Major)
  • लेफ्टिनेंट (Lieutenant)
  • लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant colonel)
  • कर्नल (Colonel)
  • कैप्टन (Captain) 
  • ब्रिगेडियर (Brigadier)
  • मेजर जनरल (Major general)
  • एचएजी+स्केल (HAG+Scale)
  •  सीओएएस (COAS) इत्यादि। 

एनडीए में भर्ती कैसे होती है ?

एनडीए की तैयारी कैसे करें इसके बारे में बताने से पहले हम आपको बता दें कि इसमें भर्ती कैसे होती है। विद्यार्थी को सबसे पहले आवेदन फार्म भरना होता है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि एनडीए एग्जाम को यूपीएससी के द्वारा करवाया जाता है। 

तो इसलिए इसका आवेदन फार्म भी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही सबमिट होता है। जब कैंडिडेट अपना आवेदन पत्र भर देते हैं तो उसके बाद उन्हें यूपीएससी एडमिट कार्ड जारी करता है जिसके बाद उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होना होता है। 

उसके बाद कैंडिडेट का शारीरिक और मानसिक परीक्षण होता है। अगर कैंडिडेट पूरी तरह से स्वस्थ है तो फिर उसे एनडीए प्रशिक्षण के लिए चुन लिया जाता है। 

इस प्रकार से कैंडिडेट को काफी डिफिकल्ट ट्रेनिंग से गुजरना होता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सशस्त्र बलों में काम करने का मौका मिलता है। 

योग्यता:

जो कैंडिडेट एनडीए में जाना चाहते हैं उनमें निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए

  • छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा 55% अंकों के साथ पास की हो। 
  • विद्यार्थी ने 12वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ पास की हो और उसके पास मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट होने चाहिएं। 
  • कैंडिडेट की उम्र 16.5 साल से लेकर 19.5 साल तक होनी चाहिए। 
  • जो विद्यार्थी किसी आरक्षित श्रेणी से संबंध रखते हैं उन्हें आयु सीमा में छूट सरकारी निर्देश अनुसार दी गई है। 
  • छात्र पूरी तरह से फिजिकली और मेंटली फिट होना चाहिए। 

एनडीए का परीक्षा पैटर्न:

अब यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि एनडीए का जो परीक्षा पैटर्न होता है वह किस प्रकार का होता है। बताते चलें कि यह एक ऑफलाइन लिखित परीक्षा होती है जो हिंदी और इंग्लिश में दी जा सकती है। 

यहां आपको बता दें कि लिखित परीक्षा 2 सेक्शन में होती है। इसके अलावा कैंडिडेट का शारीरिक परीक्षण भी होता है। निम्नलिखित हम आपको पूरा एग्जाम पैटर्न (Nda exam pattern) बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से है – 

मैथमेटिक्स एग्जाम पैटर्न –

पहले पेपर में छात्रों से मैथमेटिक्स का एग्जाम लिया जाता है। यहां आपको बता दें कि इसमें परीक्षार्थियों से 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 300 अंक रखे गए हैं। 

यह परीक्षा ढाई घंटे की होती है। बताते चलें कि इसमें कैंडिडेट से अलजेब्रा, वेक्टर अलजेब्रा, ट्रिग्नोमेट्री, इंटीग्रल कैलकुलस, प्रोबेबिलिटी पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा बता दें कि इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग होती है और हर गलत जवाब के लिए आपके 1/3 अंक काट लिए जाते हैं। 

जनरल एबिलिटी टेस्ट  पैटर्न – 

अब यहां आपको हम बता दें कि एनडीए का जो दूसरा पेपर होता है यह जनरल एबिलिटी टेस्ट होता है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए कैंडिडेट को 150 प्रश्न हल करने होते हैं जिसके लिए 600 अंक रखे गए हैं। यह परीक्षा ढाई घंटे की होती है। 

साथ ही साथ बता दें कि इसमें परीक्षार्थी को इंग्लिश और जनरल नॉलेज पर आधारित प्रश्न हल करने होते हैं। यहां जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस पेपर में भी गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग होती है। 

इंटरव्यू –  

जो परीक्षार्थी रिटन टेस्ट को क्लियर कर लेते हैं उन्हें फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यहां आपको बता दें कि लिखित परीक्षा की तरह इंटरव्यू भी काफी मुश्किल होता है। इसके अलावा बता दें कि यह एनडीए एग्जाम का सबसे इंर्पोटेंट एस्पेक्ट माना गया है। 

बताते चलें कि इसे एसएसबी इंटरव्यू (SSB interview) के नाम से भी जाना जाता है। यह 900 अंकों का होता है इसलिए इंटरव्यू की विशेषतौर पर तैयारी करें। इंटरव्यू के दो स्टेज होते हैं जिनके बारे में जानकारी इस प्रकार से है – 

स्टेज -1 (stage-1)

यहां बता दें कि एनडीए इंटरव्यू के पहले चरण में कैंडिडेट का स्क्रीनिंग टेस्ट होता है और उसके अलावा उसका साइकोलॉजिकल टेस्ट होता है। जो साइक्लोजिकल टेस्ट होता है उसमें कैंडिडेट से कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे की सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट, सेल्फ डिस्क्रिप्शन टेस्ट, वर्ड एसोसिएशन टेस्ट इत्यादि । 

इसके अलावा यहां बताते चलें कि इस चरण में उम्मीदवारों में ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग (OIR) का परीक्षण किया जाता है और इसी के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाता है। 

स्टेज -2 (stage-2)

इंटरव्यू के पहले चरण के आधार पर उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए सिलेक्ट किया जाता है। यहां बता दें कि इस इंटरव्यू की प्रक्रिया 4 दिनों तक चलती है। इसमें अभ्यर्थियों का मूल्यांकन जीटीओ (GTO) के आधार पर किया जाता है जिसके कई चरण होते हैं जैसे कि ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप प्लानिंग, कमान्ड टास्क, स्नेक रेस, इंडिविजुअल लेक्चर, फाइनल ग्रुप टास्क इत्यादि। 

इसके अलावा कैंडिडेट का पर्सनल इंटरव्यू भी होता है। इस तरह से जो योग्य कैंडिडेट होते हैं उन्हें एनडीए में भर्ती कर लिया जाता है। 

एनडीए एग्जाम प्रिपरेशन के लिए कोचिंग सेंटर्स के नाम

बहुत से छात्र जोश और साहस से भरे होते हैं लेकिन एनडीए की तैयारी कैसे करें को लेकर वह बहुत परेशान रहते हैं। यहां हम आपको कुछ बेहतरीन कोचिंग सेंटर के नाम बता रहे हैं जहां से आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। उन कोचिंग संस्थानों के नाम इस प्रकार से हैं – 

  • चेन्नई रेस कोचिंग इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई (Chennai race coaching institute pvt ltd Chennai) 
  • वॉरियर्स डिफेंस अकैडमी लखनऊ (Warriors Defence Academy Lucknow)
  • फोर्स डिफेंस अकैडमी इंदौर (Force Defence Academy Indore
  • सक्सेस ड्रीम एजुकेशन दिल्ली (Success dream education Delhi) 
  • पॉयनियर अकेडमी मुंबई (Poineer Academy Mumbai)
  • द्वारका इंस्टीट्यूट हैदराबाद (Dwarka Institute Hyderabad) 
  • कैरियर लांचर इंडिया लिमिटेड बेंगलोर (Career launcher India Ltd Bangalore)
  • स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ यूजीसी ग्रेटर नोएडा (Swami Vivekanand Institute of UGC Greater Noida)
  • शिरोमणि इंस्टीट्यूट फरीदाबाद (Shiromani Institute Faridabad)
  • राइज़ फाउंडेशन कोलकाता (Rise foundation Kolkata)

एनडीए परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री

तो अभी भी अगर आप सोच रहे हैं कि एनडीए की तैयारी कैसे करें तो इसके लिए आप अच्छी किताबें खरीदें। कई बार स्टूडेंट्स गलत किताबें खरीद लेते हैं जो कि उन्हें सफलता नहीं दिलाती। इसलिए आपकी सहायता के लिए हम निम्नलिखित कुछ बेस्ट बुक्स के बारे में बता रहे हैं – 

  • ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय एसपी बक्शी (Objective general English by SP Bakshi) 
  • रेन एंड मार्टिन हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कंपोजिशन (Wren and Martin high School English grammar and composition) 
  • वर्ड पावर मेड ईजी बाय नॉरमन लुईस (Word Power Made Easy by Norman Lewis) 
  • एनडीए मैथमेटिक्स (हिंदी) बाय आरपीएच एडिटोरियल बोर्ड (NDA mathematics (Hindi) by RPH editorial board)
  • क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बाय आर एस अग्रवाल (quantitative aptitude for competitive examinations by RS Aggarwal) 
  • एनडीए एंटरेंस एक्जाम बाय ईएस रामास्वामी (NDA entrance exam by ES Ramaswamy)
  • मैथमेटिक्स फॉर एनडीए/एनए : नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नवल अकैडमी (mathematics for NDA/NA : National Defence Academy and Naval Academy) 
  • हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न इंडिया बाय बिपिन चंद्र (History of modern India by Bipin Chandra) 
  • मनोरमा ईयर बुक बाय मम्मन मैथ्यू (Manorama year book by Mammen Mathew)
  • ऑक्सफोर्ड स्कूल अटलस बाय ऑक्सफोर्ड (Oxford School atlas by Oxford) 
  • प्रीवियस ईयर्स क्वेश्चन पेपर्स (Previous years question papers)

वेतन

एनडीए में भर्ती होने के बाद कैंडिडेट को जो सैलरी मिलती है वो उसके रैंक के हिसाब से मिलती है। यहां बताते चलें कि इस प्रकार से उसे हर महीने 56,000 से लेकर 2 लाख रुपए तक सैलरी मिल जाती है। इसके अलावा उन्हें कुछ सरकारी सुविधाएं और अन्य भत्ते भी मिलते हैं। 

एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

अब आपको यहां हम बता दें कि एनडीए की तैयारी कैसे करें (how to prepare for NDA exam) जिसमें कि आपके अच्छे नंबर आ सकें –

  • सबसे पहले परीक्षा का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न अच्छी तरह से समझ लीजिए। 
  • अब अपना एक स्टडी प्लान बना कर पढ़ाई शुरू करें। 
  • हर दिन हर विषय की तैयारी करें। 
  • यह देखें कि आपको कौन सा टॉपिक सबसे मुश्किल लग रहा है। उसकी तैयारी पर ज्यादा ध्यान दें। 
  • अगर अकेले पढ़ाई आप से नहीं हो पा रही है तो अपने दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी करें या फिर कोई अच्छा सा कोचिंग सेंटर जॉइन कर लें। 
  • मैथमेटिक्स विषय को अच्छी तरह से कवर करें और ध्यान रहे कि आपके सारे बेसिक्स पूरी तरह से क्लियर होने चाहिए। 
  • केवल सही किताबों का चयन करें क्योंकि गलत किताबें आपको कामयाब नहीं होने देंगी। 
  • जब आपका सारा सिलेबस पूरा हो जाए तो फिर पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करना शुरू करें। 
  • ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें। 
  • अपनी हेल्थ और पर्सनेलिटी का पूरा ध्यान रखें क्योंकि एनडीए में सफल होने के लिए आपका शारीरिक और मानसिक रूप से हेल्दी होना जरूरी है। 
  • सारा सिलेबस पूरा करने के बाद एग्जाम से पहले एक बार रिवीजन जरूर करें। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल एनडीए की तैयारी कैसे करें (how to prepare for NDA exam) इस लेख में हमने आपको बताया कि एनडीए क्या है और इसमें भर्ती कैसे होती है। इसके अलावा हमने आप को जानकारी दी कि एनडीए में रैंक कौन-कौन से हैं। 

साथ ही साथ इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी स्टूडेंट में कितनी योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा हमने आपको एनडीए एग्जाम पैटर्न के बारे में भी जानकारी दी। आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कर सकें इसके लिए हमने आपको कुछ किताबों और स्टडी मैटेरियल के बारे में भी बताया। 

एनडीए एग्जाम को क्लियर करने के लिए हमने आपको कुछ बेहतरीन टिप्स भी दिए और कुछ अच्छे कोचिंग सेंटर्स के नाम भी बताएं। साथ ही हमने आपको बताया कि परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को पोस्ट के अनुसार कितना वेतन मिलता है। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा। इसलिए अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि हमारे इस पोस्ट को अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो एनडीए की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply