एनएमएटी यूजी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एनएमएटी यूजी परीक्षा (NMAT UG Exam ) की तैयारी कैसे करें। अगर आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मैनेजमेंट का अंडर ग्रैजुएट कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है जो कि काफी मुश्किल हो सकता है।

लेकिन ऐसे बहुत सारे कैंडिडेट हैं जो सही जानकारी की वजह से ना सिर्फ टेस्ट क्लियर कर पाते हैं बल्कि एक शानदार कैरियर भी अपना बनाते हैं। तो अगर आप भी 12वीं के बाद एनएमएटी यूजी एंट्रेंस टेस्ट के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें पूरा प्रोसेस। 

एनएमएटी यूजी परीक्षा क्या है (What is NMAT UG Exam in Hindi)

एनएमएटी यूजी को एनएमआईएमएस (NMIMS)  के नाम से भी जाना जाता है और इसका पूरा नाम नार्सी मोंजी एप्टिट्यूड टेस्ट फॉर अंडरग्रैजुएट्स (Narsee Monjee Aptitude Test For Under Graduates) है। बता दें कि यह एक ऐसी परीक्षा है जिसको नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है। यह एक ऑनलाइन एग्जाम है जो कि मैनेजमेंट स्टडीज के साथ-साथ एलाइड कोर्सेज में एडमिशन के लिए हर साल आयोजित करवाया जाता है।

यहां आपको बता दें कि मैनेजमेंट में कैरियर बनाने वाले कैंडिडेट के लिए यह काफी फेमस और प्रेस्टीजियस एग्जाम माना जाता है। साथ ही साथ बता दें कि यह एक मुश्किल परीक्षा है जिसको पास करने के लिए छात्रों को काफी अधिक मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करनी पड़ती है। 

Also read: डेयरी टेक्नोलॉजिस्ट (Dairy Technologist) कैसे बनें?

योग्यता

एनएमएटी यूजी एप्टिट्यूड टेस्ट के लिए जो कैंडिडेट आवेदन देना चाहते हैं इसके लिए उनमें कुछ एलिजिबिलिटी की रिक्वायरमेंट होती है जैसे कि –

  • कैंडिडेट ने कम से कम 12वीं कक्षा या फिर इसके समकक्ष शिक्षा हासिल की हो। 
  • छात्र ने 12वीं में साइंस या फिर वोकेशनल साइंस जैसे विषय पढ़े हो। 
  • कैंडिडेट के कम से कम 50% मार्क्स पीसीएम में होने चाहिए। या कुछ जगहों पर 45% अंक छात्र ने हासिल किए हों। 

एनएमएटी यूजी कॉलेजों की सूची (NMAT UG Colleges List)

एनएमएटी यूजी कॉलेजों के बारे में अगर आपको जानकारी नहीं है तो निम्नलिखित हम आपको उनकी सूची प्रदान कर रहे हैं जो कि इस तरह से है – 

  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा (Amity University , Noida)
  • एलियंस यूनिवर्सिटी बेंगलोर (Alliance University Bangalore)
  • बीएसई इंस्टीट्यूट लिमिटेड मुंबई (BSE Institute Limited Mumbai) 
  • हैदराबाद बिजनेस स्कूल- जीआईएटीएम यूनिवर्सिटी हैदराबाद (Hyderabad Business School -GIATM University Hyderabad)
  • आईएफआईएम कॉलेज बेंगलोर (IFIM College Bangalore) 
  • आईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर (IHMR University Jaipur) 
  • एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई (SRM University Chennai)
  • सुशांत यूनिवर्सिटी गुड़गांव (Sushant University Gurgaon)
  • जेवियर यूनिवर्सिटी  भुवनेश्वर (Xavier University Bhubaneswar)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून (University of Petroleum and energy studies, Dehradun)

पाट्यक्रम (Syllabus)

एनएमएटी यूजी एप्टिट्यूड टेस्ट में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को उसका पाठ्यक्रम भी पता होना चाहिए जिससे कि वह परीक्षा में सफल हो सके। निम्नलिखित हम आपको इसके पूरे पाठ्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है – 

लैंग्वेज स्किल्स (Language Skills)

  • लैंग्वेज यूसेज (Language Usage)
  • रूल्स यूज्ड इन लैंग्वेज (Rules Used In Language)
  • पैरा जंबल एंड इडियम्स (Para Jumble And Idioms)
  • एंटोनिम्स एंड सिनोनिम्स (Antonyms and Synonyms)
  • सिंटेक्स (Syntax)
  • ग्रामर (Grammar)
  • वोकैबलरी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन (Vocabulary and Reading Comprehension) 
  • फिल अप द ब्लैंक्स (Fill Up The Blanks)

क्वांटिटेटिव स्किल्स (Quantitative Skills)

  • डाटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretations) 
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स (Problem Solving Skills)
  • अर्थमैटिक (Arithmetic)
  • ज्योमेट्री (Geometry)
  • मॉडर्न मैथ (Modern Math)
  • अलजेब्रा एंड नंबर सिस्टम्स (Algebra and Number Systems)

लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning) 

  • अरेंजमेंट (Arrangement)
  • न्यूमैरिक ग्रिड (Numeric Grid)
  • फैमिली ट्री (Family Tree)
  • कोडिंग एंड सीरीज (Coding and Series) 

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

एनएमएटी यूजी एप्टिट्यूड टेस्ट में जो कैंडिडेट भाग लेते हैं उन्हें जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऑनलाइन परीक्षा होती है जिसमें कैंडिडेट से ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसके तीन खंड होते हैं। इस परीक्षा के टोटल मार्क्स 150 निर्धारित किए गए हैं और कैंडिडेट को 120 मिनट में यह पूरा पेपर करना होता है। साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि इस परीक्षा में अगर आप किसी सवाल का जवाब गलत देते हैं तो उसके लिए नेगेटिव मार्किंग भी होती है। यहां निम्नलिखित हम आपको इसका एग्जाम पैटर्न बता रहे हैं –

  • प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश लैंग्वेज (Proficiency in English Language) 
  • क्वांटिटेटिव एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी (Quantitative And Numerical Ability)
  • रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस (Reasoning And General Intelligence) 

एनएमएटी यूजी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स (NMAT UG Exam Preparation Coaching Centers)

अगर आप यह चाहते हैं कि आप एनएमएटी यूजी परीक्षा को पास कर लें तो इसके लिए आपको चाहिए कि आप सेल्फ स्टडी भी करें और साथ ही साथ किसी अच्छे कोचिंग में जाकर कोचिंग लें। लेकिन कोचिंग सेंटर आपका अच्छा ही होना चाहिए यहां हम कुछ के नाम बता रहे हैं जैसे कि- 

  • टीचवेल प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली (Teachwell Private Limited , New Delhi)
  • आईएमएसलर्निंग रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरू (IMS Learning Resources Pvt ltd, Bengaluru) 
  • जिराफ लर्निंग बेंगलुरु (Giraffe Learning, Bangluru)
  • कैरियर लांचर इंडिया चेन्नई (Career launcher India Chennai)
  • एजुवेस्ट इंस्टीट्यूट कोलकाता (Eduwest Institute Kolkata)
  • दीक्षा लर्निंग सर्विसेज कोलकाता (Diksha learning services Kolkata)
  • टाइम- ट्रायमफैंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एजुकेशन  (TIME-  Triumphant Institute of management education)
  • पीटी एजुकेशन (PT education)
  • द प्रयास इंडिया (The Prayas India)
  • एरूडाइट कोचिंग सेंटर्स हैदराबाद एंड विशाखापट्टनम (Erudite coaching centres Hyderabad and Visakhapatnam)

एनएमएटी यूजी परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री (Books & Study  Materials for NMAT UG Exam Preparation) 

एनएमएटी यूजी परीक्षा के लिए चाहिए कि आप कुछ किताबें भी खरीदें, जिससे कि आप की तैयारी बहुत उत्कृष्ट तरीके से हो। और आप अपने एंट्रेंस एग्जाम में सफल हो सके। लेकिन किताबों का चयन आपको बहुत सोच समझ कर करना होगा। यहां हम आपको कुछ किताबों के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं- 

लैंग्वेज स्किल्स (Language Skills)

  • हाउ टू प्रिपेयर फॉर वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन फॉर कैट बाय अरुण शर्मा (How to prepare for verbal ability and reading comprehension for CAT by Arun Sharma)
  • वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन फॉर कैट बाय निशित के सिन्हा (Verbal ability and reading comprehension for CAT by nishit K Sinha)
  • वर्ड पावर मेड ईजी बाय नॉरमन लुइस (Word Power made Easy by Norman Lewis)
  • ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय एसपी बक्शी (Objective general English by SP bakshi)
  • हाई स्कूल इंग्लिश एंड ग्रामर कंपोजिशन बाय रेन एंड मार्टिन (High School English grammar and composition by Wren and Martin)

क्वांटिटेटिव स्किल्स (Quantitative skills)

  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड बाय आरएस अग्रवाल (Quantitative Aptitude by RS Aggarwal)
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कैट बाय अरुण शर्मा (Quantitative aptitude for CAT by Arun Sharma)
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड फॉर एमबीए एंट्रेंस एग्जामिनेशन बाय अभिजीत गुहा Quantitative aptitude for MBA entrance examination by abhijit Guha 

लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning)

  • हाउ टू प्रिपेयर फॉर लॉजिकल रीजनिंग फॉर कैट बाय अरुण शर्मा (How to prepare for logical reasoning for CAT by Arun Sharma)
  • नॉन वर्बल रीजनिंग बाय आर एस अग्रवाल (Non verbal reasoning by RS Aggarwal)
  • लॉजिकल रीजनिंग बाय अरिहंत पब्लिकेशन (Logical Reasoning by arihant publication)
  • लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग बाय अशोक गुप्ता (Logical and analytical Reasoning by Ashok Gupta)

Tips for एनएमएटी यूजी परीक्षा की तैयारी के लिए (NMAT UG Exam Preparation)

एनएमएटी यूजी एप्टिट्यूड परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता है। इसके लिए आपको कुछ विशेषतौर पर तैयारी करनी होगी ताकि आप इसमें पास हो सकें और अपने फेवरेट कोर्स में दाखिला ले सकें। यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी पढ़ाई करने के लिए कर सकते हैं – 

  • सबसे पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आप सिलेबस को जानें क्योंकि जब तक आपको विस्तार से सिलेबस के बारे में जानकारी नहीं होगी तब तक आप अपनी तैयारी नहीं कर सकते। 
  • पूरा सिलेबस जानने के बाद यह पता लगाएं कि कौन से ऐसे विषय हैं जिनके अधिक सवाल आते हैं और कौन से ऐसे विषय हैं जिनके कम सवाल परीक्षा में पूछे जाते हैं। 
  • उसके बाद यह देखें कि आप कौन से विषय में सबसे ज्यादा अच्छे हैं और कौन से में कमजोर हैं। जो विषय आपके लिए कठिन है उनको ज्यादा समय दें। 
  • हर दिन अपना टाइम इस तरह से मैनेज करें कि आप सभी विषयों की पढ़ाई कर सकें। 
  • आपको यह बात भी अच्छी तरह से समझनी होगी कि परीक्षा में आपसे टेढ़े मेढ़े क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। इसलिए आपको हर सब्जेक्ट को बारीकी से समझना होगा और सवाल हल करने की प्रैक्टिस भी अच्छे से करनी होगी।
  • अगर आप अपने घर पर तैयारी नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसके लिए कोई कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं। 
  • ऑनलाइन माध्यमों की सहायता ले सकते हैं जैसे की वीडियो या किताबें। 
  • किसी भी प्रश्न को हल करने के लिए उसके शॉर्टकट और ट्रिक्स के बारे में भी जानकारी हासिल करें। 
  • पिछले साल के सैंपल पेपर हल करें इससे आपकी क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने की स्पीड तेज होगी।
  • मॉक टेस्ट दें।
  • परीक्षा से पहले एक बार अपना पूरा सिलेबस रिवाइज जरूर कर लें। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि एनएमएटी यूजी परीक्षा (NMAT UG Exam ) की तैयारी कैसे करें और इसके अलावा हमने आपको बताया कि एनएमएटी यूजी टेस्ट क्या है? और हमने आपको यह भी जानकारी दी कि इस एग्जाम में भाग लेने के लिए कैंडिडेट में कितनी योग्यता का होना जरूरी है।

साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि एनएमएटी यूजी परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या होता है और इसके अलावा यह भी जानकारी दी कि इसका परीक्षा पैटर्न क्या है। इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि आप कौन सी किताबों की सहायता से अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि  एनएमएटी यूजी के लिए कौन से कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं। आप अपनी परीक्षा में पूरी तरह से कामयाब हो इसके लिए हमने आपको एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स भी बताए हैं जो कि आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेंगे।

अंत में हमारा आपसे बस यह निवेदन है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जो एनएमएटी यूजी एप्टिट्यूड परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं।

Deepak Kumar

मेरा नाम दीपक कुमार हैं। मैं एक ऑथर और फाउंडर हूँ जो padhaiwale.in ब्लॉग वेबसाइट को चलाते है। मैं एक SEO Expert भी हूँ और मैं 10 साल से काम कर रहे हैं। मुझे SEO में Onpage SEO, Offpage SEO और Technical SEO का अनुभव हैं।

Leave a Reply